*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हैपेटाइटस-बी व सी लिवर खराब होने के मुख्य कारण: डा. गौरव महेश्वरी

News 7 World:

हैपेटाइटस-बी व सी लिवर खराब होने के मुख्य कारण: डा. गौरव महेश्वरी

पंचकूला, 6 अगस्त ( ): विश्व हैपेटाइटस दिवस पर जागरूकता फैलाने तथा इस क्षेत्र में लिवर की बीमारियों के बढ़ रहे रूझान संबंधी जानकारी देने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की एक टीम ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल के गेस्ट्रो तथा लीवर सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डा. गौरव महेश्वरी तथा गेस्ट्रोएंटरोलोजिस्ट विभाग के कंस्लटेंट डा. राजन मित्तल शामिल थे।


इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि दुनिया भर में हर वर्ष हैपेटाइटस के कारण 13 लाख लोग मारे जाते हैं। भारत में करीब 4 करोड़ लोग हैपेटाइटस बी तथा 12 लाख हैपेटाइटस सी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन तथा शराब के बिना फैटी लिवर के कारण लोगों को लीवर सिरियोसिस जैसी बीमारियां में भारी इजाफा हो रहा है तथा भारत में हर वर्ष 10 लाख नए मरीज आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे हालात में लिवर ट्रांस्पलांट के बिना मरीज अधिक से अधिक 2-3 वर्ष जिंदा रह सकता है।

For Detailed News-


डा. राजन मित्तल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर हैपेटाइटस रोग पांच किस्म के होते हैं। जिनमें हैपेटाइटस बी तथा सी सबसे अधिक ज्यादा घातक हैं, जो लिवर को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हैपेटाइटस ए तथा ई दूषित खुराक या पानी के कारण होता है, जबकि बी तथा सी व डी किसी संक्रमण बीमारी के रक्त या शरीर के अंदरूनी कुछ पदार्थ के संपर्क के कारण फैलता है। इसमें खून चढ़ाने या संक्रमित इंजेक्शन सूईयों के प्रयोग तथा जिस्मी संबंध जैसे कारण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटस का मुख्य लक्ष्ण पीलिया, आखों तथा चमड़ी का रंग पीला पडऩा, पेशाब का रंग गहरा पीला होना, थकावट महसूस होना, पेट दर्द या दस्त आदि।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने ने बताया कि जितनी जल्दी इस बीमारी का पता लग सके, उतनी जल्दी ही इलाज संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल में अब लिवर की जांच के लिए फाइब्रो स्कैन तथा सर्जरी तथा आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कोरोना से बचाव : दो बातें बहुत जरूरी मुंह पर मॉस्क व दो गज की दूरी : उपायुक्त

सिरसा, 06 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। अभी तक इसकी कोई दवा इजात नहीं हुई, इसलिए इससे बचाव के लिए उपाय ही इसका इलाज है। इन उपायों में मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख है। इन दो बातों को अपनी जीवन की शैली का हिस्सा बनाकर कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है।


उन्होंने कहा कि प्रशासन की सजगता व जिलावासियों की जागरूगता तथा सहयोग के कारण लॉकडाउन में जिला में कोरोना की स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली। इस दौरान लोगों ने भी प्रशासनिक हिदायतों व सावधानियों के प्रति गंभीरता दिखाई, जिसके चलते कोरोना के केस नहीं बढे। जब से अॅनलाक हुआ है और लोगों का आवगमन बढ़ा है, तब से जिला में कोरोना के केसों में बढोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा पंजाब व राजस्थान की सीमा से सटा है और अनलॉक के दौरान लगातार बाहर से आने वालों की तादाद बढी है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जिला के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम रहा है कि लॉकडाउन में कोरोना के संक्रमण फैलाव की रोक पर नियंत्रण रहा। लेकिन प्राय: देखने में आ रहा है कि उस प्रकार की जागरूकता अब आमजन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर यह गलत धारणा बन रही है कि रिकवरी रेट बढ रहा है तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन इसका जितना अधिक फैलाव होगा, उतना ही हम सबके लिए चिंता का विषय बनेगा। इसलिए आमजन कोरोना को गंभीरता से लें और सभी सावधानियों व उपायों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, विशेषकर बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला व दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना वजह घर से बाहर न जाने दें। अति जरूरी होने पर ही मॉस्क या गमच्छे से अपने मुंह को अवश्य ढकें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

Mayor distributes sweets to MCC employees

Chandigarh:

For Detailed News-

Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh and Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor distributed sweets among the officers and employees of Municipal Corporation Chandigarh on the occasion of “Bhoomi Pujan” of Sri Ram Mandir at Ayodhya.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

विधानसभा अध्यक्ष ने किया राम मंदिर का शिलान्यास

पंचकूला, 5 अगस्त-

भाजपा कार्यालय में मानस पाठ, नगर निगम ने मनाई ‘दिवाली’

राम मंदिर शिलान्यास दिवस पंचकूला के लिए भी यादगार लमहें छोड़ गया। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को यहां अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का शिलान्यास किया। वे भाजपा और सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजित मानस पाठ में भी सम्मिलित हुए। वहीं, नगर निगम की ओर से शहर को दीपावली की तरह सजाया गया। सड़क-चौराहों को विशेष रूप से लाइटिंग करके जगमग किया गया। विधानसभा अध्यक्ष 90 के दशक से ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। इसलिए दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

