राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में दिए 9,78,200 रुपए के चैक

पंचकूला 29 अप्रैल-  देशभर में व्याप्त करोना महामारी से जहां एक और देश प्रदेश की सरकारें प्रभावी तरीके से निपटने के पुरजोर प्रयास कर रही हैं वही कई समाजसेवी संस्थाएं भी जरूरतमंद लोगों की अपने तरीके से मदद कर रही हैं। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी की चेयरमैनशिप में पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की ओर से 9,78,200 रुपए का योगदान हरियाणा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड व प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया गया है। श्री गुप्ता जी ने 9,78,200 रुपए के चेक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भेंट किए।

For Detailed News-

श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अपना एक महीने का वेतन तथा 1 वर्ष तक अपने वेतन की 30 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है । श्री गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में भेंट की गई 978200 रु की राशि में 50,000 रुपए से अधिक योगदान करने वालों में दिनेश अरोड़ा 101000, आर पी मल्होत्रा 101000 ,विशाल जैन 100000, राजवंत पाल सिंह आईपीएस 100000, कुलभूषण सूद 125000, पंचकूला क्रिकेट एसोसिएशन के संदीप मोदगिल व युवराज कौशिक 51000 एवं संदीप मोदगिल 50000 रूपए का नाम शामिल है। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का प्रभावी तरीके से पालन कर रही है तथा प्रदेश की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है इसीलिए हरियाणा में कोरोना के नियंत्रण में तेजी से सफलता मिल रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में प्रदेश की जनता द्वारा सरकारी सलाह व लाॅकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने में योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने प्रदेश एवं विशेष रूप से पंचकूला जिले के निवासियों से फिर अपील की है कि कोरोना की पूर्ण रूप से समाप्ति तक सरकारी निर्देशों व लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें तथा अपने घरों में सुरक्षित रहें और कोरोना रिलीफ फंड में अधिक से अधिक योगदान करंे ताकि प्रदेश व जिला के जरूरतमंद व्यक्ति की हर सम्भव सहायता की जा सके।  

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा,कमलनाथ सरकार पर संकट

भोपाल:

मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ी उलटफेर हुआ है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद भाजपा का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के अब तक राष्ट्रीय स्तर पर अहम पदों पर रहे और खास तौर पर मध्य प्रदेश के लिए बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आने पर सबसे ज्यादा खुशी आज उनके परिवार के लोगों को हुई ऐसा नजर आ रहा है।

पिछले सात दिनों से प्रदेश की राजनीति में रात-दिन से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच जैसे ही सिंधिया का लिखा हुआ सोनिया के नाम इस्तीफे का पत्र बाहर आया लगा कि खुशी का माहौल सिर्फ भाजपा खेमे में ही नहीं है बल्कि उनके परिवार जनों में भी ज्योतिरादित्य के इस निर्णय से प्रसन्नता है। 

उनके इस निर्णय पर सबसे पहले प्रतिक्रिया उनकी छोटी बुआ के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए सामने आई। पूर्व मंत्री एवं सांसद रहीं यशोधरा राजे ने इस मौके पर कहा कि राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला।

ज्योतिरादित्य महाराजा सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूँ।

वहीं, उन्होंने मीडिया के बीच अपनी मां और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में रहीं अम्मा महाराज यानी कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया और अपने बड़े भाई स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि अम्मा और दादा दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू थे । जब दादा विदेश से पढ़ाई कर भारत आए तो सबसे पहले उन्होंने जनसंघ को ही ज्वाइन किया था। राजमाता साहब की आखिरी ख्वाहिश थी कि भाई महाराज भी वापसी जनसंघ में हो और इसीलिए जब महाराज माधवराव सिंधिया गुना संसदीय सीट से लड़े उगते हुए सूरज से तब अम्मा एवं बीजेपी ने उनके सामने समर्पित ढंग से अपना कोई कैंडिडेट खड़ा नहीं किया था, इस उम्मीद से शायद वह वापस हमारे पास आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

