*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

स्पोर्टस कोटे से ग्रुप डी में लगे कर्मचारी खेल ग्रेडेशन बनवाने के लिए 25 तक कर सकते हैं अप्लाई

सिरसा, 17 नवंबर।


                   जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि हाल ही में स्पोर्टस कोटे से ग्रुप-डी में लगे कर्मचारी अपना खेल ग्रेडेशन बनवाने के लिए 25 नवंबर तक अपनी फाइल जमा करवा सकते हैं।

For Detailed News-


                    उन्होंने बताया कि ग्रुप-डी में खेल कोटे से 1518 पद पर भर्ती की गई थी जिनमें से सिरसा जिला के 117 कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसी कर्मचारी ने खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र बनवा रखा है तो वे पूर्ण दस्तोवज सहित शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला एवं खेल अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हों ताकि सूचना समय रहते सरकार को भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि कर्मचारी किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपनी फाइल जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 नवंबर।


                    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए मददगार बन रही है। जनवरी 2019 से अब तक सिरसा जिला की 21233 गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ पा चुकी हैं। योजना की राशि से गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। यह योजना गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मददगार साबित हो रही है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों की पूर्ति हेतू नकद प्रोत्साहन देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित करना और कुपोषण के प्रभाव को कम करने के उद्ेश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है ताकि वह गर्भधारण काल में पौष्टिक चीजें खा सकें व जन्म के बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सकें।


                    उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी, 2019 से अब तक योजना के तहत जिला की 21 हजार 233 महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी है।

https://propertyliquid.com

योजना के तहत माताओं के खाते में जाती है किश्तों राशि :

                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट तत्वों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में पांच हजार रुपये की राशि किश्तों में सीधे उनके खातों में भेजी जाती है। योजना की पूरी राशि तीन किश्तों में दी जाती है। प्रत्येक किश्त की राशि सीधे संबंधी लाभार्थी महिला के खाते में डाली जाती है।


योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क :

                    उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बारे अधिकारी जानकारी के लिए आमजन महिला एवं बाल विकास परियोजना के सिरसा कार्यालय व ब्लॉक स्तर पर स्थापित कार्यालय के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। रानियां में 01698251881, ऐलनाबाद में 9057574185, बडागुढा में 01696245075, माधोसिंघाना में 01666235654, ओढा में 01696251260, नाथूसरी चौपटा में 01666256510, सिरसा में 01666235504 व डबवाली में 01668227573 पर संपर्क कर सकते हैं।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कोरोना को न लें हलके में, लापरवाही बन सकती है जानलेवा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 नवंबर।

दवाई आने तक मॉस्क व उचित दूरी ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि त्यौहारी सीजन में लोगों की बाजारों में आवाजाही बढने से कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा बढा है। इसके अलावा सर्दी का मौसम भी संक्रमण फैलाव के अनुकूल माना जा रहा है। इसलिए आमजन को अब कोरोना को लेकर और अधिक सतर्कता दिखाने की जरूरत है। लोग कोरोना को हलके में कतई न लें। छोटी सी लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। कोरोना की दवाई आने तक हमें मॉस्क व उचित दूरी का पालन करते हुए इस बीमारी से अपना बचाव करना है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि गत दिनों से त्यौहारी सीजन होने के चलते लोगों का बाजार, सार्वजनिक स्थान आदि पर आवाजाही अधिक रही, जिसके चलते कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा बढा है। इसके अलावा अब सर्दी का मौसम है, जिसमें संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत से लोग कोरोना को हलके में ले रहे हैं और वो न तो मॉस्क लगा रहे और न ही दूसरे उपायों का पालन कर रहे। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे कोरोना को हलके में लेने की भूल कतई न करें। उनकी छोटी से लापरवाही स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है, तब तक मॉस्क ही इससे बचाव का उपाय है।

https://propertyliquid.com


मॉस्क लगाएं, स्वयं व दूसरों को कोरोना से बचाएं :


