*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि जिला के लोग एकजूट होकर कोरोना वायरस के दौरान लाॅक डाउन के चलते गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आंए ताकि जिला के प्रत्येक जरूरतंमद व्यक्ति तक आसानी से खाद्य सामग्री पहंुचाई जा सके।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि जिला के लोग एकजूट होकर कोरोना वायरस के दौरान लाॅक डाउन के चलते गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आंए ताकि जिला के प्रत्येक जरूरतंमद व्यक्ति तक आसानी से खाद्य सामग्री पहंुचाई जा सके।

पंचकूला  28 मार्च- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण ने कहा कि जिला के लोग एकजूट होकर कोरोना वायरस के दौरान लाॅक डाउन के चलते गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आंए ताकि जिला के प्रत्येक जरूरतंमद व्यक्ति तक आसानी से खाद्य सामग्री पहंुचाई जा सके। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव जिला सचिवालय के सभागार में जिला के स्वंयसेवी संगठनों एवं अन्य समाजसेवियों से विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लाॅक डाउन के दौरान गरीब परिवारों, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले, रिक्शा चालकों, दिहाड़ीदार लोगों के लिए खाने की दिक्कतें आ रही है। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन इसे जनता के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। 

प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार ने भी बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं मजदूरी के कार्य में लगे हुए परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही जो व्यक्ति इन तीनों योजनाओं में कवर नहीं होते ऐसे लोगों को भी अलग से आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को खाने की दिक्कतें आती है। जिला प्रशासन द्वारा खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। फिर भी हमें जनता के साथ मिलजुलकर कार्य करना होगा। 

श्री शरण ने कहा प्रशासन का प्रयास है कि स्लम बस्तियों, झुग्गी आदि में घर घर जाकर सूखे राशन के पैकेट वितरित किए जाए। इनमें आटा, चावल, तेल, दाल, नमक, आलु, प्याज आदि खाने की वस्तुएं शामिल हों। उन्हांेने कहा कि अब भी लोग जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना वितरित करने का कार्य कर रहे है। यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसमें जनता का सहयोग मिल रहा है और लोग बढचढ कर आगे आ रहे है। स्वंय सेवी संगठनों एवं समाजसेवी से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूूजा ने कहा कि जिला में कलस्टर अनुसार ऐसे लोगांे की पहचान कर ली गई है। तीन तरह से लोगों को खाने की सेवाएं प्रदान की जाएगी। व्यक्तिगत या संगठनो को कुछ एरिया दिया जाएगा। उसमें वे स्वंय जाकर खाद्य सामग्री बांटेगें। इससे उनकी संतुष्टि होगी और जनता की भलाई होगी। इसके अलावा कुछ स्लम ऐरिया में फुड पैकेट वितरित किए जाएगें। उनमेें लोगों का सहयोग लिया जाएगा। इसी प्रकार कुछ संगठन एवं समाजसेवी प्रशासन को खाद्य सामग्री एवं आर्थिक सहयोग देंगें तो प्रशासन शेष क्षेत्रों के लोगों मंे राशन बंटवाना सुनिश्चित करेंगा। इस पर सभी लोगों ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। कई व्यक्तियों ने आवारा डाॅग को खाने की पूर्ति करने के भी सुझावा दिए। इस पर वे गौशालाओं से खाना लेकर उन्हें खिलाने का कार्य करेंगें। 

बैठक में सीईओ एमडीसी  एम एस यादव, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह, रोटरी क्लब सहित कई स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

घर घर पहुंच रही है फल व सब्जियां

सिरसा, 28 मार्च।

रेहड़ी चालक से फल सब्जियों की खरीददारी करते हुए नागरिक


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई लडऩे के लिए जहां लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा अब लोगों के घर घर सब्जियां व फल पहुंचाने के लिए रेहड़ी चालकों को चयनित किया है। ये रेहड़ी चालक शहर के सभी वार्डों में पहुंच कर आमजन तक फल व सब्जियां पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विक्रेताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विक्रेताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा फल – सब्जियों के साथ अगर अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता में कोई समस्या हो तो प्रशासन द्वारा जारी की गई दुकानदारों व रेहड़ी चालकों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लॉकडाउन : घर से बाहर न निकले नागरिक, फोन के माध्यम से करें खरीददारी

