एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

PU results

Chandigarh: 

It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. M.Sc(H.S) Anthropology 4th Semester,May-19
2. BA(Hons.)Social Science 6th Semester,May-19
3. Pre Phd(course work) in Lib & Inf.,Science,May-19
4. Diploma of Proficiency of Interpretership in Tibetan, May-19
5.M.Sc(H.S) Chemistry 2nd Semester,May-19
6.B.Sc-4th Semester,May-19
The students are advised to see their result in their respective 
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

पतंजलि योग समिति ने शुरू की अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ

खरड़ -कुराली:

पतंजलि योग समिति के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय चरणजित सिंह चन्नी, कैबनेट मिनिस्टर, पंजाब सरकार प्रतिभागिता करेगें| इस उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति खरड़ -कुराली ने तैयारियों के मध्यनजर आईसीआईसीआई अकैडमी खुनी माजरा में लड़कों एवं लड़कियों का योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | इन दोनों योग कक्षाओं में योग शिक्षक पवन शर्मा, निर्मल जी, कुलदीप सिंह एवं सुरेंद्र जी प्रशिक्षण प्रदान कर विधार्थियों को योग दिवस हेतु तैयार कर रहे है| 

 उपरोक्त कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए पतंजलि योग समिति ने सम्पूर्ण खरड़ -कुराली में भी, अपनी योग कक्षाओं में उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | भारत स्वाभिमान खरड़ के प्रभारी श्री निर्मल जी ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 1500-2000 प्रतिभागी भाग लेने की सम्भावना है|  इस विषय के मध्यनजर पतंजलि ने एक कमेटी का गठन किया है जिसका नेतृत्व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी अपनी टीम के साथ मोहाली मंडल के प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए खरड़ की अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग एवं उपरोक्त कार्यक्रम हेतु निमंत्रण प्रदान करेगें | इसी उपलक्ष्य में 19 एवं 20 जून को  दो दिवसीय विशेष योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा | खरड़ वासियों से विशेष आह्वान है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागिता कर अपने शहर का मान बढ़ाये, योग करें और स्वस्थ रहे |      

Watch This Video Till End….

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

डीसी ने चुनाव अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा 20 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, सीटीएम जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री सहित मतगणना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

7.59 बजे तक पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को ही गणना में किया जाएगा शामिल


उपायुक्त ने कहा कि 23 मई को 7.59 बजे तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम (ईटीपीबीएस) बैलेट पेपर को ही गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रात: 8 बजे शुरु होगी। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के लिए 9 स्केनिंग टेबल लगाई जाएगी। इन स्केनिंग टेबल पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाएगी। ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के कार्य को संबंधित विधानसभा के एआरओ स्वयं मोनिटरिंग करेेंगे। 

उन्होंने कहा कि सभी ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की स्केनिंग उपरांत उनकी गिनती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संबंधित कर्मचारियों को पूर्ण प्रशिक्षण दें ताकि गणना के समय दिक्कत न आए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें तथा केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। 
इस बैठक में एसई बिजली निगम रणबीर सिंह, एसई पब्लिक हैल्थ प्रदीप कुमार, उप निदेशक कृषि बाबूलाल, खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिए अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया

पंचकूला, 10 ंमई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक हैं-उपायुक्त

पंचकूला, 9 अप्रैल-

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश देते हुए विद्यार्थी व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह।

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने और 12 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली व छात्राओं ने सुंदर मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। 

उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि युवा वर्ग समाज में सबसे बड़े संदेशवाहक हैं। युवा जितने अधिक जागरूक होंगे, मतदान प्रतिशत उतना ही अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक व युवतियां 12 अप्रैल तक आॅन लाईन अथवा आॅफ लाईन आवेदन करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है और 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि रंगोली व मेहंदी के माध्यम से जागरूकता संदेश एक सराहनीय प्रयास हैं और इसके लिये उन्होंने आईटीआई प्रिंसीपल व स्टाफ की पहल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना ही काफी नहीं है बल्कि जागरूक मतदाता बनना अधिक जरूरी है। युवा वर्ग किसी लालच और भावना में बहकर मतदान करने की बजाय योग्य प्रतिनिधियों को चुनने के लिये अपने अधिकार का प्रयोग करें। अपने परिजनों व संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।

जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राएं मताधिकार के संदेश पर आधारित मेहंदी लगाकर जागरूकता गतिविधियों में सहयोग कर रही है। सुंदर मेहंदी के साथ साथ इसमें मेरा भारत महान, आओ करें सभी मतदान का संदेश भी प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है। आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने भी छात्राओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी एक कला के रूप में भी जानी जाती है और इस कला का प्रयोग प्रजातंत्र की मजबूती के संदेश के लिये करना एक प्ररेणादायक पहल है।

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

अमरिंदर सिंह : किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है,हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है।

इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व सीएम मनमोहन सिंह के अमृतसर से चुनाव लड़ने को लेकर साफ कर दिया है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह कभी भी अमृतसर से उम्मीदवार नहीं थे।

उन्होंने हमें बहुत पहले ही बता दिया था कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

वहीं जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होगा तो।

इस पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ भी नहीं।

हमारा केजरीवाल के साथ या किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

एसडीएम ने धान  खरीद का पंचकुला मंडी में किया निरीक्षण

सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र

करनाल:

 आम जनता को सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र अब सप्ताह में दो दिन के बजाए पांच दिन खुलेगा।

यह ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इसके सफल रहने के बाद इसे नियमित कर दिया जाएगा।