उन्होंने कहा कि लेकिन आज जिस तरह से सिंधिया जी ने भाजपा में वापसी की है निश्चित तौर पर इस एक कदम से अम्मा महाराज की आत्मा को आज खुशी हुई होगी । आज उनकी घर वापसी हुई है, यह हमारे लिए खुशी की बात है। कांग्रेस छोड़कर अचानक भाजपा में आने को लेकर बुआ यशोधरा राजे का साफ कहना था कि आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं होता , वहां कुछ ना कुछ आत्मसम्मान से जुड़ा बुरा मामला हुआ होगा और कहीं ना कहीं ज्योतिरादित्य जी के आत्मसम्मान को कांग्रेस में रहते हुए ठेस पहुंचाई गई होगी, तभी उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU Results

Chandigarh March 4, 2020

PU Results

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
        1. P.G.Diploma in Applied Agriculture-Ist Semester, Dec-19
        2. M.Sc-Applied Chemistry-Ist Semester, Dec-19
        3. MA-Defence Studies-Ist Semester, Dec-19
        4. MBA (General)-Ist Semester, Dec-19
        5. MA-Fine Arts-3rd Semester, Dec-19
        6. M.Sc (TYC) Nuclear Medicine-Ist Semester, Dec-19
        7. M.Sc (Botany)-Ist Semester, Dec-19
        8. Bachelor of Travel and Tourism Management –Ist Semester,Dec-19
        9.Master in Disaster Management-ist Semester,Dec-19

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कुमार शानू की वीडियो अल्बम दिल नशीन का टीजर लांच 15 फरवरी को

Chandigarh 15 फरवरी


हिमाचल की हसीन वादियों में पिछले कुछ दिनों  से भारत के हरमन प्यारे गायक  कुमार शानू की वीडियो एल्बम  दिल नशीन की शूटिंग ,शिमला, नालदेहरा, कुफरी में चल रही है , बॉलीवुड /पालीवुड के जाने माने डायरेक्टर बाबी बाजवा के निर्देशन में इस रोमांटिक एल्बम की सारी टीम यही डेरा डाले है , गौरतलब है कि काश्मीर की वादियों के साथ साथ हिमाचल की हसीन वादियाँ भी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई हैं ,व  सारा कार्तिक स्टारर  लव आजकल 2 किन्नौर की हसीन वादियों में ही शूट हुई थी , 15 फरवरी को दिल नशीन की पूरी कास्ट ,वरदान फिल्म्स के   रूबरू कार्यक्रम के  तहत शूटिंग के एक्सपेरिएंस शेयर करेगी व दिल नशीन का टीजर लांच करेगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU Results

PU Results

Chandigarh February 14, 2020

 It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
        1. M.Com (Hons.)Ist Semester, Dec-19
        2. MBA (Hons.School System)Ist Semester,Dec-19
        3. MBA (Human Resource) (Hons.School System) Ist Semester, Dec-19
        4. MBA (International Business) (Hons.School System) Ist Semester, Dec-19
        5. BA-5th Semester, Dec-19
        6. MBA (IB)-3rd Semester, Dec-19
        The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!


राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.

Chandigarh, Feb 9

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.

As a part of the Petroleum Conservation Research Association’s (PCRA’s) larger campaign – Sanrakshan Kshamta Mahotsav (Saksham), GAIL (India) Limited organized Saksham Fit India Walkathon on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh from 8 AM onwards. In this event more than 1200 participants including School Children, College Students, Citizens & Dignitaries participated and walked a distance of more than 2 Kms between Sukhna Lake and Rock Garden.
Smt. Banto Devi Kataria, Independent Director-GAIL (India) Limited was Chief Guest on the occasion. Other dignitaries present on the dais were Sh. Lalit Bhatt – CGM, GAIL; Sh. Shalabh Raj Gupta – SLC, Chandigarh; Sh. Sanjeev Verma – SRO, PCRA; Sh S. Ghoshal – GM, IOCL; Sh. S.Mitra –GM, GAIL and Sh. Sanjay Arora – DGM, GAIL.

Saksham Fit India Walkathon organized on Feb 9, 2020 at Sukhna Lake, Chandigarh by PCRA & GAIL (India) Ltd.


Addressing the participants, the Chief Guest emphasized that the objective of Walkathon is to sensitize people about Conservation of Petroleum Products, educate public at large on ways to mitigate pollution levels and save resources by choosing to walk short distances.

On this occasion, the Chief Guest administered Saksham Pledge for Conservation of Petroleum Products & Protection of Environment and Flagged-Off the Saksham Fit India Walkathon.


