Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh presented a cheque for Rs. 76,37,753/-, the PU employees contribution towards Prime Minister National Relief Fund related to COVID-19 pandemic to the Vice President of India and Ex-Officio Chancellor of Panjab University, Sh. M. Venkaiah Naidu, today in New Delhi
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 17:45:222020-06-07 13:27:40PU VC Presented Cheque towards PM’s Relief Fund to Vice President
पंकचूला 27 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए व बच्चों तथा बुजुर्गों पर पडने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतू गेहूं की कटाई करने के बाद शेष बचे हुए अवशेषों को जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।
उपायुक्त ने बताया कि फसल काटने के बाद फानों में आग न लगाएं किसान फसल काटने के बाद फाना प्रबन्धन के लिए सरकार ने स्कीमें चलाई हुई हैं। इन स्कीमों का जिला के किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किसानो से अपील की है कि गेहूं के अवशेषों को जलाने से न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। अत अपने खेतों में अवशेष न जलाएं।
उपायुक्त ने बताया कि फसल काटने के बाद फानों में आग न लगाएं किसान फसल काटने के बाद फाना प्रबन्धन के लिए सरकार ने स्कीमें चलाई हुई हैं। इन स्कीमों का जिला के किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से किसानो से अपील की है कि गेहूं के अवशेषों को जलाने से न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। अत अपने खेतों में अवशेष न जलाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 16:58:052020-05-27 16:58:11उपायुक्त – कटाई करने के बाद शेष बचे हुए अवशेषों को जलाने पर हरियाणा सरकार द्वारा पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।
पंचकूला 27 मई- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्मैम स्कीम वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हरियाणा में 1000 धान की सीधी बिजाई मशीन, 50 न्यूमैटिक प्लांटर (ट्रैक्टर चालित ), 500 मल्टी क्रॉप प्लांटर (मेज) तथा 100 पैडी ट्रांसप्लांटर (4 पंक्ति से 8 पंकित) कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इच्छुक किसान इन कृषि उपकरणों का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर 30 जून तक मशीन का खरीद बिल तथा ई-वे बिल अपलोड कर सकते है। मशीन उन्ही निर्माताओं से खरीदी जा सकती है जिनकी मशीन भारत सरकार के अधिकृत संस्थान से पास की हो और उसका मशीन क्रमांक, निर्माण वर्ष, साईज व मॉडल बिल पर अंकित हो, वही बिल सब्सिडी के लिए मान्य होगें ।
उपायुक्त ने बताया कि यदि मशीन किसी अधिकृत डीलर के माध्यम से खरीदी जाती है। तो डीलर बिल निर्माता के अधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय जमीन का विवरण, बैंक खाता, पैन न0, आधार कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आर0 सी0 (इसी जिले की) अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का विवरण ध्यानपूर्वक भरें। यह सभी दस्तावेज भौतिक सत्यापन के समय किसान को विभाग को जमा करवाने होगें। यदि किसी भी दस्तावेज में भौतिक सत्यापन के समय कमी पाई जाती है तो सब्सिडी का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा जिन किसानों ने पिछले 4 वर्षों से इस स्कीम का लाभ नहीं उठाया है उन किसानों के पास ट्रैक्टर व इससे संबधित अन्य यंत्र है तो वे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 16:51:552020-05-27 16:51:58कृषि यंत्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
पंचकूला 27 मई- ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत खण्ड मोरनी के स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने कोरोना महामारीे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के अलावा स्वंय बनाए हुए मास्क एवं सेनीटाईजर उचित दर पर उपलब्ध करवाए। समूह की महिलाओं ने मोरनी के मैन बाजार में सेनीटाईजर बिक्री का स्टाल लगाकर लोगों को कोरोना बचाव के लिए सचेत एवं जागरूक किया।
आजिविका मिशन के इस स्टाल का उदघाटन तहसीलदार कालका वीरेन्द्र गिल ने किया और लोगों को आजिविका मिशन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आजिविका मिशन वास्तव में महिलाओं को विशेषकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है। इससे जुड़ी हुई महिलाएं अपने पैरों पर खडी हो रही है और अपने घरेलू खर्च आसानी से निकाल रही है। स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपने स्तर पर घरों में मास्क एवं सेनीटाईजर बनाने का कार्य कर रही है। जो मार्केट में सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को बैंक के माध्यम से कम रेट पर ़ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है जिसका भुगतान आसानी किश्तों में किया जा सकता है। इस प्रकार मोरनी क्षेत्र की महिलाओं के लिए आजिविका मिशन बहुत ही कारगर एवं लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने खण्ड की अन्य महिलाओं को भी समूह से जुडने का अनुरोध करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वंय सहायता समूहों में शामिल होकर आजिविका मिशन योजना का लाभ उठाएं और पूर्ण रूप से स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनें।
