MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मेरा वोट मेरा अधिकार लघु नाटिका मंथन

पंचकूला, 7 अप्रैल

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ए के मितल ए वोटिंग राईट अवेयरनैस कम्पैन का शुभारम्भ करते हुए एवं वीवीपेट मशीन का अवलोकन करते हुए।

प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे कानूनी साक्षरता शिविर में लोक सभा चुनाव 2019 में सभी नागरिकों को अपने वोट बनवाने ओर उनकी शतशत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लघु नाटिका आयोजन किया गया। लघु नाटक में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति के माध्यम से प्रत्येक युवा को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने के साथ पहले वोट का अधिकार बड़े ही संवेदनशील ढंग से करने के लिए जागरूक किया। कलाकारों ने -छोड़ो अपने सारे काम पहले करे मतदान- गाने की पंक्तियों के साथ सभी नागरिकों को वोट की गरिमा से अवगत करवाया।

नाटक में कलाकारों ने 12 अप्रैल तक महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने ओर अपने सारे काम छोडकर वोट का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढे। उनका मानना है कि महिलाएं 18 वर्ष की आयु होते ही वोट नहीं बनवाती और ससुराल में वोट बनवाने के बाद भी अपने घरेलू कार्य की व्यवस्थता के कारण वोट का प्रयोग नहीं करती। लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढाने के लिए कलाकारों ने सराहनीय कार्य किया। इसके साथ उन्हें बिना भय और लालच के मतदान करने के लिए भी अवगत करवाया। कलाकारों ने लोकंतन्त्र की महता पर बारीकि से प्रकाश डाला जिसे देखकर सभी दर्शक उत्साहित हुए। वीवीपेट की महता के बारे में भी विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन ए के मितल ने मेरा वोट मेरा अधिकार लधु नाटिका की मुक्तकंठ से सराहना की।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नवरात्रों के दूसरे दिन न्यायाधीश ने लिया पूजा अर्चना में भाग

पंचकूला, 7 अप्रैल

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ए के मितल माता मनसा देवी मेले के दूसरे दिन पूजा अर्चन करते हुए।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री ए के मितल ने नवरात्रों के दूसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने माता के मंदिर में श्रद्वापूर्वक पूजा अर्चना की और उसके बाद मंदिर की परिक्रमा भी की। उन्होंने यज्ञशाला में हवन यज्ञ में भाग लिया और प्रदेश की खुशहाली और उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथ राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य प्रमोद गोयल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवके गोयल, मनसा देवी बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस0डी0एम0 पंकेज सेतिया, श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा भी उपस्थित रहें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 आरोड़ा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मंदिर में 14 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले मे आने वाले श्रृृद्रालुओं की सुविधा के लिए स्वस्छ पेयजल, शौचालयों, चिकित्सा सुविधा, सुविधाजनक परिवाहन सेवा सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गये है। इसके अलावा सायंकाल के समय प्रतिदिन भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश प्रदेश के विख्यात कलाकार भजनों एंव गीतों के माध्यम से माता मनसा देवी का गुणगान करेंगें।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ए के मितल ए वोटिंग राईट अवेयरनैस कम्पैन का शुभारम्भ करते हुए

पंचकूला, 7 अप्रैल

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष ए के मितल ने श्री माता मनसा देवी मन्दिर परिसर पंचकूला में आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर का अवलोकन किया तथा मतदान का अधिकार के लिए जागरूकता लाने वाले अभियान का शुभारम्भ भी किया।


न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि प्राधिकरण हर व्यक्ति को सस्ता एवं सरल न्याय सुलभ करवाने के साथ साथ अन्य सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाने के लिए तत्पर है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जागरूकता के अपने अधिकारों से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके मूल कर्तव्यों से अवगत करवाने के अलावा वरिष्ठ नागरिक भरण एवं पोषण कल्याण अधिनियम के तहत बुजुर्गो को मान सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाने में सहायक होता है। इसके साथ ही पी़िड़त मुआवजा योजना के तहत पात्र व्यक्त्यिों को उनका हक दिलवाया जाता है। इसी प्रकार बच्चों, महिलाओं के साथ के छेडछाड, मारपीट, मानसिक, शारीरिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृति आदि रोकने के लिए जागरूकता प्रदान करता है।