The event was appreciated by the participants and was successful in spreading the intended message. The entire event was accomplished in a well-planned manner. The participants were given a kit which included a T-Shirt, Cap and refreshments.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पहले चरण की जल बचाओ साईकिल यात्रा सम्पन्न, ग्रामीणों को किया जल संरक्षण के लिए प्रेरित

सिरसा, 23 नवंबर।

पहले चरण की जल बचाओ साईकिल यात्रा सम्पन्न, ग्रामीणों को किया जल संरक्षण के लिए प्रेरित


      जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल बचाओ साइकिल यात्रा सिरसा से नाथूसरी चौपटा के अनेकों गांवों में 188 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांव चाहरवाला में संपन्न हुई। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे बीआरसी हरि सिंह भिढासरा व डॉ. बलदेव राज की टीम ने किया।


          उल्लेखनीय है कि इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का शुभारंत गत 20 नवंबर को उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय लघु सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर किया था। बीआरसी हरि सिंह भिढासरा व डॉ. बलदेव राज ने बताया कि पहले दिन साईकिल यात्रा सिरसा से विभिन्न गांवों से होते हुए गांव रुपावास, दूसरे दिन रुपावास से नाथूसरी चौपटा तथा तीसरे दिन 22 नवंबर को नाथूसरी कलां से चाहरवाला में सम्पन्न हुई। साईकिल यात्रा के माध्यम से 188 किलोमीटर का सफर तय किया और आमजन को जल के महत्व के बारे में जागरूक किया।

पहले चरण की जल बचाओ साईकिल यात्रा सम्पन्न, ग्रामीणों को किया जल संरक्षण के लिए प्रेरित


          इस यात्रा के माध्यम से स्कूलों में स्कूल कैबिनेट व ग्रामीणों को ग्राम सभाओ समूह बैठकों के माध्यम संदेश दिया कि जल ही जीवन है अगर यूं ही हम जल को व्यर्थ बहाते रहे तो वह दिन दूर नहीं कि हम बूंद-बूंद को तरसेंगे। इसलिए हमें यथा संभव प्रयास करते हुए अमृत रूपी जल को बचाना है। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों व ग्रामीणों को भविष्य में जल संकट के दौरान आने वाली समस्याओं के प्रति सचेत किया गया। साथ ही लोगों को वर्षा जल संग्रह करने के लिए  भी प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो हमारे पास केवल वर्षा जल के विकल्प के अलावा और कोई भी साधन नहीं है।


          उन्होंने बताया कि यदि हम धरती माता की कोख से ऐसे ही पानी को निकालते रहेंगे तो धरती बंजर हो जाएगी। अब समय आ चुका है कि वर्षा जल संग्रह की आधुनिक तकनीकों को अपनाकर धरती मां की गोद में अधिक से अधिक मीठा पानी भरा जाए ताकि आने वाली नस्लों को शुद्ध व उचित मात्रा में पीने का पानी मिले तो दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से अपने आप को बचाया जा सके जिससे सामाजिक व राष्ट्रीय विकास को भी बल मिलेगा। इस यात्रा मे पोस्टर व इश्तिहार के माध्यम से तथा स्कूलों में त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण व जल संरक्षण का संदेश भी  दिया गया। जल बचाओ साइकिल यात्रा में नितिन धनूर, सैंडी थिंद, कश्मीर सिंह, शेर सिंह, केहर सिंह, जगजीत सिंह, बबलू, विक्रम सिंह, गौरव कुमार शामिल थे।

Watch This Video Till End….

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

नशे के खिलाफ एकजुट हो सभी समाज : एसडीएम डा. विनेश

डबवाली, 21 नवंबर।

नशे के खिलाफ एकजुट हो सभी समाज : एसडीएम डा. विनेश


               एसडीएम डा. विनेश कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।

नशे के खिलाफ एकजुट हो सभी समाज : एसडीएम डा. विनेश


                वे गुरूवार को चौटाला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। डा. विनेश ने कहा कि अनेक युवा नशे की गर्त में किसी कारणवश धंस जाते हैं और इस कारण से आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। एसडीएम ने चौटाला थाना इचार्ज को निर्देश दिए कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने जागरूकता शिविर में आए हुए छात्र-छात्राओं को कहा कि वह घर-घर जाकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।

