*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 10 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित करवाई जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर 7 नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में ऑफिसर कॉलोनी कोर्ट कॉम्प्लेक्स बरनाला रोड़ (01666-247300), सर्कूलर रोड़ धानक धर्मशाला के सामने (01666-220613), ईरा फेज-1 बरनाला रोड़ (01666-247300), वार्ड नंबर 28 नजदीक नागरिक अस्पताल गेट नम्बर 3 व वार्ड नंबर 31 गली नंबर 1 ठाकरों वाली गली (01666-240724), खंड नाथूसरी चोपटा के गांव बरुवाली-॥ वार्ड नंबर 6 (सरपंच 94667-32020, ग्राम सचिव 94666-39369) व खंड ओढ़ां के गांव रोहिड़ांवाली वार्ड नंबर 5 (सरपंच 94660-58200, ग्राम सचिव 98126-06333) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

For Detailed News-

nbf

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

स्ट्रीट वैंडर्स के लिए एसडीएम करें वेंडिग जोन चिन्हित : उपायुक्त

सिरसा, 10 अगस्त।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने ली स्ट्रीट वैंडर्स कमेटी की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


जिला के शहरों की साफ-सफाई व्यवस्था व आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट वैंडर्स के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इसके लिए शहर में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे। संबंधित एसडीएम अगले एक सप्ताह में अपने शहर में बनाए जाने वाले वेडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर किया जाए ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।

For Detailed News-


ये निर्देश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिला के सभी शहरों के स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वे इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, एसडीएम निर्मल नागर, सिटीएम संदीप कुमार सहित नगर परिषद व नगर पालिका के सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि जिला के शहरों में रेहड़ी, ठेला आदि लगाकर सामान बेचने वालों के लिए स्थाई समाधान करते हुए वेडिंग जोन बनाया जाएंगे। वेडिंग जोन में वेंडर्स के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करते हुए उनके लिए लोकेशन निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वेडर्स को सर्टिफिकेट व आई कार्ड भी दिया जाएगा ताकि वेंडर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नगर परिषद/नगर पालिका में वेडिंग जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए सभी एसडीएम अगले एक सप्ताह में वेडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में गऊ पूजा का विशेष महत्व : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 10 अगस्त।

गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम व गौ-मूत्र कई रोगों के निदान में बेहद कारगर : रणजीत सिंह

प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में गऊ पूजा का विशेष महत्व : बिजली मंत्री रणजीत सिंह


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, इसलिए गऊमाता की सेवा व देखभाल करना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमारी प्राचीन सभ्यता व ग्रंथों में भी गऊ पूजा व सेवा का विशेष महत्व बताया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य की दृष्टिï से भी गाय का दूध किसी औषधि से कम नहीं है और विभिन्न रोगों के उपचार में भी गौ मूत्र का प्र्रयोग प्राचीन काल से किया जा रहा है। धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते है, जिससे समाज में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। गौशाला के प्रति मेरा व मेरे परिवार का हमेशा से ही श्रद्धा भाव रहा है।

For Detailed News

धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने से सेवा भाव की मिलती है प्रेरणा : रणजीत सिंह


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में गऊमाता व मां यशोधा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर उपस्थित गौभक्तों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अपने पौत्र सूर्य प्रकाश के साथ गौशाला में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और हवन यज्ञ में आहूति दी।


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की एक तिहाई गौशाला सिरसा में हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि सिरसा के लोगों में धर्म के प्रति कितनी श्रद्धा और विश्वास है। गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है, इसलिए व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार गौशाला में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम लोगों को जहां धर्म के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं समाज में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने से सेवा भाव बढता है।

https://propertyliquid.com/

            उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांवित की गई हैं जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं और दानी सज्जन भी गौसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं जो प्रशंसनीय हैं। प्रदेश सरकार गौशालाओं में सुधार के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी चाहिए कि वे गौशाला में अपने सामर्थय अनुसार आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है और व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गौशाला की सेवा व सहयोग के लिए वे हमेश तैयार हैं, गौशाला में जरुरी सुविधाओ की कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह को गौशाला के प्रतिनिधियों ने स्मृति चिह्नï भेंट कर सम्मानित किया।