उपायुक्त ने कहा कि अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। जब तक दवाई नहीं आती है तब तक मॉस्क ही इससे बचाव का उपाय है। इसके अलावा अपने हाथों को सेनेटाइज करना, साबुन से हाथों को धोना, उचित दूरी बनाए रखना, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचना आदि छोटी-छोटी सावधानियां हैं, जिन्हें अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों का कोरोना से बचाव कर सकते हैं। सरकार द्वारा बिना मॉस्क वालों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के पाया जाता है, तो उसको 500 रूपये का जुर्माना किया जाएगा।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

स्वामित्व योजना के तहत जिला के 63 गांवों का किया जा चुका है ड्रोन से सर्वे : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 17 नवंबर।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वामित्व योजना के तहत गांव ममेरांकला में ड्रोन से किए जा रहे सर्वे कार्य का किया निरीक्षण


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंगलवार को जिला के गांव ममेराकलां में पहुंच कर लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर ड्रोन से किए जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार जितेंद्र सिंह, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, पंचायत अधिकारी श्रवण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विनोद ढुकिया, सचिव सोनू, ड्रोन टीम इंचार्ज प्रमोद कुमार, जसबीर सिंह मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त ने ग्राम सचिवालय परिसर में ग्रामीणों से बातचीत भी की और कहा कि सर्वे कार्य में ग्रामीण पूर्ण सहयोग करें।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबतक जिला के 63 गांवों में ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है जिसमें डबवाली के 36, सिरसा के 10, रानियां के 12 गांवों व ऐलनाबाद के पांच गांवों में सर्वे किया जा चुका है। इसके अलावा अबतक जिला के 11 गांवों में ग्रामीणों को सर्वे उपरांत रजिस्ट्री भी दे दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत ब्लॉक वाइज शैड्यूल बना कर सर्वे का कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाएं ताकि आमजन को योजना का लाभ जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्टैप का पता होना चाहिए। इस अभियान के बारे में हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। इससे लाल डोरा के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक मिलेगा।


                    उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही है। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा चूना मार्किंग की जाती है। यह काम पूरा होने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन को उड़ाकर एक मैप तैयार करती है। ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम स्तरीय कमेटी को नक्शा तथा आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कमेटी इसका सर्वे करेगी ताकि किसी भी प्रकार की गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे। इस दौरान लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा और उसमें आपसी बंटवारे के हिसाब से फिलहाल की स्थिति अनुसार कमेटी उन्हें चेक करेगी। अगर इस दौरान किसी मकान मालिक को इस पर आपत्ति है तो वह संबंधित एसडीएम को अपने दावे व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि ड्रोन को गांव के बाहर किसी एक जगह से उड़ाया जाता है और फिर पूरे गांव में कुछ प्वाइंट फिक्स किए जाते है ताकि नक्शा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई थी। इसके अंतर्गत गांव पंचायत के मकानों और आवासीय भूमि का सर्वे कराकर अभिलेख तैयार कराने और ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को लाल डोरे से मुक्त करते हुए उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलवाने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में हुड्डा सेक्टर 19 व 20 बरनाला रोड़ (01666-247135), पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (01666-241140/220101), इंद्रपुरी मौहल्ला नजदीक मॉडल संस्कृति स्कूल (01666-220613), प्रेम नगर चर्च के पीछे गली नंबर 5 बरनाला रोड़ (01666-247300), गांधी कॉलोनी नजदीक गली शिव मंदिर (01666-240555), एफ-ब्लॉक (01666-240724), रानिया गेट रविदास मंदिर वाली गली (86838-97518/81687-46368), प्रीत नगर गली नंबर 14 बेगू रोड़ (01666-246001), खन्ना कॉलोनी हिसार रोड़ (93557-96000), एमसी कॉलोनी (01666-222626), सुरतगढिया चौक नजदीक मिनर्वा हाई स्कूल (94162-84636), गांव नेजाडेला कलां नजदीक मेजर सरपंच वाली गली (सरपंच 99924-67200/ग्राम सचिव 98134-89054), गोबिंद नगर गांधी नर्सिंग होम वाली गली हिसार रोड़ (93557-96000), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 (01666-237908), चत्तरगढ़ पट्टी वार्ड नंबर 31 नजदीक बाला जी किरयाणा स्टोर (94169-24113), भादरा बाजार परखों वाली गली (01666-220815), थेड़ मौहल्ला सरस्वती कॉलोनी नजदीक श्री हनुमान मंदिर (98120-27703), मंडी डबवाली में वार्ड नंबर 9 गली नंबर 5 मनोहर सीए वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 12 गली नंबर एक भीम सैन मास्टर वाली गली, वार्ड नंबर 3 राधा स्वामी डेयरी वाली गली, वार्ड नंबर 13 मधु बागड़ी एमसी वाली गली, वार्ड नंबर 11 एकता नगरी जय भारत वाली गली, वार्ड नंबर एक जगदीश सूर्या वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 20 चौहान नगर बिंदु एमसी वाली गली (94667-79977), वार्ड नंबर 12 नजदीक रवि चौटाला निवास (01668-223719), मंडी कालांवाली में वार्ड नंबर 14 नजदीक सतलुज स्कूल, वार्ड नंबर 11 जलघर रोड़, खन्ना कॉलोनी तख्तमल रोड़ व वार्ड नंबर 6 दादू रोड़ (01696-222014), ऐलनाबाद में वार्ड नंबर 10 नजदीक डीएवी स्कूल, शिव मंदिर वाली गली व वार्ड नंबर तीन कुम्हारों वाली गली व आरआर मैमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन ममेरा रोड़ (01698-220352/93066-78952), खंड ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया (सरपंच 94161-83612/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव पोहड़कां (सरपंच 94164-40554/ग्राम सचिव 94669-08683), गांव तलवाड़ा खुर्द नजदीक महाबीर टेंट हाउस (सरपंच 94163-79909/ग्राम सचिव 94664-82483) व गांव नाथूसरी में सीएचसी कैंपस (सरपंच 99964-32920/ग्राम सचिव 98126-88492) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।