सिरसा, 28 मार्च।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि थोक सामान विक्रेताओं व किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची जारी की गई है। नागरिक इन दुकानदारों से फोन पर सम्पर्क कर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी की पालना करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

शहर के थोक सामान विक्रेताओं की सूची


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मै. भगवान दास एंड संस (94160-45515), मै. मूल चंद दुर्गा पार्षद (94162-78304), मै. चानन मल एंड कंपनी (92555-99082), मै. राम चंद्र मनसा राम (70150-30353), मै. दर्शन सिंह हरनाम सिंह (98962-95594), मै. राजेश ट्रेडिंग कंपनी (94664-90933), मै. मांगे राम नंद किशोर, मै. हरजीत सिंह सतिंद्रपाल सिंह (94661-28387), मै. चानन मल विनोद कुमार (98124-25848), मै. मुंशी राम एंड कंपनी (98121-00353), मै. साबू ब्रदर्स (80535-53401), मै. रति राम चनन मल (94677-39451), मै. मक्कर ट्रेडर्स (92541-22168), मै. जयमल सिंह एंड संस (99960-45022), मै. गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी (94682-31040), मै. रोशन लाल रातुसरिया एंड संस (92157-24142), मै. श्याम ट्रेडर्स (98966-50842), मै. कन्नी राम गुलजारी लाल (94164-39131), मै. सुशील कुमार अजय कुमार (98966-50841), मै. कृष्ण लाल महाराणा एंड संस (98135-20124), मै. हरनाम सिंह सुरेंद्र पाल सिंह (98120-25734), मै. श्याम एंटरप्राइजेज (94160-48244), मै. राम गोपाल नारायण दास (92153-22431), मै. सतगुरु ट्रेडर्स (99965-39377) व मै. किशन लाल ललित शाम (99963-38558) से खरीददारी कर सकते हैं।

शहर के किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने दैनिक जीवन में खाने पीने के सामान की खरीद अपने नजदीकी किरयाणा विक्रेता से कर सकते हैं। ये दुकाने प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि बरनाला रोड़, राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 05 में मैं. गर्ग जनरल स्टोर, जितेन्द्र कुमार (9315647331), बरनाला रोड, भगत सिंह वार्ड नंबर 06  कॉलोनी में मैं. महाजन जनरल स्टोर, विनय गुप्ता (9896293078), हिसार रोड, वार्ड नंबर 8 में मैं. ग्रोवर किरण स्टोर, डिपेंडर ग्रोवर (9729102223, 8000464000), गोविंद नगर, वार्ड नंबर 08 में मैं. खुंगर जनरल स्टोर, संजीव कुमार (9354863700), हिसार रोड, वार्ड नंबर 04 में मैं. लोवी किरण स्टोर, चंदर नागपाल (9416124900, 9992251608), हिसार रोड, वार्ड नंबर 04 में मैं. नागपाल किरयाना स्टोर, विशाल कुमार (9812605149, 9729707440), हिसार रोड, वार्ड नंबर 4 में मैं. जगदीश किरण स्टोर, जगदीश कुमार (7206194744, 9306084930), हुड्डा रोड, अजय विहार, हुडा सेक्टर 19 और 20 में मैं. शिव डिपार्टमेंटल स्टोर, राजीव गोयल (9416595787, 9992400052), हुडा सेक्टर 19 और 20 में मेहाज अहाजा डिपार्टमेंटल स्टोर, आहूजा (9812144856), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मैं. श्री बाला जी किरण स्टोर, राजन कुमार (9416305013, 8569900628), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बाटा कॉलोनी में मैं. अरोरा किरण स्टोर, पवन (9416117539, 9416619804), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मैं. अनमोल वराइटी स्टोर, अनीश कुमार (9813109091, 8708208089) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं।