            इस अवसर पर संत परमात्मा जी, प्रधान कृष्ण कुमार, रुप सिंह कस्वां, विक्रम नेहरा, प्रमोद कस्वां, लाला राम डुडी, प्रदीप बेनीवाल, श्रवण डुडी, प्रहलाद कस्वां, संदीप नांदल, इंद्रपाल कस्वां, कृष्ण खिचड़, खेल क्लब, गौशाला कमेटी युवा क्लब के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

बिजली मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं और मौके पर समाधान के लिए दिए दिशा निर्देश


            बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा स्थित श्री कृष्ण गौशाला में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की गई है और बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत प्रदेश सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना के बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई एतिहासिक निर्णय लिए गए और आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को घर-घर सूखा राशन वितरित करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने गांव पन्नीवाला मोटा की श्री कृष्ण गौशाला में अपने पौत्र सूर्य प्रकाश के साथ की गऊमाता व मां यशोधा की मूर्ति की स्थापना व पूजा अर्चना


            बिजली मंत्री ने कहा कि बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लोस 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। उन्होंने कहा कि निगम के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते बिजली राजस्व में भी बेहतर बढोतरी हुई है, जिससे निगम को लाभ हुआ है। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। बिजली विकास की धूरी है, जिसके चलते हमने जहां निगम को लाभ में पहुंचाया है वहीं निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली भी है। आज के समय प्रदेश में कहीं भी बिजली की कोई कमी नहीं है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए

पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए जिनमें से 21594 नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 483 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-

nbf


उपायुक्त ने बताया कि जिला में रविवार को 44 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 32 पचंकूला तथा 7 बाहरी राज्यों से जिलों से सबंधित है। मोहाली के 2, उतर प्रदेश, जालंधर, अम्बाला, चण्डीगढ व बद्दी का एक-एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1106 मामले पोजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 939 पंचकूला है।। इनमें से 531 ठीक हो गए हैं तथा 405 मामले एक्टिव रह गए है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आए मामलों में खेड़ा सीताराम व कालका के 4-4, सैक्टर 10 व ंिपंजौर के 3-3, एमडीसी सैक्टर 6 व सैक्टर 25 के 2-2 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकारसैक्टर 17, 18, 11, 14, 4, 19, 12ए, 8, 15, केथकुराली, अमरावती एंक्लेव, बसोलन, टीपरा व सीआरपीएफ का एक एक मामला भी पोजिटिव आया है। इसके अलावा 5 मामले ट्रेस किए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए कच्चा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। यह सरकार को अनुमोदन के लिए भेजने के लिए भेजा जाएगा।


