*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा

For Detailed News-

पंचकूला, 2 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 3 दिसंबर को प्रातः 11 बजे पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


श्री गुप्ता हर माह पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं और इस संदर्भ में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हैं। कल आयोजित होने वाली बैठक में अधिकारी अपने- अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


बैठक में जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे उनमें लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, हाउसिंग बोर्ड पंचकूला, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, सिंचाई विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और पंचायती राज विभाग शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि पिछले माह हुई बैठक में श्री गुप्ता ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये थे ताकि लोगों को समय पर सरकारी परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि किसी भी विभाग से संबंधित काम उपरी स्तर पर लंबित है तो वे उन्हें अवगत करवाएं ताकि उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर उसका समाधान किया जा सके।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढी

For Detailed News-

पंचकूला, 2 दिसंबर- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूप चंद ने बताया कि जिला पंचकूला में जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2022 की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर अब 15 दिसम्बर, 2021 कर दी गई है।


उन्होंने बताया कि इस सत्र मे कक्षा पांचवी में पढ रहे बच्चों के अभिभावकों ने यदि अपने बच्चों का आवेदन नहीं किया है तो वे ऑनलाइन माध्यम से 15 दिसम्बर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने के लिए शेष सभी शर्ते पूर्व में जारी दिशा निर्देशानुसार रहेंगी। अभिभावक अधिक जानकारी के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला से सम्पर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत नवंबर माह में 63 आवेदनों के लिए 27 लाख 9 हजार रूपए की राशि की गई वितरित -उपायुक्त महावीर कौशिक

– अब तक 225 लाभार्थियों को 76 लाख 49 हजार रूपए की राशि की गई वितरित-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 2 दिसंबर – मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत जिला पंचकूला में वित्त वर्ष-2021 में नवंबर माह में 63 आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए 27 लाख 9 हजार रूपए की राशि वितरित की गई।  
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक  ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत नवंबर महीने में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में अनुसूचित जाति बीपीएल के 21 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 13 लाख 20 हजार रूपए की राशि लाभार्थियों को प्रदान की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति की विधवा श्रेणी में 1 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 66 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मास नवंबर में पिछड़े वर्ग बीपीएल के 15 आवेदन प्राप्त हुए जिनके लिए पात्र व्यक्तियों को 4 लाख 2 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार पिछड़े वर्ग बीपीएल की विधवा श्रेणी में 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 92 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। सामान्य वर्ग बीपीएल के 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 56 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई जबकि सामान्य वर्ग की विधवा बीपीएल श्रेणी में 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 11 लाख 2 हजार रूपए की राशि वितरित की गई।


उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति नोन बीपीएल परिवार के 6 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 13 लाख 2 हजार रूपए की राशि वितरित की गई और अनुसूचित जाति की विधवा नोन बीपीएल के 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 19 लाख 8 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। पिछड़े वर्ग नोन बीपीएल श्रेणी के 7 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 19 लाख 6 हजार रूपए की राशि वितरित की गई। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग नोन बीपीएल श्रेणी में 3 आवेदन प्राप्त हुए जिसके लिए 84 हजार रूपए की राशि वितरित की गई और सामान्य वर्ग की विधवा नोन बीपीएल का एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसके लिए 46 हजार रूपए की राशि वितरित की गई जबकि दूसरी इंस्टालमेंट के रूप में 5 हजार रूपए की राशि वितरित गई।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत चालू वित्त वर्ष-2021 में अब तक तक कुल 225 लाभार्थियों को 76 लाख 49 हजार रूपए की राशि वितरित की जा चुकी हैै।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

जिला में 7 से 17 दिसंबर तक विमुक्त घुमंतु/अर्धघुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जायेंगे 8 विशेष जनता दरबार एवं कैंप-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

-शिविरों में विमुक्त घुमंतु जाति के लोगों की पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज करवाए जायेंगे तैयार

For Detailed News-


पंचकूला, 2 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में विमुक्त घुमंतु/अर्धघुमंतु जाति की बस्तियों में 7 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 8 विशेष जनता दरबार एवं कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोगों के पेंशन से संबधित दस्तावेज तैयार करवाए जायेंगे।


