पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

Panjab University

Chandigarh May 21, 2019

It is notified for the information of the public in general and the students 
in particular that the Sociology & Elective Subjects of B.A. – 6th Semester and Elective subjects of B.A. – 2nd Semester for the candidates who missed their exams on the earlier notified dates have been rescheduled as follows: 

Sr.No.  Class    Exam    Old date        New Date
1       BA-2nd Semester Elective Subjects       17.05.2019      08.06.2019
2       BA-6th Semester Elective Subjects       17.05.2019      10.06.2019
3       BA-6th Semester Sociology       16.05.2019      03.06.2019

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आगामी 26 मई को जिला में नायब तहसीलदार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा – उपायुक्त

सिरसा 21 मई।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आगामी 26 मई को जिला में नायब तहसीलदार की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा  करवाने के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण  ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को ओवर आलइंचार्ज बनाया गया है, उपमंडलाधीश सिरसा को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है। 
उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से  सुपरवाईजर व पुलिस कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है।  उन्होंने  सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 23 मई को मतगणना के दिन शराब के सभी ठेके बन्द रहेंगे।

पंचकूला, 21 मई-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला जिला की सीमा में 23 मई को मतगणना के दिन शराब के सभी ठेके बन्द रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन कानूनी व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिये इस अवधि में शराब के ठेको के साथ साथ होटल, रैस्टोरैंट, कल्ब और शराब परोसने के लिये अधिकृत अन्य स्थानों पर भी शराब उपलब्ध करवाने पर प्रतिबंध रहेगा। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में थापली (मोरनी) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

पंचकूला, 21 मई-

राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में थापली (मोरनी) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वन्य जीव प्राणी व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा जैव विविधता विषय पर जानकारी दी जायेगी।

राज्य जैव प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल स्तर के बच्चों तथा पेशेवर चित्रकारों को शामिल करके जैव विविधता पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष गुलशन अहुजा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।  

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

सभी नागरिक आतंकवाद की समस्या से निपटने में करें सहयोग- उपायुक्त

पंचकूला, 21 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि  विकास के लिये शांतिपूर्ण वातावरण जरूरी है और आतंकवाद किसी भी रूप में हो, वह विकास को प्रभावित करता है। 

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाॅल में आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रतिभागियों को आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिये सहयोग देने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपायुक्त के साथ शपथ ली कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझभूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है। 

इस अवसर पर नगराधीश गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में विभिन्न कार्यालयों व पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

संकल्प दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

सिरसा 21 मई।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ

 संकल्प दिवस पर आज स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई।


नगराधीश ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हुए निष्ठïापूर्वक आतंकवाद एवं हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदï्भाव व सूझबूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विद्यटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

नाकों, गेट, पार्किंग व अन्य सुरक्षा इंतजामों के लिए 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सिरसा 21 मई।

आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपराधिक दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना सम्पन्न होने तक भिन्न-भिन्न नाकों, गेटों, पार्किंग स्थलों आदि के लिए 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चत्तरगढ पट्टïी रेलवे क्रॉसिंग डबवाली रोड़ सिरसा पर मोड़ पर आईटीआई सिरसा के प्राचार्य लाल चंद, सीडीएलयू मेन गेट बाईपास नाके पर पोलिटैक्रिक कॉलेज के प्रवक्ता संदीप गजवाल, सीडीएलयू मेन गेट बाईपास पर अंदर दाखिल होने उपरांत अम्बेडकर लॉ भवन की तरफ मार्ग पर बने नाके पर सीआरसी के क्षेत्रीय निदेशक केएस निरानियां, सीडीएलयू मेन गेट बाईपास पर अंदर दाखिल होने उपरांत बाई तरफ लाल बहादुर शास्त्री भवन की तरफ पहले कट मार्ग पर बने नाके पर राजकीय नैशनल कॉलेज डबवाली के प्राचार्य केएल गुप्ता, मल्टीपर्पज हॉल भवन सीडीएलयू के मोड़ पर मार्ग पर बने नाके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डीईएस (मृदा) डा. डीएम जाखड़ की ड्यूटियां लगाई गई है। 