श्री मितल ने कहा कि उपभोक्ता सरंक्षण अधिकार, दहेज और कानून, जन सूचना अधिकार, ठेका मजदूरी, घरेलू ंिहसंा से सुरक्षा, बंधुआ मजदूरी, न्यूनतम मजदूरी, लैंगिग अपराधों से बच्चों को सरंक्षण, सन्निकार कर्मकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ साथ जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को निशुल्क कानूनी सेवाएं भी प्रदान करवाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण नागरिकों को कानूनी सेवाओं के बारे में जागरूक करने के अलावा सामाजिक सेवाओं की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाता है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

भारत: मिशन शक्ति के बाद एक और उड़ान की तैयारी

दिल्ली: ए सैट मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद डीआरडीओ और इसरो किसी भी संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं।

इसमें डाइरेक्ट एनर्जी वेपन और को-ऑर्बिटल किलर्स को विकसित करने अलावा अपने सैटेलाइट्स को इलेक्ट्रानिक और फिजिकल हमले से बचाने के तरीके शामिल हैं।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने बताया कि हम डाइरेक्ट एनर्जी वेपन, लेजर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के साथ को ऑर्बिटल किलर्स की तकनीकी को और उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम पूरी जानकारी नहीं दे सकते लेकिन हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

27 मार्च को भारत ने जमीन से मिसाइल दागकर पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद एक सैटेलाइट को मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद भारत ऐसी क्षमता वाला चौथा देश बन गया। परीक्षण में इस्तेमाल किया गया उपग्रह भारत का था और परीक्षण के बाद इसके हजारों टुकड़े हो गए थे।

27 मार्च को भारत ने जमीन से मिसाइल दागकर पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद एक सैटेलाइट को मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद भारत ऐसी क्षमता वाला चौथा देश बन गया। परीक्षण में इस्तेमाल किया गया उपग्रह भारत का था और परीक्षण के बाद इसके हजारों टुकड़े हो गए थे।

डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने कहा कि तीन स्टेज वाली इंटरसेप्टर मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही यह मिसाइल एक बार में कई लक्ष्यों पर निशाना साध सकती है।

सूत्र ने बताया कि अगर देश के मुख्य उपग्रहों को निशाना बनाया जाता है तो सशस्त्र बलों की मांग पर मिनी उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना है। 

डीआरडीओ लंबे समय से विभिन्न प्रकार के डीईडब्ल्यू जैसे उच्च ऊर्जा वाले लेजर और उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव कार्यक्रम चला रहा है, जिससे हवाई और जमीन पर स्थित लक्ष्यों को नष्ट किया जा सके।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। जिसमें से एक आतंकी की पहचान एम.टेक का छात्र के रूप में हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शोपियां के इमाम साहिब क्षेत्र में हुई। जहां पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है।

मुठभेड़ के बाद घटनास्‍थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उत्तर प्रदेश : एक साथ चुनाव लड़ रही सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की पहली रैली आज देवबंद में होगी

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ रही सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की पहली रैली आज देवबंद में होगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती देवबंद में आज महागठबंधन की मेगा रैली को संबोधित करेंगे।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के देवबंद में महागठबंधन की साझा रैली पहली बार हो रही है। दोपहर में सभा की जाएगी।

चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश और मायावती कुल 11 रैलियों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। वहीं इन रैलियों में आरएलडी नेता अजित सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बार सपा-बसपा-आरएलडी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं।

पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को 8 उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों पर चुनाव होगा।  बता दें कि यूपी में पहले चरण की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में वोट डाले जाएंगे।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहराया था।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया

नई दिल्ली : 

भारतीय जनता पार्टी से लगातार बागी तेवर अपनाए शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है! दिल्ली में उन्हें कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं ने सदस्यता दिलाई!

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए! उन्होंने इस बात के लिए भी नाराजगी जताई कि 2014 में जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनी तो उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया!