कोरोना जांच से न घबराएं, लक्षण मिलने पर तुरंत करवाएं ईलाज : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दïृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच कराने से न घबराएं और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर बिना किसी देरी के अपना उपचार करवाएं, क्योंकि कोरोना के लक्षणों को छिपाना आपके परिवार व दूसरों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहें न फैलाएं और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाएं।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला की मंडियों में 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3147 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 44,632 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4585 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 3973 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 35,200 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3805 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5478 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,256 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 18,439 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5001 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2816 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 378 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 144 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 529 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2857.25 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय ऐतिहासिक : रणबीर गंगवा

सिरसा, 15 नवंबर।


                  हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज चुनावों में बीसी-ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने के मिलने से समाज की हिस्सेदारी बढ़ी है। पंच से लेकर ब्लाक समिति व जिला परिषद के सदस्य चुनने का पिछड़ा वर्ग को मौका मिलेगा। इसलिए पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से आगामी 29 नवंबर को हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।  इस समारोह में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे।

For Detailed News-


                  डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। जिला के विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों के प्रतिनिधियों ने डिप्टी स्पीकर का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, पदम जैन, अशोक मित्तल, जगदीश सिंधला, सीताराम रोहेल्ला पूर्व पार्षद, शेर सिंह, मुकेश कुमार, ईश्वर मालवाल, राम कुमार गिदर, लखमी चंद प्रजापति, कौशल्या वर्मा, राम प्रताप घोड़ेला, नरेंद्र देव आर्य, मदन वर्मा, विजय सैन, गगनदीप, बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने संगठनों से 29 नवंबर को पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह बढ़चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

https://propertyliquid.com


                  डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं, जिनकी मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को और अधिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। ग्राम पंचायतों के आठ प्रतिशत सरपंच पद पर इस वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा। इसके साथ ही जिला परिषद और ब्लॉक समिति में भी आठ प्रतिशत या कम से कम दो सदस्य चुनने जाने का आरक्षण इस वर्ग को दिया गया है। पंचायती राज चुनावों में पिछड़ा वर्ग को 8 फीसदी की हिस्सेदारी मिलने से प्रदेश के 22 जिलों में हर जिले व ब्लाक में कम से कम दो-दो सीटें ब्लाक समिति व जिला परिषद के लिए आरक्षित होंगी। इससे कई जिलों में आरक्षण 10 से 15 फीसदी हो गया है


                  उन्होंने कहा कि विधानसभा में आधी आबादी को भी पंचायती राज संस्थाओं ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में महिलाओं की 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे का साकार रूप भी इस बिल को देखा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह बिल काफी अह्म साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पंचायती राज सस्थाओं में निर्वाचित होकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विधानसभा में एक और महत्वपूर्ण बिल प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए पास किया गया। प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने का बिल पास किया गया है। इससे बेरोजगारी दूर होगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।