इसके अलावा मल्टीपर्पज हॉल भवन में 43-डबवाली के एजेंटों के एंट्री गेट के सामने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय वाले मार्ग के नाके पर राजकीय महिला कॉलेज रानियां के एसोसिएट प्रो. राजेश मैहता, मल्टीपर्पज हॉल भवन के पार्किंग शैड के सामने प्रथम ग्रिल कट के सामने वाले नाके पर राजकीय नैशनल कॉलेज के एसोसिएट प्रो. रणजीत सिंह, मल्टीपर्पज हॉल के पार्किंग शैड के सामने द्वितीय ग्रिल कट के सामने मार्ग पर बने नाके पर सीडीएलआरईटी कॉलेज पन्नीवाल मोटा के एसोसिएट प्रो. डा. टीआर, मल्टीपर्पज हॉल के पार्किंग शैड के सामने बाई तरफ क्वार्टरों वाले मोड़ के मार्ग पर बने नाके पर ईसीई सीडीएलआरईटी कॉलेज पन्नीवाल मोटा के एसोसिएट प्रो. नवदीप कुमार, बाबा भूमणशाह चौक सिरसा पर सीडीएलयू सिरसा एसोसिएट प्रो. रजनीश अहलावत, दक्ष प्रजापति चौक पर बने नाके पर सीडीएलयू सिरसा के एसोसिएट प्रो. उमेद सिंह, लघु सचिवालय परिसर में नजदीक अंत्योदय केन्द्र प्रेम नगर की तरफ जाने वाले मार्ग दीवार वाले कट पर एएफओ अमर सिंह पूनिया, बरनाला रोड़ पर पुलिस लाईन सिरसा के मेन गेट के सामने कोर्ट परिसर जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय को जाने वाले मार्ग के गेट पर बने नाके पर सीआईसीआर के प्राचार्य वैज्ञानिक डा. ऋषि कुमार ड्यूटियां लगाई गई है। 

  उन्होंने बताया कि टैगोर भवन के पीछे सीडीएलयू में 44-रानियां विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की पार्किंग स्थल के सामने वाले नाके पर राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार गिलहोत्रा, सीडीएलयू के मेन गेट बाईपास पर एसडीओ सिंचाई विभाग जतिन धमीजा, सीडीएलयू सिरसा के चत्तरगढ पट्टïी की तरफ वाले गेट व गेट के दौनों तरफ बाहर दीवार के साथ-साथ एसडीओ सिंचाई विभाग संदीप कुमार, सीडीएलयू सिरसा के लघु सचिवालय की तरफ वाले गेट व गेट के दौनों तरफ बाहर दीवार के साथ-साथ एसडीओ सिंचाई विभाग विकास कुमार ड्यूटियां लगाई गई है। 

  उन्होंने बताया कि सीडीएलयू सिरसा की दीवार के साथ-साथ प्रेम नगर व चत्तरगढ पट्टïी की तरफ राजकीय नेशनल कॉलेज के एसोसिएट प्रो. अविनाश, सीडीएलयू सिरसा के बाहर की तरफ बाईपास दीवार के साथ-साथ एसडीओ पंचायती राज अमर सिंह, चुनाव एजेंटों के लिए पार्किंग, दशहरा ग्राउंड बाईपास के सामने सीडीएलयू के गेट चत्तरगढ पट्टïी वाले सामने स्थित खाली जगह में पार्किंग स्थल के लिए एसडीओ सिंचाई विभाग महेंद्र सिंह, उम्मीदवारों व मतगणना स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों की पार्किंग सीडीएलयू सिरसा में स्थित पांचों मतगणना केन्द्रों के पास बनी पार्किंग स्थलों पर एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग सुनील कुमार, नाका व पार्किंग स्थलों के ओवरऑल इंचार्ज उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी के साथ तहसीलदार कालांवाली नौरंगदास, प्रबंधक थाना यातायात में प्रबंधक एसएसडीसी एसपी सिंह, प्रबंधक थाना सिविल लाईन सिरसा जो जीते हुए उम्मीदवार के जलूस के साथ प्रबंधक एचडब्ल्यूसी अजय कुमार, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गुरप्रताप सिंह की ड्यूटी रहेगी। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पाकिस्तान ने मुइनुल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

