पंचकूला, 20 मार्च- आयुष विभाग पंचकूला द्वारा कोरोना के बचाव को लेकर सेक्टर-3 स्थित मुख्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की काउंसिल आॅफ होम्योपैथिक, सिस्टम आॅफ मैडिसन के अध्यक्षक डाॅ. हरप्रकाश शर्मा ने अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतने और सफाई व्यवस्था पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को लेकर मानसिक रूप से मजबूत एवं सशक्त रहने की आवश्यकता है। सचेत एवं जागरूक रहकर ही इस बीमारी पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थय विभाग द्वारा जारी कोरोना को बचाव के लिये निर्देश दिये जा रहे है। इन निर्देशों की कड़ाई से पालना करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व बनता हैं । ताकि समाज को इस महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोना निवारक होम्योपैथिक दवाई का वितरण करते हुए कहा कि विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारी हर घर में यह दवा पंहुचायें। गोष्ठी में निदेशक आयुष डाॅ. सतपाल बहमनी, रजिस्ट्रार डाॅ. सुरेंद्र सिंह, कोर्डिनेटर डाॅ. बहादुर सिंह, रजिस्ट्रार डाॅ. हरिचंद्र सहित काउंसिल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:49:162020-03-20 17:49:18आयुष विभाग पंचकूला द्वारा कोरोना के बचाव को लेकर सेक्टर-3 स्थित मुख्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पंचकूला, 20 मार्च- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर सेनिटाईज करने का कार्य किया जा रहा है। विशेषकर सामान्य अस्पताल, पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाईज करने के लिये टीमों का गठन कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सचिवालय के अलावा सभी कार्यालयों में सेनिटाईज करने के निर्देश दिये गये है। सभी विभागाध्यक्ष संबंधित कार्यालय परिसरों के नोडल अधिकारी बनाकर उन्हें आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देश दिये गये है। विशेषकर सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेनिटाईज का कार्य बडी गंभीरता से किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क के अलावा सेनिटाईजर से हाथ धोने के साथ साथ परिसरों के प्रत्येक कक्ष को भलीभांति सेनिटाईज किया जा रहा हैं।
उपायुक्त ने कहा कि यह समय थोड़ा सा गंभीर है। लोगों को कोरोना के प्रति पूर्ण सजग रहने की आवश्यकता है। यदि 31 मार्च तक लोग इस महामारी के प्रति जागरूक एवं सचेत रहेंगे तो काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों को पूर्ण रूप से सावधानियां बरतने के लिये सचेत एवं जागरूक किया जा रहा है तथा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को घर पर बैठे रहने तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से जाने से वर्जित किया जा रहा है।
जिला के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करवाने के लिये सचेत किया गया है। अलग से आईसोलेशन वार्ड बढाने के निर्देश दिये गये हैं। आॅनलाईन डिलीवरी का कार्य करने वालों को उचित दूरी बनाये रखने तथा आवश्यक सेवायें ही जारी रखने के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए जिला स्तर पर हैल्प डेस्क भी बनाई गई है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9779494643 एवं 8054007102 तथा 0172-2573907 पर भी जानकारी ली जा सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को दिन में कई बार लगातार 20 सैंकेड़ तक हाथों को साबुन से धोने तथा ज्यादा से ज्यादा तरल पर्दाथों का सेवन करने और पूर्ण रूप से सेनेटाईज करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग की बसों को सेनेटाईज करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जो नियमित रूप से सुबह शाम को बसों को सेनेटाईज करने का कार्य कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड आदि पर स्थापित शौचालयों की सफाई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलो ंपर सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 900 मिलिलीटर पानी में 100 मिलीलीटर हाईपोकोलोराईड सोलुशन का प्रयोग किया जा रहा है। बाजार में 5 से 10 प्रतिशत हाईपोकोलोराईड सोलुशन आसानी से उपलब्ध हो रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:40:342020-03-20 17:40:36कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर सेनिटाईज करने का कार्य किया जा रहा है।
पंचकूला, 20 मार्च- नगराधीश सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय परिसर में अग्र क्रांति मंच द्वारा कर्मचारियों को मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा मंच द्वारा सेनिटाईजर से कर्मचारियों के हाथ सेनिटाईज करवाये गये।
मंच के पदाधिकारी सचिवालय में स्थित प्रत्येक विभागों की शाखाओं में मास्क वितरित करने के लिये पंहुचे और उन्हें वितरित करते हुए सभी कर्मचारियों को इनका प्रयोग करने पर बल दिया। नगराधीश ने मंच के पदाधिकारियों का मास्क वितरित करने और सेनिटाइज करवाने पर आभार व्यक्त किया। नगराधीश ने कहा कि सामाजिक संस्थायें इस महामारी से निपटने के लिये आगे आ रही है और मास्क के अलावा सेनिटाईज करने का कार्य कर रही है। यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने सचिवालय में लगभग एक हजार मास्क वितरित किये।
