सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

Primary Health Committee Meeting held

Chandigarh, September 11:- A meeting of Primary Health committee of Municipal Corporation was held here today under the chairperson of Dr. Jyotsna Wig and attended by other members of committee namely Maj. Gen. M.S. Kandal, Mrs. Heera Negi, Smt. Asha Jaswal and other concerned officers of MCC.

During the meeting it was decided that repair work of all civil dispensaries be started immediately and one doctor deputed in general house meeting alongwith ambulance by Director Health, UT, Chandigarh. The committee further decided that the recruitment of doctors on contract basis for dispensaries be started for the smooth running of civil dispensaries. The members were of the view that sufficient manpower may be provided in each civil dispensary alongwith furniture items.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Commissioner opens open air gym-cum-gymnastic centre at sector 48-A

Chandigarh, August 6:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh today dedicated open air gym-cum-gymnastic centre in a park at sector 48-A in presence of Sh. Davesh Moudgil, area councilor, representatives of RWAs and officers of MCC.

During the occasion, the Commissioner and area councilor also planted saplings of ornamental and medicinal trees in the park. The Commissioner addressed the gathering and said that it is equal responsibility of the local residents to maintain the beauty of the park by keeping the gym-cum-gymnastic centre and proper upkeep of the saplings planted.

Sh. Davesh Moudgil informed that a campaign has been launched today to plant saplings of different medicinal and ornamental plants in the ward at a cost of Rs. 20 lacs including plantation of trees including Golden Bottle Brush, Copper Bottle Brush, Ficus reiznold and Fox Tail palm etc.

He informed that the gym-cum-gymnastic centre has been provided at a cost of Rs. 3 lacs including latest equipments i.e. parallel bars, surf board (double), seated pedal trainer, space walker, riding trainer and wab board or abbs shaper etc.

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Orientation Programme at PU

Chandigarh August 5, 2019


The Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh began its first day Orientation programme by welcoming the new students of B.Ed. Special Education (Learning Disability) and M.A. Community Education and Development by the faculty, supporting staff and old students of the Department.

            Dr. Dazy Zarabi, Chairperson welcomed the students and urged the students to take responsibility for their learning.

  The ice-breaking session was conducted by Dr. Jyanti Dutta, Deputy Director, MHRD, Panjab University, Chandigarh in an interactive manner.

            Dr. Ashwani Sharma highlighted the history of Panjab University as well as background of the Department.

            Prof. Anuradha Sharma took a session on team building through various activities.           

 Dr. Saifur Rahman discussed in detail about the Department emphasising on role and membership of
alumni of Panjab University and of the Department.

   Mr. Nitin Raj spoke about the role of placement cell and the different positions available for the students who have completed their B.Ed. Special Education (LD) and M.A. Community Education and Development.

            The Second day will be field visit to GRRID, Sector-31, Chandigarh followed by a visit of University Library and Gandhi Bhawan.

            The Third day will have movie show on anti-ragging, presentations by the students followed by tree plantation in the Department in collaboration with Horticulture Department, Panjab University, Chandigarh.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

गांव खड़क मंगोली में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास करते हुए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 29 जुलाई-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि गत लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपुर्व विकास कार्य हुये है। उन्होेने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में विकास के मामले में इस विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की इस कमी को ब्याज सहित पुरा किया  है।

Watch This Video Till End….

श्री गुप्ता आज गांव खडक मगौंली ने 80 लाख रूपये की लागत से स्थापित होने वाले पेयजल बूस्टिंग स्टेशन एवं पाईप लाईन बिछाने के कार्य का शिलान्यास के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा  िकइस कार्यकाल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने के साथ-साथ हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं भी लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहरों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी शहर की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम व्यक्ति के हित से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल सत्ता परिवर्तन की राजनीति करने के बजाए व्यवस्था परिवर्तन को प्राथमिकता दी है और डिजिटल इंडिया के माध्यम से पारदर्शी प्रशासन देकर भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाया है। उन्होंने इस मौके पर गांववासियों की समस्या भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।    

 जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह ने इस मौके पर बताया  िकइस बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से खड़ग मंगोली के 8353 लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया  िकइस परियोजना के तहत 2 लाख 55 हजार लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण किया जाएगा और पाईप लाईन भी बिछाई जाएगी। कार्यक्रम में जन स्वास्थ विभाग के अधीक्षक अभियन्ता आशोक शर्मा, कार्यकारी  अभियन्ता शिवराज सिंह  भाजपा के जिला आध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा मौर्चा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, राकेश बाल्मिकी, मंडल उपाध्यक्ष राजू राय, मास्टर रणजीत, अनिल, जंगशेर सिंह, परविन्द्र कौर, उषा रानी व अन्य कार्यक्रता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU results

Chandigarh: 

It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. M.Sc(H.S) Anthropology 4th Semester,May-19
2. BA(Hons.)Social Science 6th Semester,May-19
3. Pre Phd(course work) in Lib & Inf.,Science,May-19
4. Diploma of Proficiency of Interpretership in Tibetan, May-19
5.M.Sc(H.S) Chemistry 2nd Semester,May-19
6.B.Sc-4th Semester,May-19
The students are advised to see their result in their respective 
Departments/Colleges/University website.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पतंजलि योग समिति ने शुरू की अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ

खरड़ -कुराली:

पतंजलि योग समिति के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय चरणजित सिंह चन्नी, कैबनेट मिनिस्टर, पंजाब सरकार प्रतिभागिता करेगें| इस उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति खरड़ -कुराली ने तैयारियों के मध्यनजर आईसीआईसीआई अकैडमी खुनी माजरा में लड़कों एवं लड़कियों का योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | इन दोनों योग कक्षाओं में योग शिक्षक पवन शर्मा, निर्मल जी, कुलदीप सिंह एवं सुरेंद्र जी प्रशिक्षण प्रदान कर विधार्थियों को योग दिवस हेतु तैयार कर रहे है| 

 उपरोक्त कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए पतंजलि योग समिति ने सम्पूर्ण खरड़ -कुराली में भी, अपनी योग कक्षाओं में उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है | भारत स्वाभिमान खरड़ के प्रभारी श्री निर्मल जी ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 1500-2000 प्रतिभागी भाग लेने की सम्भावना है|  इस विषय के मध्यनजर पतंजलि ने एक कमेटी का गठन किया है जिसका नेतृत्व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन शर्मा जी अपनी टीम के साथ मोहाली मंडल के प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए खरड़ की अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग एवं उपरोक्त कार्यक्रम हेतु निमंत्रण प्रदान करेगें | इसी उपलक्ष्य में 19 एवं 20 जून को  दो दिवसीय विशेष योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम भवन, दशहरा ग्राउंड खरड़ में किया जायेगा | खरड़ वासियों से विशेष आह्वान है कि उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागिता कर अपने शहर का मान बढ़ाये, योग करें और स्वस्थ रहे |      

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

डीसी ने चुनाव अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा 20 मई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, सीटीएम जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री सहित मतगणना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

7.59 बजे तक पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को ही गणना में किया जाएगा शामिल


उपायुक्त ने कहा कि 23 मई को 7.59 बजे तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम (ईटीपीबीएस) बैलेट पेपर को ही गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रात: 8 बजे शुरु होगी। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के लिए 9 स्केनिंग टेबल लगाई जाएगी। इन स्केनिंग टेबल पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाएगी। ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के कार्य को संबंधित विधानसभा के एआरओ स्वयं मोनिटरिंग करेेंगे। 

उन्होंने कहा कि सभी ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की स्केनिंग उपरांत उनकी गिनती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संबंधित कर्मचारियों को पूर्ण प्रशिक्षण दें ताकि गणना के समय दिक्कत न आए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें तथा केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। 
इस बैठक में एसई बिजली निगम रणबीर सिंह, एसई पब्लिक हैल्थ प्रदीप कुमार, उप निदेशक कृषि बाबूलाल, खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिए अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया

पंचकूला, 10 ंमई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

युवा समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक हैं-उपायुक्त

पंचकूला, 9 अप्रैल-

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश देते हुए विद्यार्थी व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह।

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

आईटीआई पंचकूला में रंगोली और मेहंदी के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेश

जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया ने युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने और 12 मई को मतदान करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली व छात्राओं ने सुंदर मेहंदी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। 

उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि युवा वर्ग समाज में सबसे बड़े संदेशवाहक हैं। युवा जितने अधिक जागरूक होंगे, मतदान प्रतिशत उतना ही अधिक बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक व युवतियां 12 अप्रैल तक आॅन लाईन अथवा आॅफ लाईन आवेदन करके मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है और 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि रंगोली व मेहंदी के माध्यम से जागरूकता संदेश एक सराहनीय प्रयास हैं और इसके लिये उन्होंने आईटीआई प्रिंसीपल व स्टाफ की पहल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना ही काफी नहीं है बल्कि जागरूक मतदाता बनना अधिक जरूरी है। युवा वर्ग किसी लालच और भावना में बहकर मतदान करने की बजाय योग्य प्रतिनिधियों को चुनने के लिये अपने अधिकार का प्रयोग करें। अपने परिजनों व संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें।

जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

जिला में छात्राओं ने मतदान के संदेश की मेहंदी के प्रति बढ़ा रूझान

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राएं मताधिकार के संदेश पर आधारित मेहंदी लगाकर जागरूकता गतिविधियों में सहयोग कर रही है। सुंदर मेहंदी के साथ साथ इसमें मेरा भारत महान, आओ करें सभी मतदान का संदेश भी प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है। आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने भी छात्राओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी एक कला के रूप में भी जानी जाती है और इस कला का प्रयोग प्रजातंत्र की मजबूती के संदेश के लिये करना एक प्ररेणादायक पहल है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अमरिंदर सिंह : किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है,हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है।

इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व सीएम मनमोहन सिंह के अमृतसर से चुनाव लड़ने को लेकर साफ कर दिया है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह कभी भी अमृतसर से उम्मीदवार नहीं थे।

उन्होंने हमें बहुत पहले ही बता दिया था कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

वहीं जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होगा तो।

इस पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ भी नहीं।

हमारा केजरीवाल के साथ या किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।