यह निर्णय जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित वार्डबंदी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम पंचकूला के लिए कुल 317476 की आबदी के अनुसार 20 वार्ड बनाए गए है। प्रत्येक वार्ड को आबादी के हिसाब से बांटकर बनाया गया है। इनमें वार्ड न0 दो सबसे कम लगभग 13216 की आबादी तथा वार्ड न0 चार सबसे अधिक 18952 की आबादी का बनाया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 एक महादेव कालोनी, सकेतड़ी, एमडीसी सैक्टर 2, एमडीसी सैक्टर 6 व भैंसा टिब्बा सहित 15390 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न0 2 एमडीसी सैक्टर 4, 5, एमडीसी अपार्टमेंट, स्वास्तिक विहार व सैक्टर 6 पंचकूला की आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 3 में सैक्टर 7, 16, 17 व सैक्टर 18 की 18174 आबादी को शामिल किया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न 4 में सैक्टर 8, 9 व 10 शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न. 5 सैक्टर 15 की कुल 15302 आबादी को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 6 में राजीव कालोनी का पार्ट बी 165 से 170 की आबादी 16712 का बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 7 बुढनपुर, इंदिरा कालोनी तथा राजीव कालोनी का पार्ट बी 171 से 174 तक की 15614 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड न. 8 अभयपुर व सैक्टर 19 के बूथ 200 से 205 तक की 15422 आबादी का बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने बताया कि वार्ड 9 में हाउसिंग बोर्ड, सैक्टर 19 के बूथ 199, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2, बेल कालोनी सैक्टर 14, अपार्टमेंट एण्ड सेक्टर 14 गर्वमेंट क्र्वाटर एवं हाउंसिग बोर्ड काॅम्पलेक्स की 13394 आबादी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 10 में सैक्टर 12 , रैली, सैक्टर 12 ए की 17280 आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 11 में सैक्टर 11, सैक्टर 4 के बूथ 245 से 247, 249, 252, व हरीपुर की 17195 आबादी को शामिल कर बनाया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न. 12 में खड़क मंगोली, सैक्टर 5, सैक्टर 2, सैक्टर 1 व गांव माजरी की 17995 की आबादी को जोड़कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 13 महेशपुर व सैक्टर 21 की 16505 की आबादी का बनाया गया है। वार्ड न. 14 में सैक्टर 20 व फतेहपुर की 13894 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 15 में कुण्डी व सैक्टर 20 व सैक्टर 20 का पार्ट 2 व आशियाना की 13895 की आबादी शामिल है।


उन्होंने बताया कि वार्ड 16 में चण्डीमंदिर, बीड घग्गर, चैंकी, नाडा साहेब की 14510 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 17 में सैक्टर 4 के बूथ 244, 253 से 255 व सैक्टर 3 एवं सैक्टर 23, 24 एवं सैक्टर 25 की 17800 आबादी शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 18 में सैक्टर 26, सैक्टर 27 व मदनपुर एवं सैक्टर 28 की आबादी 16812 को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड 19 में मोगीनंद, पुलिस लाईन, किशनगढ ट्रिब्यून कालोनी, मित्र कालोनी, रामगढ, बिला, जसवंतगढ, मान्कया, व भानु, की आबादी 13806 को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया वार्ड 20 में दबकौरी, टोका, सुखदर्शनपुर, कोट, खंगेसरा, भेर, अलीपरु, मटेवाली, नागल, खटौली, जलौली की आबादी 15608 का बनाया गया है।

वार्ड कमेटी के सदस्य एवं भाजपा के महामंत्री हरेन्द्र मलिक ने नगर निगम का प्रारूप तैयार करने पर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

nbf


बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम रीचा राठी, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सदस्य एवं भाजपा महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, बी बी सिंगल, लिली बाबा, कांता देवी, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना व पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19

News 7 World :

चंडीगढ़:

रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19

इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर की ओर से आज एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19” था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन, हरियाणा योग परिषद रहे और उन्होंने वर्तमान परस्थितियों  (कोविड-19) में योग की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की |   

For Detailed News-

तेजपाल सिंघल, मीडिया राज्य प्रभारी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन नवीन फुलेरा द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित वक्ताओं का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे डॉ प्रहलाद अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ ने योग को अपने जीवन में निरंतर अपनाने पर जोर दिया और महृषि पतंजलि के योग सूत्रों की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की | दूसरी व्य्क्ता डॉ संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग, हरियाणा सरकार ने योग की आत्मिक महत्वता पर बल दिया की किस प्रकार हम अपना आत्मिक बल बड़ा कर कोरोना का सामना कर सकते है |

https://propertyliquid.com/

 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु पंडित, महामंत्री द्वारा किया गया और उन्होंने आई वाई ए के सेवा कार्यों की पूरी जानकारी प्रदान की तथा चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। इंडियन योग एसोसिएशन के अंर्तगत जुड़ी हुई संस्थाओं ने कोविड-19 के दौरान अपनी संस्था के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख किया। अंत में इस कार्यक्रम के सयोंजक डॉ रोशन लाल जी ने सभी वयक्तयो का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया |

nbf

वक्ताओं द्वारा कोविद 19 या इस प्रकार की किसी भी  विपदा के समय मनुष्य को किस प्रकार उसका सामना करना है और उसमें योग किस प्रकार से लाभकारी है का वर्णन किया | इस कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की | जिसमे प्रमुख रूप से ईश आर्य, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान हरियाणा, विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि चंडीगढ़ , जनक जी युवा राज्य प्रभारी, युवा भारत चंडीगढ़, प्रेम आहूजा, मंडल प्रभारी (पतंजलि) पचकुला,  आई वाई ए हरियाणा चैप्टर के चेयरमैन डॉ पवन कुमार, आई वाई ए के पदाधिकारी  विनीत जोशी, ए के हांडा, कृष्णा गोयल, सुधा राणा, डॉ अक्षय, आर आर पासी,  एवं पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग, आर्य समाज, भारती योग संस्थान, जोशी फाउंडेशन आदि के सदस्य उपलब्ध रहें | 

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

कोरोना से बचाव के लिए और अधिक सजगता व सावधानी जरुरी : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।

नागरिक मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का दृढ़ता से करें पालन


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है। अनलॉक-3 के दौरान आर्थिक गतिविधियां व आवागमन बढऩे से जिला में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। जिला सिरसा राजस्थान व पंजाब की सीमाओं से सटा होने के कारण बाहर से आने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए आमजन को ओर अधिक सजगता व सावधानी से कोरोना से बचाव करना होगा, क्योंकि इससे बचाव के लिए उपाय ही इसका इलाज है। नागरिक मास्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सामाजिक दूरी का दृढ़ता से पालन करें। इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करें।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने कहा कि जिला के नागरिकों की जागरूकता का ही परिणाम रहा है कि लॉकडाउन में कोरोना के संक्रमण फैलाव की रोक पर नियंत्रण रहा। लेकिन प्राय: देखने में आ रहा है कि उस प्रकार की जागरूकता अब आमजन नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर यह गलत धारणा बन रही है कि रिकवरी रेट बढ रहा है तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है, ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन इसका जितना अधिक फैलाव होगा, उतना ही हम सबके लिए चिंता का विषय बनेगा। इसलिए आमजन कोरोना को गंभीरता से लें और सभी सावधानियों व उपायों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, विशेषकर बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला व दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना वजह घर से बाहर न जाने दें। अति जरूरी होने पर ही मॉस्क या गमच्छे से अपने मुंह को अवश्य ढकें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

nbf

https://propertyliquid.com/



कोरोना से घबराए नहीं, लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ-साथ सजगता व जागरुकता का परिचय देते हुए संयम रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। इसके अलावा जो कोरोन संक्रमित होम आइसोलेट किए गए हैं वे विशेष ध्यान रखें कि अपने घर में भी दूसरे सदस्यों से दूरी बना कर रखें और निर्धारित समयावधि तक घर से बाहर न निकलें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित लक्षण मिलने पर नागरिक स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

उपायुक्त ने रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप सिद्ध होने पर पूर्व में उप तहसील गोरीवाला में कार्यरत रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सिरसा, 9 अगस्त।


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप सिद्ध होने पर पूर्व में उप तहसील गोरीवाला में कार्यरत रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि उक्त रजिस्ट्री क्लर्क पर रजिस्ट्री करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। उपायुक्त द्वारा एसडीएम कालांवाली को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम कालांवाली द्वारा पूरे मामले की जांच की गई और प्राथमिक जांच में उक्त रजिस्ट्री क्लर्क दोषी पाया गया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने एसडीएम कालांवाली की रिपोर्ट के आधार पर रजिस्ट्री क्लर्क रण सिंह को निलंबित कर उसका मुख्यालय कालांवाली कर दिया है।

https://propertyliquid.com/

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

बिजली मंत्री रणजीत सिंह 10 अगस्त को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