For Detailed News-

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को दिन की शुरुआत चंडीगढ़ भाजपा मुख्यालय कमलम में आयोजित राम यज्ञ में आहुति डाल कर की। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से यह आयोजन किया गया था। इसके बाद गुप्ता पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन पहुंचे जहां अग्रवाल सभा ने उनका अभिनंदन किया। सभा के पदाधिकारी अमित जिंदल, मोतीलाल जिंदल और कुलभूषण गोयल ने कहा कि ज्ञान चंद गुप्ता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ सक्रिय समाजसेवी भी हैं। वे निरंतर धार्मिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। राम मंदिर आंदोलन में वे शुरू से ही सक्रियता से जुड़े रहे हैं, इसलिए अग्रवाल सभा ने उनका अभिनन्दन करने का निर्णय लिया।

https://propertyliquid.com/

राम मंदिर शिलान्यास दिवस पर मुख्य कार्यक्रम सेक्टर 20 स्थित सनसिटी में हुआ। यहां ज्ञान चंद गुप्ता ने अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का शिलान्यास किया। इससे पहले यहां वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन किया गया। यहां शहर के गणमान्य नागरिकों और रामभक्तों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राम भारत की राष्ट्रीयता के प्रतीक हैं। आज के दिन अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भारत की जीत है। आज दिन विदेशी दासता के प्रतीत चिह्नों के स्थानों पर राष्ट्रीय गौरव के जागरण का दिन है। इससे भारत के जन-जन में विश्वास का संचार हुआ है और उसके स्वाभिमान की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि राम भारत की सहिष्णुता और सुशासन के प्रतीक हैं। इस मौके पर अनुज अग्रवाल, कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, कमल अवस्थी, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र नोनीवाल और सन सिटी के परिवार मौजूद रहे।

इस मौके पर हरियाणा भाजपा की तरफ सेक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में रामायण पाठ किया गया। यहां अयोध्या में आयोजित राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी की गई। इसे देखने के लिए केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

दुल्हन की तरह सजाया शहर

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में पंचकूला शहर की सड़कों और चौराहों पर उत्सव का माहौल दिखाई दिया। नगर निगम की तरफ यहां सुंदर लाइटिंग की गई तो सामाजिक संस्थाओं ने धर्म ध्वजाएं फहराईं। शाम होते ही शहर के सभी चौकों पर फैंसी लाइटें जगमगा उठीं। इसके लिए नगर निगम ने पहले ही तैयारी कर रखी थी।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

बुधवार को कोरोना के आए 33 नये केस, आंकड़ा बढकर हुआ 478

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में कोरोना के 33 नये मामले आए हैं, जबकि 2 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 478 हो गई है। अभी तक 278 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के 194 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक जिला में कोरोना संक्रमण से 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के लिए अभी तक 24017 सैंपल लिए गए हैं।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

मुख्यमंत्री दुध उपहार योजना के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दुध एवं नेपकिन के पैकेट वितरित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 5 अगस्त- महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा नेें योजनाओं के तहत 5 गरीब परिवारों व गर्भवती महिलाओं कोे स्किम्ड मिल्क पाउडर और सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का ब्रोशर और पोस्टर भी जारी किये। जिला के खण्ड मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, पिंजौर में भी इस योजना का शुभारम्भ किया गया।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल करें और संबंधित जिलों में महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। इसके अलावा ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत जिला के बीपीएल परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जायेगा। यह दूध अन्य पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा। यह दूध 6 प्रकार के स्वाद में होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत छात्राओं को हर महीने 6 सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज नैन व सुपरवाईजरों ने भाग लिया।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

मोरनी में वन मंत्री कंवर पाल पौधारोपण करते हुए व ग्रामीणों को पौधे वितरित करते हुए।

मोरनी/पंचकूला 5 अगस्त- हरियाणा के शिक्षा के वन मंत्री कवंर पाल ने कहा कि बढते हुए प्रदूषण के कारण विश्व स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए हरियाली बढाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तथा मौसम को जीवन के अनुकूल बनाना है।


वन मंत्री मोरनी खण्ड के गांव चुड़ी में वन विभाग की ओयाजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पौधारोपण कर लोगों को प्रोत्साहित किया और उन्हें रक्षासूत्र बांधकर ज्यादा से ज्यादा से पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा करने का भी संकल्प करवाया। उन्हांेने क्षेत्र के सरपंचों, स्वंय सहायता समूहों, एवं अन्य लोगों कोे अपने हाथों से 3000 आम, निम्बु एवं औषधिय पौधे वितरित किए। उन्होंने स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया और उन्हें हल्दी, मक्की के आटे का करोबार बढाने के लिए बेहतर मार्केटिंग पर बल दिया।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि प्रदेश में वृक्ष क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत करने के लिए बड़े स्तर पर औषधिय एवं फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 7 प्रतिशत वन क्षेत्र है। इसके लिए प्रत्येक गांव की देह आबादी, शहरों की खाली जमीन, पंचायती भूमि, गुरूद्वारों,मंदिरों, शमशान घाट, शिक्षण संस्थाओं की भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 1126 गांवों की भूमि का चयन पौधारोपण के लिए किया है।


