*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

किसानों को दुर्घटना होने पर मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत दी जाती है वित्तीय सहायता : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 24 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य में कृषि कार्य के दौरान खेतों में कार्य करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए पीडि़त को मार्किट कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है।


उपायुक्त ने बताया कि किसान एवं खेतीहर मजदूरों को खेतों में दिन-रात काम करना पड़ता है। इससे अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं की संभावना रहती है। इसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने या अन्यथा के कारण से स्थायी अशक्तता होने पर 2 लाख 50 हजार रुपये, दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर 1 लाख 87 हजार 500 रुपये, इसी प्रकार एक अंग-भंग होने या स्थायी चोट होने पर 1 लाख 25 हजार रुपये, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये, आशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपये सरकार अनुदान के रूप में मार्केट कमेटी के माध्यम से देती है।

https://propertyliquid.com


  उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस रिपोर्ट व पोस्ट मार्टम का होना जरूरी है तथा अशक्तता की स्थिति में प्रमाण पत्र व अंग हानि होने की स्थिति में शेष बचे हुए अंग की फोटो प्रति दावे के साथ प्रस्तुत करें। आवेदक को दुर्घटना के दो महीने तक संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव को आवेदन करना होगा।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित राज्य सूचना आयोग भवन का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर रखा जाएगा-मुख्यमंत्री*

*युवाओं को देश व समाज के विकास में योगदान के लिए नेता जी से प्रेरणा लेनी चाहिए*

For Detailed News-

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सेक्टर 3 में 36.49 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले राज्य सूचना आयोग के भवन की आधारशिला रखी और भवन के नाम उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित करते हुए इसका नाम ’’नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य सूचना आयोग भवन’’ रखने की घोषणा भी की ।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में युवाओं में जो जज्बा पैदा किया व प्रेरणा दी, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी को नेहरू परिवार के वंशवाद से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं मिली और इसके चलते देश की आज़ादी में नेता जी व अन्य क्रांतिकारियों द्वारा दिये गए योगदान को आगे नहीं लाया गया। आज युवाओं को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश व समाज की प्रगति में योगदान के लिए आगे आना चाहिए।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेताओं के देश की आजादी में दिये गए योगदान को छुपाने के लिए पछतावा करना चाहिए और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर इंडिया गेट पर नेता जी की प्रतिमा का अनावरण किया है ताकि आने वाली पीढियां नेता जी के जीवन से शिक्षा ले सकें।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेता जी की 125वीं जयंती पर देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा में 75 स्थानों पर पराक्रम दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हरियाणा एमएलए होस्टल चण्डीगढ के पार्क में भी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इसके अलावा मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब द्वारा मोरनी क्षेत्र में साहसिक खेलों को बढावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे योजना के तहत मोरनी के स्थानीय 40 युवाओं-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 3 को होम स्टे ऑफ इंडिया द्वारा युवा उद्यमी के पेशकश पत्र भी प्रदान किए गए हैं।  पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई है और धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी पहले से और अधिक अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसी मेरी आशा है।

https://propertyliquid.com

राज्य सूचना आयोग भवन का निर्माण दो वर्ष में पूरा होने का अनुमान है तथा इस पर कल 36.49 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्लाट का कुल क्षेत्र 3274.35 वर्ग मीटर है तथा दो बेसमेंट सहित यह 6 मंजिला भवन होगा तथा कुल कवर्ड एरिया 8500.98 वर्ग मीटर होगा। बेसमेंट का क्षेत्र 3692.20 वर्ग मीटर का होगा।

इस अवसर पर सांसद श्री रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्य सूचना आयुक्त यशपाल सिंघल, हरियाणा प्रशासन सुधार विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, राज्य सूचना आयोग की सचिव सरिता मलिक, सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अमन कुमार, सचिव आरटीए ममता शर्मा, हरियाणा सूचना आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश, अरूण सांगवान, नरिंदर सिंह यादव, सुश्री कमलदीप भंडारी, भाजपा नेता ओम प्रकाश देवी नगर के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*हर साल 1,000 युवाओं को दी जाएगी एडवेंचर-स्पोर्टस की टे्रनिंग: मनोहर लाल*

*मोरनी,कलेसर,ढ़ोसी,अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी शुरू होंगे एडवेंचर-स्पोर्टस*

– *‘यूथप्रीन्योर’ ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने की घोषणा*