उन्होंने बताया कि इन विशेष जनता दरबार एवं शिविरों में विमुक्त घुमंतु जाति के लोगों की पेंशन के लिए, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जम्न प्रमाण पत्र व रिहायशी प्रमाण पत्र आदि बनवाए जायेंगे।

https://propertyliquid.com


विमुक्त घुमंतु/अर्धघुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जाने वाले विशेष जनता दरबार एवं कैंप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को रामबाघ कालका में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 8 दिसंबर को रेलवे क्रोसिंग पिंजौर में, 9 दिसंबर को पिंजौर स्थित मढांवाला रिवर ब्रिज, 13 दिसंबर में सरसा नदी खोखरा पिंजौर, 14 दिसंबर को कालका रेलवे स्टेशन, 15 दिसंबर को रायपुररानी, 16 दिसंबर को बरवाला तथा 17 दिसंबर को पंचकूला स्थित माजरी चैंक पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी शिविर सुबह 10 बजे से लगाए जायेंगे।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार प्रदान करने के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

– विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया जायेगा सम्मानित

– 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 2 दिसंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार हेतु 10 दिसंबर, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि यह पुरस्कार 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान किए जायेंगे।


उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाईफ-टाईम अचीवर्स अवार्ड तथा महिला उत्कृष्ट कार्योें के लिए पुरस्कार (सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार) शामिल हैं। पात्र महिलाएं, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला के कार्यालय में 10 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकती हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए योग्यताएं व शर्तो के लिए विभाग की वैबसाईट ूूूण्ूबकीतलण्हवअण्पद पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए पात्र महिलाएं अपना आवेदन 10 दिसंबर तक जमा करवा दें ताकि सिफारिशों सहित इन्हें 17 दिसंबर, 2021 तक मुख्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला को भिजवाया जा सके।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

WORLD AIDS DAY 2021

Chandigarh December 2, 2021

 Panjab University National Service Scheme Unit, in collaboration with University School of Open Learning (USOL) & Institute of Social Sciences Education and Research (ISSER), conducted a webinar on World AIDS Day, 2021 based on the theme ‘End AIDS, END INEQUALITIES, END PANDEMIC’.

For Detailed News-

            The webinar was organised by Dr. Richa Sharma, NSS Programme Officer, Panjab University, Chandigarh. Dr. Kamna Agarwal, Associate Director-Obstetric & Gynaecology Max Super Speciality Hospital, Mohali, was the Eminent speaker s



            Prof. Ashwani Koul, NSS Programme Coordinator, Panjab University was patron for the event. The eminent speaker emphasized about AIDS and its spread. She discussed the symptoms, modes of transmission and marked that Prevention is the only cure for the disease. She gave importance to the regular health check ups. She also talked about the gender inequality. She urged to educate girls and make them aware regarding their health. She gave an immense knowledge regarding the AIDS and said we as a society must have sympathetic behaviour towards the Aids patients.    Master Sushant Arora, Student coordinator for the event presented the votes of thanks and then the names of the winners for the Poster Making competition were announced.

https://propertyliquid.com

            This event was very successful and everyone added something to their knowledge bank regarding AIDS.

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर को

सिरसा, 02 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 दिसंबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसकी प्रक्रिया बिलकुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में मुख्यत: चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

फिर से शुरू होगी छात्राओं के लिए परिवहन सेवा

-कागदाना, मलेकां-उमेदपुरा, कालांवाली व जमाल गांव रूट पर चलेंगी बसें


-छात्राओं की मांग पर दोबारा शुरू की जाएगी बस सेवा


सिरसा, 2 दिसंबर।

For Detailed News-


कोरोना काल से पहले जिला में छात्र परिवहन सुरक्षा के तहत चलाई जा रही पांचों बसों की सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। पांचों बसों की सेवाओं को सोमवार से पहले शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा रोडवेज परिवहन सिरसा के लेखा अधिकारी अश्वनी कुमार ने दी।


उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आनी वाली छात्राओं की सुविधा के लिए कोरोना काल से पूर्व परिवहन विभाग की ओर से छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत पांच बसें चलाई थी। कोरोना में इन बसों की सेवाएं एंबूलेंस के रूप में ली गई थी। अब फिर से छात्राओं की मांग पर इन बसों को उनके निर्धारित रूटों पर सोमवार से पहले शुरू कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


