55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

Workshop on ‘Statistical Techniques at PU

Chandigarh September 14, 2021

University School of Open Learning (USOL), Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Statistics is organizing a workshop on the theme ‘Statistical Techniques of Computation Using R/R-Studio’ from 13-21, September, 2021.

For Detailed News-

            Prof Rajesh Gill, Dean Research, in her inaugural address congratulated the organizers for organizing this very useful workshop and specially congratulated the youth team associated with it. She added that without the basic knowledge of statistics, research in various fields of social science is not possible because preliminary data acquires some meaning only with the help of different tools of statistics. Knowing when to use which tool and how to do it, is very important for a researcher and workshops like this, take this information to the participants. In the COVID hit times, they are proving to be even more useful.

            Aligarh Muslim University Prof. Athar Ali Khan in his address made it clear that we should all try to learn from data, citing examples of many scholars like CR Rao.

            Earlier, Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL, in her welcome address introduced the academic and administrative achievements of the Chief Guest Prof. Rajesh Gill and briefly explained the usefulness of R and R Studio. She briefed about the history of USOL and told that this year USOL is celebrating its golden jubilee on completion of 50 years of its establishment.

            Dr. Anju Goel, Head of Statistics Department, while promoting the theme of the workshop, gave information about the sessions of this nine-day long workshop.

https://propertyliquid.com

            The ‘Inauguration-Session’ was efficiently conducted by Dr. Richa of Statistical Department, USOL, who is also the Convener-Secretary of this workshop. The workshop ended with the vote of thanks by Prof. Harsh Gandhar from Dept. of Economics, USOL.

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

नगर निगम आयुक्त श्रीमती अनिंदिता मित्रा महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करते हुए.

For Detailed News-

निगम आयुक्त ने हिंदी दिवस के मौके पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका केंद्र, सेक्टर 25 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को हिंदी के महत्व और उसके दैनिक उपयोग के बारे में समझाया और बताया कि हिंदी समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में जोड़ती है.

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण व कविता पाठ का आयोजन

पंचकूला,14 सितंबर- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 के हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

For Detailed News-


कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हिंदी पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है। साहित्य प्रेमियों के लिए हिंदी भाषा में अपार खजाना उपलब्ध है।उन्होंने हिंदी साहित्य को विशेष स्थान दिलवाने वाले लेखकों और कवियों को भी याद किया। डॉ मिश्रा ने  छात्रों से हिंदी  साहित्य पढ़ने और सृजन करने का आह्वान किया।


भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कविता पाठ में  बीए द्वितीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु ने प्रथम स्थान और  मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा भव्या प्रथम रही वही दिव्यांशु दूसरे स्थान पर रहा।

https:/


कार्यक्रम का समन्वय और मंच संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रो चित्रा सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रो सुशीला मलिक, प्रो कविता ढांढा, डॉ जितेंद्र कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे आयोजित होनी थी बैठक-उपायुक्त

For Detailed News-


पंचकूला, 14 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री की अध्यक्षता में 15 सितंबर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आगामी आदेशो तक स्थगित कर दी गई है।

https://propertyliqui


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस किया जाना था, पर प्रशासनिक कारणों के चलते बैठक को आग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा आयुष विंग,नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

-72 रोगियों को आयुर्वेदिक व 67 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं की वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 14 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग, पंचकुला द्वारा आयुष विंग,नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकूला  में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने  दीप प्रज्वलित कर किया गया।


          इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने कुपोषणता के कारणों के बारे में और आयुर्वेद के द्वारा कुपोषणता को दूर करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान के उद्ेश्य के बारे में विस्तार में बताया।


           शिविर में पंचकर्मा विशेषज्ञा डा0 यामिनी गुप्ता, व होम्योपैथिक विशेषज्ञा डा0 अंजु गुप्ता ने उपस्थित लोगो को किशोरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीरदाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।


योग विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा 30 लोगो को योग क्रियाएं करवाई। इस शिविर में 72 रोगियों को आयुर्वेदिक व 67 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई।

www.propertyliquid.com


शिविर में लगभग 139 रोगियांे को औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगांें को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगों को तुलसी आदि औषधीय पौधे वितरित किए गए ।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला आईटीआई के प्रांगण में रोजगार दरबार का किया गया आयोजन

– रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को किया शाॅर्टलिस्ट
-17 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का किया जायेगा आयोजन


पंचकूला, 14 सितंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंचकूला के सहयोग से आईटीआई के प्रांगण में एक रोजगार दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 21 से 35 वर्ष की आयु के स्नातक पास युवाओं ने भाग लिया।

For Detailed News-


कोटक महिन्द्रा बैंक से श्री रजत देसाई तथा श्री संजीव शर्मा ने रोजगारोन्मुख युवाओं का साक्षात्कार लेकर 14 युवाओं को शाॅर्टलिस्ट किया।