मंच के चेयरमैन तेजपाल गुप्ता व प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया कि मंच द्वारा समाज के हितार्थं समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर कई प्रकार के कार्य करवाये जाते है। उन्होंने गत दिनों लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये हेल्मैट वितरित किये गये। इसके अलावा दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा सेनेटरी पैड वितरित करने का कार्य किया। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जूट बैग तथा गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी पिलाने के लिये कसोरे भी वितरित किये।
इस अवसर पर पैट्रनर भगवान दास मिततल, खजांची, अजय जैन, संगठन सचिव कृष्ण गोयल, सचिव अशोक गुप्ता, विकास जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:34:272020-03-20 17:34:33नगराधीश सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय परिसर में अग्र क्रांति मंच द्वारा कर्मचारियों को मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
पंचकूला, 20 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सचेत है। लोगों को भी सचेत रहना चाहिए ओर इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिये प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिये अपने मोबाईल आॅन मोड पर रखने और अपने अधीनस्थ स्टाफ कर्मचारियों की सूची व मोबाईल नंबर भेजने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने व स्टाफ के मोबाईल नंबर सूची सहित उंइतंदबीचास/हउंपसण्बवउ पर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा जिला के सभी खाद्य आपूर्ति दुकानों पर मिलने वाले राशन के लिये बायोमिट्रिक बंद करने का निेर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार रविवार 22 मार्च को जनता र्कफ्यू के दौरान प्रातः 7 बजे से सायं 9 बजे तक सभी नागरिकों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिये गये है। इसलिये सभी व्यक्ति इस दौरान घरों से बाहर न निकले और इस महामारी से निपटने के लिये सचेत एवं जागरूक रहे।
उपायुक्त ने कहा कि 31 मार्च तक लोगों की भीड़ का हिस्सा न बनकर इस महामारी को रोकने में मद्दगार बने। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायातों की दृढ़ता से पालना करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:20:082020-03-20 17:20:10उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सचेत है।
पंचकूला, 20 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें मास्टर टेªनर्स सुच्चा सिंह व रविन्द्र कुमार ने 21 फील्ड टेªनर्स को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित किए गए फील्ड टेªनर्स अप्रैल माह में लगभग 1094 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगें। प्रशिक्षण में जिला राजस्व अधिकारी श्री रामफल कटारिया एवं निदेशालय के जनगणना अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षकों ने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल ऐप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आंकडे समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान फील्ड टेªनर्स को मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित सभी मुख्य संकल्पनाओं तथा परिभाषाओं के बारे विस्तार से समझाया गया । पांच दिनों के दौरान सभी फील्ड टेªनर्स को प्रथम चरण के दौरान पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों तथा अंत में बनाए जाने वाले प्रगणक सार व नजरी नक्शे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस दौरान मोबाइल एप्प का भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उन्हें हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 के दौरान करने वाले कार्य के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउण्ड 1 से 5 मार्च,2021 के दौरान किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-20 17:05:202020-03-20 17:05:23उपायुक्त की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में जिला में जनगणना 2021 के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
The team at the Department of Chemistry, Panjab University has developed a laboratory made sanitizer as per World Health Organization (WHO) which can be used to protect against viral and bacterial strains. The team of research scholars that have developed the sanitizer is led by Dr. Rohit Kumar Sharma under the mentorship of Prof. K. N. Singh, Chairman, Panjab University. The developed sanitizer consists of solution of isopropyl alcohol/ethanol with additions of glycerol, hydrogen peroxide and deionized water as per WHO recommendation.
