*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया क्रॉप बुकिंग कार्य का निरीक्षण

डबवाली, 12 मार्च।

For Detailed News-


               एसडीएम अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को उपमंडल के गांव डबवाली, सावतखेड़ा, खुइया मलकाना आदि गांवों में क्रॉप बुकिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का क्रॉप बुकिंग से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विभाग को 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य, निर्धारित लक्ष्यों को करें पूरा : एसडीएम डा. जयवीर यादव

सिरसा, 12 फरवरी।

For Detailed News-


                एसडीएम डा. जयवीर यादव ने कहा कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी संस्थानों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 से 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें।


                एसडीएम जयवीर यादव शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार, देशराज, श्याम सिंह, विनोद कुमार, जीआई मैनपाल सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


                एसडीएम ने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग व निजी प्रतिष्ठïान अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से सम्पर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पार्टल पर अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


                प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को शिक्षुता अधिनियम 1961 व एनएपीएस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठïान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाइफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में सम्पर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंजाब के इन शहरों में भी लगा नाइट कर्फ्यू

For Detailed News-

पटियाला। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के पटियाला में शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। जिला मजिस्ट्रेट कुमार अमित ने बताया कि अगले आदेश तक 12 मार्च से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है।

हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सेना के अधिकारी, सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, आवश्यक सेवाएं / चिकित्सा, आपातकाल और सार्वजनिक / संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित किसी भी अन्य इमरजेंसी सेवाओं को इन आदेशों के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पहले होशियारपुर, जालंधर, कपूरथाला, नवांशहर के बाद वीरवार को पटियाला व लुधियाना में भी बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर नाईट कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए है।

https://propertyliquid.com

बता दें कि कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। पंजाब भी इन्हीं चंद राज्यों में शामिल है। पंजाब में बीते दिन 880 कोरोना के नए मामले मिले थे, जिसके बाद एक्टिव मरीजों संख्या बढ़कर 9402 हो गई थी। अब तक राज्य में 1,76,660 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 5978 पहुंच चुका है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

महाशिवरात्रि पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला में महापर्व मनाया गया।

For Detailed News-

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती है।

भगवान भोलेनाथ के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त हो जाते है साथ ही भगवान भोलेनाथ की भक्ति से हमे मन कि शांति भी प्राप्त होती है और हमारे सभी पाप कष्ट मिट जाते है ।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पचंकूला पुलिस- लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।

पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला ।                   

पचंकूला पुलिस नें परिवहन विभाग के साथ मन्सा देवी में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 के तहत आनें वाले श्रदालुओ से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे किया जागरुक ।     

For Detailed News-

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 मार्च मनसा देवी काम्पलैक्स  में आने वाले श्रदालुओ  व अन्य लोगो को सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा पर एक कार्यक्रम आयोजित करके ट्रेफिक के नियमों की पालन करनें बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस कार्यक्रम की शुरुआत दिनाक 10.03.2021 को आई.टी.आई. सैक्टर 14 से पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हाडा (IPS) के द्वारा की गई थी । जो यह सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा दिनाक आज से शुरु होकर 21 मार्च तक चलाई जायेगी । जो इस यात्रा के तहत पचंकूला क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर जाकर इस कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति के तहत ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे जागरुक किया जायेगा । 

इस यात्रा पर निरिक्षक ट्रैफिक सुखदेव सिह नें पहुँचकर ट्रैफिक के बार जागरुकता की गई । इसके अलावा परिवहन विभाग पचंकूला के अधिकारी श्री राजीव रन्जन  नें कहा कि मनुष्य जीवन एक अनमोल है इसे सडक हादसो में गवाए । सडक सुरक्षा सस्कार यात्रा के तहत यही सन्देश दिया जा रहा है कि सडक हादसो की वजह है कि हम ट्रैफिक के नियमो की पालना नही करते है जिसकी वजह से हर वर्ष सडक हादसो में सैकडो जाने जाती है । इस लिए ट्रैफिक के नियमों की पालना करके अपनी व दुसरो की जान बचाँए व अपनें परिवार को बचायें । यहा सस्कार यात्रा कल दिनाक 12.03.2021 को पुलिस पब्लिक स्कुल पुलिस लाईन पचंकूला में आयोजि की जायेगी इसके अलावा 13 मार्ज को नर्सीग सस्थान पचंकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला , 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला ,20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 पंचकूला ,21 मार्च को टाऊन पार्क,सेक्टर-5 में आयोजित कि जायेगी । इस अवसर पर प्रस्तुति करनें वाले छात्र रविन्द्र, सोहन, राम, विशाल, विवेक,सरिता,नेहा,रेणु आदि शामिल रहें ।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड महामारी के काल में देश.दुनिया को दिए गए उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ की।

