*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक

सिरसा, 13 मई।

लॉकडाउन में  सुविधाओं के साथ मिले सहयोग के लिए श्रमिकों ने जिला प्रशासन का दिल से जताया आभार

खुशी का भाव चेहरे पर ले अपने घर के लिए रवाना हुए प्रवासी श्रमिक


कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला में फंसे प्रवासी श्रमिकों को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज बसों से उनके गृह जिला के लिए रवाना किया गया। रोडवेज की 25 बसों में 950 प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में उनके गृह जिला बुलंदशहर भिजवाया गया है। प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाओं के साथ श्रमिकों को बस में बैठाया गया। अपने गृह जिला जाने का खुशी भाव श्रमिकों को चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने सिरसा जिला में मिले घर जैसे माहौल व प्यार के लिए जिला प्रशासन का तह दिल से शुक्रिया किया।

For Detailed News-

सिकंदपुर के राधा स्वामी सत्संग घर से रोडवेज की 25 बसें 950 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बुलंदशहर (यूपी)के लिए हुई रवाना


जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला में भिजवाने के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए थे। पहले इन सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूरे सुरक्षा उपायों के बीच सिरसा में स्थित सिकंदरपुर  सत्संग घर में लाया गया। यहां पर सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और खाने-पीने के तमाम इंतजाम किए गए। इन सभी को बुधवार प्रात: 5 बजे रोडवेज की 25 बसों से रवाना कर दिया गया। रवाना करने से पूर्व सभी की मेडिकल जांच की गई तथ बसों में सोशल डिस्टेंस से बैठाया गया। सभी श्रमिकों कों दो समय का भोजन, स्वच्छ पानी दिया गया।

https://propertyliquid.com/


25 बसों से किया 950 श्रमिकों को रवाना :


कोविड-19 में उत्तर प्रदेश के 950 श्रमिक सिरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे हुए थे। ये श्रमिक जिला के डबवाली, सिरसा शहर, ऐलनाबाद व कालांवाली में रह रहे थे। तहसीलदार सिरसा के अनुरोध पर जीएम रोडवेज ने कल रात से ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया। इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत सिकंदरपुर सत्संग घर में लाया गया था। इन सभी प्रवासी श्रमिकों को तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को प्रात: 25 बसों से उनके गृह जिला बुलंदशहर(यूपी)के लिए रवाना कर दिया गया।


कोविड-19 से बचाव की तमाम सुविधाओं के साथ किया रवाना :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए रवाना करने से पूर्व संक्रमण बचाव की तमाम उपायों व सावधानियों को अपनाया गया। श्रमिकों को बसों में बैठाने से पूर्व सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया और सीटों पर श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैठाया गया। बस में सेनेटाइजर, मॉस्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।


श्रमिकों के सफल रवानगी प्रक्रियामें विभिन्न विभागों ने निभाई भूमिका :


प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए सफलतापूर्वक रवानगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य, पुलिस, रोडवेज,  राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने से संबंधित जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया। इस बात का प्रमाण प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। श्रमिकों ने यहां पर उन्हें मिली तमाम आवश्यक सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कोरोना वायरस का प्रकोप आज पूरे विश्व में फैला हुआ है और लॉकडाउन के दौरान सावधानी व सचेत रह कर ही इस वायरस से बचाव किया जा सकता है।

सिरसा, 13 मई।


कोरोना वायरस का प्रकोप आज पूरे विश्व में फैला हुआ है और लॉकडाउन के दौरान सावधानी सचेत रह कर ही इस वायरस से बचाव किया जा सकता है। इस दौरान जरुरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता पैरा लीगल वॉलेंटियर्स ने जरूरतमंद व असहाय लोगों को राशन पहुंचाने, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि पैनल अधिवक्ता दीपांशुल मक्कड़, सुनीता शर्मा व पैरा लीगल वॉलेंटियर्स हरीश सोनी, संतलाल गुबर, नारायणी देवी, रजनी, रमनदीप, भीम सिंह, सुभाष चंद चुंघ व सुमन ने मजदूरी, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तीनों समय का खाना दे रहे हैं, साथ ही सुखा राशन आटा, चावल दाल, सब्जी व दूध भी दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विधिक अधिवक्ता व वॉलेंटियर्स ने अपने-अपने मोहल्लों में रहने वाले लोगों को सावधानी व जागरूकता बरतने के लिए बताया। इसके अलावा लोगों से अपील की कि वे बिना वजह लोग अपने घरों से बाहर ना निकले, घर का जरूरी सामान लेने दुकानों पर जाये तो मास्क पहन कर जाये तथा सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए कम से कम छह फीट की दूरी पर खड़े हो। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को घर के बाहर न जाने दें तथा घर के बड़े बुर्जुगों का खास ख्याल रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।

