पंचकूला, 19 मई- सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है। सेक्टर-10 निवासी 63 वर्षीय महिला इसोफेजियल केंसर से ग्रस्त थी।
सिविल सर्जन ने बताया कि श्रीमती आशा रानी की 14 मई को प्राईवेट लैब में आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव पाई गई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया। आईसीयू में दाखिल होने के दौरान 18 मई को दोबारा से कोविड-19 की सैम्पल लिए गए, 19 मई को प्रातः 10.30 बजे रिपोर्ट नेगिटीव प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार आशा रानी की मृत्यु दिल की धडकन रूकने से हुई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 15:04:292020-05-19 15:04:31सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है।
पंचकूला, 19 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों तक पंहुचाने के लिये कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार लाॅक डाउन के दौरान पैनल अधिवक्ताओं ने जिला के विभिन्न गांव एवं क्षेत्रों में जाकर सेनिटाईजर वितरित करने का कार्य किया। इसके अलावा नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के साथ साथ कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा भी हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि बरवाला खंड के गांवों के साथ साथ जिला बार एसोशिएशन में काम करने वाले व्यक्तियों ने न्यायालय परिसर में टिकट विक्रेताओं, टाईपिस्ट और फोटोस्टेट दुकानों पर काम करने वाले व्यक्तियों एवं चाय की दुकानों आदि पर मास्क वितरण करने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 14:53:502020-05-19 14:53:52पैनल अधिवक्ता पंचकूला बार एसोशियेशन एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क वितरित करते हुए।
सिरसा। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति व लॉकडाउन की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों व प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना के तहत डीस्ट्रेस राशन टोकन के तहत यूनिट लेवल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के पश्चात जिला सिरसा में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन के लिए चयन किया गया है। डीआरटी धारकों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं व एक किलो दाल ओपीएच राशन कार्ड धारकों की तर्ज पर दी जायेगी। डीस्ट्रेस राशन टोकन के प्रिंट आउट दोहरी प्रति में लाभार्थियों तक पहुंंचान के लिए सम्बन्धित लोकल कमेटी (खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर पालिका और नगर परिषद, सिरसा) को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। लोकल कमेटी द्वारा डीस्ट्रेस राशन टोकन यानि टीआरटी लाभपात्रों को वितरित किए जा रहे हैं जोकि एक डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर करवाकर या अंगूठा लगवाकर खाद्य एवं पूर्ति विभाग में जमा करवायेंगे तथा डीस्ट्रेस राशन टोकन एक प्रति उपभोक्ता को प्रदान करेंगे। इस राशन का वितरण बिक्री यंत्र के माध्यम से किया जायेगा और इसमें सप्लाई चैन मैनेजमेंट की सारी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। जून माह के राशन वितरण के बाद डिपूधारक सभी डीस्ट्रेस राशन टोकन को खाद्य एं पूर्ति कार्यालय में जमा करवायेगा। इस कार्य के लिए श्री नरेन्द्र सरदाना, सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीस्ट्रेस राशन टोकन पर राशन उपभोक्ताओं को फ्री दिया जायेगा।
लोकल कमेटी द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर 11935 परिवारों को चिन्ह्ति किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 9735 परिवार हैं और ऐसे 1310 परिवार जिनके द्वारा बीपीएल के लिए आवेदन किया हुआ था और वे जिला स्तरीय कमेटी द्वारा वैरिफाईड किए जा चुके हैं परन्तु उनको बीपीएल कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इस प्रकार सिरसा जिला में 22980 परिवारों को डीस्ट्रेस राशन टोकन देने के लिए चुना गया है। मूल डी आर टी टोकन लाभार्थी डिपूधारक को दिखायेगा तथा उसे अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा। डिपूधारक इनको राशन वितरण के लिए एक मैनुअल रजिस्टर लगायेगा तथा इसमें लाभार्थी के सम्पूर्ण विवरण सहित पूर्ण आधार कार्ड का नंबर दर्ज करेगा। इन कूपन को डिपू होल्डर को दिखाकर लाभार्थी मई व जून माह का राशन प्राप्त कर सकेंगे। सभी लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वे राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का प्रयोग करें।
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। इस तरह अब जिला में कोई कोरोना का पोजिटीव मरीज नहीं है। जिला में बाहर से आए सभी 1641 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 630 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1204 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1148 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 38 की रिपोर्ट लंबित है,जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब कोरोना कोई केस नहीं है।
