राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Orientation Day at School Of Communication Studies

Chandigarh September 30, 2022

For Detailed

School of Communication Studies (SCS) , Panjab University, Chandigarh hosted the Orientation Session of first year Masters and Post Graduate Diploma in Journalism and Mass communication on Friday, 30th September.

The session was conducted by Chairperson of SCS, Prof. Dr. Sumedha Singh along with faculty member Prof. Dr. Bhavneet Bhatti.

The freshers were introduced to the academic details of their respective courses and were further informed of the rules and regulations of the department. The new students were made familiar with the 75 percent attendance rule along with the details of their evaluation and examination patterns.

The students were acquainted with the ‘Earn While You Learn’ scheme of Panjab University and were encouraged to take part enthusiastically. The faculty further encouraged the students to take up summer jobs and internships during summer vacations.

Moreover, the department clubs were introduced and the student queries were resolved. The session ended with a small refreshment get together.

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

शहरी क्षेत्र में छोटे व्यापारियों को रियायती दर पर मिलेंगे बूथ – मनोहर लाल

मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू

राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होगी पक्की – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि छोटे व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत व्यापारियों को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ आदि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी ।  

मुख्यमंत्री आज पंचकुला के सेक्टर-9 में छोटे व्यापारी रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना का शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने  अंत्योदय मार्केट का भी शिलान्यास किया और हवन में पूर्ण आहुति दी। उन्होंने 8 अल्लाटियों को पोजैशन लेटर वितरित किए और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का ब्रोशर भी जारी किया।

राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होगी पक्की
मुख्यमंत्री ने घोषणा कि की भविष्य में किसी भी छोटे व्यापारी को इस तरह का दंश को न झेलना पड़े, इसके लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट को पक्के बूथ बनाकर अलाट किए जाएंगे। उन्होंने पंचकूला की सेक्टर 7, 11 व 17 में भी रेहड़ी मार्केट के पक्के बूथ बनाकर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को एचएसवीपी द्वारा मार्केट रेट में 25 प्रतिशत की रियायत भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह छूट कब्जाधारियों पर लागू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मार्केट रेट के अनुसार एक बूथ का रेट लगभग 17 लाख रुपए बनता है लेकिन प्राधिकरण की रियायत के बाद  63 स्क्वेयर फीट के बूथ की लगभग 13 लाख रुपए कीमत होगी और इस पर सेंट्रल बैंक की और से 75 प्रतिशत ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार हर अलॉटी की भरपूर मदद की जा रही है। यदि   बूथ धारक इस राशि को 180 दिन में जमा करवा देगा तो उसे ब्याज की पूरी छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मार्केट में फुटपाथ, बिजली एवम अन्य संसाधनों पर प्राधिकरण की और से 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

व्यापारी जीएसटी में अवश्य रजिस्टर करवाए
उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों को जी एस टी में रजिस्टर अवश्य करवाना चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष अभियान चलाया है। अगर व्यापारियों का कम जी एस टी भी बनता है तब भी उन्हें अवश्य रजिस्टर करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत माह के दौरान देश में एक लाख पचास हजार करोड़ रुपए से ऊपर का राजस्व एकत्र हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन इस मार्केट आग लगने की घटना हुई उसी दिन सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए यह ठान लिया था कि उन्हें भविष्य में ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े और अधिकारियों को इस पर कार्य करने को कहा। अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से जल्द ही यह योजना को अमलीजामा पहनाया इसके लिए उन्होंने अधिकारियों का आभार जताया।

सरकार कर रही अंतोदय की भावना से कार्य
हरियाणा सरकार अंतोदय के उत्थान की भावना से कार्य कर रही है ताकि पंक्ति में अंतिम व्यक्ति व्यक्ति का भला सुनिश्चित किया जा  सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सबसे पहला अधिकार जरूरतमंद व्यक्ति का है। ऐसे परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। अब तक मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 30 हजार परिवारों ने अपने रोजगार के कार्य शुरू किए हैं। इसलिए पंचकूला की इस मार्केट का नाम भी अंत्योदय रखा गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पीड़ितों के दुःख दर्द को समझते हुए पूरे प्रदेश के लिए बेहतर योजना लेकर आए है ताकि  छोटे व्यापारी एवं गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ रोजी रोटी कमा सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सस्ते और रियायती दर पर बूथ देकर छोटे व्यापारियों का मान बढ़ाया है और इतनी जल्दी एक माह में ही आग से प्रभावित छोटे दुकानदारों की सुनवाई की है।

उन्होंने कहा कि इस मार्केट में शौचालय एवम पेयजल का भी उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा की एक सितंबर को आग से लगभग 134 दुकानें जलकर राख हो गई थी तब मुख्यमंत्री ने तुरंत राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपए पीड़ित दुकानदारों को दिए थे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण भी छोटे दुकानदारों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।