                  हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा से अधिक से अधिक लोग सम्मान समारोह में पहुंचे और मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन व स्वागत करें।


                  पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया की सम्मान समारोह में जिला सिरसा से समाज के लोगों की रिकार्ड भागीदारी होगी। इससे पूर्व समाज की तरफ से डिप्टी स्पीकर को मान स्वरुप पगड़ी पहनाई और शॉल भेंट कर स्वागत किया।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिपावली पर्व के मद्देनज़र जिले की जनता से अपील की एन.जी.टी. व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रीन पटाखे ही बजाएं और पटाखा विक्रेता भी ग्रीन पटाखे ही बेचे ताकि कोरोना के संक्रमण और ज्यादा प्रदूषण से बचा जा सके।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दिपावली पर्व के मद्देनज़र जिले की जनता से अपील की एन.जी.टी. व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्रीन पटाखे ही बजाएं और पटाखा विक्रेता भी ग्रीन पटाखे ही बेचे ताकि कोरोना के संक्रमण और ज्यादा प्रदूषण से बचा जा सके। पटाखे बजाने का जिला प्रशासन ने समय रात 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित किया है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त ने कहा लोग संयम से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर चलें ताकि कोरोना संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोका जा सके। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार दो गज की दूरी, मास्क जरूरी है इसका पालन करें। दिवाली जैसे बड़े पर्व को आपस में भाईचारे व खुशी से मनाएं। स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचाने के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी का आपस में संदेश भी दें।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे।

पंचकूला,13 अक्तूबर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 20 और 21 नवम्बर को छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की, बैठक में छठ पूजा रजि0 समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा को लेकर प्रार्थना की छठ पूजा पर्व के लिए कौश्लय नदी व घग्गर नदी पर लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं ताकि हम सभी छठ पूजा पर्व को भलीभांति मना सकें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा मेरी जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिला वासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व घर में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए छठ पूजा के लिए घरों में बैठकर पूजा करें और आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें। ऐसा करने से स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचा सकता है।

https://propertyliquid.com


बैठक में छठ पूजा समिति के प्रधान कांशी नाथ, उप-प्रधान चन्देश्वेर चौरसिया, महासचिव इन्द्रजीत चौरसिया, उप-प्रधान विनय पांडे, कैशियर संजय पांडे, सदस्य जगननाथ पंडित, दिनेश चौरसिया, विनोद चौरसिया, मोहन यादव, संजय पंडित, विनोद कुशवाहा, राजिन्द्र नूनीवाल, अशोक कुमार और बिन्दा पंडित मौजूद थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दी दिवाली पर्व की बधाई, प्रदूषण मुक्त त्यौहार मनाने का किया आह्वïान

सिरसा, 13 नवंबर।
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रकाश व उत्साह का यह त्यौहार सभी के जीवन में नई खुशियां व उमंग लेकर आयें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष त्यौहार में अधिक सावधानी बरतते हुए परिवार व अपने सभी मित्रों के साथ उल्लासपूर्वक मनाएं और खुशियां बांटें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोरोना के कारण पूरे विश्व में फैले अंधकार के माहौल को इस दिवाली पर जरुर दूर भगायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों के स्वस्थ व सुखी जीवन की मंगलकामना करते हुए दिवाली की बधाई दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।

For Detailed News-


             उपायुक्त ने आमजन से प्रदूषण मुक्त दीपावाली मनाने का आह्वïान करते हुए कहा कि पटाखों से वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी होता है वहीं इससे लोगों को सांस, आंखों व कानों की बीमारियां होती हैं। पशु-पक्षियों के लिए भी पटाखों का शोर और धुआं खतरनाक है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए इनके प्रयोग से बचना चाहिए। दीपावली का पर्व हम सबके लिए खुशियों भरा बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मनाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ कोविड-19 के फैलाव के भी बढऩे की संभावना रहती है। नागरिक कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिवाली को प्रदूषण मुक्त व भाईचारे से मनाएं और कोविड-19 की हिदायतों की पालना करें।

https://propertyliquid.com