For Detailed News-


पंचकूला, 23 जनवरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आज घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष प्रदेश के 1,000 युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्टस की टे्रनिंग दी जाएगी ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकेें। पंचकुला जिला के मोरनी के अलावा कलेसर, ढ़ोसी, अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी एडवेंचर-स्पोर्टस आरंभ किए जाएंगे जहां पर हर साल तीन से पांच ‘एडवेंचर-स्पोर्टस कैंप’ आयोजित किए जाएंगे। उक्त कैंपों में ट्रेनिंग पर 2 करोड़ रूपए की राशि प्रत्येक वर्ष खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा ‘मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब’ के तहत ‘यूथप्रीन्योर’ नामक ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोरनी क्षेत्र के 16 से 29 वर्ष के बीच के युवाओं को ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ से संबंधित इंटरप्रीन्योरशिप बारे प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, जबकि अन्य अतिथियों में सांसद श्री रतनलाल कटारिया, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी, युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड़, विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नेताजी की जयंती के अवसर पर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आजादी के आंदोलन में दिए गए उनके सर्वोत्कृष्ट योगदान की विस्तार से चर्चा की और उनके दिखाए गए देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वïन किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महात्मा बुद्घ, महात्मा गांधी, भगत सिंह समेत अन्य महापुरूषों का उदाहरण देते हुए बताया कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है,इस ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग किया जाए तो स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होंने युवाओं को जॉब-सिकर की बजाए जॉब-गिवर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय रोजगार मेले आयोजित करके गरीब लोगों को मुर्गी फार्म, मछली पालन,पशुपालन समेत अन्य स्वरोजगार अपनाने के लिए ऋण आदि की सुविधाएं देने बारे जागरूक कर रहे हैं ताकि उनकी आय में वृद्घि हो सके। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा एडवेंचर स्पोर्टस के अलावा धार्मिक पर्यटन एवं सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के प्रति युवाओं को अवगत करवाया।

  मोरनी क्षेत्र के कई युवाओं ने ‘यूथप्रीन्योर’ ट्रेनिंग प्रोग्राम में हासिल किए गए प्रशिक्षण के अनुभवों को मुख्यमंत्री के समक्ष शेयर किया। इन युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आरंभ किए गए ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम की प्रशंसा की और युवा-हित में उठाया गया अहम कदम बताया। 

खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरदृष्टिï बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार का जरिया भी बनेगा। उन्होंने युवाओं को तरक्की का शार्टकट अपनाने की बजाए निरंतर परिश्रम करने पर बल दिया ताकि जिंदगी में स्थायीत्व बना रहे। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति को बेहतर एवं अनुकरणीय बताया और कहा कि अन्य राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हमारे राज्य में खेलों के क्षेत्र में बढ़ते कदमों बारे जानकारी हासिल करने आ रहे हैं। खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री योगेंद्र चौधरी ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अंत्योदय कन्सेप्ट का ही हिस्सा बताया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे अधिक सशक्त हो सकेंगे।

खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मोरनी क्षेत्र के युवाओं की ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ ट्रेनिंग-कैंप की विस्तार से जानकारी दी और उम्मीद जताई कि इस प्रकार से हरियाणा अन्य खेलों की भांति एडवेंचर-स्पोर्टस का भी हब बन सकेगा।

इस अवसर पर देश की जानी-मानी एनजीओ ‘होम-स्टे ऑफ इंडिया’ द्वारा मोरनी क्षेत्र के युवा गौरव, निखिल व कनिका को इंटरप्रीन्योर का ऑफर-लैटर भी दिया गया। ट्रेनिंग कैंप के दौरान कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार, ट्रेनर श्रवण सिंह, ओमप्रकाश कादयान, विनोद वर्मा, शैलजा गुप्ता, प्रेम चौटाला व संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें किया सेलयूट

– सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को आज सारा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की कड़ी में आज पंचकूला के सेक्टर 17 सामुदायिक केन्द्र में महान नायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सेलयूट किया।


उन्होंने कहा कि देश के महान नायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को आज सारा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने बताया कि नेता जी ने सभी देशवासियों को इकट्ठा कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की तथा देश के सभी वीरों के योगदान से आजादी की लड़ाई में भारत को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त करवाया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले सभी शहीदों को भी सेलयूट किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने भारत के युवाओं को संगठित कर उन्हें एक सेना का रूप दिया, जो आजाद हिंद फौज के नाम से जानी गई। उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द फौज में हरियाणा के भी लगभग 2715 सैनिक शामिल थे, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बीजेपी जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष को आजाद हिन्द कैप पहनाई।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, एमडीसी के मण्डलाध्यक्ष युवराज कौशिक, सेक्टर 17 की पार्षद रितु गुप्ता, भाजपा नेता सीबी गोयल, जयंत सिंगला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कौशल रोजगार निगम पोर्टल से युवाओं को मिलेगी करियर संबंधी जानकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 23 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को करियर संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल एचकेआरएनएल.आईटीआईहरियाणा.जीओवी.इन लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को करियर संबंधी जानकारी देकर उनका कौशल विकास किया जाएगा।


