*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब हिमाचल प्रदेश में इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू

हिमाचल प्रदेश:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को सभी के लिए इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू कर दी गयी है। अब कोई भी हिमाचल आ जा सकता है। हालांकि, राज्य में प्रवेश करने वालो को पहले कोविद ई-पास पोर्टल पर 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

अब जिला उपायुक्तों से मंजूरी लेना जरूरी नहीं है।

For Detailed News-

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जून को Unlock 2 दिशानिर्देश जारी कर सभी राज्यों से कहा था की फ्री इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू की जाये।

लेकिन हिमाचल सरकार ने बढ़ते COVID-19 मामलों के चलते राज्य में इंटर-स्टेट मूवमेंट को बंद रखने की अनुमति मांगी थी। जिसे केंद्र ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।

https://propertyliquid.com/

हिमाचल घूमने जा रहे है तो होटल की बुकिंग और COVID-19 लैब टेस्ट होना ज़रूरी

हिमाचल सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी टूरिस्ट राज्य में आ रहा है तो उसके पास कम से कम पाँच दिन की वैलिड होटल बुकिंग होनी चाहिए। साथ ही Indian Council of Medical Research (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त लबे से COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए, जोकि 72 घंटे से पुरानी ना हो। नहीं तो उसे मैंडेटरी क्वारंटाइन किया जायेगा।

अगर कोई व्यक्ति हिमाचल आ रहा है तो उसको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। फिर चाहे वो कोई भी समय सीमा के लिए आये। सेल्फ जेनरेटेड डाॅक्यूमेंट के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट covid19epass.hp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद डाॅक्यूमेंट जेनरेट होगा, ताकि बाहर से आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड प्रशासन के पास रहे।

बसे नहीं चलेगी, Taxi के लिए डीसी से लेनी होगी पर्मिशन

इंटर-स्टेट मूवमेंट के लिए बसे चालू नहीं की गई है। और टैक्सी से आने वालो को पहले डीसी से पर्मिशन लेनी पड़ेगी।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला पर मोदी मेहरबान

पंचकूला, 4 जुलाई- हरियाणा के सबसे व्यवस्थित शहर पंचकूला पर केंद्र की मोदी सरकार जमकर दरियादिली दिखा रही है। अनेक बड़े शिक्षण संस्थानों की स्थापना के बाद अब यहां धार्मिक टूरिज्म की बयार चलने वाली है। केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग ने माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाड्डा साहिब को धार्मिक पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए 49 करोड़ 51 लाख 70 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जिसमें से 10 करोड़ रुपये पंचकूला प्रशासन के पास आ चुका है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने इसे पंचकूला के विकास में मील का पत्थर बताते कहा कि इस योजना से पंचकूला पर्यटन, कारोबार, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के इंजन के तौर पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंचकूला के साथ विशेष लगाव है और इसी कारण से शहर को बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं है।


बता दें कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय देशभर में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योजना चला रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के व्यक्तिगत प्रयासों से पंचकूला के 2 धार्मिक स्थानों को इस योजना में स्थान मिला है। इसके तहत अब केंद्रीय मंत्रालय माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाड्डा साहिब का विकास करवाएगा। पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार दोनों ही स्थानों को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

माता मनसा देवी और नाड्डा साहिब के लिए केंद्र सरकार ने दिए 50 करोड़


माता मनसा देवी मंदिर परिसर में एक करोड़ 11 लाख 22 हजार की लागत से प्लाजा विकसित किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार के फूलों और सोविनार की दुकानें होंगी। इतना ही नहीं माता के दरबार की भव्यता को बढ़ाने का खाका भी प्रशासन तैयार कर चुका है। दरबार के अग्रभाग की सुंदरता बढ़ाने के लिए यहां 2 करोड़ 63 लाख रुपयों से साज सज्जा की जाएगी। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए 10 करोड़ रुपये से बहुमंजिली वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही 2 करोड़ 3 लाख रुपये शौचालयों और स्नानगारों पर खर्च होंगे। यहां सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भी विशेष निर्माण होंगे। इस सारे विकास के मध्य पर्यावरण और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए वर्षा के पानी को संरक्षित करने की योजना भी बनी है।

पंचकूला के दोनों आस्था केंद्र धार्मिक पर्यटन प्रोत्साहन योजना में शामिल


इस प्रकार गुरुद्वारा नाड्डा साहिब के विकास पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इसमें 2 करोड़ 63 लाख रुपये इसके प्रवेश द्वारा की साज सज्जा की जाएगी। बहुमंजिली पार्किंग के लिए 18 करोड़ 54 रुपये निर्धारित किए गए हैं। गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 6 मीटर चैड़ी आरसीसी सड़कें बनाई जाएंगी।


