*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

भजन पार्टी कलाकारों ने गांव सुकेराखेड़ा में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी, सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी किया जागरुक

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर आमजन को सामाजिक कुरीतियों व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। विभाग की भजन मंडलियों आमजन को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से पोषण अभियान, शिक्षा व स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरुक कर रही है। साथ ही कलाकार आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव व नशा मुक्ति का भी संदेश दे रहे हैं।  

              इसी कड़ी में जुगती राम एंड पार्टी ने जिला के गांव सुकेराखेड़ा में पहुंच कर ग्रामीणों को जागरुक किया। भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलाकारों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां कभी भी परिवार पर बोझ नहीं होती बल्कि बेटियां बड़ी से बड़ी जिम्मेवारी बेहतर ढंग से संभालने में सक्षम होती है। आज बेटियों ने हर क्षेत्र में दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला, साइना नेहवाल, मानुषी छिल्लर जैसी बेटियों ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में देश, प्रदेश, गांव व परिवार का नाम विश्वभर में चमकाया है। प्रदेश सरकार ने बेटियों के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया है जिनमें सुकन्या समृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, मातृत्व वंदना योजना, महिला एवं किशोरी सम्मान योजना आदि योजनाओं चलाई जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com


             इस दौरान भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधी योजनाओं बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कलाकारों ने ग्रामीणों को कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग आदि विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरुक किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है, इसलिए नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं तथा अगर किसी का परिवार पहचान पत्र बना हुआ है तो उसे अपडेट करवाएं।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

दुर्घटनाओं में कमी तथा घायल व्यक्ति की सहायता में कारगर सिद्ध होगी इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके हम न केवल दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं बल्कि दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति का जल्द राहत भी पहुंचा सकते हैं। इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप इस दिशा में बेहद कारगर साबित होगी और आमजन को इससे लाभ मिलेगा।


              यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को लांच करने उपरांत कही। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश कुमार, एडीआईओ ज्योति, प्रोग्रामर कुलदीप, जूनियर प्रोग्रामर दिव्या भी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा एक ऐसी मोबाइल एप बनाई गई है जिससे आगजनी, सड़क दुर्घटना या फसल अवशेष जलाने जैसी घटनाओं की सूचना चंद सेकंडों में संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगी और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एप से स्वास्थ्य, पुलिस, अग्रिशमन विभाग, नगर परिषद / पालिका को जोड़ा गया हैं। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी भी इस एप पर लॉगइन करेंगे और उन्हें दुर्घटना के बाद अपनी रिपोर्ट (लंबित, हल हो गया या अस्वीकृत) भी अपडेट करनी होगी। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना की सूचना तुरंत संबंधित नगर परिषद / पालिका, सड़क दुर्घटना की सूचना स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग तथा फसल अवशेष जलाने की घटना की सूचना संबंधित पटवारी को मिलेगी और वे मौके पर पहुंच कर सहायता कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को नवीनतक तकनीक को ध्यान में रखकर तैयार करना बहुतसराहनीय कार्य है। इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है, अब आमजन किसी भी प्रकार की दुर्घटना में किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति इस एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल की फोटो अपलोड करके सूचना दे सकते हैं।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आमजन दुर्घटना स्थल की फोटो लेकर इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप पर अपलोड करेंगे, इस दौरान दुर्घटना स्थल की जीयो – लोकेशन भी फोटो के साथ अपडेट होगी। इससे संबंधित विभाग को दुर्घटना स्थल की लोकेशन मिलेगी और संबंधित अधिकारी / कर्मचारी मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे और स्थिति का जायजा लेने में भी उन्हें आसानी होगी। उन्होंने बताया कि आमजन अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से एप पर लॉगइन कर सकते हैं। जल्द ही यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

एक किलो 25 ग्राम गांजा सहित मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति काबू

For Detailed News-

सिरसा- 15 मार्च….. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान घंटाघर चौक सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को एक किलो 25 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजकुमार उर्फ कालू पुत्र रत्न लाल निवासी गऊशाला मोहल्ला नजदीक खाजा खेड़ा मोड़ सिरसा के रुप में हुई है ।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान घंटाघर चौक सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक किलो 25 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

PU Portal for Stakeholders made Active

Chandigarh March 15, 2021

For Detailed News-

Panjab University, Chandigarh has made Live, its designated portal for inviting inputs from all stakeholders today, informed Sh. Vikram Nayyar, Registrar and Member Secretary, of the Committee constituted for PU Governance Reforms.

https://propertyliquid.com

            He further added that the portal will remain active till 19th March, 2021. The same can be accessed through the link: https://pugovernancereforms.puchd.ac.in.