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने बताया कि रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाईन पंजीकरण करवाकर प्रार्थी पूरे हरियाणा राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों द्वारा आयोजित किसी भी आॅनलाइन जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं।

https:


उन्होंने बताया कि 17 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला के प्रांगण में व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें 12वीं व स्नातक पास प्रार्थियों को उनकी रूचि व योग्यतानुसार शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार अथवा कौशल प्रशिक्षण हेतु जानकारी दी जायेगी। इस शिविर में भाग लेने के लिए कोई भी व्यक्ति रोजगार विभाग के पोर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाइन पंजीकरण करवाकर निश्चित तिथि व स्थान पर आ सकते हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 9 अप्रैल 2022 शनिवार को आयोजित की जायेगी परीक्षा-उपायुक्त

पंचकूला, 14 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 9 लेट्रल एंट्री परीक्षा 2022-23 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये 31 अक्तूबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा की तिथि 9 अप्रैल 2022 शनिवार निर्धारित की गई हैं। जो भी विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद  अथवा ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.co


55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

योजनाओं का निर्धारित समय सीमा में लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी : एसडीएम राजेश पुनिया

ऐलनाबाद, 14 सितंबर।

For Detailed News-


एसडीएम राजेश पुनिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां हरिश्चंद्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


एसडीएम राजेश पुनिया ने कहा कि लोगों को विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए अधिकारियों को चाहिए कि वे इनको निर्धारित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध सेवाएं देना सुनिश्चित करें। सेवा का अधिकार नियम के तहत सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, सभी विभाग उसी के अनुसार कार्य करें। समय के बाद कार्य करने का कोई लाभ नहीं है, इससे स्कोर नहीं बढ़ता है। अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो, इस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और कार्यों की समय अवधि में पूरा किया जाए।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

शहर में बिजली सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

– स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर खान-पान व नियमित व्यायाम का होना बहुत ही जरूरी : पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह


सिरसा, 14 सितंबर।

For Detailed News-


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में पोषण अभियान के तहत दूसरे सप्ताह में विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं, बच्चों व किशोरियों को आयुष और योग कार्यक्रमों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर योग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना ने बताया कि तीसरे सप्ताह में आईईसी सामग्री के साथ आंगनवाड़ी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की जाएगी। इसी प्रकार चौथा सप्ताह में एसएएम की पहचान और उनके लिए पौष्टिक भोजन के वितरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। चौथे सप्ताह के दौरान एसएम बच्चों की पहचान करने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और एएनएम द्वारा बच्चों (5 वर्ष तक की आयु तक) के लिए लम्बाई / ऊंचाई और वजन मापन अभियान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा।

https://propertyliq


उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहतर खान-पान का होना बहुत ही जरूरी है। सभी को खान-पान के प्रति सजग व जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषकर लड़कियों व महिलाओं को अपने आहार के प्रति जागरूक होना चाहिए। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में पौष्टिक आहार की अहम भूमिका होती है। इसलिए महिलाएं अपने खानपान का ध्यान रखें और अपने बच्चों का पालन पोषण बेहतर ढंग से करें। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके माध्यम से किशोरियों, महिलाओं व बच्चों के लिए सही पोषण व खानपान के बारे में जागरूक किया जाता है। अभियान में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी है, ताकि सुपोषित भारत का निर्माण हो सके।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

शहर में बिजली सुविधाओं को सुदृढ करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 14 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिजली निगम शहर के सभी क्षेत्रों में सुचारु रुप से बिजली सप्लाई सुनिश्चित करें। अगर कहीं भी बिजली की तारें कंडम है, नए ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इसके अलावा नगर परिषद से तालमेल करके शहर में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन करें और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं।


उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शहर में बिजली सुविधाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला वन अधिकारी राम कुमार, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम (सिटी डिविजन) जीत राम, मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, एसडीओ मोहन लाल, एसडीई एचएसपीवी पवन कुमार मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर बिजली निगम का सहयोग करें और शहर में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाएं। इस कार्य में संबंधित नगर पार्षद का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बिजली की खपत बढ़ने से लोड भी बढ़ रहा है, इसलिए बिजली निगम नए ट्रांसफार्मर लगाने व लाइनें दुरुस्त करने की दिशा में तेजी से काम करें। साथ ही शहर में बिजली का समान वितरण भी करवाएं। उन्होंने जिला वन अधिकारी से कहा कि फोरेस्ट लेंड पर बिजली निगम द्वारा लगाए जाने वाले ट्रांसफार्मर के लिए नियमानुसार कार्यवाही  करें। इसके अलावा फोरेस्ट लेंड पर बिजली की लाइनें बिछाने व ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पेड़ों की छंटाई या अन्य कार्य किए जाते हैं, ऐसे में वन विभाग अपने एक कर्मचारी की ड्यूटी अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि सैक्टर-19 में नए ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर मुख्यालय स्तर पर अगर समस्या आ रही है तो उनसे पत्राचार करके, इसका हल करवाया जाए।