सिरसा, 9 अगस्त।

For Detailed News-


                हरियाणा के बिजली, जेल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह 10 अगस्त को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह 10 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे गांव पन्नीवाला मोटा में भगवान श्री कृष्ण व गऊमाता की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन सांय 5 बजे रानियां के गाबा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

https://propertyliquid.com/

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत गांव को बनाएं स्वच्छ व बढ़ाएं सौंदर्यकरण : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 9 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का विशेष हिस्सा है, इसलिए स्वच्छता को लेकर सभी नागरिकों को सकारात्मक दृष्टिïकोण अपनाना होगा। जिन क्षेत्रों में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता या ज्यादा गंदगी होती है वहां पर अनेक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। दूषित वातावरण से व्यक्ति को स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रुप से भी नुकसान होता है। इसके अलावा गांवों में दूषित हो रहा तालाब का पानी भी आज चिंता का विषय है, यह दूषित पानी व्यक्ति को शारीरिक रुप से तो नुकसान पहुंचाता ही है वहीं पशुधन के लिए भी बेहद घातक है। सभी सरपंच व पंच गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों के सहयोग से अपने गांवों को स्वच्छ, साफ सुथरा व पॉलिथीन मुक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान शनिवार को देर सांय अपने कैंप कार्यालय में ई-चौपाल के माध्यम से जिला के सरपंचों से रुबरु हो रहे थे। ई-चौपाल में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह, समाज शिक्षा  एवं पंचायत विकास अधिकारी दिनेश मेहता ने भी उपस्थिति थे।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आज पॉलिथीन का बढ़ता उपयोग भविष्य के लिए घातक संकेत है। अगर समय रहते हमने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले समय में भावी पीढ़ी को भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। पॉलिथीन के माध्यम से मानव शरीर अनेक गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और पॉलिथीन से सीवरेज आदि भी जाम होने की स्थिति में दूषित वातावरण हो जाता है। इसके अलावा पॉलिथीन भूमि के अंदर जा कर भूमि की उपजाऊ शक्ति को खत्म करता है, क्योंकि यह जल्दी से नष्टï नहीं होता। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने गांव को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त बनाने का भी संकल्प लें और पॉलिथीन की जगह कपड़े या जूट से बने बैग का प्रयोग करें। सरपंच गांव स्तर पर विशेष जागरुकता मुहिम के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शादी या अन्य समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और कार्यक्रम के उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक का सही ढंग से निष्पादन करें।

For Detailed News-


                उन्होंने ने कहा कि 15 अगस्त तक इस अभियान के दौरान गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य करें।  इसके लिए सरपंच गांव के मुख्य चौराहों, स्कूल, पीएचसी या अन्य सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर प्रेरणादायी संदेश वाली चित्रकारी करवाएं जिससे महिलाएं व युवा वर्ग भी प्रेरित हों। इसके अलावा बरसाती मौसम को देखते हुए अपने – अपने गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी लें। उन्होंने आह्वïान किया कि नागरिक अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी समारोह या अन्य यादगार अवसरों पर पौधारोपण जरुर करें, क्योंकि जहां हरियाली होती है वहां स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ बारिश भी अधिक होती है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया इस चौपाल का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त तक जिले में चल रहे स्वच्छता के प्रयासों को गति देना है। इस गतिविधि से गांव में स्वच्छता की स्थिति में सुधार के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे के सही निपटान में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। सभी सरपंच 15 अगस्त तक अपने गांव में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत की गई गतिविधियों की फोटोग्राफ इस व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर भेजें।


                उपायुक्त ने कहा कि सबसे स्वच्छ व कचरा मुक्त तीन गांवों को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें विशेष अभियान के दौरान पूरी लगन व निष्ठïा से काम करें ताकि गांव स्वच्छ व सुंदर नजर आए ताकि दूसरे गांवों को भी स्वच्छता की प्रेरणा मिले। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अभियान में जिला सिरसा प्रदेश भर में अग्रणीय रहेगा।