डीसी अनीश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थान आदि में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए प्रार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के लिए परिवार पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज व प्रमाण पत्र होने अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर राज्य के युवा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकार द्वारा इस प्रणाली पर रखे गए कर्मचारियों को इपीएफ, ईएसआई आदि जैसी सभी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। इसके तहत नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी जिससे पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इस पोर्टल के माध्यम से नियुक्त किया जा सकेगा। इसके अलावा सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

– कुर्बानी देना बोलने में तो सामान्य बात लगती है लेकिन कुर्बानी देना बहुत बड़ी बात : पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा

– नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्थानीय सुभाष चौक में कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, युवाओं व शहर वासियों ने नेता जी को किया नमन


सिरसा, 23 जनवरी।

For Detailed News-


नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रविवार को स्थानीय सुभाष चंद्र बोस चौक पर पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समाजसेवी डा. सुरेंद्र मल्होत्रा, सुरेंद्र आर्य, राजेंद्र लोहिया, राम सिंह यादव, सुभाष शर्मा, पार्षद सुमन शर्मा, प्रवीण बागला, शिव कुमार मित्तल, सुभाष बजाज, नवनीत सेठी, संदीप मेहता, मोहित सोनी, जयंत शर्मा, विनम मित्तल, लाल चंद गोदारा, डा. आत्मा राम, रमेश गोयल, राज कुमार शर्मा, सुमन मित्तल, सुखचेन वधवा, कृष्ण लाल, एनसीसी कैडेट सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन मौजूद थे।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने नेता जी की प्रतिमा को नमन करते हुए कहा कि आज देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह एक प्रयास है ताकि हम व हमारी आने वाली पीढिय़ां देश की आजादी में वीर शहीदों के बलिदान व योगदान को याद रखे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी देना बोलने में तो सामान्य बात लगती है लेकिन कुर्बानी देना बहुत बड़ी बात है। नेता जी ने अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया, वे स्वयं या परिवार के लिए नहीं अपितु देश के लिए जीये। आज युवाओं को अपना राष्ट्र धर्म को पहचानने की आवश्यकता है, जो जज्बा नेता जी सुभाष चंद्र बोस में था अगर वो जज्बा हम अपने हृदय में संजो ले और वर्तमान का सदुपयोग कर लें तो हिंदुस्तान दुनिया में नंबर एक ताकत बन जाएगा। देश आज पूरे संकल्प व तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और कोई भी ताकत हमें अपने मार्ग से हटा नहीं सकती, आने वाला समय हिन्दुस्तान है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे अधिक कीर्तिमान व यशस्वी नेता बने हैं। यह किसी व्यक्ति का सम्मान नहीं बल्कि यह भारत का सम्मान है। जब हम अपने वीर शहीदों व उनके योगदान को याद करते हैं तो देश के प्रति एक भावना पैदा होती है। यह हम सबका सौभाग्य है कि हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। ये देश हमारा है, ये ऐसे ही नहीं बना है, बल्कि लाखों वीर शहीदों व उनके परिवारों की कुर्बानियों से बना है। अब हमें बलिदान देने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपना राष्टï्र धर्म निभाने की आवश्यकता है। उस समय किसी भी भारतीय के लिए आईसीएस की परीक्षा पास करना बहुत ही मुश्किल था लेकिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने यह कर दिखाया। परीक्षा पास करने के बाद भी उन्होंने उस नौकरी को देश के लिए ठोकर मार दी। प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है नेता जी की सेना में 2700 आजाद हिंद फौज के सैनिक हमारे हरियाणा से थे।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ कुलदीप थिंद की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग की ओर से ’वित्तीय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि वाणिज्य सोसायटी की प्रभारी डाॅ रागिनी के मार्गदर्शन में वित्तीय जागरूकता और उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ मोनिका अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-11, चंडीगढ) रही। डाॅ मोनिका अग्रवाल वित्तीय शिक्षा के लिये राष्ट्रीय रणनीति की प्रशिक्षक हैं। 