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा।

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों का भोजन, हाईट और उनकी डाईट, गर्भवती माताओं को एनिमिया मुक्त करने, कीचन गार्डन और प्लांटेशन ड्राईव पर फोक्स रहेगा।

https://propertyliquid.com


महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट ने बताया कि कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से सभी आंगनवाॅडी केंद्रों को बंद कर दिया गया था। आज कोविड-19 के प्रोटोकाॅल व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देशानुसार आंगनवाॅडी सेंटरों को एसओपी के अनुसार खोला गया है। आंगनवाॅडी केंद्रों पर 5 और 6 वर्ष के बच्चों को छोटे छोटे समूहों में बांटकर आंगनवाॅडी भवन की जगह अनुसार पूर्व स्कूली शिक्षा शुरू की जा रही है। जो बच्चें आंगनवाॅडी केंद्रों में नहीं आ सकते उनको व्हट्सअप के माध्यम से पढ़ाया जायेगा।  

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

ई-अपॉइंटमेंट मोबाईल एप से मिलेगी सरल केन्द्र की अपॉइंटमेंट- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 15 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ई-अपॉइंटमेंट मोबाईल एप लॉंच की। इसके माध्यम से सरल केन्द्र पंचकूला में किसी भी प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने के लिए व अपॉइंटमेंट बुक करने हेतू इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। यह एप एंड्रायड फोन को सपोर्ट करती है। आने वाले समय में इसे आईओएस के लिए भी बनाया जाएगा। कोविड-19 के चलते यह एप लोगों को घर बैठे और बिना उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काटे अपनी अपॉइंटमेंट बुक कराने की सुविधा प्रदान करती है। लोगों को अब सरल केन्द्र पंचकूला के चक्कर न काट कर अपनी अपॉइंटमेंट अपनी सुविधा अनुसार बुक करवा सकते हैं। इस एप के माध्यम से पंचकूला के नागरिकों को रोजाना की 400 अपॉइंटमेंट भिन्न-भिन्न स्लॉट में बुक कराने की सुविधा प्रदान की गई है। ताकि सरल केन्द्र के बाहर सेवा लेने वालों की भीड न लगे। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के चलते यह एप नागरिकों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी।

https://propertyliquid.com


जिला सूचना प्रोद्योगिकी अधिकारी श्री सतपाल शर्मा ने ई-अपॉइंटमेंट एप के बारे में बताया कि यह एप कोविड-19 के चलते न केवल लोगों को घर बैठ सुविधा प्रदान करेगी अपितु यह सरल केन्द्र पर अनावश्यक भीड को नियंत्रण में लाएगी। प्रत्येक नागरिक प्रति माह पांच अपॉइंटमेंट बुक करवा सकता है। इस एप के माध्यम से आप अपनी बुक की गई एप को कैन्सल करवा सकते हैं और आपनी बुक की गई सूची देख सकते हैं।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

स्वच्छता का महत्व समझते हुए अपने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में योगदान दें नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीणÓ द्वारा नागरिकों को स्वच्छता का महत्व तथा जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी गांवों में चित्रकारी व नारा लेखन का कार्य किया गया है। गांवों में सरकारी भवनों की दीवारों पर स्वच्छता से सुंदर चित्रकारी व नारा लेखन में स्वच्छता, पॉलिथीन का प्रयोग न करना, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इक_ïा करना, सोखता गड्डïों का निर्माण आदि का संदेश दिया जा रहा है ताकि आमजन के साथ-साथ बच्चे भी स्वच्छता का महत्व समझ कर उसे अपनी जीवन शैली में अपनाए।