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और नागरिक अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। विशेष रुप से कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग करने वाली स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव के संबंध में किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार से बचें। लॉकडाउन की पालना के तहत बिना वजह घर से बाहर न निकलें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। कोरोना वायरस से ठीक होकर घर पहुंचने वाले व्यक्ति को दोषभाव की दृष्टिï से न देखें बल्कि उस व्यक्ति व परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने बताया कि अनजाने में कुछ लोग किसी खास वर्ग के लोगों जैसे प्रवासी श्रमिक/धर्म/ जाति के विशेष लोगों को कोरोना फैलाने का कारण समझने लगते हैं। यह पूरी तरह निराधार है। इससे कोरोना वायरस से लडऩे की समग्र कोशिश में कमी आती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 14:08:492020-05-19 14:08:52बाहर से आए 1641 हुए ट्रेस, 1204 के भेजे सैंपल में से 1148 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलियंटर ने एसबीआई बैंक व ई-दिशा में लोगों को कोविड-19 संक्रमण बचाव बारे किया जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना मुख्य उपायों में से एक हैं। कोरोना से घबराने की बजाए छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जानी वाली सावधानियों व उपायों बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पैरा लीगल वॉलियंटर विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं। इसी कड़ी में पैरा लीगल वॉलियंटर ने लघुसचिवालय स्थित एसबीआई बैंक, ई-दिशा में लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उपयोगिता बारे जागरूक किया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मॉस्क को आवश्यक रूप से लगाने के लिए प्रेरित किया। वॉलियंटर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मॉस्क लगाने से कोराना से फैलने से रोकने के साथ-साथ स्वयं को और दूसरों को इस बीमारी से सुरक्षित रख सकते हैं।
प्राधिकरण के सचिव नयर ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इन दो बातों की अनुपालना करके इस वैश्विक महामारी से बचाव किया जा सकता है। इसके अलावा बार-बार हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह से धोते रहें। अपने आसपास सफाई रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
एसडीएम जयबीर यादव ने शहर का किया निरीक्षण, दुकानों पर कोविड-19 बचाव बारे जारी हिदायतों की अनुपालना का लिया जायजा
कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क बहुत ही जरूरी है। ऐसा न करके न केवल स्वयं को बल्कि
दूसरों को भी खतरे में डालना है। इसलिए दुकानदार स्वयं भी तथा दूसरों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। बिना मॉस्क के ग्राहक को सामान न दें। प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना कड़ाई से की जाए। नियमों की उल्लंघना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात एसडीएम जयवीर यादव ने सोमवार को बाजार का निरीक्षण करने के दौरान दुकानदारों को कही। इस दौरान उन्होंने बाजार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतों व उपायों की अनुपालना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानदार बिना मॉस्क के मिले। एसडीएम ने इन दुकानदारों के मौके पर ही चालान किए और मॉस्क लगाने की नसीहत दी। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाना प्रत्येक के लिए अनिवार्य है। दुकानदार स्वयं व दुकान पर काम करने वाला हर व्यक्ति मॉस्क लगाए। कोई ग्राहक बिना मॉस्क दुकान पर आए उसे सामान न दें।
उन्होंने कहा कि दुकान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों। दुकान के सामाने दो गज की दूरी के हिसाब से गोलदारे बनाएं और ग्राह को उनमें खड़े करके ही सामान की आपूर्ति करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। दुकान पर कोविड-19 बचाव के लिए सेनेटाइजर आदि सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सख्ती से की जाए। निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें व बंद करें। उन्होंने आह्वान किया कि दुकानदार व आमजन लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना में सहयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
एसडीएम जयवीर यादव ने सोमवार को बाल भवन स्थित शैल्टर होम का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शैल्टर होम की रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खाने की गुुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड-19 संक्रमण बचाव के सभी आवश्यक प्रबंधों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 13:29:422020-05-19 13:29:44लॉकडाउन : मॉस्क न लगाने पर एसडीएम ने दुकानदारों के किए चालान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें। पशुओं को गोद लेने की यह मुहिम गौ वंश को बचाने तथा जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शहर में बढते आवारा पशु व नंदी आज चिंता का विषय है जिससे इनके सड़कों पर होने से हादसे होने का अंदेशा रहता
है। गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाना भी बेहद जरूरी है। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। इसी कड़ी में प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, हॉल सेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान रोशन लाल, किरयाणा ऐसोसिएशन के सदस्य वेद भूषण गर्ग, परमानंद व राजन जैन ने एक-एक पशु गोद लिया। इसके लिए उन्होंने सोमवार को उपायुक्त को उनके निवास स्थान पर 6-6 हजार रुपये के चैक सौंपे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पशु गोद लेना पुण्य का कार्य है। आप लोगों का कार्य दूसरों को भी पशु गोद लेने के लिए प्रेरित क रेगा और जिससे इस मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। उपायुक्त ने की पहल, दो पशुओं को लिया गोद : पशु गोद लेने की मुहिम को आगे बढाते हुए और नागरिकों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्ेश्य से स्वयं दो पशुओं को गोद लिया है। इसके
साथ ही एसडीएम जयवीर यादव ने भी दो पशुओं को गोद लेने की पहल की है। उपायुक्त ने कहा कि पशु को गोद लेना न केवल एक पुण्य का कार्य है बल्कि यह
जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में भी सहयोग है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पशु गोद लेने की मुहिम में आगे आएं और गौ वंश को बचाने व जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 13:15:262020-05-19 13:15:28बेसहारा पशुओं को गोद लेने की मुहिम हुई तेज, गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं लोग
पंचकूला 18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 37288 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 33575 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6283 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 465, रायपुररानी के 3521 तथा बरवाला के 2277 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-18 19:07:252020-05-19 07:22:27उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 37288 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है
पंचकूला 18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 9 लाख 88 हजार 614 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 3488 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 3208 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 246 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 2 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के 528 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 18 व्यक्तियों के नमूने लिए। इसी प्रकार गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं 32 व्यक्तियों के सैम्पल, तथा सेक्टर 21 में 493 और सेक्टर 10 में 283 एवं मेडिकल मोबाईल युनिट ने 43322 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-18 18:40:242020-05-19 07:23:17उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया
प्ंाचकूला 18 मई- सरकार के निर्देशानुसार लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला को कोरोना से मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को लाॅकडाउन 4 के तहत सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे के बाद लोगों के आवगमन पर पूरी निगरानी रखी जाए और जो बिना मास्क केे बाहर निकलते हंैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जांए।
उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को नई गाईडलाईन अनुसार चलना होगा। कोई भी इनकी अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाऐ उन्होंने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को निर्देश दिए कि विशेषकर दोपहिया एवं चैपहिया वाहनों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और यदि लापरवाही पाई जाती है तो चालान के साथ साथ वाहन इम्पाउंड करें।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को जनहित में लागू किया जा रहा है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए वे इन निर्णयों को सख्ती से लागू करें। प्रवासी मजदूरों बारे में मूवमेंट स्थिति पर विस्तार से मुआयना किया। इसके अलावा उन्होंने बरवाला मण्डी में भी सोशल डिस्टेंस के पालन बारे एसडीएम धीरज चहल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कालका एवं पिंजौर में भी सब्जी मण्डी एवं बाजार को लेकर एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि लाॅकडाउन 4.0 को जिला में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस काॅम्पलेक्स को खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खोल दिया गया है लेकिन इनमें जनता के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिंबध रहेगा। इसके अलावा जिम खाना क्लब में भी खेल गतिविधयां संचालित की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि जिला से लगभग 36 हजार प्रवासी मजदूरों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिए आवेदन किया है तथा लगभग 4 हजार व्यक्तियों ने पंचकूला में आने की अनुमति मांगी है।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, नगराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, अमित गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-18 18:27:302020-05-19 07:24:02सरकार के निर्देशानुसार लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।