https://propertyliquid.com/properties/10-marla-house-for-sale/

मुख्य वक्त ने आॅनलाईन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें मनी मैनेजमेंट करना आना चाहिये। पैसे की उपलब्धता अब काफी आसान है। उदाहरण के तौर पर कई स्टार्टअप्स है, जो 10,000 तक की  छोटी राशि भी उधार देते है लेकिन इसके लिये जल्दबाजी न करें। लोन लेने से पहले उसकी पूरी प्रक्रिया को समझे। ब्याज दरों को चैक करें। समय पर लोन चुकाये क्योंकि अब टेक्नोलाॅजी के जरिये ऋणदाता के पास पूरा रिकाॅर्ड होता है। 

https://propertyliquid.com

कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. डाॅ  कुलदीप थिंद ने आॅनलाईन कहा कि वित्तीय जागरूकता हमारी बुनियादी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति के इसका ज्ञान होना चाहिये।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग है प्रतिबद्ध- राजीव कुमार

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जनवरी- हमारा देश आजादी के 75 साल का जश्न मनाने और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की दिशा में बड़ी प्रगति करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। कोविड-19 महामारी के कठिन समय में, दूरसंचार नेटवर्क हर जगह और हर समय सभी को जोड़े रखने के लिए एक जीवन रेखा की तरह काम कर रहा है। लेकिन साथ ही, दुर्भावनापूर्ण तत्व दूरसंचार संसाधनों का उपयोग धोखाधड़ी, असामाजिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा दूरसंचार विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), एमएचए ने अपनी 2020 की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि भारत ने 2020 में साइबर अपराध के 50,035 मामले दर्ज किए। पिछले वर्ष की तुलना में इस तरह के अपराधों में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2020 में दर्ज किए गए अधिकतम 60.2 प्रतिशत (50,035 मामलों में से 30,142) मामले साइबर अपराध धोखाधड़ी के लिए किए गए थे। इन साइबर अपराधों के साथ-साथ पारंपरिक अपराधों जैसे कि जबरन वसूली, डकैती, अपहरण, धोखाधड़ी और धमकी भरे कॉल आदि में जो सिम प्रयोग होते हैं वो फर्जी दस्तावेजों और तीसरे पक्ष के नामों पर सब्सक्राइब किए जाते हैं। इस कारण इन सिम के प्रोगकर्ताओं को ढूढना मुश्किल होता है।

https://propertyliquid.com/properties/10-marla-house-for-sale/

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में साइबर अपराधों के कारण भारत को 1.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।कानून प्रवर्तन एजेंसियों और गृहविभाग के अनुसार प्रमुख साइबर अपराध व धोखाधड़ी नेटवर्क देश के जामताड़ा/मेवात आदि क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं। इस तरह के सिंडिकेट राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक कानून और व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा हैं। 

https://propertyliquid.com

आजादी का अमृत महोत्सव एवं साइबर स्वच्छ भारत के तहत, हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र (हरियाणा एल.एस.ए.) ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र में जाली सिम की पहचान करने, उन्हें बाहर निकालने और बंद करने के लिए बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया है। एल.एस.ए. कार्यालय दूरसंचार विभाग (डीओटी), भारत सरकार की क्षेत्रीय इकाइयां हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं।पहल के तहत, हरियाणा एलएसए ने मेवात क्षेत्र, हरियाणा का 100 प्रतिशत सिम ग्राहक सत्यापन किया है। यह देश में कहीं भी शुरू की गई अपनी तरह की पहली पहल है। मेवात के संपूर्ण सिम आधार अर्थात सभी ऑपरेटरों के इस क्षेत्र के सभी नम्बरों, जिसमें 16.69 लाख सिम ग्राहक शामिल हैं, का विश्लेषण नेक्स्टजेन प्रौद्योगिकियों-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके किया गया। फिल्टर किए गए मोबाइल नंबरों के सभी ऑपरेटरों-एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को पुनः सत्यापन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इस बड़े पैमाने पर और लक्षित सफाई अभियान के परिणामस्वरूप, मेवात (हरियाणा) के लगभग 4.27 लाख धोखाधड़ी वाले कनेक्शन को काट दिया गया है। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।

डॉ. महेश शुक्ला, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर जनरल और हरियाणा एलएसए के प्रमुख ने बताया, “इस व्यापक सफाई अभियान के परिणामस्वरूप, मेवात (हरियाणा) में सिम का उपयोग करने वाले साइबर धोखाधड़ी, अपराध और अन्य अवैध गतिविधियों में भारी कमी आएगी। सभी अवैध तरीके से प्राप्त सिमों को फिल्टर करने के लिए पूरे हरियाणा राज्यमें ऑपरेशन किया जाएगा। सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग प्रतिबद्ध है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बागवानी फसलों में जोखिम कम करने के लिए बागवानी बीमा योजना का किसान उठाएं लाभ, योजना के तहत सूचीबद्ध फसलों के उत्पादों को दिया जाएगा लाभ : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 22 जनवरी।  

