55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा में शामिल हुईं पैरालंपियन दीपा मलिक

लोकसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हरियाणा की राजनी‍ति में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है।

हथीन से इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) पार्टी के विधायक केहर सिंह रावत और पैरालंपिक दीपा मलिक ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है।

पैरालंपिक दीपा मलिक ने भी भाजपा में शामिल होकर राजनीति में कदम रख लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक हरियाणा के प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने विधायक केहर सिंह और दीपा मलिक को शामिल करवाया है।

विधायक केहर सिंह के भाजपा में शामिल होने से इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी को बड़ा झटका है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत

यूपी:

रविवार देर रात करीब दो बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बस में आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में आग लगने से चार यात्री जिंदा जल गए। मृतकों में एक महिला, एक बच्चा और दो युवक शामिल हैं। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

घायलों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में कुल सात लोग सवार थे।

जानकारी मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।  मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ के आलमबाग जा रही रोडवेज बस में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट अचानक आग लग गई।

आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भाजपा का ‘विजय संकल्प सभा’ चुनाव अभियान आज से शुरू

लोकसभा चुनाव 2019:

चुनाव के तैयारियों के बीच भाजपा रविवार से  ‘विजय संकल्प सभा’ के जरिये अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च के बीच अभियान करेगी।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा पूरे देश में 24 और 26 मार्च को ‘विजय संकल्प सभा’ का शंखनाद करेगी।

इस दौरान भाजपा 5 साल के कामकाज और चुनाव अभियान का पूरा प्रचार करेगी। 

इस अभियान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई नेता शामिल होंगे। इतना ही नहीं लोकसभा उम्मीदवारों के बीच जाकर विजय संकल्प सभा को संबोधित भी करेंगे। 

राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ और 26 मार्च को दिल्ली में विजय संकल्प सभा को संबोधित संबोधित करेंगे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

देश के अगले नेवी चीफ होंगे वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, सुनील लांबा की लेंगे जगह

भारतीय नौसेना के लिए सरकार ने अगले नौसेना प्रमुख की घोषणा कर दी है। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह अगले नौसेना प्रमुख होंगे।

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 26वें नौसेना प्रमुख होंगे। वर्तमान नौसेना प्रमुख सुनील लांबा 31 मई 2019 को रिटायर हो जाएंगे।  

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान के वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं, जिसका पद इन्होंने 31 अक्टूबर 2017 को ग्रहण किया था।

हरीश बिष्ट के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यह पद ग्रहण किया। करमबीर सिंह को जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था वह 1982 में हेलिकॉप्टर पायलट बने।

उन्हें एचएएल चेतक और कामोव का -25 हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का व्यापक अनुभव है।

एडमिरल सुनील लांबा ने 31 मई 2016 को नौसेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था।

उन्होंने एडमिरल रॉबिन धवन से चार्ज लिया था जो 26 फरवरी 2014 से 31 मई 2016 तक नौसेना प्रमुख रहे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी गई एक दिन पहले फांसी – 23 March – शहीद दिवस

भारत की आजादी के लिए आज ही के दिन हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले महान स्वंतत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत के इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है

23 मार्च 1931 को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।

23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत के इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है

असेंबली में बम फेंकने के बाद भगत सिंह  वंहा से भागे नहीं लेकिन ब्रिटिश सरकार की चालबाजी का शिकार हो गये और गलत आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुना दी गयी ।

भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन एक दिन पहले 23 मार्च को दी उन्हें फांसी दे दी गई थी क्योंकि तीनों वीर सपूतों को फांसी देने का एलान पहले ही किया जा चुका था।

23 मार्च की आधी रात को अंग्रेज हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों- भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फंसी पर लटका दिया था। देश की आजादी के लिए खुद को देश पर कुर्बान करने वाले इन महान क्रांतिकारियों को याद करने के लिए ही शहीद दिवस मनाया जाता है।

यह खबर आग की तरह पूरे देश भर में फैल गई थी। लोग ब्रिटिश सरकार पर भड़के हुए थे और वे तीनों वीर सपूतों को देखना चाहते थे।

तीनों को फांसी को लेकर जिस तरह से लोग प्रदर्शन और विरोध कर रहे थे उससे अंग्रेज सरकार डर गई थी। माहौल को बिगड़ता देखकर ही फांसी का दिन और समय बदला दिया गया और एक दिन पहले ही फांसी दे दी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला गया

पंचकूला 22 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 22-03-2019 को पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला  गया ।

यह मार्च पुलिस लाईन मोगीनन्द से शुरू होकर रामगढ़, सैक्टर-28 आशियाना, सैक्टर-26 आशियाना, सैक्टर-25 मार्किट, सैक्टर-19 आशियाना, अभयपुर 19 आशियाना, सैक्टर-19 इंड्रस्ट्रियल एरिया पार्ट-2, बुढनपुर, राजीव कलोनी, सैक्टर-7 मार्किट, MDC इंदिरा कलोनी स्लम एरिया तक गया ।

यह मार्च सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे  समाप्त हुआ । इस मार्च मे पंचकूला पुलिस, एक BSF की कम्पनी तथा 2 IRB की कम्पनी शामिल हुई।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अंडरपास को लेकर किया रेलवे एडीआरएम ने लितानी रोड फाटक का किया दौरा