                उपायुक्त ने कहा कि जिला को स्वच्छ व सुंदर बनाना हर नागरिक का दायित्व है, इसलिए जिला प्रशासन की इस मुहिम में नागरिक अपना योगदान दें और दूसरों को भी स्वच्छता को लेकर प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने व इसे सुदृढ बनाने में प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक की स्वयं की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए आमजन इसमें मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जो घर, गली, मोहल्ला स्वच्छ होता है वहां भगवान का वास होता है और वहां के लोगों की सोच सकारात्मक होती है। इसके साथ-साथ गंदगी व दूषित पानी के जमाव से मच्छर पनपने तथा कई बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। प्रदूषित वातावरण व गंदगी से बच्चों के बीमार होने की अधिक संभावना रहती है, इसलिए स्वच्छता का महत्व समझें और अपने घरों व आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में पूर्णत: योगदान दें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि अपने घरों व दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कर गांवों में निर्धारित स्थान पर डालें।

https://propertyliquid.com


                स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों में सरकारी संस्थानों विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, वॉटर वक्र्स आदि भवनों की दीवारों पर गीला, सूखा कूड़ा अलग करने, कचरे का सही प्रबंधन, पॉलिथीन हटाओ – पर्यावरण बचाओ, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, गंदे पानी के निपटान आदि से संबंधित नारे लिखकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 मार्च तक होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला के सभी सरकारी स्कूलों में आजादी का महत्व विषय पर 20 मार्च तक निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला भर के सभी सरकारी स्कूलों में जिसमें प्राइमरी मिडिल, माध्यमिक और सीनियर सैकेंडरी के स्कूल शामिल है। सभी स्कूल मुखिया केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में आजादी का महत्व तथा सकारात्मक सोच विकसित करना है।


                  उन्होंने बताया कि संभाषण प्रतियोगिता में ‘देश हुआ आजाद अब स्वतंत्र सोच की बारी हैÓ, ‘हर मन का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सवÓ, ‘है सरल आजाद होना पर कठिन आजाद रहनाÓ तथा ‘आजादी वे ले आए, तुम आजादी से प्यार करोÓ जैसे विषय शामिल किए गए हैं। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए ‘इस सदन की राय में आजादी के बाद 75 वर्षों में भारत ने पूरे विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आदर्श प्रस्तुत किया हैÓ। निबंध प्रतियोगिता में ‘आजादी हक भी है अपना, अपनी जिम्मेदारी भीÓ, ‘आजादी के 75 वर्ष की हकीकत व भविष्य के सपनेÓ, ‘मेरी मिट्टी से भी खुशबु ए वतन आएगीÓ जैसे विषय बच्चों को दिए गए है।

https://propertyliquid.com


                  जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुधार ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों में 20 मार्च तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कॉफ्रेंस, 17 मार्च को 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का संभाषण प्रतियोगिता, 18 मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, 19 मार्च को 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न मुद्दों पर टॉक तथा 20 मार्च को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।

पंचकूला 14 मार्च-पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।

For Detailed News-


एलडीएम ब्रिजेश सिंह एवं 8 बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारियों ने आयोजन में अपने ग्राहकों के साथ शिरकत की।


कैम्प के दौरान सभी ग्राहकों को पी एम स्वनिधि ऋण के बारे में जानकारी दी गई तथा 44 स्ट्रीट वेंडरों को लोन हेतु उचित मार्गदर्शन तथा काग़जी कार्यवाही पूरी करवाई गई। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटलाइजेशन की ट्रेनिंग भी दी गई।

https://propertyliquid.com


संयुक्त आयुक्त तथा उप आयुक्त नगर निगम द्वारा कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए।

For Detailed News-

चंडीगढ़। टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए। इस दौरान हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के गायकों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

पिछले लंबे समय से संगीत और गायकी के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तराशने वाली संस्था सुर संगम के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रविवार को होटल में मिड टाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 उम्मीदवारों अपने आवाज का जादू बिखेरा।

https://propertyliquid.com

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि संस्था लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है। विभिन्न फील्ड में काम करने वाले डॉक्टरों इंजीनियर और तमाम फील्ड में काम करने वाले लोगों को गायकी के हुनर को मंच पर लाया जा रहा है। रविवार को डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने परिचित आवाज के साथ किशोर के गीतों से शानदार आगाज किया। इनमें चला जाता हूं और मुसाफिर हूं यारों गीत की शानदार प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम श्रोताओं के लिए यादगार रहा। इस दौरान अंबाला से राजेश किशोर भारतवंशी राजीव वर्मा रानी सुमन शिवानी अभिजीत शर्मा बाल कलाकार के अलावा मुक्तेश दीवान ने अपनी मधुर आवाज के साथ किशोर कुमार के गाने सुनाएं। इसके पहले भी लोग तो बहुत बहुत अपनी संस्था के बैनर तले किशोर कुमार नायक कर चुके हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि कुल मिलाकर 20 गायकों को फाइनल के लिए चुना जाएगा। टैगोर थियेटर में 25 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से संगीत निदेशक दिलीप सेन आएंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि होंगे।