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी बीमा योजना चलाई जा रही है। यह योजना किसानों को सब्जियों, फलों व मसालों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम से मुक्त कर फसल लागत की भरपाई करने में कारगर साबित होगी।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चलाई गई बागवानी बीमा योजना, बागवानी किसानों के लिए एक अभूतपूर्व योजना है। उन्होंने कहा कि बागवानी किसानों को विभिन्न कारणों से भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। फसलों में बीमारी लगने, असमय वर्षा, तूफान, सूखा और तापमान बढऩे जैसी आपदाओं से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अब इस योजना के तहत 21 सब्जियों, फल और मसाले की फसलों को सुरक्षा कवर उपलब्ध करवाया जाएगा।


जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत निम्नलिखित फसलों जिसमें सब्जियों में टमाटर, प्याज, आलू, फूल गोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, व मूली वहीं फलों की फसलों में आम, किन्नू, बेर व अमरूद सहित मसालों में हल्दी व लहसुन की फसलों को योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है।


इस योजना के अंतर्गत सब्जियों व मसालों पर 30 हजार रुपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा जिसके लिए किसान को 750 रुपये प्रति एकड़ भुगतान करना होगा। वहीं फलों की खेती पर 1000 प्रति एकड़ का प्रीमियम देखकर किसान 40 हजार रुपये प्रति एकड़ का बीमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बीमा दावे का निपटारा करने के लिए सर्वे किया जाएगा जिसके तहत फसल नुकसान को चार श्रेणियों – 25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 75 और 100 प्रतिशत- में आंका जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

किसान कृषि विविधीकरण अपनाकर बढ़ाएं अपनी आमदनी, कृषि के साथ-साथ अन्य कृषि विकल्पों को अपनाएं किसान : उपायुक्त अनीश यादव कुमार

सिरसा, 22 जनवरी।  

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश  यादव ने बताया कि कृषि विविधिकरण या तो फसल के पैटर्न में बदलाव को दर्शाता है या अन्य गैर कृषि विकल्पों को दर्शाता है, जो उच्च स्तर की आय उत्पन्न करने में मदद करते है। इन विकल्पों में पशु पालन, मुर्गी पालन, बागवानी आदि शामिल हंै।


उपायुक्त ने जिला के किसानों का आह्वïान करते हुए कहा कि वे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि में विविधीकरण को अपनाएं। ऐसा करके वे जोखिम कारकों को कम कर सकते है, क्योंकि कृषि विविधिकरण अपनाने से यदि मौसम फसल के उत्पादन के अनुकूल नहीं रहता है तो भी किसान अपने सभी संसाधनों को नहीं खोते है। चूंकि कई फसलों को एक छोटे से खेत से काटा जा सकता है। इसलिए उत्पादन 10 गुणा तक बढ़ जाता है, जिससे पर्याप्त आय सुनिश्चित होती है। कृषि विविधिकरण से ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार सर्जित होते है। इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है तथा इससे कीट भी नियंत्रित होते है।


उन्होंने कृषि विविधीकरण के संदर्भ में कहा है कि यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है। प्रथम क्षैतिज विविधीकरण के अंतर्गत एक ही फसल की खेती जैसे गेहूं-धान, गेहूं-कपास की बजाय कई फसलों या फसलों के मिश्रण से संबंधित है। जैसे मिश्रित मौसमी सब्जियों की कास्त आदि इस प्रकार का विविधीकरण विशेष रूप से छोटे किसानों के लिए उपयोगी है, जो जमीन का एक छोटा टुकड़ा रखते है। यह उन्हें फसल की तीव्रता में वृद्धि करके अधिक आय उत्पन्न करने में मदद करता है।

https://propertyliquid.com


कृषि विविधीकरण के दूसरे प्रकार वर्टिकल विविधिकरण के तहत कई फसलों के साथ-साथ औद्योगिकीकरण के समावेश को दर्शाता है। इसके अंतर्गत किसान एक और कदम उठाते है और फसल उत्पादन के साथ-साथ उनसे संबंधित औद्योगिकीकरण में भी निवेश करते है जैसे बागवानी विभाग की बात करे तो किसान बागवानी फसलों फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फूल उत्पादन, खुम्बी उत्पादन, शहद उत्पादन के साथ-साथ इनसे संबंधित छोटे उद्योग धंधे जैसे फल, सब्जी से संबंधित, प्रसंस्करण इकाई जैसे जैम, जैली, मुरब्बा, चटनी, अचार आदि में निवेश करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।