सिरसा, 13 मई।

 कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।


              कोरोना के कहर से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हर कोई किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा खादी ग्रामोद्योग भी सहयोग के लिए आगे आया है। बोर्ड ने सिरसा जिला को मॉस्क बनाने के लिए 100 मीटर कपड़ा डोनेट किया है। जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान को मास्क बनाने के उद्देश्य से 100 मीटर कपड़ा भेंट किया।

For Detailed News-


              जिला खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी ओम प्रकाश भाटिया ने बताया कि हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सहयोग स्वरूप कपड़ा भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ ने सिरसा जिला को भी 100 मीटर कपड़ा डोनेट किया है। यह कपड़ा मॉस्क बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 बचाव के लिए मॉस्क एक बेहतर उपाय है। इसी उद्ेश्य से बोर्ड ने प्रशासन को सहयोग स्वरूप कपड़ा भेंट किया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरमंत लोगों को मॉस्क मुहैया करवाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने सामर्थय अनुसार सहयोग कर रहा है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने मॉस्क के लिए जो कपड़ा भेंट किया है, यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मॉस्क बहुत ही जरूरी है। मॉस्क को अब लोगों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। सोशल डिस्टेंस व मॉस्क का प्रयोग कोरोना वायरस से बचाव का बेहतर उपाय है। इस दौरान विभाग के फतेह सिंह भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कृषि यंत्रों के परमिटों का वितरण कार्य 18 मई से शुरु : यादव

सिरसा, 13 मई।


              जिला में कृषि यंत्रों के परमिटों के वितरण का कार्य 18 मई से शुरू होगा, जो 29 मई तक चलेगा। कृषि यंत्रों के परमिट खंड अनुसार दिए जाएगें। लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व सोशल डिस्टेंस की पालना के मद्देनजर एक दिन में एक ब्लॉक में अधिकतम 25 किसानों को मोबाइल से सूचित करके बुलाया जाएगा।

For Detailed News-


              सहायक कृषि अभियंता इजींनियर डी.एस. यादव ने बताया कि कृषि मशीनीकरण को बढावा देने के लिए स्मैम स्कीम (2019-20) के अंतर्गत गत 29 फरवरी 2020 तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत 2151 यंत्रों के लिए आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे जिसमें कॉटन सीड ड्रिल के लिए 307, सीधी धान बीजाई मशीन के लिए 2, फर्टिलाइजर ब्राडकास्टर के लिए 7, हे-रेक के लिए 30, मोबाइल श्रेेडर के लिए 25, पैडी ट्रांसप्लांटर के लिए एक, रिपर बाइंडर के लिए 2, शर्ब मास्टर के लिए 15, ट्रैक्टर चालित स्प्रै पम्प के लिए 186, रोटावेटर के लिए 1527, पोस्ट होल डिगर के एक व स्ट्रा बेलर के लिए 48 आवेदन प्राप्त हुए थे।

https://propertyliquid.com/


              इसके लिए प्रत्येक खंड में कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। इस संदर्भ में किसी भी जानकारी के लिए सिरसा ब्लॉक के लिए मदनलाल (70155-82439), डबवाली ब्लॉक के लिए गुरचरण सिंह (94161-52252), औढां ब्लॉक के लिए पवन (98961-37696), बड़ागुढा ब्लॉक के लिए रवि वर्मा (99966-13393), ऐलनाबाद ब्लॉक के लिए रवि कुमार (90506-77076), नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के लिए योगेश जाखड़ (96713-40770) व रानियां ब्लॉक के लिए रणवीर सिंह (90505-00108) से सम्पर्क कर सकते है।


              उन्होने बताया कि आवेदक किसान को आनॅलाइन आवेदन की रसीद, सिरसा में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी, आधार कार्ड, बैक की पास बुक, पैन कार्ड, अनुसूचित जाति के लाभ हेतू जाति प्रमाण पत्र तथा सभी श्रेणी के किसानों के लिए पटवारी रिपोर्ट की स्वयं सत्यापित प्रति परमिट लेते समय जमा करवानी होगी। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे परमिट लेते समय सोशल डिस्टंसिंग बनाए रखें व मास्क जरूर पहनें। उन्होंने बताया कि परमिट के लिए सिरसा ब्लॉक में कार्यालय सहायक कृषि अभियंता सिरसा, डबवाली एवं औढां ब्लॉक के लिए कार्यालय उपमंडल कृषि अधिकारी डबवाली, बड़ागुढा ब्लॉक के लिए मिटिंग हॉल उपमण्डल कृषि अधिकारी सिरसा, ऐलनाबाद ब्लॉक के लिए कार्यालय खंड कृषि अधिकारी ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा के लिए मृदा परिक्षण प्रयोगशाला सिरसा, रानियां ब्लॉक के लिए कार्यालय खंड कृषि अधिकारी रानियां में निर्धारित स्थान पर पहुचें।