करनाल के एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने शनिवार को बताया कि जनता के लिए अप्वांइटमेंट की अवधि को बढ़ाया जा रहा है।

पहले, सप्ताह में इसके लिए दो दिन मंगलवार व गुरुवार निर्धारित थे, जो अब पांच कार्यदिवस- सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करेगा। 

फिलहाल यह सुविधा ट्रायल बेस पर शुरू करेंगे, जो 18 मार्च से 22 तक रहेगी। यदि यह सफल रहा, तो आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हर रोज सैकड़ों व्यक्ति विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाओं के लिए यहां आते हैं। इसके लिए आवेदक केवल मंगलवार और गुरुवार को ही अप्वाईंटमेंट ले सकते थे।

इन दो दिनों में व्यक्ति को सोमवार से शुक्रवार के बीच जिस भी दिन की अप्वाईंटमेंट मिल जाती है। 

दूसरी ओर लघु सचिवालय स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के डीआईओ महीपाल सीकरी और एडीआईओ परविन्द्र सिंह का कहना है कि सरल केन्द्र में जनता के लिए करीब 500 अपॉइंटमेंट यानी समयादेश उपलब्ध हैं, इनमे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 190, वाहन पंजीकरण के लिए 135 तथा जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड बनाने जैसे विभागों के साथ-साथ राजस्व व मार्किटिंग इत्यादि विभागों से जुड़ी 175 सेवाएं शामिल हैं। 

मशहूर साहित्यकार डॉ नामवर सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा,

हिंदी साहित्य के मशहूर साहित्यकार और समालोचक नामवर सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में हिंदी के इस साहित्यकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया।28 जुलाई 1926 को उत्तर प्रदेश जीयनपुर, वाराणसी से आने वाले नामवर सिंह हिंदी आलोचना के शीर्षस्थ रचनाकार थे।

वे एक समालोचक, निबंधकार, संपादक रहे। साहित्य के संसार में उनकी जीवन यात्रा हिंदी के अपभ्रंश साहित्य से लेकर समसामयिक साहित्य तक फैली हुई है। नामवर सिंह ने हिंदी साहित्य की पीढ़ियों को प्रभावित किया।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी। काफी लंबे वक्त से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी घाट पर किया जाएगा।

NCR में बदला मौसम – वैलंटाइंस डे पर दिल्ली


नई दिल्ली: वैलंटाइंस डे देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार तड़के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। एक दिन पहले बुधवार को लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। सड़कों पर निकले लोग भी कम कपड़े पहने दिखे। हालांकि गुरुवार को जब लोगों की नींद खुली तो मौसम खुशनुमा हो चुका था। तड़के से ही दिल्ली-NCR में रिमझिम बारिश हो रही है। उधर, कम दृश्यता के कारण आज दिल्ली पहुंच रहीं 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 

हालांकि सुबह वैलंटाइंस डे पर घूमने-फिरने, फिल्में देखनें या लंबे सफर का प्लान करने वाले लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। सुबह 9.30 बजे दिल्ली-NCR का मौसम ऐसे था जैसे यह सुबह नहीं रात हो। ऑफिस के लिए निकल रहे लोग भी सड़कों पर मस्ती के मूड में दिखे। सोशल मीडिया पर लोग सुबह में छाए अंधरे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सुबह 8-9 बजे के बीच सड़कों पर लोगों को गाड़ियों की लाइट भी जलानी पड़ी।

यूपी बजट 2019: चुनाव से पहले योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट

लखनऊ – योगी सरकार ने आज अपना तीसरा बजट विधानमंडल में पेश कर दिया। साल 2019-20 के इस बजट पर बुधवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने हस्ताक्षर किया। प्रदेश सरकार ने इस बार 4 लाख 79 हज़ार 701 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

यह बजट पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। इससे पहले कैबिनेट बैठक में बजट पर प्रस्ताव पास हो गया है। यूपी के सदन में पहली बार 11 बजे बजट पेश किया गया। आज प्रश्नकाल को समाप्त किया गया है। 

बजट में पर्यटन विभाग के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 125 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित किए हैं। अयोध्या में प्रमुख पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिए 101 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। गढ़मुक्तेश्वर के पर्यटक स्थलों की समेकित विकास के लिए 27 करोड़ की व्यवस्थ की गई है। 

पर्यटन नीति 2018 के क्रियान्वयन के लिए 70 करोड़ रुपए और प्रो-पुआर टूरिस्ट के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है। वाराणसी में लहर तारा तालाब कबीर स्थल एवं गुरु रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। प्रयागराज में ऋषि भरद्वाज आश्रम का विकास किया जाना और लखनऊ में बिजली पासी किले का विकास किया जाना प्रस्तावित।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सबसे पहले कुम्भ का जिक्र किया। अवस्थापना के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस को शामिल किया गया, पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए 1194 करोड़, बुंदेलखंड एक्प्रेस के लिए 1000 करोड़, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे लिए 1000 करोड़, डिफेंस कॉरिडोर के लिए 500 करोड़, आगरा लखनऊ एक्प्रेस वे 6 लेन के लिए 100 करोड़, स्मार्ट सिटी योजना के तहत 758 करोड़ की व्यवस्था की गई है। जबकि स्वच्छ ग्रामीण मिशन के तहत 58 हजार 770 ग्राम पंचायत को शौच मुक्त कर दिया है।

बजट में संस्कृति विभाग का भी ध्यान रखा गया है। मथुरा वृंदावन के मध्य ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 8 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। सार्वजनिक रामलीला स्थलों में चारदीवारी निर्माण के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है जबकि वृंदावन शोध संस्थान के सुदृढ़ीकरण के लिए एक करोड़ दिए गए हैं।