इस मौके पर महिला प्रोफेशनल आरूषी, खण्ड की महिला प्रधान मधु शर्मा, पीएनबी बैंक मैनेजर अनिल गुप्ता, नीलम राणा, संतोष शर्मा, ब्लाॅक कोर्डिनेटर पूनम सहित समूहों से जुड़ी हुई कई महिलाएं मौजूद रही।
पंचकूला 27 मई- जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस तिथि के सभी शिक्षुओं को 110वीं शिक्षुता परीक्षा में शामिल किया गया है और इस परीक्षा के फार्म 31 मई 2020 तक भरवा सकते है। परीक्षा फार्म का लिंक शिक्षुता पोर्टल पर उपलब्ध है। इसलिए जिला के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान शिक्षुओं को शिक्षुता फार्म अनुमोदित करने एवं सैशनल अंक लगाकर पोर्टल पर अपलोड करें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतिष्ठान से संबधित शिक्षुओं के प्रैक्टिल विषय के पेपर जिनके अधिकतम अंक 300 व न्यूनतम अंक 180 पहले की तरह अपने प्रतिष्ठान एवं कार्यालय स्तर पर 29 मई 2020 से पूर्व अवश्य लें लें। पेपर लेने के बाद अवार्ड रोल की एक प्रति सहित प्रैक्टिकल विषयों के अंक सहित अपलोड करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान को किसी तरह की दिक्कत पेश आती है तो प्राचार्य कम सहायक अप्रेंटिशिप एडवाईजर राजकीय औद्योगिक संस्थान पंचकूला के दूरभाष न 9467130919 व 9467935622 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 16:38:402020-05-27 16:38:43जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें।
उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड मीटर रींिडंग के आधार पर बिलों में किया जाएगा सुधार।
पंचकूला, 27 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के लिए ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा शुरू की है। बिजली बिल में मीटर रींिडंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता आॅनलाईन माध्यम से सही मीटर रीडिंग प्रदान करके बिल ठीक करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) के उपभोक्ताओं के लिए लागू है। इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट ूूूण्नीइअदण्वतहण्पद या ूूूण्कीइअदण्वतहण्पद पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा को उपयोग कर सकते हैंे। इस सुविधा के उपयोग बारे सारी जानकारी भी निगमों की वेबसाईटों पर उपलब्घ है।
42 शहरों मंे शुरु होगी ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा
उन्होंने विस्तार से जानकारी देते बताया कि शुरुआत में यह सुविधा प्रदेश के 42 शहरों में शुरु की जा रही है। जिसमें उत्तर हरियाणा के अधीन पंचकूला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, कैथल, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर, शाहबाद, बहादुरगढ़, कालका, पिंजौर, चीका, गोहाणा, घरौंडा, पेहवा, थानेसर, गन्नौर और समालखा शहर शामिल हैं। वहीं, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंर्तगत गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, भिवानी, चरखीदादरी, पलवल, डबवाली, बरवाला, एलनाबाद, टोहाना, हांसी, नरवाना, नारनौल, होडल, बावानी खेड़ा, सिवानी और लौहारु शहर शामिल हैं।
गौरतलब है, बीते दो माह में लाॅकडाउन होने की वजह से कई उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग नहीं हो पाई, उन्हें औसत के आधार पर ही बिजली बिल जारी किए गए हैं। वे उपभोक्ता भी इस सुविधा का उपयोग करके अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा पाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 15:50:202020-05-27 15:50:24उपभोक्ता अपने बिजली मीटर की सही रीडिंग कर पाएंगे वेबसाईट पर अपडेट
Chandigarh, May 27:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today called an emergency meeting of Chief Engineer and Chairman, Water Supply & Sewerage disposal committee in her office regarding supply of low water pressure in city.
The meeting was attended by Sh. Anil Kumar Dubey, Chairman, Water Supply & Sewerage disposal committee and Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, MCC. During the meeting she asked the chief engineer to take necessary steps on the water supply issue in this summer season and maintain sufficient water supply to the city residents.
The chief engineer informed the Mayor and the Chairman that the entire team of engineers monitoring this issue very closely. He informed that 18 teams have been constituted and these teams would daily visit their respective areas early in the morning from 1st June, 2020 to 15th July, 2020. These teams would check that there is no wastage of water, overflow of water tank, leakage of water supply line and other precautionary measures. He further assured that he would personally monitor and sort out the issues during this summer season.
https://propertyliquid.com/
After the discussion the Mayor asked the Chairman Sh. Anil Kumar Dubey to call a special meeting of water supply and sewerage disposal committee on Monday to discuss this serious issue.