कैसे ले ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट:

 किसान सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम (www.agriharyanacrm.com)  वैबसाइट पर जा कर आधार कार्ड अथवा यूजर आईडी द्वारा लॉग इन करें जिससे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी भरने के बाद जो पेज खुलेगा उसका प्रिंट साथ लेकर आए। जिसमें अनुदान से संबंधित किसान द्वारा भरा गया ऑनलाइन विवरण प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन के विवरण की कॉपी के बिना परमिट नहीं मिलेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

पंचकूला 12 मई-  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22 (1) एवं धारा 23 (1) के तहत प्रद्वत शक्तियों का प्रयेाग करते हुए सैक्टर 19, राजीव कालोनी, एवं माजरी कंटेनमेंट क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को पंचकूला कंटेनमेंट जोन का ओवर आल इंचार्ज बनाया है।जारी आदेशानुसार सैक्टर 19 कंटेनमेंट क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सत्यवान मोबाईल 9417591241, राजीव कालोनी क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एएसडीई रामकुमार मोबाईल 9988085566 तथा माजरी एरिया में इसी विभाग के कनिष्ठ अभियंता उमेश मोबाईल 9417011269 को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36038 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 36038 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 30349 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6013 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 425, रायपुररानी के 3394 तथा बरवाला के 2191 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 19245 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने 16793 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। जिसमें से 14789 मिट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 15560 मिट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयर हाउस कारपोशन द्वारा उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्व स्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मण्डी में ला सकें। 

उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है।

पंचकूला 12 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्मार्ट फोन से वंचित और आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड ना करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए केन्द्र सरकार ने 1921 टोल फ्री नम्बर की सेवा शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फोन नही है और वह केवल साधारण फोन रखता है। अब उसको भी सरकार की ओर से कोविड-19 की जानकारी जो आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगी। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि एनआईसी की ओर से लोगों में प्रभावी ढंग से कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने के लिए यह टोल फ्री नम्बर शुरू किया गया है। साधारण फोन से जिसके पास अरोग्य सेतू ऐप नही है वो व्यक्ति टोल फ्री न0 1921 पर मिस कॉल कर कोविड-19 की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस नम्बर पर केवल मिस कॉल करने पर वहां से डिस्कनैक्ट होने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति को वापिस उसी नम्बर पर फोन आएगा जिसमें उससे स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी ली जाएगी। सम्बंधित नागरिक की प्रतिक्रिया के बाद उसके स्वास्थ्य से सम्बंधित उसके फोन पर अलर्ट मैसेज आएगा। यही नही वह नागरिक जब कोविड-19 के संक्रमित केसों के आसपास होगा तो उसे तुरन्त आरोग्य ऐप की भांति अलर्ट एसएमएस प्राप्त होगा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि यह सुविधा साधारण फोन रखने वाले लोगों के लिए बनाई गई जोकि पूर्णत्या सुरक्षित है। इसका उद्ेश्य कोविड-19 के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। साथ ही साथ सरकार की समय-समय पर आने वाली गाईडलाईन की जानकारी भी आमजन को मिलती रहेगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए नगराधीश सुशील कुमार।

पंचकूला  12 मई-  कोरोना से लड़ने, इम्युनिटी बढाने एवं जिला के नागरिकों को जागरूक करने के लिए आयुष विभाग ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शुभारम्भ नगराधीश सुशील कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर पब्लिसिटी वाहन को रवाना किया। यह प्रचार अभियान लगातार 23 मई तक जारी रहेगा। 

For Detailed News-

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिला के प्रत्येक गांव के साथ नगर निगम क्षेत्र को कवर करेगा जिसमें प्रतिदिन 12 से 15 गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूकर एवं सचेत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 मई तक नगर निगम के सभी सैक्टरों के अलावा देवीनगर, फतेहपुर, महेशपुर, अभयपुर, बुढनपुर, ख़डक मंगोली, भैंसा टीबा, एमडीसी, सकेतड़ी आदि में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को इशर नगर नजदीक सीआरपीएफ, दमदमा, पाटन, भोडिया, धतोगड़ा, कजियाना, जनौली, नौलटा, भवाना, 18 मई को ककराला, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, मौली, नटवाल, टोडा गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा।   

 https://propertyliquid.com/

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि  प्रचार अभियान के लिए एएमओ डा. अजय को ओवर आॅल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है जो लोगों को जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन के दौरान पंचकूला स्थित सैक्टर 14 व रायपुररानी के अलावा बिटना की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला अनुदेशक व विद्यार्थियों ने जिला के लोगों को नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार पर डबल लेयर के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है।