For Detailed News-

पंचकूला 11 मार्च –                   राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड महामारी के काल में देश.दुनिया को दिए गए उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ की।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा समय रहते लिए गए कड़े फैसलों का ही परिणाम है कि भारत आज इस महामारी पर विजय पाने के करीब है। पिछले साल जब कोरोना आया तभी प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपातकालीन बैठक बुलाकर इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाते हुए लॉकडाउन लगाया जो बहुत बड़ा फैसला था। जिससे देशभर में कोविड महामारी के प्रसार को रोका जा सका एवं इसके साथ ही लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं तथा खाद्यान्न की पहुंच भी सुनिश्चित की जिससे लोगों के जीवन को बचाया जा सका।  श्री कटारिया जी ने कहा कि कोरोना के इस कठिन दौर ने आम जनमानस के मन में सिद्ध किया है कि आज देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में हैं जो कठिन से कठिन लड़ाई में देश का नेतृत्व बेहद कुशलता के साथ करने में पूरी तरह से सक्षम हैं !


श्री कटारिया ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बोलते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण एक समय पर देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने का संकट मंडराने लगा था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अर्थव्यवस्था को इस संकट के दौर से निकलने के प्रयासों में लगे रहे और लगातार सुधारवादी निर्णय लेते रहे। यही कारण है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामारी से निकले भारत की आत्मशक्ति को नए लक्ष्य दिए हैं। मईए 2020 में एक बड़े पैकेज की बात जरूर की जा रही थी लेकिन यह पैकेज 20 लाख करोड़ रुपये का होगा इसका अनुमान तब किसी को नहीं था। प्रधानमंत्री जी की अपील का ही असर है कि वोकल फॉर लोकल की भावना देश में बढ़ी है और यह देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।

श्री कटारिया ने भारत द्वारा विकसित की गई कोविड वैक्सीन के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि आज भारत ने कोविड वैक्सीन कार्यक्रम में बड़ी सफलता प्राप्त की है तथा आज विश्व भर के देशों में कोविड की वैक्सीन हमारे देश से सप्लाई की जा रही है जो अपने आप में गर्व करने वाली बात है।  आगे श्री कटारिया ने कहा कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारत में 20 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही है उससे कुछ महीनों में भारत की वैक्सीनेशन संख्या विश्व भर की वैक्सीनेशन संख्या से अधिक होगी। श्री कटारिया ने कहा कि कोविड पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना केवल हम ही नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के चेयरपर्सन ने भी की है। भारत ने कोविड वैक्सीन निर्माण के मामले में दुनिया भर के देशों में एक महत्वपूर्ण बढ़त बनाई है तथा विश्व भर के सामने उभरते भारत की तस्वीर स्थापित की है।


कटारिया जी ने भारत के सैकड़ों करोड़ों लोगों की ओर से मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद किया जिन्होंने भारत को इस महामारी से बचाया है। श्री कटारिया ने बताया कि आने वाले समय में वो दिन दूर नहीं जब हम इस कोरोना की महामारी  का भारत से पूरी तरह से सफाया करने में कामयाब होंगे।


श्री रतनलाल कटारिया जी ने कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब पूरा देश इस संकट के समय मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा था तब ये विपक्षी पार्टियां अपने निज स्वार्थ के लिए लोगों के बीच हताशा पैदा करने वाली झूठी बातों का दुष्प्रचार करने में लगे हुए थे।


श्री कटारिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा कोविड महामारी के युद्ध में किए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि:-.
बजट 2021-22 में टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार ने मिनी बजट्स के तौर पर जरूरी कदम उठाए जिसका असर है कि फौरी तौर पर इन तमाम चुनौतियों से देश खुद को बाहर निकाल सका।
लॉकडाउन की घोषणा के 48 घंटों के भीतर 2.76 लाख करोड़ के गरीब कल्याण योजना की घोषणा केन्द्र सरकार द्वारा की गई। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पूरे कोविड काल में अनाज व दाल जैसी जरूरी खाद्यान्न की सुविधा मुफ्त में प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com


8 करोड़ परिवारों को 3 गैस सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध कराए गए तो वहीं 20 करोड़ महिला जन.धन खातों में 500-500 रूपये की 3 किश्तें भेजी गईं।
दिव्यांगों विधवाओं और बुजुर्गों को लॉकडाउन  के दौरान 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2 किस्तें दी गईं।
जून 2020 में प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की गई।