भारत में पाकिस्तान ने राजनीतिज्ञ मोइनुल हक को अपना नया उच्चायुक्त बनाया है। इन नाम को पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने मंजूरी दी है।

भारत के अलावा चीन, जापान और अन्य देशों में भी नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति की गई है।

बता दें कि मोइनुल हक इससे पहले फ्रांस के राजदूत थे।

इतना ही नहीं वो वह पहले विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं।

इमरान सरकार ने पहले अपने नए विदेश सचिव की नियुक्ति की उसके बाद राजदूतों की नियुक्ति की है। 

इस मौके पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि नई दिल्ली बहुत महत्वपूर्ण है।

सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत को वहां के लिए नियुक्त किया है।। उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, आशा है कि वो बेहतर काम करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे। 

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

21 को संकल्प दिवस पर दिलाई जाएगी आतंकवाद विरोधी शपथ

सिरसा 20 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 21 मई को संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई जाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 21 मई को प्रात: 10:15 बजे लघु सचिवालय के प्रांगण में पहुंच कर आतंकवाद के खिलाफ लडऩे हेतु शपथ ग्रहण समारोह में भाग लें।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मतगणना प्रबंधों की कि समीक्षा

सिरसा 20 मई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजीव रंजन ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से 23 मई को प्रदेश में मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से शुरु हो जाएगा। उन्होंने जिलेवार तैयारियों की समीक्षा की और मतगणना से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाएं। प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त किये गए प्रतिनिधियों की वैरिफिकेशन अच्छी प्रकार से करें और उन्हें किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, इलेक्ट्रिोनिक उपकरण या अन्य कोई सामान मतगणना केन्द्र में न लाने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में नियुक्ति किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की द्वितीय रैण्डमाईजेशन मतगणना के 24 घंटे पहले की जाए और तृतीय व अंतिम रेण्डमाईजेशन मतगणना के दिन यानि 23 मई को प्रात: 5 बजे चुनाव पर्यवेक्षक के सामने की जाए और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि मत की गोपनियता सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर वोटर की गोपनियता न भंग होने पाए।

वीडियो कॉफ्रेंस के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने इस मौके पर बताया कि आम नागरिकों की मदद के लिए चुनाव परिणाम एप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाईट रिजेल्टसडॉटईसीआईडॉटजीओवीडॉटइन पर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना का विवरण प्रशासन द्वारा सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जो वो वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रदर्शित होगा। जिन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया हुआ है वे तुरंत मतगणना का विवरण इस एप के माध्यम से देख सकेंगे।

वोटर हेल्पलाइन एप पर टीवी से भी पहले मिलेंगे चुनाव के नतीजे

कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकता है वोटर हेल्पलाइन एप


उन्होंने बताया कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया जा सकता है। इस लोकसभा चुनाव के दौरान इस एप के माध्यम से आमजन को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन फार्म की जानकारी व एफिडेविट भी उपलब्ध करवाए गए थे। इसके अलावा इस एप पर शिकायत करने, ईवीएम मशीन के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। इस एप में ही रिजल्ट्स के कॉलम को टच करने से पूरे देश के लोकसभा आम चुनाव की सांख्यिकीय रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाती है। इस एप के माध्यम से भारत में अब तक हुए सभी चुनावों के परिणाम सहज उपलब्ध हैं।

वीडियो कॉफ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, तहसीलदार चुनाव राम निवास, डीआईओ सुषमा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।