इस अवसर पर मेयर पंचकूला श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, अंबाला की आयुक्त रेणु .एस फुलिया, पुलिस आयुक्त श्री हनीफ कुरैशी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक , एचएसवीपी के  प्रशासक धर्मवीर सिंह, नगर निगम के आयुक्त विरेंदर लाठर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद , जय कौशिक के अलावा बी.बी सिंघल और  व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कुरूक्षेत्र से संासद श्री नायब सिंह सैनी ने नवरात्रे के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- कुरूक्षेत्र से संासद श्री नायब सिंह सैनी ने परिवार सहित अश्विन नवरात्रे के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत श्री सैनी ने काली माता मंदिर कालका में पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।


इस अवसर पर उनके साथ पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।


श्री सैनी ने प्रदेशवासियों व कुरूक्षेत्रवासियों को नवरात्रे की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि माता की कृप्या हम सब बनी रहे और हम सभी प्रगति की ओर अग्रसर रहे।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने नवरात्रे के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज अश्विन नवरात्रे के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत श्री चौटाला ने काली माता मंदिर कालका में पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।


हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को नवरात्र के पावन अवसर पर शुभकामनायें दी व भगवान से प्रार्थना की कि इस माह आने वाले सभी पर्व प्रदेशवासी भाईचारे व खुशी के साथ मनाये और आपसी एकता बनी रहे। देश व प्रदेश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो।


उपमुख्यमंत्री ने जिला रेडक्राॅस समिति व शिव कावड संघ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पंहुचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला को श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने माता का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा व शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग, जेजेपी के प्रदेश कार्यालयाध्यक्ष रणधीर सिंह, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Delegation from MC Kurnool (Andhra Pradesh) visits Chandigarh; praises MCC projects

For Detailed

Chandigarh, September 30: – Mr. Boya Yella Ramaiah, Mayor, Municipal Corporation, Kurnool (Andhra Pradesh) alongwith delegation of 42 councillors & officers visited the city beautiful, Chandigarh today.

The delegation was on its study tour regarding Best Practices of Municipal Corporation Chandigarh.

Today morning their day long sight visit schedule was started with the presentation on Best practices of Municipal Corporation at MCC office premises, Sector 17, Chandigarh. Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh welcomed the delegation followed by brief introduction of the projects and best practices and functions of the MCC.

The Mayor gave a brief presentation on Solid Waste Management system, Roads, Water Supply, Garden and Green belts, Street Lights, Tertiary Treated Water Supply, processing of C&D Waste, Property tax, management of Gaushalas, Vendor rehabilitation system and other projects of MCC.

After the presentation meeting, the delegation visited various best projects of MCC including Water Works, MRF Station, Sewerage Treatment Plant, C&D Waste Plant, Ind. area, Ph-I and Integrated Command & Control Centre, Sector 17, Chandigarh.

During their sight visits, different teams headed by nodal officers of MCC briefed about the projects at their respective sites.

The Mayor and the councilors of Kurnool praised the beauty of Chandigarh including best roads in the country, neat and clean parks, planned markets and no encroachments in the road sides. They appreciated the horticulture wing especially for maintaining more than 1800 neighborhood parks in the city. They also appreciated the cleanliness of the city and solid waste management system including management of STPs and running of MRF stations in city.

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया इंडक्शन मीट का आयोजन

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य श्री मति कामना की अध्यक्षता में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन डॉ. रामचंद्र और विज्ञान सोसायटी की कनवेनर डा0 नीरू के नेतृत्व में किया गया।


इस अवसर पर प्राचार्य श्री मत्ति कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी दिनचर्या में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए तथा पूरी लगन एव निष्ठा के साथ महाविद्यालय के प्रति अपना दाहित्व निभाते हुए पढाई करनी चाहिए। विज्ञान संकाय के डीन ‘डा. रामचंद्र ने भी विद्यार्थियों को महाविद्‌यालय में बच्चों में दी जाने सुविधाओं जैसे बिजली, पानी को व्यर्थ न करने की सलाह दी। विज्ञान संकाय की प्रभारी डॉ नीरू ने साल भर विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया और कहा कि विद्यार्थियों को इन सब गतिविधियाे में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन डा० बिन्दु (प्राणी विभाग), तथा डा० सोनिया जस्सल के (कंप्यूटर साइंस विभाग) के देख-रेख में हुआ तथा डा बिन्दु (प्राणी विभाग) ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विज्ञान सोसायटी के ऑफिस बियरर का भी चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा , बी० सी० ए० द्वितीय वर्ष, ध्वनी चौहान उपाध्यक्ष पद के लिए, सचिव पद के लिए माही कुमारी ,बी० एस० सी० प्रथम वर्ष, संयुक्त सचिव के लिए दिव्या धीमान ,बी० एस०सी० द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष के लिए प्रशांत बी० एस० सी० द्वितीय वर्ष व स्टूडेंट एडिटर संजीव सिंह को चुना गया। इसी प्रकार हर कक्षा के कक्षा प्रभारी भी चुने गए। कार्यक्रम में डा० इंदु ,रसायन विभाग, डॉ. सरिता, सीमा शर्मा, गणित विभाग, डा० भूप सिंह, डॉ. शबनम, कंप्यूटर विभागभी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

भजन संध्या में मशहूर गायक अजय बेदी ने किया श्री माता मनसा देवी का गुणगान

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अजय बेदी की नई भेंट ‘तेरा मुखड़ा’ की रिलीज