                  साथ ही आमजन सूरतगढिया बाजार, वार्ड नंबर 19 में मैं. कमल ट्रेडर्स, कमल (9728366101), वार्ड नंबर 20 में मैं. सुरेश कुमार कुलभूषण, सुरेश कुमार (8901118970, वार्ड नंबर 21 में बागला ट्रेडिंग कंपनी, अनिल कुमार (9896302446), कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 09 और 10 में मैं. अग्रवाल क्रिया स्टोर, बिट्टू अग्रवाल (9671663038), भादरा बाजार, पटेल बस्ती, भीम कॉलोनी और नोहरिया बाजार, वार्ड नंबर 13, 14 और 15 में मैं. रतूसरिया डिपार्टमेंटल स्टोर, अभिषेक (9812106003, 9812778372), वार्ड नंबर 16, 17 और 18 में मैं. जनक राज जगदीश कुमार, एकता चौक, जनक राज (9466059321), वार्ड नंबर 15 और 16 सदर बाजार  में मैं. वाधवा जी डिपार्टमेंटल स्टोर, सनी वाधवा (9215521720), खैरपुर, हिसार, वार्ड नंबर 04 और 08 में मैं. दीपक किरण स्टोर, रमेश कुमार सेतिया (9255105074), आर्य समाज रोड, गीता भवन, वार्ड नंबर 15 व पूरे शहर में मैं.कक्कड़ किराना स्टोर, दीपक कुमार (9416310002), वार्ड नम्बर 08 में मैं. कन्फेक्शनरी, कुलबीर सिंह (9254477006, 9996822066), वार्ड नंबर 20 में मैं. ओम प्रकाश अंकित कुमार, दिपेश कुमार (9255409191, 8607100011), वार्ड नंबर 02 में प्रेम नगर और अग्रवाल कॉलोनी, मैं. अम्बय किरयाना स्टोर, महावीर सिंह (9355317776, 9315137023), जे.जे. कॉलोनी, वार्ड नंबर 28 और 29 में मैं. मेहता डिपार्टमेंटल स्टोर, (9992299500), आई.टी.आई रोड की ओर मैं. अनमोल किरण स्टोर, (7056280477), वार्ड नंबर 26 में मैं. कुलदीप सिंह किरण स्टोर, (9416433647), रनिया चुंगी ऐरिया में मैं. अक्षय किरण स्टोर, (9050440200) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं।


                  इसके अलावा शहर में मैं. गोयल केक हाउस और बेकरी बजरंग (7015851446, 9416048498), मैं. चंदन बेकरी, सदर बाजार, नेक सिंह राणा (9896266661), मैं. बंसल कन्फेक्शनरी, आर्य समाज रोड, ललित बंसल को सभी वीटा उत्पाद (9996470711), कोर्ट कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में मेला बाला जी हलवाई और डिपार्टमेंटल स्टोर, अरुण कुमार (9729118319), द्वारका पुरी में मैं. राजेश कुमार राकेश कुमार परवेश गोयल (9896259545), गुरुनानक नगर, खैरपुर में मैं. बब्बर जनरल स्टोर, विनोद कुमार (9354410436), वार्ड नंबर 04 में मैं. सेठी डिपार्टमेंटल स्टोर, विनोद कुमार (9416643113), वार्ड नंबर 08 में मैं. जग्गा किरण स्टोर, अशोक कुमार (9416588086), वार्ड नंबर 04 और 08 में मैं. बत्रा क्रिया स्टोर, गौरव बत्रा (9996511555), हुडा चौक, खैरपुर में मैं. शर्मा डिपार्टमेंटल स्टोर, पवन शर्मा (9416309606), वार्ड नंबर 05 में गांधी करियाना स्टोर, सुभाष चंदर (9466543021) व वार्ड नंबर 06 और 07 कोर्ट कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में मैं. बाला जी डिपार्टमेंटल स्टोर, अरुण कुमार (9416435363, 9729118319) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लॉकडाउन : आमजन के सहयोग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं स्वयंसेवी व दुकानदार

सिरसा, 28 मार्च।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी न हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से वार्ड वाइज व मोहल्ला वाइज सब्जी व फल की सप्लाई रेहडिय़ों के माध्यम से करवाई जा रही है।