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में अरुण शौरी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और यसवंत सिन्हा सरीखे कई काबिल नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया!

उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या मेरी छवि खराब थी? मेरे ऊपर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं थे!ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया है, जिन्हें कोई जानता तक नहीं है! साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में सिर्फ पीएमओ से सारा काम होता है!

शत्रुघ्न सिन्हा ने आरोप लगाया कि सभी काबिल नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया, जिसकी आज तक एक मीटिंग नहीं हुई! साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लाल कृष्ण आडवाणी के करीबी हेने के कारण बीजेपी में उनका पत्ता काटा गया!

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी की स्थापना दिवस पर बधाई भी दी! साथ ही कहा कि पार्टी में मेरी परवरिश नानाजी देशमुख के देखरेख में हुई! मुझे अटली जी और आडवाणी जी ने मर्गदर्शन दिया! बीजेपी में शामिल होने के बाद सुबोध कांत सहाय मुझे पहली बार पब्लिक लाइफ में लेकर गए!

साथ ही बिहारी बाबू ने कहा कि मुझे कांग्रेस के नेता 25 वर्षों से कह रहे थे कि आपको कांग्रेस में शामिल होना चाहिए!

बीजेपी से ट्रेनिंग लेता हुआ मैं सही मायने में लोकशाही का पालन करते हुए आगे बढ़ता गया!

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी

फरीदाबाद:

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनलाल सिंह ने शनिवार को पृथला क्षेत्र के चंदावली, दयालपुर, छांयसा, मच्छगर, अलावलपुर, कटेसरा आदि गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी। भाजपा नेता ने ग्रामीणों से भाजपा को जिताने की अपील की।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री माता मनसा देवी मेले में रक्त दान करते हुए श्रृृद्रालु

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मेले में रक्त दान करते हुए श्रृृद्रालु

श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला में जहां लाखों श्रृृद्रालु महामाई के दर्शन कर रहे है, वहीं बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु रक्तदान करके समाज सेवा में भी अपना सहयोग दे रहे है। मेला परिसर में श्री कावड़ संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर  लगाया गया है। मेले के प्रथम दिन आज 110 से अधिक श्रृृद्रालुओं ने रक्तदान किया। शिविर के संचालको ने बताया कि हर नवरात्र मेले पर यह रक्तदान शिविर लगाया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्रालु रक्तदान करते है। उन्होनें बताया कि यह शिविर 14 अपै्रल तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा और इसमेें रेडक्रास सोसायटी पंचकूला और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग दिया जाता है।

उन्होनें बताया कि शिविर में संग्रह किया गया रक्त सिविल अस्पताल पंचकूला, पी0जी0आई0 चण्ड़ीगढ़, मैडिकल काॅजल सैक्टर 32 चण्ड़ीगढ़ तथा सिविल अस्पताल मोहाली के रक्त बैंक में उपलब्ध करवाया जाता है।


MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

श्री माता मनसा देवी मेले में श्रृद्रालुओं को मताधिकार की जानकारी देने के लिए लगाए गये फ्लैक्स बोर्ड

पंचकूला,

श्री माता मनसा देवी मेले में श्रृद्रालुओं को मताधिकार की जानकारी देने के लिए लगाए गये फ्लैक्स बोर्ड।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत श्री माता मनसा देवी मन्दिर पंचकूला और काली माता मन्दिर कालका में आने वाले श्रृृद्रालुओं को मतदान के महत्त्व की जानकारी दी जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारी उत्तम ंिसंह ने बताया कि इन दोनों स्थलों पर वोट बनवाने, मतदाता सुचियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा प्रजातंत्र की मजबुती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि दोनों स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड लगाकर तथा मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से यह जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रृृद्रालु यह जानकारी प्राप्त कर रहे है। उन्होनें यह भी बताया कि शीघ्र ही काॅलजो व शिक्षण संस्थानों में रंगोली, मंेहदी प्रतियोगिता, भाषण और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताए आयोजित करके युवा वर्ग को मताधिकार के लिए प्रोतसाहित किया जायेगा।