पंचकूला, 15 जुलाई ( ): सुपर स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के दिमाग के रोगों संबंधी विभाग के डाक्टरों की टीम ने दिमाग की नस फटने तथा नस फूलने जैसे रोगों प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर न्यूरो सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनिल ढींगरा तथा न्यूरोरेडियोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट तथा प्रोफैसर विवेक गुप्ता ने संबोधन किया।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. विवेक गुप्ता ने कहा कि दिमाग का दौरा (ब्रेन स्ट्रोक) तथा नस फूलने की समस्या अब भारत में आम बीमारी के तरह में उभर रही है तथा हर साल देश में डेढ़ से दो लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त होते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी सबसे अधिक जानलेवा है। ऐसे मरीजों की गिनती इससे भी अधिक हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इलाज के लिए अस्पतालों में नहीं पहुंचते। डा. गुप्ता ने कहा कि अब नई तकनीक से इसका इलाज संभव है। पारस अस्पताल में कोआइल एंड फलो डाइवर्टज नामक यह इलाज सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ 50 अस्पतालों में में इस तकनीक से इलाज किया जाता है।
डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने इस तकनीक से एक 41 वर्षीय पुरूष मरीज का इलाज किया है, जिसको बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसके दिमाग की नस फटने से दिमाग के अंदर बहुत सारा खून बह गया था। अस्पताल में उसका इलाज इस नई तकनीक से किया गया तथा वह 8 दिनों में ठीक हो गया तथा चलना-फिरना शुरू कर दिया। इलाज के बाद उसको अधरंग या लकवे वगैरह की कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पारस अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां दिमागी दौरे के इलाज के लिए यह आधुनिक सुविधा उपलब्ध है।
डा. अनिल ढींगरा ने इस मौके संबोधन करते हुए कहा कि दिमागी दौरा तथा नस फूलने की समस्या आम तौर पर रक्तचाप (बल्ड प्रैशर) बढऩे से होती है, क्योंकि दिमाग के अंदर की नस रक्त के प्रेशर से कमजोर जगह से फूल जाती है तथा कई बार फट जाती है। इस कारण एक तिहाई मरीजों की मौत हो जाती है तथा अन्यों को अधरंग या लकवा हो जाता है, जिस कारण वह अपाहिज हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर मरीज का इलाज शुरू न हो तो बहुत नुकसान हो जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:40:532020-07-15 17:40:58पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों ने दिमाग की नस फटने के केस में मरीज की जान बचाई
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को जिला में 2 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 8 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 224 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 139 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 84 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 12484 सैंपल भेजे गए थे। अब 322 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें व सजग रहते हुए बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को हराया जा सकता है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए अब दूसरे जिला से आने वाले रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी देना अनिवार्य है। इस कार्य में गांव में सरपंच व शहरी क्षेत्र में संबंधित पार्षद सहयोग करें और बाहर से आने वालों की सूचना दें। दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। दिन में कई बार अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें तथा अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही नागरिक भीड़ से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:30:142020-07-15 17:30:18जिला में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले तथा 8 को ठीक होने पर किया डिस्चार्ज
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना को फैलने व इससे बचाव के लिए मॉस्क, बार-बार हाथ धोना आदि सावधानियां जरूरी है। ठीक इसी प्रकार अपने आसपास साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण रखकर हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते है। साफ-सफाई से जहां शहर स्वच्छ व सुंदर होगा, वहीं कोरोना वैश्विक महामारी के फैलाव पर रोक लगेगी।
उन्होंने दुकानदारों व आमजन से आह्वïान किया कि शहर के सौंदर्यकरण व स्वच्छ बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। घरों व दुकानों का सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग करें और कूड़ा उठाने के नगर परिषद / पालिका द्वारा चलाई गई गाडिय़ों में ही डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दुकान के बाहर कचरा मिलने पर दुकानदार पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद / नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मकान मालिक से गीला व सूखा अलग-अलग कूड़ा एकत्रित करें और मकान मालिक को अलग-अलग कूड़ा ही देने की अपील करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन सड़क पर घुमने वाले बेसहारा पशुओं को नंदीशाला में छुड़वाने में प्रशासन का सहयोग करें। ऐसा करके जहां शहर स्वच्छ व सुंदर होगा, वहीं गौरवंश का सरंक्षण भी होगा। सरंक्षण की दिशा में बेहतर काम कर गौवंश को बचाने और अपने जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक अपनी इच्छा अनुसार हर संभव सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा शहर को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके और शहर में स्वच्छता बनी रहे। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में गौ रक्षा सेवा समिति दि-फार्मर पराली वैलफेयर सौल्युशन ट्रस्ट का हर तरह से सहयोग करेगी।
दुधारु पशुओं को सड़क पर खुला छोडऩे पर किया जाएगा जुर्माना :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने निर्देश दिए कि दुधारु पशुओं को सड़कों पर छोडऩे पर पशु मालिक पर पहली बार छह हजार रुपये का जुर्माना किया जाए। दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 12 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा और अगर तीसरी बार पशु मालिक का दुधारु पशु पकड़ा जाता है तो पशु को गौशाला भेज दिया जाएगा और मालिक को वापिस नहीं किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:25:422020-07-15 17:25:46कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी : उपायुक्त
एसडीएम निर्मल नागर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कालांवाली में शहरी क्षेत्र में नगर पालिका व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वाहनों के माध्मय से आमजन को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इन वाहनों द्वारा लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंस की पालना, मास्क पहनने तथा भीड़ से बचने की अपील की जा रही हैं। नगर पालिका के कूड़ा-कर्कट उठाने वाले वाहन घर-घर पहुंच कर कूड़ा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों से कोविड-19 की हिदायतों की पालना का संदेश भी दे रहे हैं। नगर पालिका कालांवाली द्वारा 5 गाडिय़ों के माध्यम से शहर की गली-गली में पहुंच कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
एसडीएम नागर ने कहा कि आमजन कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और अनावश्यक रुप से घर से न निकलें। बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क या अंगोछे से मुंह को जरुर ढकें। एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें और अपनी आंख, नाक व मुंह को बार-बार न छुएं। अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह धोएं अथवा सैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:14:472020-07-15 17:19:22कोविड-19 : स्वच्छता के साथ-साथ गली-गली गूंज रहा है कोरोना से बचाव का संदेश
खंड सिरसा के गांव भरोखां में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।
उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:07:192020-07-15 17:07:22खंड सिरसा का गांव भरोखां आज हुआ कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।
सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की हुड्डïा कॉलोनी सैक्टर-20 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में अमित सोलानी (मकान नम्बर 311) से सुंदर लाल (मकान नम्बर 316) तक (एक तरफ) व संजीव शर्मा (मकान नम्बर 289) से दुली चंद (मकान नम्बर 286) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हुड्डïा कार्यालय (01666-247135) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार (80595-04134) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीटीजी रोहित मेहता (80598-33027) व पीटीजी सूरज भान (94163-51206) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी गली नम्बर 5 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में मनोज के मकान से योगेश लुना के मकान (एक तरफ) व सुरेश यादव के मकान से फकीर चंद के घर तक तथा बिल्लु राम के घर के सामने रास्ते तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कांडा कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए एमडीके इंटनेशनल स्कूल (92541-36641, 42) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार (99969-36690) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर रमेश कुमार (96712-70847) व सहायक प्रोफेसर सोनू राम (99925-18526) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के एफ-ब्लॉक में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित:
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के एफ-ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में मोहिंद्र कुमार (43-बी) के घर से विजय फुटेला के घर (मकान नम्बर 38) व आसपास के खाली प्लाटों सहित तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एफ-ब्लॉक के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) सिरसा (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज फायर इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी प्रेम कुमार (94166-44032) व पीजीटी हरीश कुमार (99927-76177) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 23 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट गली नामधारी वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में परमजीत कौर के घर से विनोद कुमार के घर तक (एक तरफ) व ख्याली राम के घर से शंकर बंसल के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल रानियां रोड़ सिरसा में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार (93094-68294) व सहायक प्रोफेसर संजय कुमार (97180-48060) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
खंड डबवाली के गांव लोहगढ़ में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव लोहगढ़ में गली सोहन लाल साइकिल वाला में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर क्षेत्र में श्री सोम के घर से प्रकाश के घर तक (एक तरफ) व प्रकाश के घर से बलबीर के घर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव लोहगढ़ में गली सोहन लाल साइकिल वाला के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल लोहगढ़ में कंट्रोल रुम (सरपंच 94664-85586/ग्राम सचिव 98128-63236) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी निर्मल सिंह (70154-56769) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. एमपी जैन व डब्ल्यूसीडीपीओ डबवाली सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी संदीप कुमार (94662-67021) व टीजीटी बलविंद्र सिंह (98134-67221) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 16:59:592020-07-15 17:00:04कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता जरूरी : एसडीएम दिलबाग सिंह
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव व इससे बचाव के लिए सावधानियों व उपायों के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इसी उद्ेश्य के साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उप मंडल ऐलनाबाद क्षेत्र में नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने व इससे बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने आदि उपायों व सावधानियां बरतने के लिए जागरूक कर रहा है। विभाग द्वारा शहर के साथ-साथ गांव तलवाड़ा, नीमला, कांसीका बास, दौलपालिया, बेहरवाला, अमृतसरकला आदि गांवों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किय गया।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव व इसके प्रभाव की गंभीरता को समझना चाहिए। यदि व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए सावधानी व उपाय बरतता है तो वह न केवल स्वयं सुरक्षित होगा बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेगा। इसलिए आमजन मॉस्क, बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेसिंग आदि उपायों को गंभीरता के साथ अपनाएं। प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी हिदायतें व दिशा-निर्देश आमजन के हित के लिए हैं, इसलिए एक जिम्मेवार नागरिक की भांति इन हिदायतों का अनुपालन करें।
उन्होंने कहा कि मॉस्क कोरोना से बचाव के लिए बेहतर उपायों में से एक है। आमजन मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि मॉस्क का प्रयोग भी सही प्रकार से करें। मॉस्क से मूंह व नाक को पूरी तरह से ढंके। मॉस्क को आगे से न छूएं और एक-दूसरे के मॉस्क का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ की जगह पर जाने से बचें। कोई जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें। बाजार या सार्वजनिक स्थान पर दूसरे व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें।
एसडीएम ने कहा कि लोगों ने कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों के प्रति जो गंभीरता लॉकडाउन में दिखाई थी, उसी प्रकार अब भी दिखाने की आवश्यकता है। देखने में आ रहा है कि लोग अनलॉक में कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों को संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझना चाहिए और कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों की अनुपालना के लिए कटिबद्ध होना चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 16:46:482020-07-15 17:01:04उप मंडल ऐलनाबाद में लोगों को कोरोना के प्रति प्रचार कर किया जा रहा जागरूक
पंचकूला 14 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना की नेशनल ओवरसिज स्काॅलरशिप योजना के तहत विदेश में मास्टरर्स डिग्री ओर पीएचडी जैसी उच्च शिक्षा हेतू छात्रवृति प्रदान करने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे जा रहे है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार www.nosmsje.gov.in पोर्टल पर फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घूमंतु ओर अर्धघूमंतु जन जाति या भूमिहीन मजदूर ओर पारम्परिक कारीगर श्रेणी से संबधित उम्मीदवार ही होना चाहिए। योग्यता परीक्षा में संबधित उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मास्टर डिग्री के लिए योग्यता परीक्षा स्नातक की डिग्री है और पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आमदनी 8 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि एनओएस पोर्टल के अलावा किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन या दस्तावेज स्वीकार्य नहीं होगंे।एनओएस पोर्टल पर उपलब्ध योजना दिशा निर्देशों, चयन वर्ष 2020-21 का संदर्भ लेकर उम्मीदवार विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है।
पंचकूला 14 जुलाई- स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत हरिपुर में घर घर जाकर लोगो को गीला व सुख कूड़ा अलग अलग करने के बारे में लोगों को अवगत करवाया ताकि कूड़े का निगम की ओर से सही निस्पादन किया जा सके।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में नागरिकों को स्वच्छ अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चलाया जा रहा है। इसके लिए ब्लाॅक कोर्डिनेटर निुयक्त किए गए हैं जो लोगोें को निरंतर जागरूक एवं प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि पंचकूला ब्लॉक कॉडिनीटर अनिल कुमार ने घर घर जाकर विशेषकर महिलाओं को विस्तार से अगवत करवाया कि आप घर पर ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टबिन में एकत्र करे ताकि सफाई कर्मचारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शेड में लेकर कर जाने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि घरों से निकलने वाले कूड़े में जो गलने वाला कूड़ा हो उसकी देशी खाद बनाई जा सके और जो ठोस कूड़ा उसको अलग करके सेड में रख कर अन्य उपयोग में लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार करने से उनके घरों एवं गांव में कोई बीमारी नहीं पनपेगी और गावं में भी पूरी सफाई रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सभी लोगो का सहयोग होना बहुत जरूरी है। इसलिए गांव के सारे लोग मिलकर इस मिशन के साथ जुड़ कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना को कामयाब बनाएं। इस प्रकार गंदगी से निजात मिलेगी और उनके कूड़े का सही निस्पादन होगा। उन्हांेने बताया कि बरसात गर्मी के मौसम में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करने से घरों में वाटर जनित बीमारियां फैलने का भी अंदेशा कम होता है। पंजाब यूनिवर्सिटी से नीतिका ने लोगो से बात करते हुए स्वच्छता विषय पर अलग अलग 22 प्रसन्न पूछें और लोगों को गिले व सूखे कचरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच सुमन रानी, सफाई कर्मचारी सोनू व समाज सेवक गोपी राम शर्मा सहित गई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 16:48:552020-07-14 16:48:58स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को किया जागरूक-उपायुक्त
पंचकूला 14 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 13206 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 12605 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 359 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 2 पोजिटिव मामले पंचकूला के आए है। इनमें सैक्टर 7, सैक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 155 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 118 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 63 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 758 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 25 व्यक्तियों में से 5 पल्लवी, 12 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 16:48:322020-07-14 16:48:40उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 13206 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।