                  उपायुक्त ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी नागरिक हित में सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देकर लोगों की मदद करना चाहता है। वह इस वेबसाइट सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन पर जाकर अपना पर पंजीकरण कर सकता है। स्वयं सेवकों को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संघर्ष सेनानी का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें और बहुत अधिक जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर न निकलें। आमजन को लॉकडाउन के दौरान जरूरत की हर चीज उनके घर पर ही मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से घरों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले स्वयंसेवकों सहित दुकानदारों का भी पंजीकरण किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लॉकडाउन : जरूरतमंदों को खाद्य किट दान करने के लिए आगे आएं समाजसेवी : उपायुक्त

सिरसा, 28 मार्च।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला सिरसा के उद्योगपतियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं या अन्य कोई भी दानवीरों से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जरूरतमंद, बेघर, दो वक्त की रोटी कमाने में असमर्थ लोगों को खाद्य सामग्री दान करने के लिए आगे आएं। सामाजिक संस्थाएं व दानवीर एक खाद्य किट में पांच किलो आटा, चीनी एक किलो, चावल दो किलो, दाल-चना एक किलो, हल्दी सौ ग्राम, नमक एक किलो, मिर्च सौ ग्राम, सरसों तेल आधा किलो, धनिया 50 ग्राम, चाय पत्ति एक पाऊच शामिल है। सरकार द्वारा निर्धारित खाद्य रेटों के मुताबिक एक किट का मूल्य 425 रूपये है। समाजसेवी संस्थाएं या नागरिक ऐसी खाद्य किट तैयार करवाकर संबंधित एसडीएम कार्यालय में संपर्क कर सकता है या उपायुक्त कार्यालय के मोबाइल नम्बर 8708533055 के वॉटसअप नम्बर पर जानकारी दे सकता है। इसके अलावा नागरिक किट से जुड़ी जानकारी के लिए जिला सिरसा की अधिकारिक वैबसाइट सिरसाडोटजीओवीडोटइन पर देख सकता है। इसके अलावा इस कार्य की देखरेख के लिए राजेश बिश्नोई (9416262759) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।

पंचकूला 27 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देनजर लाॅक डाउन के चलते जिला में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समीक्षा बैठक हुई।   

बैठक में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस अधीक्षक पुलिस मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, अमित गुप्ता भी मौजूद रहे।  

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को दूध, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए वैण्डर की सूची जारी करें। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा रेहडी फड़ी वालों को अनुमति प्रदान की गई है, उन्हें रेट लिस्ट रखने के निर्देश दिए जाए। उन्होने कहा कि राशन की घर घर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की रोक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सभी दूकानों पर सोशल डिसटेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने कहा कि उनके पास 550 से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता तत्पर हैं, जो खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की घरों में सप्लाई करने के इच्छुक है। थोक व्यापारियों के साथ क्षेत्र अनुसार उनसे सम्पर्क करवाए जाऐं ताकि वे आसानी से लोगों को निशुल्क होम डिलिवरी करवा सकें। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के लिए उनके द्वार खुले हैं तथा विधानसभा अध्यक्ष के मोबाईल नम्बर 8925000001, एवं 9466352727 पर किसी भी तरह की जानकारी के हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सीनियर सिटिजन के लिए भी अलग से हैल्पलाईन नम्बर जारी करें तथा पैकड खाना लोगों को मुहैया करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। इसके अलावा गायों के लिए भी चारे की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इसके साथ पुलिस, जिला प्रशासन एवं अन्य सहयोगी विभाग भी सहयोग कर रहे है। इसलिए लोगों को सभी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के साथ विशेषकर बाहर से आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें ताकि इस बीमारी को आगे बढने से रोका जा सके।  उन्होंने कहा कि पंचकुला में बाहर के राज्यों से आने वाले एवं विदेश से आने वाले व्यक्तिगत समाजहित में स्वास्थ्य जांच के लिए आगे आएं और स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 पर अवश्य सम्पर्क करें। उन्होंने रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे ऐसे लोगांे के बारे में जिला प्रशासन को सूचित करे। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में 222 थोक एवं खुदरा व्यापारी हैं जिनके पास पर्याप्त मात्रा में राशन है। आगे किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। लोगों को दूकानों पर सर्कल में ख़ड़े रहने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को खाद्य सामग्री एवं फुड पैक का नोडल अधिकारी बनाया गया है। रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल उनका सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए हैल्प लाईन नम्बर 9501493593 जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिक इस नम्बर पर सम्पर्क करके किसी भी प्रकार सुविधा ले सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