वन मंत्री ने कहा कि चुडी गांव के प्राकृतिक सौंदर्याकरण की प्रंशषा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास इस क्षेत्र के लोगों की आमदनी को बढाना है ओर इसे अच्छे प्रर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सरकार के सहयोग से पर्यटकों के लिए 20-30 कमरे बनवाएं ताकि पर्यटक को होटलों की तर्ज पर बेहतर सेवाएं मिल सके। उन्होंने लोगों से इस बारे अपने सुझाव भेजने का भी अनुरोध किया ताकि सरकार उनके लिए जनकल्याण की योजना बनाकर ग्रामीणांे की मदद कर सके।

https://propertyliquid.com/


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अमरिन्द्र कौर ने कहा कि इस वर्ष कोविड के चलते औषधिय पौधों पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसलिए लोगों को आंवला, नीम, बेल पत्थर, जामून, अमरूद, कदम, पीपल, बहेडा, आदि के पौधे रोपित करें। विभाग की ओर से भी औषधिय पौधों बांटने का कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ सलाहाकार मुद्रा एवं जन सरंक्षण डा. एस. एस. ग्रेवाल ने इलाके की समस्याओं बारे मंत्री को अवगत करवाया।


समारोह में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अधिकारी पंचकूला आलोक वर्मा, मुख्य वन सरंक्षक जी रमन, वन विकास निगम के प्रबंधक निदेशक जगदीश चंद्र, वन मण्डल अधिकारी रामकुमार, एडीएफओ अनिता, मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मबीर, वन रजिक अधिकारी राजीव कम्बोज, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

नवनियुक्त एसडीएम अश्वनी कुमार ने किया नंदीशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाओं व सुविधाओं का लिया जायजा

डबवाली, 05 अगस्त।

For Detailed News-


नवनियुक्त एसडीएम अश्वनी कुमार ने बुधवार को नंदीशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नंदीशाला पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं का बारिकी से निरीक्षण किया और नंदीशाला के प्रधान से इस बारे विस्तार से जानकारी ली।


गौरतलब है कि नवनियुक्त एडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को उपमंडलाधीश डबवाली का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को उन्होंने डबवाली की नंदीशाला का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नंदीशाला में पशुओं के चारे आदि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने नंदीशाला के प्रधान को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नंदीशाला में किसी भी सुविधा की आवश्यकता हो, उस बारे उन्हें अवगत करवाया जाए ताकि उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जा सके। एसडीएम ने अपने हाथों से पशुओं को चारा भी खिलाया।

https://propertyliquid.com/


नागरिक स्वच्छता में दें प्रशासन का सहयोग :


एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए साफ-सफाई का होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि नागरिक साफ-सफाई के प्रति जागरूक हों और इस दिशा में प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना काल में स्वच्छता का महत्व और भी अधिक हो गया है, इसलिए नागरिक स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

एक साथ 13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 13 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


                  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड बड़ागुढा का गांव सुखचैन गली चिडिय़ा मंगत वाली, सिरसा का वार्ड नम्बर 30 कपास मंडी, सिरसा का वार्ड नम्बर 30 गली जीनियस स्कूल वाली, खंड सिरसा का गांव शेखुपुरिया वाल्मीकि मंडी के सामने, सिरसा के वार्ड नम्बर 17 डबवाली रोड़ पी. दयाल अस्पताल के साथ वाली गली, सिरसा का वार्ड नम्बर 25 नजदीक खालसा हाई स्कूल गुरुद्वारा साहिब के सामने वाली गली, सिरसा का वार्ड नम्बर 14 अग्रसेन कॉलोनी गली टावर वाली, सिरसा के हुड्डïा सैक्टर 19 हाउसिंग बोर्ड फ्लेट स्टिल्ट नम्बर 35, खंड सिरसा के गावं शाह सतनामपुरा ट्रयू-सोल कॉम्प्लेक्स एमएस-1, खंड रानियां के गांव खारियां वार्ड नम्बर 11 मुख्य चौक गली बेनीवाल वाली, सिरसा के वार्ड नम्बर 30 कपास मंडी (सी. जोन-2), सिरसा के वार्ड नम्बर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली छोटे गेट वाली व कालांवाली के मॉडल टाउन आर-1 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।


                  उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

15 वर्ष पुराने वाहनों का दौबारा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य : सचिव आरटीए

सिरसा, 5 अगस्त।

For Detailed News-


                 हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 15 वर्षों के बाद निजी वाहनों को दौबारा रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है। बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना अवैध है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए उत्तम सिंह ने दी।

https://propertyliquid.com/


                  सचिव आरटीए उत्तम सिंह ने बताया कि सरकार के जारी निर्देशों के अनुसार जिस वाहन के रजिस्ट्रेशन को 15 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनको बिना रि-रजिस्ट्रेशन के चलाना अवैध है। ऐसे वाहनों को बिना रि-रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।