पंचकुला 12 मई-          कोरोना वायरस के चलते लोकडाउन के दौरान पंचकूला स्थित सैक्टर 14 रायपुररानी के अलावा बिटना  की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिला अनुदेशक   विद्यार्थियों ने जिला के  लोगों को नो लॉस-नो प्रोफिट के आधार र डबल लेयर के मास्क बनाकर उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। विशेषता यह है कि ये मास्क गुणवत्ता में बेहतरीन है और सुती कपड़े के बनाए जा रहे है। 

For Detailed News-

अनुदेशक व विद्यार्थियों यह मास्क आई टी आई परिसर में सामाजिक दूरी की पालना कर बडी स्ंाख्या में बनाए जा रहे है। यह मास्क इतने किफायती है कि कोई भी गरीब से गरीब व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है। आजकल आईटीआई में बन रहे मास्क को लोग अच्छा खासा पसंद कर रहे है जिसकी बदौलत इन मास्कों की सरकारी कार्यालयों के साथ साथ मार्केट में मांग भी डिमांण्ड है। रायपुररानी की ग्रुप इंचार्ज प्रोमिला शर्मा एवं अनुदेशक प्रवीन ने बताया कि डयूटी के साथ-साथ मास्क बनाकर लोगों तक पंहुचाने में आत्मिक संतुष्टि मिलती है। मास्क बनाने से जन सेवा का आभास होता है। अनुदेशकों ने तो यह भी कहा कि समाज को जब तक जरूरत रहेगी ,तब तक मास्क तैयार कर लोगों तक पंहुचाने के कार्य में तत्पर रहेगी। 

https://propertyliquid.com/

सैक्टर 14 की  प्रधानाचार्य बलविन्द्र ने बताया कि अब तक तैयार मास्क लोगों को उपलब्ध करवाए जा चुके है। पहले 8 रुपये में मास्क उपलब्ध करवाए गए लेकिन अब सरकार की ओर से रेट रिवाईज होकर आए हैं उनमें 10 रुपये प्रति मास्क लोगों को उपलब्ध करवाये जा रहे है। तीनों आईटीआई में लगभग 15 हजार मास्क बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए है। इसके अलावा ओर मास्क बनाने का कार्य जारी है। जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन मास्क की विशेष रूप से सराहना की है। इसके अलावा बैंकर्स की ओर से भी उनके पास डिमाण्ड आई है उसे भी पूरा करने में जुटे हुए है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बने हुए मास्क का उपयोग सरकारी कार्यालयों में भी किया जा रहा है।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 12 मई।

बाढ़ से बचाव प्रबंधों के तहत लिंक चैनलों की सफाई तथा बांधों को मजबूत करने के दिए आदेश

उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने निर्देश दिए कि घग्घर नदी के साथ लगते चैनलों तथा हैडों की समुचित सफाई की जाए। चैनलों के दोनों किनारों को मजबूत किया जाए, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ सके। नदी के तटबंधों व पुलों को भी मजबूत बनाया जाए और किनारों पर उगी घास या झाडिय़ों को साफ करवाया जाए।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त मंगलवार को बाढ़ से बचाव प्रबंधों को लेकर घग्घर नदी के लिंक चैनलों व हैड का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, डीडीपीओ राजेंद्र ङ्क्षसह, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, तहसीलदार रानियां जितेंद्र, तहसीलदार ऐलनाबाद हरकेश गुप्ता, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग सतीश जनेवा आदि साथ रहे। उन्होंने सबसे पहले मुसाहिबवाला में घग्घर के लिंक चैनल से मल्लेवाला, केलनियां, झोरडऩाली, ओटू हैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी चैनल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। दोनों ओर खड़ी झाड़ी आदि कटवाकर बाधों को मजबूत व साफ-सुथरा किया जाए। उन्होंने कहा कि चैनलों व हैड के दोनों किनारों को मजबूत बनाया जाए। इसके अलावा जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, वहां पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत बनाया जाए। इसके लिए अधिकारी अपने क्षेत्र में इस कार्य का निरीक्षण करें और जहां पर भी कमजोर बांध दिखाई देता है, उसे तुरंत ठीक करवाया जाए।


                उन्होंने निर्देश दिए कि चैनल व हैडों की निरंतर निगरानी के लिए सैक्टर वाइज टीम बना कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए और मिट्टïी के बैगों की भी समुचित व्यवस्था पहले से रखें। उन्होंने गांव फरवाई खुर्द से गांव नेजाडेला तक बने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!