लॉकडाउन के दौरान आमजन के सहयोग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं स्वयंसेवी व दुकानदार

सिरसा, 27 मार्च।


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी न हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से वार्ड वाइज व मोहल्ला वाइज सब्जी व फल की सप्लाई रेहडिय़ों के माध्यम से करवाई जा रही है।


                 उपायुक्त ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी नागरिक हित में सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देकर लोगों की मदद करना चाहता है। वह इस वेबसाइट सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन पर जाकर अपना पर पंजीकरण कर सकता है। स्वयं सेवकों को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संघर्ष सेनानी का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें और बहुत अधिक जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर न निकलें। आमजन को लॉकडाउन के दौरान जरूरत की हर चीज उनके घर पर ही मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से घरों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले स्वयंसेवकों सहित दुकानदारों का भी पंजीकरण किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सिरसा शहर के थोक सामान विक्रेताओं व किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची जारी

सिरसा, 27 मार्च।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते आमजन को किसी प्रकार की परेशानी हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि थोक सामान विक्रेताओं व किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची जारी की गई है। नागरिक इन दुकानदारों से फोन पर सम्पर्क कर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी की पालना करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

शहर के थोक सामान विक्रेताओं की सूची


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मै. भगवान दास एंड संस (94160-45515), मै. मूल चंद दुर्गा पार्षद (94162-78304), मै. चानन मल एंड कंपनी (92555-99082), मै. राम चंद्र मनसा राम (70150-30353), मै. दर्शन सिंह हरनाम सिंह (98962-95594), मै. राजेश ट्रेडिंग कंपनी (94664-90933), मै. मांगे राम नंद किशोर, मै. हरजीत सिंह सतिंद्रपाल सिंह (94661-28387), मै. चानन मल विनोद कुमार (98124-25848), मै. मुंशी राम एंड कंपनी (98121-00353), मै. साबू ब्रदर्स (80535-53401), मै. रति राम चनन मल (94677-39451), मै. मक्कर ट्रेडर्स (92541-22168), मै. जयमल सिंह एंड संस (99960-45022), मै. गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी (94682-31040), मै. रोशन लाल रातुसरिया एंड संस (92157-24142), मै. श्याम ट्रेडर्स (98966-50842), मै. कन्नी राम गुलजारी लाल (94164-39131), मै. सुशील कुमार अजय कुमार (98966-50841), मै. कृष्ण लाल महाराणा एंड संस (98135-20124), मै. हरनाम सिंह सुरेंद्र पाल सिंह (98120-25734), मै. श्याम एंटरप्राइजेज (94160-48244), मै. राम गोपाल नारायण दास (92153-22431), मै. सतगुरु ट्रेडर्स (99965-39377) व मै. किशन लाल ललित शाम (99963-38558) से खरीददारी कर सकते हैं।