जींद:

 उचाना में गत पांच फरवरी से बंद लितानी रोड रेलवे फाटक के 20 मार्च को खुलने के बाद रेलवे के एडीआरएम राजीव धनखड़, डीसी जींद डॉ. आदित्य दहिया ने शुक्रवार को लितानी रोड फाटक का दौरा किया।

इस दौरान एसडीएम प्रद्युमन, बीएंडआर एक्सईएन कमलदीप राणा, नपा सचिव महाबीर सिंह भी मौजूद रहे। यहां पर अंडर पास किस जगह से बने इसको लेकर दोनों अधिकारियों ने दुकानदारों की राय जानी।

एडीआरएम, डीसी ने पहले फाटक के दोनों तरफ जाकर निरीक्षण किया जहां रेलवे द्वारा अंडर पास निर्माण का नक्शा बनाया हुआ था।

फाटक से नरवाना की तरफ रेलवे की जमीन को भी देखा जहां दुकानदारों द्वारा यू आकार का अंडर पास निर्माण करने की मांग की जा रही है।

यहां पर बीएंडआर से पैमाइश करवाने के साथ उनके अधिकारियों की राय को भी जाना। एडीआरएम राजीव धनखड़, डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि उनकी कोशिश रहेंगी कि किसी दुकानदार को कोई नुकसान अंडर पास के निर्माण से न हो।

जो दुकानदारों यू आकार का अंडर निर्माण की मांग की है उसको लेकर वो अधिकारियों की राय जानेंगे।

जो भी जानकारी मिलेंगी उस बारे में वो खुद यहां आकर दुकानदारों को बताएंगे उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की कोशिश होगी कि किसी को किसी तरह का कोई नुकसान न हो। 

रामफल श्योकंद, डॉ. जिले सिंह राणा, राजबीर मोर, ओपी गुप्ता, विक्रम चहल, शुगन चंद, अमित थलौड़ ने कहा कि पांच फरवरी से बंद फाटक खुलने के बाद दुकानदारों को उम्मीद हो गई है कि अब उनका रोजगार बच जाएगा।

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, विधायक प्रेमलता के प्रयासों से दुकानदार बेघर, बेरोजगार होने से बच गए।

लितानी रोड पर अगर रेलवे के नक्शे के अनुसार अंडर पास बनता तो 500 परिवार बेरोजगार, बेघर हो जाते।

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के निर्देश के बाद रेलवे अधिकारियों ने जहां पांच फरवरी से बंद रेलवे फाटक को खोलने का काम किया तो यहां पर नए सिरे से नक्शा बना कर कैसे दुकानदारों को बेरोजगार, बेघर होने से बचाया जा सकें इसको लेकर छह मार्च को निर्देश दिए थे।

रेलवे के पास फाटक की दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में जमीन है जहां पर रेलवे अंडर पास बना सकता है। यहां यू आकार का अंडर पास बनने से किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, विधायक प्रेमलता ने उनको बेरोजगार, बेघर होने से बचाने का जो काम किया है उसके लिए फाटक के पास के दुकानदार उनके सदा आभारी रहेंगे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

60 फुट गहरे बोरवेल में फंसा बच्चा, 40 घंटे बाद निकाला गया बाहर

हिसार:

हरियाणा में हिसार जिले के बालसमंद गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे को निकाल लिया गया है।

बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चा बुधवार को खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 40 घंटे से बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने का अभियान जारी था।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना के विशेषज्ञों के एक दल द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान में असैन्य और पुलिस अधिकारियों की मदद से यह ऑपरेशन सफल हो पाया है।

जब बचावकर्मी शुक्रवार को उस स्थान के निकट पहुंचे जहां बच्चा फंसा था तो मशीन से खुदाई रोक दी गई फिर आगे बढ़ने के लिये हाथ से ही खुदाई की गई ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि मिट्टी बच्चे पर नहीं गिरे।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इससे पहले बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानांतर खुदाई शुरू की थी। प्रशासन की योजना सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की थी।

बोरवेल में ‘नाइट विज़न कैमरा’ डाला गया है, जिसके जरिए बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे का नाम नदीम है और वह कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी वह अचानक से बोरवेल में गिर गया। बच्चे के पिता मजदूर हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पुलिस उपायुक्त – पंचकूला में शस्त्र लाइसेंस धारकों को 31 मार्च तक लेना होगा यूआईएन नंबर

पंचकूला 22 मार्च- 

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने जिला में स्थित शस्त्र लाईसैंस धारकों को निर्देश दिये कि वे 31 मार्च तक अपना यू0आई0एन(यूनिक आडनटी नं0) अवश्य प्राप्त कर ले ।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा  प्रत्येक शस्त्र लाईसैंस धारक के लिये यू0आई0एन जारी किया है । उन्होंने कहा कि जिन लाईसैंस धारकों ने अभी तक यह नं0 डाउन लाउड नहीं किया है वे 31 मार्च तक यह नं0 अवश्य प्राप्त कर ले । उन्होंने कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों के पास यू0आई0एन0 न0 नही होगा उनके लाईसैंस की वैधता नही रहेगी ।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

पंचकूला 22 मार्च- 

जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 31 मार्च को हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जायेगी। पंचकूला जिला में 20 शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिये 27 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये जायेगें।

यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक डियूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।