पीडब्ल्यूडी विभाग गांव गढ़ी कोटाहा से बोड़ी लिंक रोड से आज ही अवैध कब्जा हटवाए – डा. यश गर्ग
उपायुक्त ने समाधान शिविर में आमजन की 57 समस्याओं की करी सुनवाई
For Detailed
पंचकूला, 8 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग की लगातार आ रही शिकायतों का समाधान ना होने पर निर्देश दिए कि 9 अगस्त से समाधान शिविर में बिजली विभाग के जिला में मौजूद सभी एक्सईएन आएं, ताकि शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान ना होने पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने 57 शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग को गांव जाॅली निवासी पृथ्वी सिंह ने बताया कि उसने खेत में बिजली कनेक्शन के लिए वर्ष 2013 में आवेदन किया था। कनेक्शन जारी करवाने की गुहार लगाई। दूसरे मामले में उपायुक्त को ग्राम पंचायत दूधगढ़ ने शिकायत में बताया कि हरिजन बस्ती में पिछले तीन सालों से बिजली के पोल व तार लगवाने की मांग की जा रही है। एक अन्य मामले में उपायुक्त को ग्राम पंचायत भोज पलासरा ने बताया कि गांव के करीब 12 घरों में बिजली की सप्लाई बहुत कम वोल्ट में आ रही है। उन्होंने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।
पीडब्ल्यूडी विभाग को रास्ता खुलवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को बंद रास्ते की जांच कर इस मार्ग को आज ही खुलवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सुलतानपुर के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव गढ़ी कोटाहा से बोड़ी लिंक रोड पर कुछ लोगों ने मिटटी की बोरी डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया। अब यहां से आने-जाने का रास्ता नहीं रहा है। बोडी मंदिर में जाने का एकमात्र ये रास्ता भी बंद हो गया है। कब्जा करने वाले उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं है।
अन्य मामले में उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को तय रास्ते से सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए। मानक टाबरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब पांच साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसकी जगह पर सड़क का निर्माण कर दिया। तब कोर्ट में केस करने पर पीडब्ल्यूडी को 20 दिन में कब्जा छोड़कर तय रास्ते से सड़क का निर्माण करने के आदेश मिले थे। अब फिर से सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
पैसे लेकर सोलर ना लगाने की जांच पुलिस का उच्च अधिकारी करे
डा. यश गर्ग ने पैसे लेकर सोलर-सेट ना लगाने के मामले की जांच उच्च अधिकारी से करवाने के निर्देश दिए। रायुपररानी निवासी साहिल ने शिकायत में बताया कि उसने घर पर 5 किलोवाट का सोलर-सेट लगवाना था। जिसके लिए लोकल डिलर से संपर्क किया। जनवरी 2024 में एग्रीमेंट होने पर 40 हजार और बाद में एक लाख रूपये आॅनलाइन भेजा। अब तक कोई काम नहीं हुआ। अन्य मामले में सेक्टर-25 निवासी महिन्द्रो ने बताया कि उसके सामने वाले मकान में अवैध तरीके से एक परिवार रहता है, जो उन्हें काफी परेशान कर रहा है। उपायुक्त ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण विभाग जांच कर शुरू करे पेंशन
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग की पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए। खटोली निवासी जसबीर ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 75 फीसदी तक दिव्यांग हैं। परिवार की इनकम भी कम हैं। उसकी बेटी की दिव्यांग पेंशन शुरू की जाए। दूसरे मामले में सुरेश बेगम ने बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की गुहार लगाई। अन्य मामले में रेखा रानी ने देवर की मौत के बाद उसकी बेटी की बेसहारा पैंशन लगवाने के लिए प्रार्थना की।
गांव धारला की सड़क पर डंगा लगाने के दिए निर्देश
डा. यश गर्ग ने वन विभाग के अधिकारियों को गांव धारला की सड़क पर डंगा और पुलिया निर्माण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धारला ने शिकायत में बताया कि कई साल पहले उनके गांव की करीब ढाई किलोमीटर की सड़क का निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन उस सड़क पर पुलिस और डंगा लगाने की भी जरूरत थी। जो आज तक नहीं बना। बरसात होने पर पानी के कारण सड़क से निकलने का रास्ता नहीं रहता। गांव के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है।
पंचायत थाने की सैर के दो गांवों को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण करवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने जिला परिषद सीईओ को मामले की जांच कर रास्ते का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत थाने की सैर ने शिकायत में बताया कि पंचायत के अधीन दो गांव आते हैं। दोनों गांव को जोड़ने वाला रास्ता कच्चा है। जबकि रास्ता तय किया हुआ है, कागजात भी मंडी बोर्ड को दिए जा चुके हैं। उन्होंने उपायुक्त से रास्ते के निर्माण की गुहार लगाई।
रास्ते पर किए कब्जे को छुड़वाने के निर्देश
डा. यश गर्ग ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए। कृष्ण पाल ने बताया कि उसने अपनी जगह को रास्ते के लिए छोड़ा हुआ था। उस रास्ते की जगह को उसके पड़ोसी ने अपनी जगह में मिलाकर फैक्टरी का निर्माण कर लिया। उक्त जगह से कब्जा छुड़वाया जाए, ताकि उस जगह को रास्ते के तौर पर प्रयोग किया जा सके।
परिवार पहचान पत्र की इनकम जांच करवाने के निर्देश
उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को परिवार पहचान पत्र में इनकम की जांच करवाकर दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। राजकुमार ने शिकायत में बताया कि उसकी नौकरी चली गई थी तब उसने वार्षिक इनकम 50 हजार रूपये करवाना था। सीएससी वाले से गलती से एक शून्य ज्यादा लगने से पांच लाख रूपये का आवेदन हो गया। अब मैं 10 हजार रूपये महीने की नौकरी कर रहा हूं, मेरी इनकम ठीक करवाई जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
https://propertyliquid.com