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: अश्विन नवरात्रि के दौरान श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए भजन/सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में श्री माता मनसा देवी दरबार पर मशहूर गायक अजय बेदी द्वारा गुणगान किया गया। उपस्थित भक्तजन महामाई के गुणगान पर खूब झूमे और माता का आशीर्वाद लिया । अजय बेदी लगभग 20 वर्षों से महामाई का गुणगान कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा अजय बेदी की नई भेंट तेरा मुखड़ा भी रिलीज की गई। इस मौके पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति भी उपस्थित थी ।

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

आमजन के कार्यों का निर्धारित अवधि में हो निपटान : डा. किरण सिंह

-कर्मचारी समय के रहें पाबंद, सीट पर उपस्थित रहकर समय पर करें कार्यों को पूरा


-गंदगी फैलाने वालों पर की जाएगी कार्यवाही, शहर के सौंदर्यकरण में नागरिक करें सहयोग


-नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने किया डबवाली नगर परिषद कार्यालय व शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण


सिरसा, 29 सितंबर।

For Detailed


नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने कहा कि आमजन को नगर परिषद कार्यालय में काम करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए तथा सभी कार्यों का निपटान निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। कर्मचारी समय के पाबंद रहें और अपनी सीट पर उपस्थित रहकर समय पर अपने कार्यों को पूरा करें।


नगर आयुक्त ने वीरवार को डबवाली नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के निरीक्षण उपरांत उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। विशेष रुप से उन्होंने पार्कों की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


नगर परिषद कार्यालय निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्य प्रणाली के बारे में जाना और कर्मचारियों से  उनसे संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एक-एक कर सभी ब्रांचों का निरीक्षण करते हुए प्रोपर्टी टैक्स, बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज रजिस्ट्रेशन आदि फाइलों के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रोपर्टी टैक्स कार्यों का निपटान निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। इस दौरान नगर आयुक्त ने लोगों की शिकायतें भी सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।


गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, शहर के सौंदर्यकरण में आमजन बने सहयोगी :


नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था की बारे में जाना। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है, इसलिए नागरिक शहर के सौंदर्यकरण में सहयोग बनें। जो कोई भी शहर में गंदगी फैलाता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ किया जाए। समय-समय पर अधिकारी स्वयं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें।  

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 24 लाख 14 हजार 964 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला सितंबर 29: अश्विन नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 24 लाख 14 हजार 964 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई। श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19500 श्रधालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 18 लाख 94 हज़ार 710 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 61 हजार 514 रुपये और चंडी माता मंदिर में 2 लाख 58 हजार 740 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। 
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 6 व चांदी के 19 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 व चांदी के 76 नग और चंडी माता मंदिर में 2 सोने व 2 चाँदी के नग अर्पित किए गए।

tps://propertyliquid.com/

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

MCC adds machinery and equipment in its fleet worth 6.07 crores

City Mayor Sarbjit Kaur flags off the fleet of vehicles for their target destinations

tps://propertyliquid.com/

Chandigarh, September 29:- Strengthening the machinery and equipment in Municipal Corporation’s fleet, Smt. Sarbjit Kaur Dhillon, Mayor, Chandigarh today flagged off new latest machines having Excavator-cum-loader, boom ladder, tipper hopper dumper, grabbing machine, back pack leaf blower and sewer inspection camera etc. worth Rs. 6.07 crores at MCC office premises, Sector 17, Chandigarh.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Dalip Sharma, Senior Deputy Mayor, Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor, other councilors and officers of MCC were present during the occasion.

While speaking on the occasion, the Mayor said that with a major thrust on cleaning of sewer, lifting of C&D waste, horticulture waste, the MCC has equipped its engineering staff with new equipment and machinery. Some of the purchases include basic equipment, but others added new technological dimension to the fleet of MCC machinery & equipment, she added.

She said that equipment and machinery added by MCC include, 5 tipper hopper dumpers, 3 small tipper hopper dumpers, 3 excavator-cum-loader (backhoe loader), 2 sewer inspection camera, 1 grabbing machine, 2 boom ladder (8 mtr.), 20 tractors, 6 water tankers, 5 back pack leaf blowers, 70 brush cutters, 12 shrub masters, 2 cultivators from the dedicated budget allocations while 3 tipper hopper dumpers, 2 excavator-cum-loader (backhoe loaders) and 5 horticulture waste processing machines have been purchased under processing of Solid Waste Management budget allocation.

She briefed that the grabbing machine will help MCC move from manual maintenance of the city’s sewerage and drainage system to one backed by latest technology. Using inspection cameras, maintenance staff will be able to detect the type of blockage from outside and determine the equipment required for its cleaning. She said that grabbing machines are equipped with small, truck-mounted handles, which are lowered into the sewer to remove objects or waste blocking it and can also be used to carry them for disposal.

The Mayor further said that the system is being strengthened in the MCC so that service delivery will be improved and at the same time, the engineering staff at the cutting edge will be empowered and facilitated to deliver better. The equipment and machinery will give a boost to the cleanliness and smooth functioning of waste processing in the city, she added.

For Detailed