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाड्डा साहिब दोनों धार्मिक स्थल न सिर्फ पंचकूला अपितु समूचे उत्तर भारत के श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था के केंद्र हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इनके विकास की जिस प्रकार की योजना बनाई हैं, उससे यहां के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान हुआ है। गुप्ता ने कहा कि धार्मिक पर्यटन अब देश भर में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का इंजन बनता जा रहा है। केंद्र ने पंचकूला को यह सौगात देकर प्रदेश के विकास को गति दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पंचकूला में 267 करोड़ की लागत से 20 एकड़ में बनने वाला अखिल भारतीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान भी मंजूर हो चुका है। लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय फैशन तकनीक संस्थान और 28 करोड़ की लागत वाले बहु तकनीकी एवं कौशल विकास केंद्र भी यहां बनाए जा चुके हैं। शहर में संस्कृत महाविद्यायल भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। अब धार्मिक स्थलों के विकास में रूचि दिखा कर केंद्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट का 20 फीसदी हिस्सा पंचकूला प्रशासन को मिल चुका है, जिससे यहां विकास कार्य शुरू हो चुके हैं।

Watch This Video Till End….


मोदी का पंचकूला से खास प्रेम, इसीलिए मिल रहे बड़े प्रोजेक्ट


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचारक जीवन के महत्वपूर्ण 5 वर्ष पंचकूला में लगाए हैं। वर्ष 1995 से 2000 तक वे भाजपा के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री रहने के दौरान हरियाणा प्रदेश के प्रभारी थे। इस दौरान उनका केंद्र पंचकूला रहा और वे यहां सेक्टर 7 में रहते थे। पांच साल के इस कार्यकाल में उनका इस शहर से विशेष लगाव हो गया, जो अब उनके प्रधानमंत्री बनने पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंचकूला से विशेष आत्मीयता रखते हैं और यही कारण है कि हर बड़ी योजना का लाभ पंचकूला को मिल रहा है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

आयुष विभाग के चिकित्सक औषधियों का वितरण करते हुए।

For Detailed News-


पंचकूला 4 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते हुए रोगियों की संख्या को देखते हुए डा. शशिकांत, डा. मोनिका माटा ने जीएच 99 सैक्टर 20, डाॅ नरेश सैनी की टीम ने प्रीतम कालोनी मंढावाला, विश्वकर्मा कालोनी कालका के कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष क्वाथ का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मार्किट सेक्टर-4 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

93 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

मार्किट सेक्टर-4 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

For Detailed News-

पंचकूला 4 जुलाई – कोरोना महामारी गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक व गांव वासी हरिपुर सेक्टर-4 पंचकूला ने आज रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर पंचकूला सेक्टर 4 मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगाया गया। यह शिविर सुबह 1030 बजे शुरू हुआ और दोपहर 300 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर श्रुति सिंगला की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 106 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण 13 व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 93 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

https://propertyliquid.com/


इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर व विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, समाज सेवी कुलभूषण गोयल, जिला रेडक्रॉस सेक्रेटरी सविता अग्रवाल, संजीव शर्मा, युकेश शर्मा, जय कृष्ण, अशोक कुमार, हरिंदर मालिक, योगेंदर शर्मा, संदीप यादव हरदेव, सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, मनवीर राठी व इंसिडेंट कमांडर व जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी भी मौजूद रहे।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा योगदान हरिपुर सेक्टर-4 से संजीव शर्मा, युकेश शर्मा व मनवीर राठी का रहा और उन्होंने सभी हरिपुर गांव वासिओं का धन्यवाद किया। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों ओर सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, दो प्रकार के गिफ्ट व पौधे देकर सम्मानित किया गया।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मौली में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 4 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव मौली में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्हेोंने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जून माह में विभिन्न चोरियों के आरोप में 428 पर केस

सिरसा, 4 जुलाई।

For Detailed News-


                 पुलिस विभाग की ओर से जून माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 428 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 15 लाख 65 हजार 500 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

https://propertyliquid.com/


                  डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 12 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 679.5 बोतल शराब ठेका देसी, 208.25 बोतल शराब नाजायज, 200 किलोग्राम लाहण व 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 49 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 78 किलो 900 ग्राम चूरापोस्त, 17.050 ग्राम स्मैक, 11 किलोग्राम अफीम, 382 ग्राम 160 मिली ग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 6 पिस्तोल, एक रिवाल्वर व 7 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 13 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख 41 हजार 885 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

नागरिक कोरोना के प्रति न बरतें लापरवाही : उपायुक्त

सिरसा, 4 जुलाई।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अनलॉक में छूट प्रदान की गई है। लोग अनलॉक में मिली इस छूट के बीच कोरोना से बचाव संबंधी उपायों व सावधानियों के प्रति लापरवाही न बरतें। जिला में प्रशासनिक सजगता व लोगों की जागरूता से अभी स्थिति बेहतर है और जिलावासी इस स्थिति को और भी बेहतर बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें। नागरिक अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं, ताकि जिला में कोरोना का फैलाव न हों।