नशे के खिलाफ एकजुट हो सभी समाज : एसडीएम डा. विनेश


                कार्यक्रम की सराहना करते हुऐ एसडीएम ने जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया कि वह इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करें। इस अवसर पर राजेंद्रा कालेज के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन सुरेश पंवार, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, एसएमओ डबवाली एमके भादू, एसएमओ चौटाला कुलविंदर कौर, शैलेन्द्र चौकी इंचार्ज, प्रिसिंपल राजेंद्र जाखड़, ग्राम संरपच, आगनवाड़ी वर्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मोजूद थे।

Watch This Video Till End….

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा विधानसभा चुनाव के लिए स्थापित केन्द्रों पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी लेते हुए।

पंचकूला, 19 अक्तूबर- 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुाकेश कुमार आहूजा ने चुनावी प्रक्रिया से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी संबंधित स्थानों का दौरा किया तथा वहां पर मौजूद अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी हासिल की। 

उपायुक्त ने 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत भी किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी के लिए 01-कालका के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित मतगणना केन्द्र तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए सेक्टर 1 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित केन्द्र पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों तथा चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से, शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा प्रलोभन मुक्त मतदान करवाने के लिए गठित विभिन्न टीमों के सदस्यों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने चुनावी डियूटी के लिए नियुक्त आॅब्जर्वरों व माईक्रो आॅब्जर्वरों से भी मुलाकात कर जायजा लिया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है और इस दौरान चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा, नुक्कड सभा और रोड़ शो इतयादि आयोजित नहीं कर सकते तथा न ही उसमें भाग ले सकते हैं। चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद उम्मीदवारों द्वारा समाचार पत्रों में दिए जाने वाले विज्ञापन जिला स्तर पर गठित मीडिया सेर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से पास होने आवश्यक है। उन्होंने ने बताया कि प्रचार बंद होने के बाद 20 व 21 अक्तूबर को कोई उम्मीदवार अगर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसकी मंजूरी एमसीएमसी कमेटी से लेनी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्तूबर को प्रातरू 7 बजे से आरम्भ होगा जबकि मतगणना के लिए 24 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे का समय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका के लिए दो अलग-अलग मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किए गए हैं, जहां के दूरभाष नंबर 0172-2585000, 2568313 पर संपर्क करके मतगणना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

Watch This Video Till End….

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

CSCL organizes first Public Bike Sharing live Demo

Chandigarh, September 23:- Chandigarh Smart City Limited (CSCL) along with Municipal Corporation Chandigarh (MCC) and a team of India Smart City Fellows from the Ministry of Housing & Urban Affairs have organised the first Public Bike Sharing live demonstration in Sector 17, here today.

Sh. Anil Kumar Garg, Additional CEO, CSCL and Sh. N.P. Sharma, CGM, CSCL flagged off the public bike sharing service from plaza, sector 17, Chandigarh.

While sharing information, Sh. N.P. Sharma said that these GPS enabled ‘smart bikes’ have been rented out hourly anywhere in sector 17 for a nominal charge to residents who produce their ID proof and returned to any of 12 designated points by 7 pm.

City residents, students, cycling and fitness enthusiasts have took part in this demonstration event. The demo met with an enthusiastic response by citizens of all age groups who were extremely excited for the real launch of the bike sharing system in the city.  Used by nearly 200 individuals of various incomes and occupations in the demo, the PBS promises to be a hit!

In the day long event, 11 points were identified in sector 17 (including Neelam Cinema, TDI Mall, Hotel Oyster, the Plaza, among others), while Sector 16 saw enthusiasts line up in front of Rose Garden to try out the stylish cycles. Interestingly, the points in front of ISBT (sector 17) saw humongous traffic, with some users reportedly cycling for more than three hours at a stretch. Feedback collected during the event will be used to design a more effective system in the city.

The demo was run according to the conditions laid down by CSCL for their proposed project, where cycles were provided for the subsidised cost of rupees 5 for thirty minutes. In the last few hours of the experiment, cycles were also provided free of cost to minors in the area.

Based on this popular reception, one can only expect the bike sharing project in Chandigarh to be a huge success.

Watch This Video Till End….