दूसरी तरफ अचानक से पैदा हुई स्वास्थ्य उपकरणों की जरूरतों जैसे पीपीई किट्स, टेस्टिंग, किट्स मास्क, वेंटिलेटर आदि की कमी भी नहीं होने दी और ये हमारी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज हमारा देश इन उपकरणों का दूसरे देशों को निर्यात करने की स्थिति में है।


एक नई केंद्रीय योजनाएं पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की। इस योजना में सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना और 11 राज्यों में 3382 सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों को स्थापित करना है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया ई-गिरदावरी का औचक निरीक्षण

डबवाली, 11 मार्च।

For Detailed News-


                 एसडीएम अश्वनी कुमार ने वीरवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव सक्ताखेड़ा, अबूबशहर, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, गंगा, गोरीवाला, मटदादू व मौजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, नायब तहसीलदार गोरीवाला अमित यादव, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।


                  एसडीएम ने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कुंभ मेले के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी

सिरसा, 11 मार्च।

For Detailed News-


                  भारत सरकार ने मार्च-अप्रैल 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन के लिए कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। इस मेले के लिए आगंतुकों व श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा तथा अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना जरूरी होगा।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मेले में बड़ी संख्या में आगंतुक व श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। इसलिए 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय, फेफड़े और गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, कैंसर, मस्तिष्क रोग से पीडि़त व गर्भवती महिलाओं को कुंभ मेला-2021 में आने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। आगुंतुकों व श्रद्धालुओं को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारुप पर स्वास्थ्य प्रमाण – पत्र देना अनिवार्य होगा।


                  उन्होंने बताया कि आगुंतुकों व श्रद्धालुओं को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय से 72 घंटे पूर्व की कोविड -19 आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य होगी। यह अपेक्षित है कि यात्रा से पूर्व आगुंतको व श्रद्धालुओं को कोविड -19 के बचाव व सावधानियों से आमजन को जागरुक किया जाए और सरकार द्वारा जारी हिदायतों मास्क, सोशल डिस्टेंसिग व सेनिटाइजेशन की भी पालना की जाए। कुंभ मेला-2021 की यात्रा पूर्ण होने पर संबंधित राज्य में वापस आने पर आगुंतकों व श्रद्धालुओं द्वारा अपने राज्य में निर्धारित प्रकिया के अनुसार कोविड -19 परीक्षण या सक्रिय निगरानी का अनुपालना की जाए।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर अपने उद्यम का पंजीकरण करवाएं उद्यमी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हरियाणा उद्यम मेमोरेंडमÓ पोर्टल लांच किया गया है। इसके तहत सभी उद्यमों, दुकानों, एमएसएमई, बड़े और मेगा उद्योगों को यूनिक पहचान प्रदान की जाएगी तथा सरकार द्वारा लाइसेंस परमिट और अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाएगी।


                  उन्होंने बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल नागरिक संसाधन सूचना विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा श्रम और रोजगार विभाग के सहयोग से विकसित किया गया है। यह पोर्टल सभी प्रकार के पंजीकृत उद्योगों- सक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों जैसे दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को एक मंच प्रदान करेगा। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले प्रत्येक उद्यमों को एक यूनिक एचयूएम नंबर जारी किया जाएगा। एचयूएम आईडी से हरियाणा में उद्यमों से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने में मदद प्राप्त होगी तथा उद्यमों में काम कर रहे लेबर व रोजगार से संबंधित प्रमाणित डाटाबेस बनाया जाएगा। यह डाटाबेस सरकार को विकास से संबंधित योजनाओं के सूत्रीकरण व नियमन में महत्वपूर्ण एवं सहायक होगा। उन्होंने सभी उद्यमियों से आह्वïान किया है कि वे अपने उद्यम से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उनका सहयोग करें ताकि तय समय सीमा में पंजीकरण को सुनिश्चित किया जा सके तथा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com


                  जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने सभी उद्यमिकर्ताओं से कहा है कि वे अपने-अपने उद्यम को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उद्योग आधार मैमोरेंडम की वैधता 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो रही है। इसलिए वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र बने। उन्होंने बताया कि उद्यमी स्वयं भी पोर्टल एचटीटीपी://एचएआरयूडीएचवाईएएम डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा इस कार्य लिए जिला उद्योग केंद्र, सिरसा द्वारा सक्षम युवाओं को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा प्रतिष्ठानों पर जाकर निशुल्क: पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

महाशिवरात्रि इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि 2021:

Panchkula:

For Detailed News-

इस साल 11 मार्च गुरुवार को यह महापर्व मनाया जाएगा।

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का त्यौहार बेहद श्रध्दा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए यह दिन बेहद खास माना जाता है। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती है।

https://propertyliquid.com