छात्राओं के लिए इन रूटों चलेंगी बसें :
लेखा अधिकारी अश्वनी कुमार बताया कि चार बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा, जबकि एक बस की सेवाएं जरूरत अनुसार उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि एक बस गांव कागदाना, एक गांव मलेकां-उमेदपुरा, एक बस कालांवाली व एक बस जमाल गांव रूट पर चलेगी।

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ की बैठक की अध्यक्षता

– जिला उपायुक्तों को एक मिशन मोड में काम करने के दिये निर्देश

-1 लाख से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों की आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार तक बढाने का रखा गया लक्षय-मुख्यमंत्री

– परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में 2400 पात्र परिवारों को किया गया चिन्हित-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 1 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आज वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री मनोहर लाल ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्तों को दिशा-निर्देश दिये और  साथ ही उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों को चिन्हित करके विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार तक बढाने का लक्षय रखा गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश भर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार का इस तरह का पहला प्रयोग है और सभी जिला उपायुक्त इसे एक मिशन मोड में काम करते हुए सफल बनाएं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश भर में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में लाभार्थी परिवारों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि उनके जिले में किसी भी पात्र परिवार की सालाना आय  1 लाख 80 हजार से कम न रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करके सशक्त बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अब तक आयोजित किए गए मेलों के संबंध में उपायुक्तों से उनकी शंकाएं और सुझाव पूछे।

https://propertyliquid.com


मेले से पूर्व घर-घर जाकर करें काउंसलिंग


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मेलों में अधिक से अधिक लाभार्थियों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए मेले से पूर्व काउंसलिंग टीम घर-घर जाकर पात्र परिवारों को मेलों में आने के लिए प्रेरित करें ताकि वे मेलों में पहुंच कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इन परामर्श टीमों को पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाये।
परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में 2400 पात्र परिवारों को किया गया चिन्हित-उपायुक्त महावीर कौशिक


इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में कुल 2400 पात्र परिवार चिन्हित किए गए हैं। इनमें से कालका और पिंजौर के 416 परिवारों को कल कालका के  बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में 18 विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाॅल लगाए गए थे जहां पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जाने हैं जिसके लिए 7 जोनल कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 4 मेले खण्ड स्तर पर आयोजित किए जायेंगे जबकि नगर निगम व नगर परिषद स्तर पर 3 मेलों का आयोजन किया जायेगा।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, डीआईओ सतपाल शर्मा, सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थी। 

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की

-कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की की समीक्षा

– पुलिस विभाग, नगर निगम और सभी इंसिडेंट कमांडर्स मास्क नहीं पहनने वालों के करें चालान- उपायुक्त

– 500 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने के लिए आयोजक को जिला प्रशासन से  लेनी होगी पूर्वानुमति

– एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को उनके अधिकार क्षेत्र के लिए किया गया है अधिकृत – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 1 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वे हर सप्ताह कोविड माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नये कोरोना मरीजों की देख-भाल के लिए एक कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही सेक्टर- 9 में  स्थित निरंकारी भवन से बात की जायेगी जहां एक साथ 50 मरीज़ों को क्वारंटीन किया जा सकता है।


जिला में कोविड के संर्कमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क के प्रयोग पर बल देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग, नगर निगम और सभी इंसिडेंट कमांडर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और इससे बावजूद भी यदि कोई मास्क नहीं पहनता तो उसका चालान किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सामाजिक समरोह इत्यादि में सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि खुले स्थानों में किए जाने वाले आयोजनों में 500 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने के लिए आयोजक को जिला प्रशासन से पूर्वानुमति लेनी होगी। इसके लिए एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को उनके अधिकार क्षेत्र के लिए अधिकृत किया गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जिला में सेंपलिंग बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों के प्रवेश द्वार के सपीप कैंप लगा कर कार्यालयों में आने वाले लोगों की सेंपलिंग की जाये। इसके अलावा जिला के सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में सभी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि लोगों को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड की दोनो डोज़ लगवा कर इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, एसीपी विजय नेहरा, डाॅ. मनकीरत, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगगी सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थे।