The Mayor also instructed the Chief Engineer to depute concerned engineers to visit the areas alongwith the chairman of committee Sh. Anil Kumar Dubey, where water supply is in low pressure and check the measures to be taken to maintain the full pressure water supply during summer season.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 15:43:552020-05-27 15:43:57Mayor calls meeting to discuss low water supply in city
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को डबवाली में कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। अब जिला में दो कोरोना पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 2230 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 782 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1793 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1612 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 160 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 15:37:552020-05-27 15:38:01जिला में बाहर से आए 2230 हुए ट्रेस, 1793 के भेजे सैंपल में से 1612 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि डबवाली के रविदास मोहल्ला में कोरोना पोजिटीव केस सामने आया है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के मद्देनजर डबवाली के रविदास नगर की गली नम्बर 1, 2, 3 व 4 व प्रेम नगर की कंडुखेड़ा वाली गली को किया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि रविदास नगर व प्रेम नगर के शेष क्षेत्रों के साथ लगते गोगामेड़ी कॉलोनी व राजीव नगर को किया बफर जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के प्रत्येक मकान को सैनिटाइज किया जाए। एसडीएम डबवाली कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।
उपायुक्त बिढान ने बताया कि डबवाली निवासी की आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर हिसार से कोरोना वायरस की पोजिटीव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए योजना पर कार्य करें।
उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर को तैनात किया गया है। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग/थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं। इसके अलावा सुपरवाइजर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी कार्यों की मॉनेटरिंग करेंगी।
एमएम मैमोरियल स्कूल में बनाया कंट्रोल रुम, दूरभाष नम्बर 01668-227755
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीआर अंबेडकर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डा. राकेश भट्टïी (94163-51853) व सहायक प्रोफेसर डा. सुरेंद्र पाल (94660-50987) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि डबवाली के एमएम मैमोरियल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01668-227755 है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग (94169-30996, 99926-06904)होंगे। साथ ही मेडिकल अधिकारी डा. सुदीप गोयल व डब्ल्यूसीडीपीओ कविता रानी सहयोगी के तौर पर कार्य करेंगे। डीआईओ एनआईसी कंट्रोल रूम में फोन कॉल प्राप्त करने तथा रिकॉर्ड मैनटेन के लिए चार डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में 24 घंटे सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहें। साथ ही कंट्रोल रुम में समुचित मात्रा में दवाइयां, एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। स्कूल प्रबंधन / प्रिंसिपल कंट्रोल रुम में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल व सुचारु बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद डबवाली को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने व बाहर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा। इसके साथ-साथ बफर जोन की आवश्यक बैरिकेडिंग की लाएगी, इसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी की रहेगी। कंटेनमेंट जोन में आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी गतिविधियों को आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही पहुंचाई जाएगी सब्जी व राशन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सहायक खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक रानियां यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सुचारु रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उप निदेशक पशुपालन विभाग कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 15:30:222020-05-27 15:30:25डबवाली में मिला कोरोना पॉजिटीव केस, जिला प्रशासन ने बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सड़कों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को सुरक्षा के मद्देनजर ऊंचा किया जाए। इस कार्य को करने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर संयुक्त टीमें बना कर उपमंडल स्तर पर एक सप्ताह में प्वाइंटों का चयन कर रिपोर्ट करें।
उपायुक्त बिढ़ान बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि बिजली विभाग ड्यूटी प्लान बना कर संबंधित विभागों से तालमेल बनाएं और जिन सड़कों पर बिजली लाइनें 6.5 मीटर से नीचे हैं तो उन्हें चिह्निïत कर जल्द से जल्द ऊंचा करवाया जाए। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान कर्मचारी व अधिकारी कोरोना वायरस के फैलाव से अपना बचाव भी रखें और सावधानी भी बरतें।
उपायुक्त ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर बिजली की तारें नीचे है उनकी सूची बनाई जाए और बिजली विभाग से तालमेल स्थापित कर जल्द से जल्द नीची तारों को ऊंचा करवाएं। बैठक में अधीक्षण अभियंता बिजली निगम रणबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग कश्मीर चंद्र कंबोज, कार्यकारी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड विजेंद्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-27 15:05:032020-05-27 15:06:34सड़कों पर से गुजरने वाली झुकी तारें की जाएंगी ऊंची, उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश