*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Admission Schedule of M.Phil/Ph.D (2020-21)

Chandigarh December 18, 2020

The Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh invites applications for admission to M.Phil/Ph.D Programme for the session 2020-21 as per the following schedule:

For Detailed News-

Last Date for the submission of Application :    31.12.2020 (Thursday)

Date of Interview (Online Mode)     :           11.01.2021 (Monday) 2:00 PM onwards 

Display of Final Merit List              :           12.01.2021

The candidates can submit their applications through email at [email protected] on plain paper along with following scanned documents:

1.       Qualifying Examination- UGC- NET/JRF/PU M.Phil/Ph.D Entrance Test (held in the past with three-year validity)

https://propertyliquid.com

2.       Latest Photograph

3.       DMC of 10th Class

4.       DMC of 10+2 Class

5.       All Graduation DMCs

6.       All Post-Graduation DMCs

7.       Caste Certificate, if any

8.       Aadhar Card

9.       Research Proposal*

*   The Research Proposal should cover tentative title/research area, its rationale, theoretical frame work, objectives, research questions, and proposed research methodology. This will have to be presented before the Interview Committee of the Department at the time of interview. All the applicants must prepare 8 to 10 minutes PPT as per their research proposal. The research aptitude of the applicant will be assessed on the basis of interview/presentation. However, the topic of research will be finalized in consultation with the supervisor after admission. The Research proposal for the presentation for the admission should include reference to 3 or 4 reference books and 4 or 5 journal articles.

Important Instructions:

The candidates who have cleared any of the following national tests can apply for M.Phil/Ph.D Admission for the session 2020-21:

·         UGC-CSIR NET including JRF, SLET, GATE or any other prestigious test for national level scholarship/fellowship conducted at all India level on behalf of national institutions for example GPAT and JEST.

·         Direct awardees of fellowship for pursuing Ph.D.

·         Working permanent teachers of Panjab University and affiliated colleges

·         Ph.D Entrance Test of Panjab University for admission to Ph.D/M.Phil shall be walid for 3 years.

The GATE qualifying score be considered as the basic. GATE/GPAT of any other national level test meant for admission to Ph.D/M.Phil shall be valied forever.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 47 मामले पॉजिटिव आए है

पंचकूला 18 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 47 मामले पॉजिटिव आए है  इनमें 23 पुरूष व 15 महिलाओं सहित कुल 38 मामले पंचकूला से संबधित है।  

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 12669 मामले पोजिटिव आए है इनमें से पंचकूला के 9643 मामले पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 9186 रोगी ठीक हो गए हैं और अब जिला में 319 मामले ही पॉजिटिव रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 128 आरटी पीसीआर व 998 रेपिट एंटीजन नमूने लिए है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि  बेगवाली, देवीनगर, खड़क मंगोली, एमडीसी सैक्टर 5, मोरनी, पिंजौर, रामपुरझंगी, सैक्टर 25 व 26 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है,। इसके अलावा सैक्टर 9, 12ए, 15, 16, 17, 19, 20 व 21 में दो दो, कालका, रायपुररानी व सैक्टर 10 में तीन तीन, सैक्टर 7 में चार  मामले पोजिटिव आए हैं जिन्हें आईसोलेट कर ईलाज किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला शिक्षा विभाग पंचकुला के सहयोग से जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

पंचकूला  18 दिसंबर – जिला शिक्षा विभाग पंचकुला के सहयोग से जिले के सभी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमुखों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

For Detailed News-


जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर काम करने वाले ऑर्गन इंडिया, दिल्ली स्थित एक स्वंयसेवी संगठन  के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया


इस सत्र में एक प्रजेटेंशन अंग दाताओं और प्राप्तकर्ताओं पर लघु वीडियो दिखाए गए थे। इसके बाद चर्चा का एक बहुत अच्छा दौर भी शुरू हुआ। सत्र में दान और प्रत्यारोपण की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया और शिक्षकों को मुद्दे के बारे में गलत धारणाओं और मिथकों को समझने में मदद की। सभी प्रमुखों को अंग दान के संबंध में अपने छात्रों के साथ समान सत्र लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है कि भारत में प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध अंगों की भारी कमी है और हर साल लाखों लोग अंग विफलता का सामना कर रहे हैं। यही कारण है कि अंग दान आज की दुनिया में जनता और विशेष रूप से युवाओं के लिए एक प्रासंगिक विषय है। हरियाणा सरकार ने जनवरी 2020 में अंगदान महादान कार्यक्रम पर काम शुरू किया और जिला पंचकूला ने क्षेत्र में अंग दान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आॅर्गन इंडिया एवं पराशर फाउंडेशन के साथ एक एमओयू ज्ञापन किया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ऑनलाइन इलाज के लिए संजीवनी ओपीडी शुरू- सिविल सर्जन

अब गर्भवती और गंभीर मरीजों को घर बैठे मिलेगा उपचार

पंचकूला 18 दिसम्बर- स्वास्थ्य विभाग, पंचकुला की सिविल सर्जन, डॉ जसजीत कौर ने बताया कि यदि आप किसी बीमारी से पीडित हैं या फिर गर्भवती महिला हैं तो आपको थोड़ी-बहुत तकलीफ होने पर उपचार के लिए अब सिविल अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचकुला ने जिले में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू कर दी है। इसके लिए मरीज को अपने एंड्राइड फोन पर ई-संजीवनी एप्प डाउनलोड करना होगा । इसके बाद एप पर ही अपने मोबाइल नंबर का रजिट्रेस्शन कर अपनी तकलीफ बतानी होगी ।

For Detailed News-

सिविल सर्जन ने बताया कि इस सेवा का लाभ लेने के लिए नागरिकों को अपने स्मार्ट फोन से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । जिसके बाद विडियो कॉलिंग या वेब कैमरे के जरिये रोगी से चिकित्सक बात करके उचित दवाई बताएंगे । सिविल सर्जन ने कहा कि वृद्ध आश्रम, शेल्टर होम, आब्जर्वेशन होम और जेल आदि में रेह रहे मरीज भी इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएँ । इसके लिए अधिक जानकारी व एप  डाउनलोड करने के लिए मेंesanjeevaniopd. पद पर लॉगइन करें ।  

https://propertyliquid.com
इस पर संबंधित डॉक्टर टैलीकॉन्सल्टेशन के जरिये मरीज से बात करेगा और उसे क्या-क्या एहतियात बरतनी है इन सबके बारे में परामर्श तो देगा ही । इसके साथ-साथ उसे कौन सी दवाई की आवश्यकता है इसके बारे में भी बताएगा । इसके बाद मरीज डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा सरकारी अस्पताल या केमिस्ट की दुकान से ले सकते हैं ।


उन्होंने बताया कि बीमार मरीज व गर्भवती महिलाएं अस्पताल आने पर कोरोना संक्रमित न हो । इसलिए ई-संजीवनी ओपीडी शुरू की गई है । कोरोना संक्रमित होने पर ज्यादा दिक्कत गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों व गर्भवती महिलाओं को होती है । इसके अलावा सबसे ज्यादा डॉक्टरी परामर्श की उन्हीं को जरूरत पड़ती है । इन सब को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसे मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी पर उपचार मुहैया करवाने का फैसला लिया है ।


उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए यह सुविधा प्रत्येक सोमवार से शनिवार को सुबह 10.00 से 1.00 बजे तथा सांय 3.00 से 5.00 बजे तक रहेगी । मरीज को सिर्फ ई-संजीवनी एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होगी आयोजित : एडीसी उत्तम सिंह

सिरसा, 18 दिसंबर। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग / हरेडा द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। विभाग द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंर्तगत विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं  में भाग लेने के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

For Detailed News-

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से ऑनलाइन क्विज, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग, सोल्फी, विडियो मेंकिग, जुनियर होम एनर्जी एडिटर इत्यादि आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिओं में छात्र-छात्राओं से लेकर सामान्य नागरिक सभी हिस्सा ले सकते है। इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी उनके ई-मेल आईडी पर भेजे जाऐंगे। 

इस तरह से सकते हैं प्रतियोगिता में भाग : 

https://propertyliquid.com

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं के नियम व इनमें भाग लेने के इच्छुक अपने स्मार्ट फोन से इसीडब्ल्यू20 लिख कर 81687-75526 पर व्हाट्सप्प करें ताकि उन्हें रजिस्ट्रेशन लिंक भेजा जा सके और इच्छुक प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सके। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य जन जागरण में ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा के नवीनकरणीय स्त्रोंतो को बढावा देना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2020 है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट व विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बीईई व हरेडा के द्वारा किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

House tax assessment committee meeting held

Chandigarh, December 18:-   A meeting of House Tax Assessment Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairmanship of Sh. Charanjiv Singh and attended by other member councilors namely Smt. Sunita Dhawan, Sh. Ajay Dutta, Sh. Sachin Lohatiya, Sh. Anil Garg, Additional Commissioner and other concerned officers of MCC.

For Detailed News-


During the meeting the members discussed various issues related to Property Tax and decided that Municipal Corporation will issue 90000 No due certificates/clearance certificates to city residents as well as commercial tax payers till 31st January, 2021.


The agenda item regarding reviewing of self assessment scheme under residential, commercial, industrial and institutional lands and buildings was discussed during the meeting and the members of committee decided not to increase rateable value or tax rate keeping in view the COVID-19 pandemic and also because it has been increased last year.

https://propertyliquid.com


Regarding waiving off the interest for the period from 22.11.2004 to 31.03.2006 in respect of temporary shed area in industrial area Phase-I & II, who have deposited tax under self assessment scheme by mentioning area of their proprieties less than the survey conducted by MCC, the committee members passed the agenda to waive off interest and penalty part only with condition to deposit the principal amount in the MCC and recommended it for consideration in the General House meeting.


The committee members discussed the agenda item regarding exemption of property tax in respect of charitable institutes and decided that charitable institutes will be considered for exemption which are registered under Charitable Endowment Act and are not doing any commercial activity and the institutional building has benefit of deduction under section 80 G of IT Act 1961.

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एडवांस रोटाबलेशन टेक्नोलॉजी से दिल के मरीज का सफल आप्रेशन

बठिंडा, 18 दिसम्बर ( ): फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हृदय रोग विभाग के डायरेक्टर व प्रमुख डा. आर.के. जसवाल की अगुवाई में माहिरों की टीम ने बठिंडा के 83 वर्षीय बुजुर्ग कर्नल निरंजन सिंह जूलिया के दिल का सफल इलाज किया है, जिसकी तीनों नाडिय़ां (आरट्रीज) बंद थी।

For Detailed News-


डा. जसवाल ने पत्रकारों को बताया कि दिल की नाडिय़ां बंद होने के कारण मरीज को तीन वर्ष पहले डाक्टरों ने बाई पास सर्जरी (आप्रेशन) की सलाह दी थी, पर उसने सर्जरी नहीं करवाई। इसके बाद मरीज कोविड-19 का शिकार हो गया तथा कमजोर हो गया। मरीज कैंसर रोग से भी पीडि़त था, इसलिए ऐसी हालत में उसकी बाईपास सर्जरी संभव नहीं थी।


डा. आर.के. जसवाल ने अपने अनुभव से रोटाब्लेशन टेक्नोलॉजी से मरीज का इलाज करने का फैसला लिया। इसलिए उनके दिल को खून भेजने वाली नाडिय़ों को रोटेशनल अथरेकटोमी तकनीक से खोला।

https://propertyliquid.com


डा. जसवाल ने बताया कि यह इलाज फोर्टिस अस्पताल मोहाली में ही संभव है, जिसको बोस्टन साइंटेफिक ने सर्वोत्तम केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलेंस) घोषित किया हुआ है। डा. जसवाल ने बताया कि जब उनके पास यह मरीज आया तो उसकी हाल बहुत गंभीर थी। उनकी बंद नाडिय़ों में जमा हुआ पथरी नुमा पदार्थ तोडक़र स्टेंट डाले गए तथा मरीज अब बिल्कुल ठीक-ठाक है तथा उसको स्वस्थ होने बाद छुट्टी दे दी गई।


इस टेक्नोलॉजी के बारे बताते हुए डा. जसवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से दिल की बीमारियों के माहिर अपने अनुभव व मरीज की हालत को ध्यान में रखकर इलाज का फैसला लेते हैं तथा वह फोर्टिस अस्पताल मोहाली को दिल के रोगों के इलाज का एडवांस सेंटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Mayor launches “Neki Ki Deewar” scheme in City

Chandigarh, December 18:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today launched the “Neki Ki Deewar” scheme of Municipal Corporation, here at Community Centre, Sector 8, Chandigarh in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, area councilor, Sh. Sorabh Arora, Joint Commissioner, Dr. Amrit Waring, MOH and other concerned officers of MCC.

For Detailed News-

During the launch, the Mayor said that the Municipal Corporation will start this type of facility throughout Chandigarh outside the Community Centres of MCC in phases. She said that kindness is the language which the deaf can hear and the blind can see and in today’s time, it is a language which the world needs most.

The Mayor said that while, everyone is focusing on living a luxury and comfortable life, there are still many people who have a desire to bring happiness in life of others as well. People leave their old clothes, old blankets, sheets, shoes and other items on this so that it can be used by the needy people, added the Mayor.

https://propertyliquid.com

Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC said that there are many people in the city who are helping the needy by taking care of them and putting all the things on the wall of kindness that can help the poor and needy people. He said that people in need get clothes from here and some people get blankets, sweaters, etc. He said that the MCC is also running a vehicle namely “Swachhta Swari” throughout city sectors and colonies including villages to collect clothes, bags, shoes etc.

He said that Municipal Corporation will provide this type of wall every sector in city so that everyone will contribute in this wall and serve the poor and helpless. He said that alongwith contributing clothes or other items its awareness is also necessary, otherwise there will be a wall but no goods will be taken from there  because those who have the goods do not know. He said that the MCC will create awareness about these walls to tell those needy people.

The Commissioner said that No act of kindness, no matter how small, is ever wasted. We should help others as much as we can so that we can bring a smile on someone’s face.

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला स्तरीय गीता महोत्सव 21 दिसंबर से, ऑनलाइन होगा कार्यक्रमों का आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 18 दिसंबर।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 25 दिसंबर तक कुरूक्षेत्र में मनाया जाएगा। कोरोना के चलते इस बार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस दौरान कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम ऑनलाइन दिखाए जाएंगे। इंटरनेट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे ही अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से जुड़ सकेंगे।

For Detailed News-

जिला स्तरीय गीता महोत्सव 21 से 25 दिसंबर तक : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जिला स्तर पर गीता महोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान हवन-यज्ञ, ऑनलाइन वेबिनार, गीता पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता तथा अष्टïादश गीता श्लोकाच्चारण आदि गतिविधियां ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों की संवाद प्रतियोगिता, श्लोकाचारण, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


घर पर बैठकर सोशल मीडिया पर देखें गीता महोत्सव कार्यक्रम :


                   उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलावासी घर पर बैठकर ही अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब एवं टविट्र पर /केडीबीकुरुक्षेत्रा तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की वैबसाइट 48कोसकुरुक्षेत्राडॉटकोम पर उपलब्ध है। इसके अलावा यूटयूब पर इंटरनेशनलगीतामहोत्सव, फेसबुक पर इंटरनेशलगीतामहोत्सव2020 तथा ट्वीटर आईजीएमकेकेआर2020 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइंटरनेशनलगीतामहोत्सवडॉटइन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूकेयूआरयूयूकेएसएचइटीआरएडॉटजीओवीडॉटइन तथा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोट48केओएसकेयूआरयूकेएसएचइटीआरएडॉटकोम वैबसाइट से जुड़कर गीता के संदेश को देख व सुन सकते हैं।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया का अहम योगदान : डीईओ संत कुमार

सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed News-

सूचनाओं की सत्यता व तथ्यों की सही जानकारी देना कार्यशाला का उद्देश्य : डा. अमित सांगवान


                  मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को दिशा व दशा देने में मीडिया की अहम भूमिका है। इंटरनेट के आगमन से जहां एक ओर सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना आसान हो गया है वहीं सूचनाओं के सुपर हाई-वे पर यह पता लगाना अत्यंत कठिन कार्य हो गया है कि कोन सी सूचना वास्तविक है व कोन सी सूचना तथ्यों से परे है। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया का अहम योगदान है। प्राध्यापकों को नवीनतम ज्ञान अर्जित करने के लिए तथ्यपरक पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों तक पहुंचानी चाहिए।


                  जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि फैक्टशाला व गुगल न्यूज इनिसिएटिव के समर्थन तथा डाटा लिड्स के सहयोग से इंटरन्यूज द्वारा शुरु किया गया एक समाचार और सूचना साक्षरता कार्यक्रम देशभर में चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में सिरसा के अंदर भी मीडिया साक्षरता विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सिरसा ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों के लिए किया गया। सूचनाओं की सत्यता व तथ्यों की सही जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

https://propertyliquid.com


                  इस कार्यक्रम में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक व फैक्टशाला ट्रेनर डा. अमित सांगवान ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सूचना के विभिन्न प्रकारों तथा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए प्राध्यापकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सूचना, प्रौद्योगिकी युग में सूचनाओं की भरमार है और सोशल मीडिया पर उपलब्ध लिखित सामग्री के साथ फोटो व वीडियो की सच्चाई केवल सॉफ्टवेयरों से पता नहीं लगाई जा सकती बल्कि अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना होता है। उन्होंने प्राध्यापकों से अनुरोध किया कि वे विद्यार्थियों को भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध संदेशों की गहनता से जांच पड़ताल करने के उपरांत ही उसे आगे भेजें। सोशल मीडिया पर उपलब्ध सूचनाओं पर यदि हम इसी तरह आंख बंद करके विश्वास करते रहे तो आने वाले समय में समाज के अंदर अविश्वास का संकट उत्पन्न हो जाएगा और यही कारण है कि आमजन को इस संबंध में जागरुक किया जाना समय की मांग है। सूचना को तथ्यों की कसौटी पर जांचना और परखना आज एक बड़ी चुनौती बन गया है। सोशल मीडिया ने प्रत्येक स्मार्टफोन धारक को प्रकाशक बना दिया है। यदि इस मीडिया के सकारात्मक पहलुओं को देखा जाए तो इसके संतुलित प्रयोग से युवा पीढ़ी को नई दिशा व दशा प्रदान की जा सकती है।


                  इस कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरुकता अभियानों से समाज को एक नई दिशा व दशा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की अलख जगा कर एक समृद्ध समाज स्थापित किया जा सकता है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करके डा. अमित सांगवान अपनी शिक्षक होने की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। इस ऑनलाइन कार्यशाला में सिरसा ब्लॉक के 50 से अधिक प्रधानाचार्यों व प्राध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और वक्ता से मीडिया साक्षरता व फेक न्यूज से संबंधित विभिन्न प्रश्र पूछे।