For Detailed News-


                  उपायुक्त ने कहा कि अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अनलॉक का उद्ेश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। आमजन अनलॉक में कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति गंभीरता न भूलें और अनलॉक में भी लॉकडाउन की भांति कोविड-19 बचाव संबंधी नियमों व हिदायतों की अनुपालना करें। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग व बार-बार हाथों को धोना आदि उपायों को अपनी आदत में शुमार करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। संक्रमण के प्रति छोटी सी लापरवाही स्वयं को और दूसरों को भी खतरे में डाल सकती है।

https://propertyliquid.com/


                  उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने लॉकडाउन में संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार अनलॉक में भी करें। क्षेत्र के लोग संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें।


                  उपायुक्त ने कहा कि आमजन बाजार में हो या अन्य किसी भी कार्य क्षेत्र पर हों एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें। मुंह को मॉस्क या किसी कपड़े से ढकें। यदि हम मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों व उपायों को अपनाते हैं तो काफी हद तक कोरोना से बच रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 मई को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला की 12 व्यायामशालाओं का करेंगे उद्घाटन

सिरसा, 4 जुलाई।

For Detailed News-


            मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल 5 जुलाई को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव दारियावाला की व्यायामशाला में प्रात: 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


           जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी ने बताया कि 5 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के विभिन्न गांवों की 12 व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे, इनमें खंड नाथूसरी चोपटा का गांव रुपावास, खंड ऐलनाबाद का गांव जीवन नगर, खंड बड़ागुढा के गांव बड़ागुढा व भंगु, खंड रानियां का गांव नाइवाला, बाईया, मत्तुवाला, दारियावाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ गांवों की व्यायामशालाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी गांवों में व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, इन व्यायामशालाओं के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। 

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

खंड रानियां के गांव गिदड़ांवाली में मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 4 जुलाई।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव गिदड़ांवाली में कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम ऐलनाबाद संबंधित क्षेत्र में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


गांव गिदड़ांवाली की चौपाल में कंट्रोल रुम स्थापित (सरपंच 94164-03661, ग्राम सचिव 97291-23057):


            उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांव गिदड़ांवाली में केशुपुरा टी-प्वाइट से वार्ड नम्बर 4 सतनाम के घर तक, साथ लगती गली में नरेश के घर से आत्मा राम के घर से (एक तरफ) तक, जोगिंद्र कुमार के घर से मुंशी राम के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व आसपास के क्षेत्र / वार्ड नंबर 4 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी जोगा सिंह (98964-21667) व टीटीजी सज्जन कुमार (94167-73205) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए चौपाल (सरपंच 94164-03661, ग्राम सचिव 97291-23057) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज हैडमास्टर ओम प्रकाश (70151-19332) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. साहिल दीप व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां भी सहयोग करेंगी।

For Detailed News-


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।

https://propertyliquid.com/


            उन्होंने बीडीपीओ रानियां को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


            उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


            उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित क्षेत्र के एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


            उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सिरसा खंड के 29 गांवों में लगेंगे 40 रिचार्ज बोरवेल

सिरसा, 4 जुलाई।

किसान मेरा पानी-मेरी विरासत पोर्टल पर करें आवेदन, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा लाभ

For Detailed News-


उप कृषि निदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि जिला के सिरसा खंड के 29 गांवों में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 40 रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे। इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान मेरा पानी, मेरी विरासत पोर्टल पर रिचार्ज बोरवेल के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्हेंने बताया कि उक्त गांवों में लगाए जाने वाले प्रत्येक बोरवेल पर 1.50 लाख का खर्च आएगा, जोकि सरकार की तरफ से वहन किया जएगा। किसान को 10 हजार रुपये की राशि सरकार को अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों में रिचार्ज बोरवेल के लिए इच्छुक किसान मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर जाकर रिचार्ज शाफ्ट के लिए आवेदन करें, के ऑप्शन को चुनकर निर्माण के प्रकार में सरकारी सहायता द्वारा विकल्प को चुनकर आवेदन करें। उन्होंने बताया कि रिचार्ज ढांचों का निमार्ण पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। किसान को प्रत्येक बोरवेल पर 10000/-रू0 की राशि सरकार को अदा करनी होगी इसके उपरान्त जिसकी मुरम्मत व रख रखाव का जिम्मा सरकार का होगा। रिचार्ज बोर का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा।

इन गांवों में लगेंगे 40 रिचार्ज बोरवेल :


गांव सिंकन्दपुर, बाजेकां, मोरीवाला, शाहपुर बेगू, वेदवाला, दड़बी, अलीपुर टीटू खेड़ा, मंगाला, हांडीखेड़ा, भंभूर, कंवरपुरा, खैरपुर, कंगनपुर, केलनीया, सिरसा, रसुलपुर, कासनखेड़ा, संघर साधा, रामनगरीया, रंगड़ीखेड़ा, शहीदांवाली, सलारपुर, नटार, अलानपुर नानकपुर, कसंूम्बी, फुलकां, नानकपुर, खाजा खेड़ा तथा शमशाबाद पटटी

Watch This Video Till End….