*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

INSPIRE conducted their Annual General Meeting which was preceded by a Seminar on the topic “Therapeutic Diet Management” by an eminent faculty of the region, Dr. Shreya Goel, Dietitian Shreya Academy,

 Chandigarh, at UIET, Panjab University, Chandigarh. She is expert in Diabetes, Weight Management and Harmonal Imbalance. 

            She talked about the health issues in the day-to-day life. She also informed the members about the risks involved with overweight & obesity and shared their safety measures. Diets related to good health management were also shared by her. During her interactions with the members, many dos and don’ts  related to diet and obesity were handled.

            On the occasion, Shri D.M.S. Bedi, Chairman, INSPIRE and formerly OSD to Chief Secretary, Punjab released the INSPIRE Directory on the Website. He highlighted the activities and achievements of INSPIRE that how it was serving the secretarial fraternity for their growth in career and the profession by organizing Orientations, Seminars, Workshops, Conferences etc. to keep the members updated with latest developments in the area of their profession.

            Those present included Shri J.C. Verma, Chief Patron, INSPIRE, Sh K G Grover Vice- Chairman INSPIRE and Assistant Registrar, Panjab University Chandigarh and other senior members of INSPIRE.

            INSPIRE (Institution for Secretarial Practices & Development) – a non-profit voluntary professional registered body of working secretarial practitioners, registered under the Societies Registration Act, 1860 in 1993

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय जिला अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 16 दिसंबर- अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये राष्टीªय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मंजीत सिंह राय ने जिला अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक ली। बैठक में उनके साथ जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के आंगनवाॅडी में रजिस्ट्रेशन और बच्चों को दिये जाने वाले संतुलित आहार, टीकाकरण व स्वास्थ्य की नियमित जांच तथा स्कूल पूर्व की शिक्षा और अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान उनकी ख्ूान और यूरिन की जांच अवश्य करवाये और उसका पूरा रिकाॅर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियों का पता इन्हीें दो टैस्टों के द्वारा चलता है। श्री सिंह ने कहा कि इन आंगनवाॅड़ियों के जरिये हमारा उद्देश्य केवल खानापूर्ति करना नहीं है बल्कि वास्तविक धरातल रूप में बच्चों को सही से लालन पालन करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अल्पसंख्यक समुदायों तक पंहुचाने पर विशेष जोर दिया है। 

उन्होंने कहा कि यहां अल्पसंख्यकों के लिये इसलिये बल दिया जा रहा है कि समाज में अल्पसंख्यक अपने आप को अलग थलग न मानकर समाज का संपूर्ण हिस्सा माने। बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा को लेकर उनके भीतर किसी प्रकार की हीनता का बोध न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों में अवश्य जाना चाहिए। इसके लिये प्रशासन को संजिदा व संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक समुदायों के शैक्षणिक संस्थानों में नियमित पाठयक्रम की शिक्षा देने के लिये इन समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ बैठक करें और बच्चों के भविष्य के लिये नियमित शिक्षा की व्यवस्था भी करें। उन्होंने मदरसों में शिक्षा के आधुनिकीकरण करने की वकालत करते हुए कहा कि यह समय की जरूरत है। अन्यथा इन मदरसों के बच्चे अन्य स्कूलों के बच्चों की तुलना में पिछड़ जायेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि जिला प्रशासन अल्प संख्यक समुदायों के होनहार बच्चों की पहचान कर उनके लिये छात्रवृति की व्यवस्था करें। अल्पसंख्यक समुदायों में स्वयं सहायता समूह की स्थापना व आईटीआई तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य विभागों की सहायता से इन समूहों की वोकेशनल ट्रेनिंग पर केंद्रीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को रोजगारपरक तकनीकों व व्यवसायों की जानकारी दी जानी चाहिए। साथ ही लीड बैंक मैनेजर से मौखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि टे्रनिंग के साथ इन्हें लोन दिया जाये और साथ-साथ मार्केंटिंग के लिये भी टे्रंड किया जाये ताकि स्वाभिमान के साथ रोजगार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कील डवलैप करना ही हमारा सबसे बड़ा काम है। इसमें आॅरगेनिंक उत्पादों की कृषि व उनके सह उत्पादों के निर्माण से संबंधित वस्तुएं शामिल हो। हमें अल्पसंख्यक समुदायों में नई चेतना का संचार करते हुए, उन्हें रोजगार देना है। उनके अंदर विश्वास पैदा करना है। अल्पसंख्यक समुदायों के लिये आवासीय योजनाओं में उनका भाग सुनिश्चित करना है। समाज के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और समन्वय तथा किसी भी अनहोनी घटना के समय आपसी विश्वास की बहाली के लिये सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि समाज विरोधी तत्व बिना किसी मुद्दे के भी समाज में जहर फैलाने के लिये सोशल मीडिया का प्रयोग करते है। इसके लिये उन्होंने जिला उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त को एक पीस कमेटी बनाने के निर्देश दिये। इस कमेटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सोशल मीडिया के जानकार प्रतिनिधि को शामिल करने की सलाह दी। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता हेतू जिला कमेटी शीघ्र ही गठित कर दी जायेगी और उनके कल्याण के लिये बनाई गई योजनाओं का लाभ इस उन्हें पंहुचाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 16 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है।

आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

100 ग्राम गांजा सहिंत युवक काबू

सिरसा,16 दिसम्बर………. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र से एक युवक को 100 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र सुल्तान सिंह वासी डिंग मण्डी के रुप में हुई है । इस संबधं में जानकारी देते हुए डिंग मण्ड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमेश चन्द्र ने बताया की पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की डिंग थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ युवक काबू

सिरसा, 16 दिसम्बर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मतड़ क्षेत्र से एक युवक को 170 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान रोही राम पुत्र हंसा सिंह वासी मतड़  के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मातड़ क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 170 नशीली प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर  उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

8 ग्राम हेरोइन सहिंत मोटर साईकिल सवार युवक काबू

सिरसा, 16 दिसम्बर ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र से  मोटर साईकिल सवार दो युवको को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवको की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र सतपाल वासी सुन्दर नगर मण्ड़ी डबवाली व सुरेन्द्र उर्फ गांधी पुत्र जगदीश राय वासी वार्ड़ न.18 रविदास नगर मण्ड़ी डबवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए दोनो युवको के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है  । उन्होने बताया की शहर डबवाली थाना की गोल बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक औमप्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटर साईकिल सवार युवको को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवको को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

आईटीआई में 19 को लगेगा प्रशिक्षु मेला

सिरसा, 16 दिसंबर।


             राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 19 दिसंबर को प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में गुरूग्राम से हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड पार्टिस्पेट करेगी। मेले में आईटीआई पास आऊट विद्यार्थी भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए आईटीआई के एपीओ प्रदीप के भुक्कर ने बताया कि आईटीआई के 2017, 2018 व 2019 के पास आऊट प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षु मेले का आयोजन 19 दिसंबर को आईटीआई के परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गुरूग्राम की हीरो मोटोक्रोप्स लिमिटिड कंपनी भी शिरकत करेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में आईटीआई से विभिन्न ट्रेडों जिनमें फिटर, इलैक्ट्रिसीयन, वैल्डर, मशीनिस्ट आदि के पास आऊट प्रशिक्षु भाग लेंगे। उन्होंने उपरोक्त अवधि के सभी पास आऊट प्रशिक्षुओं से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मेले में भाग लेने का आह्वान किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपमंडल डबवाली में रोजगार मेला 19 को

डबवाली, 16 दिसंबर।


         उपमंडल रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 9 बजे चौटाला रोड़ स्थित गुरु जम्भेश्वर धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डीसीएम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर जालंधर, जमैटो, आरके मैन पावर सप्लाई मंडी डबवाली, उज्जवल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसपीएस होस्पीटल सिरसा, पुनिया होस्पिटल सिरसा, श्री गणपति बायोटेक हिसार, महालक्ष्मी एग्रीकेयर प्राईवेट लिमिटेड हिसार, गर्ग मोटर्स सिरसा व दी टाईम्स प्रिंट मिडिया सिरसा आदि के नियोजक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की योग्यता दसवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र व रोजगार कार्यालय द्वारा दिया गया पंजीकरण पत्र साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है, इसलिए जिन प्रार्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वे अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवा कर ही मेले में भाग ले सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