शहर के किरयाणा सामान विक्रेताओं की सूची


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने दैनिक जीवन में खाने पीने के सामान की खरीद अपने नजदीकी किरयाणा विक्रेता से कर सकते हैं। ये दुकाने प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि बरनाला रोड़, राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 05 में मैं. गर्ग जनरल स्टोर, जितेन्द्र कुमार (9315647331), बरनाला रोड, भगत सिंह वार्ड नंबर 06  कॉलोनी में मैं. महाजन जनरल स्टोर, विनय गुप्ता (9896293078), हिसार रोड, वार्ड नंबर 8 में मैं. ग्रोवर किरण स्टोर, डिपेंडर ग्रोवर (9729102223, 8000464000), गोविंद नगर, वार्ड नंबर 08 में मैं. खुंगर जनरल स्टोर, संजीव कुमार (9354863700), हिसार रोड, वार्ड नंबर 04 में मैं. लोवी किरण स्टोर, चंदर नागपाल (9416124900, 9992251608), हिसार रोड, वार्ड नंबर 04 में मैं. नागपाल किरयाना स्टोर, विशाल कुमार (9812605149, 9729707440), हिसार रोड, वार्ड नंबर 4 में मैं. जगदीश किरण स्टोर, जगदीश कुमार (7206194744, 9306084930), हुड्डा रोड, अजय विहार, हुडा सेक्टर 19 और 20 में मैं. शिव डिपार्टमेंटल स्टोर, राजीव गोयल (9416595787, 9992400052), हुडा सेक्टर 19 और 20 में मेहाज अहाजा डिपार्टमेंटल स्टोर, आहूजा (9812144856), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मैं. श्री बाला जी किरण स्टोर, राजन कुमार (9416305013, 8569900628), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बाटा कॉलोनी में मैं. अरोरा किरण स्टोर, पवन (9416117539, 9416619804), न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मैं. अनमोल वराइटी स्टोर, अनीश कुमार (9813109091, 8708208089) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं।


                साथ ही आमजन सूरतगढिया बाजार, वार्ड नंबर 19 में मैं. कमल ट्रेडर्स, कमल (9728366101), वार्ड नंबर 20 में मैं. सुरेश कुमार कुलभूषण, सुरेश कुमार (8901118970, वार्ड नंबर 21 में बागला ट्रेडिंग कंपनी, अनिल कुमार (9896302446), कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 09 और 10 में मैं. अग्रवाल क्रिया स्टोर, बिट्टू अग्रवाल (9671663038), भादरा बाजार, पटेल बस्ती, भीम कॉलोनी और नोहरिया बाजार, वार्ड नंबर 13, 14 और 15 में मैं. रतूसरिया डिपार्टमेंटल स्टोर, अभिषेक (9812106003, 9812778372), वार्ड नंबर 16, 17 और 18 में मैं. जनक राज जगदीश कुमार, एकता चौक, जनक राज (9466059321), वार्ड नंबर 15 और 16 सदर बाजार  में मैं. वाधवा जी डिपार्टमेंटल स्टोर, सनी वाधवा (9215521720), खैरपुर, हिसार, वार्ड नंबर 04 और 08 में मैं. दीपक किरण स्टोर, रमेश कुमार सेतिया (9255105074), आर्य समाज रोड, गीता भवन, वार्ड नंबर 15 व पूरे शहर में मैं.कक्कड़ किराना स्टोर, दीपक कुमार (9416310002), वार्ड नम्बर 08 में मैं. कन्फेक्शनरी, कुलबीर सिंह (9254477006, 9996822066), वार्ड नंबर 20 में मैं. ओम प्रकाश अंकित कुमार, दिपेश कुमार (9255409191, 8607100011), वार्ड नंबर 02 में प्रेम नगर और अग्रवाल कॉलोनी, मैं. अम्बय किरयाना स्टोर, महावीर सिंह (9355317776, 9315137023), जे.जे. कॉलोनी, वार्ड नंबर 28 और 29 में मैं. मेहता डिपार्टमेंटल स्टोर, (9992299500), आई.टी.आई रोड की ओर मैं. अनमोल किरण स्टोर, (7056280477), वार्ड नंबर 26 में मैं. कुलदीप सिंह किरण स्टोर, (9416433647), रनिया चुंगी ऐरिया में मैं. अक्षय किरण स्टोर, (9050440200) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं।


                इसके अलावा शहर में मैं. गोयल केक हाउस और बेकरी बजरंग (7015851446, 9416048498), मैं. चंदन बेकरी, सदर बाजार, नेक सिंह राणा (9896266661), मैं. बंसल कन्फेक्शनरी, आर्य समाज रोड, ललित बंसल को सभी वीटा उत्पाद (9996470711), कोर्ट कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में मेला बाला जी हलवाई और डिपार्टमेंटल स्टोर, अरुण कुमार (9729118319), द्वारका पुरी में मैं. राजेश कुमार राकेश कुमार परवेश गोयल (9896259545), गुरुनानक नगर, खैरपुर में मैं. बब्बर जनरल स्टोर, विनोद कुमार (9354410436), वार्ड नंबर 04 में मैं. सेठी डिपार्टमेंटल स्टोर, विनोद कुमार (9416643113), वार्ड नंबर 08 में मैं. जग्गा किरण स्टोर, अशोक कुमार (9416588086), वार्ड नंबर 04 और 08 में मैं. बत्रा क्रिया स्टोर, गौरव बत्रा (9996511555), हुडा चौक, खैरपुर में मैं. शर्मा डिपार्टमेंटल स्टोर, पवन शर्मा (9416309606), वार्ड नंबर 05 में गांधी करियाना स्टोर, सुभाष चंदर (9466543021) व वार्ड नंबर 06 और 07 कोर्ट कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी में मैं. बाला जी डिपार्टमेंटल स्टोर, अरुण कुमार (9416435363, 9729118319) से आमजन अपनी दैनिक जरूरतों के सामान की खरीद कर सकते हैं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।

सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।

पंचकूला 27 मार्च-  सरकार ने गरीब परिवारों को लाॅकडाउन के दौरान वितिय सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीपीएल परिवारों, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं कामगार योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को शामिल किया गया है। इसके अलावा यदि इन तीनों कटैगरी में कोई परिवार रजिस्टर्ड नहीं है तो उनके लिए  कि ूूूण्चववतचतमहण्ींतलंदंण्हवअण्पद वैबपोर्टल खोला गया है। इस पर ऐसे पात्र परिवार रजिस्टर्ड करवा सकते है। उन्हें भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।   

 उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों, मुख्यमंत्री, परिवार समृद्वि योजना तथा निर्माण कार्य में लगे हुए परिवारों के खाते में सीधी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उसी प्रकार अन्य परिवारों को भी राशि मुहैया करवाई जाएगी। इसलिए जिन परिवारों का नाम बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना एवं श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं है वे भी वितिय सहायता लेने के लिए रजिस्टर्ड करवा सकते है। कोविड-19 से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बवअपकेेींतलंदंण्पद पर संपर्क कर सकते हैं।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा में कोविड.19 से संबंधित जानकारी देने या शिकायतों के निवारण हेतू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

पंचकूला 27 मार्च.  हरियाणा में कोविड.19 से संबंधित जानकारी देने या शिकायतों के निवारण हेतू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  हरियाणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एसएमपीएलए एससीओ न0 .6, सेक्टर.16 ए पंचकूला में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर बनाया गया है। यह कॉल सेंटर प्रदेशवासियों को 24 घंटे आवश्यक सेवाओं बारे सहायता प्रदान करेगा।  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस पंचकूला में स्थित इस काॅल सैंटर के हेल्पलाइन नंबर 1075 व  8558893911  है। इस काॅल सेंटर के नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकता है। इसके अलावा शीघ्र ही एक ओर हैल्प लाईन नम्बर 1100 भी शुरू किया जाएगा।    

     उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर के लिए लगभग 40 ऑपरेटरों को रखा गया है और 2 लीजलाइनें पीआरआई सुविधा के साथ ली गई हैं। एक समय पर 60 ऑपरेटर काम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में एक साथ एक समय पर 300 ऑपरेटरों के कार्य करने की सुविधा है।    

      उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में प्रतिदिन लगभग 3000 कॉल प्राप्त हो रहे हैं। इनमें कोरोना से संबंधित कॉल के अलावाए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पुलिस परिवहन शहरी स्थानीय निकाय उद्योग शिक्षा और श्रम विभागों से संबंधित कॉल्स भी प्राप्त हो रही हैं।   

    उन्होंने बताया कि इन सभी विभागों के कर्मचारी इस कॉल सेंटर में तैनात है और कॉल सेंटर का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता जैसी सभी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में लगभग 13 हजार लोगों से काॅल प्राप्त हो चुकी है जिनका निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!