ऊर्जा सरंक्षण पर हुई राहगीरी में एक बार फिर झूमा सिरसा

सिरसा। शहर के सुभाष चौक पर आज सुबह जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहगीरी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। ऊर्जा सरंक्षण पर आयोजित आज की राहगीरी में नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में योग व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आमजन को ऊर्जा सरंक्षण के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विद्युुत प्रसारण निगम व सामाजिक संस्था यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन सिरसा द्वारा राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेेने वाले स्कूली बच्चों को स्मृति चिह्नï व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना जोशी फाऊंडेशन का बड़ा कार्य: गवर्नर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

चंडीगढ़, 15 दिसंबर ( ): पंजाब के राजपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने कहा कि जोशी फाऊंडेशन मुफ्त मैडीकल कैंपों द्वारा मानवता की बड़ी सेवा कर रहा है। वह आज स्थानीय सैक्टर-15 डी में फाऊंडेशन द्वारा लगाए चौथे मैगा मैडीकल कैंप के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधन कर रहे थे, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि उनको यह देखकर बड़ी खुशी हुई है कि इस कैंप में जहां एलोपेथी, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई है, वहीं योगा ध्यान व मैडीकल ज्योतिष की सुविधा भी इस कैंप में दी गई है। इस के साथ ही आर्गेनिक खुराक खाने का संदेश देना भी फाऊंडेशन का योगदान प्रयत्न है।

अगले साल से होगा दो दिवसीय मैडीकल कैंप: विनीत जोशी

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


इस अवसर पर अपने संबोधन में फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी ने कहा कि लोगों द्वारा मिलते सहयोग को देखते हुए उन्होंने फैसला किया है कि अगले वर्ष से यह कैंप दो दिवसीय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्व. जय राम जोशी तथा भाई स्व. नवनीत जोशी को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए परिवार के सहयोग से इस कैंप की शुरूआत की थी, जिससे यहां लोग बड़ा लाभ ले रहे हैं, वहीं अलग-अलग संस्थाओं द्वारा इन कैंपों की सफलता में अपना योगदान पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हार्ट फाऊंडेशन सहित अन्य सभी संस्थाओं के सहयोग से ही यह कैंप सफल हो रहा है। उन्होंने कहा इस बार 10000 लोगों से ज्यादा मरीजों ने इस कैंप से लाभ लिया, जो कि पिछले साल के मुकाबले डबल हैं। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से रजिस्ट्रड मरीजों के खून सहित हड््िडयों तथा छाती आदि की जांच की जा रही थी, जिनकी गिनती चार हजार से भी ऊपर गई है।

जोशी फाऊंडेशन के चौथे फ्री मेगा हेल्थ चैकअप कैंप से हजारों लोगों ने लिया लाभ

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


अपने संबोधन में फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि लोगों को मेडीकल सुविधाएं मुफ्त मुहैया करवाकर उनके परिवार को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि परिवार के बिछड़े सदस्यों को यह एक बड़ी श्रद्धांजलि है। कैंप दौरान पीजीआई से आई नॉट मंडली उत्सव कला मंच द्वारा अंगदान नामक नाटक खेला गया, जबकि अभिनय थिएटर की टीम द्वारा नर सेवा नारायण सेवा नाटक पेश किया गया।


इस अवसर पर अन्यों के अलावा जोधपुर के राज्यपाल कल्याण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा रेडक्रास के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना, योग आचार्य  पदम श्री एचआर नगेन्दरा, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, अल्प संख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन मनजीत सिंह राय, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अबोहर के विधायक अरूण नारंग, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्रर मनदीप सिंह बराड़, पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव, प्रसिद्ध ज्योतिष गुरु डाक्टर अर्चना, चंडीगढ़ के म्यूसिंपल कमिश्रर के.के. यादव, प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी ओमेन्द्र दत्त, हार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. एच.के.बाली, धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज के नरेश मित्तल, विजय कौशल, धर्मपाल गुप्ता, राकेश शर्मा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, डायरेक्टर हेल्थ डा. दीवान, प्रवीन मित्तल, राजेश महाजन, अवनीश बांसल, एम.पी. अगिनहोत्री, पवन सिंगला, हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ा, धर्मपाल गुप्ता, संंतोष शर्मा तथा विक्रांत खंडेवाल आदि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!