The initial aim of developing this sanitizer free of charge is to provide it for the university employees such as gate keepers and other employees who are in first line of public dealing. In this context, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor acknowledged and appreciated the efforts of Dr. Rohit K. Sharma and Chemistry department in developing the much needed sanitizer. Prof. Raj Kumar has expressed desire that this sanitizer should be made in bulk and provided to as many people as possible on ‘no profit no loss’ basis. Prof. Raj Kumar emphasized that Panjab University should be playing the leading role in educating and empowering society in light of coronavirus threat. Dr. Rohit Sharma said that the cost of alcohol raw material for such sanitizers has suddenly increased in last few days as the stocks have started depleting due to less supply from the distributors. This has also led to manifold increase in cost for preparation of such sanitizers. However, Dr. Sharma said that such sanitizers can be provided to the general public by the university if the city administration can help in making sure that the raw materials are supplied in sufficient quantity in coming days.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-19 18:09:212020-03-19 18:09:24Hand Sanitizer Developed by PU Team
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1. MA-Police Administration-3rd Semester, Dec-19 2. B.Voc-Logistic Management-Ist Semester, Dec-19 3. Bachelor of Library and Information Science-Ist Semester, Dec-19 4. MA-Community Education & Development-Ist Semester, Dec-19 5. Bachelor of Travel and Tourism Management-7th Semester, Dec-19 6. Master of Journalism & Mass Communication-Ist Semester, Dec-19
The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.
कार्यालय के बाहर करें सेनेटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था-
सिरसा, 19 मार्च। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करें और ड्यूटी के दौरान अधिकारी महज औपचारिकता न करें। ड्यूटी में लापरावही व किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकना व इससे बचाव का प्रचार करना हम सबका सामूहिक दायित्व है।
नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें
उपायुक्त बिढान बृहस्पितवार को पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली डा. वीनेश, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, जीएम रोडवेज के.आर कौशल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी पर गंभीरता से अमल करें और माउथ टू माउथ पब्लिसिटी के लिए लोगों को प्रेरित करें। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से अपना दायित्व निभाए तथा खुद भी स्वस्थ रहे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक वायरस से ग्रस्त एक भी केस नहीं है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से सतर्क व सावधान रहना जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भविष्य के लिए पूरी तरह से अपनी तैयारी करे तथा समुचित मात्रा में दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का विशेष प्रबंध करवाया जाए व उप मंडल स्तर पर भी सफाई कर्मियों को बलिचिंग पाउडर से तैयार किए जाने वाले घोल का प्रशिक्षण दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बीएमएस, नर्सिंग, एनसीसी व स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए ताकि आपात स्थिति में उनकी सेवा ली जा सके। इसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर को भी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारियों व सावधानियों के बारे प्रशिक्षित करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कार्यालय के बाहर सेनेटाइजर व हाथ धोने का प्रबंध करें। इसके अलावा थम स्केनर की व्यवस्था करें और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम की अगवाई में बनाई गई कमेटी होटलों पर विशेष निगरानी रखें तथा होटल संचालकों को निर्देश जारी करें कि बाहरी क्षेत्र से आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने तहसीलदार, बीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंच, सरपंच, पटवारी व ग्राम सचिव के माध्यम से गांव स्तर पर कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि गांव में जागरूकता के पोस्टर चस्पा जरूर किए जाएं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजार में जाने से परहेज करें। इसके अलावा शादी या अन्य समारोह के आयोजन में कम से कम लोगों को निमंत्रण दें। इसी प्रकार आमजन पार्कों में भीड़ के रूप में न टहलें बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि नागरिक भी जिला प्रशासन की इस बचाव मुहिम में योगदान व सहयोग दें और बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने या सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से आह्वान किया कि कम से कम अगले 15 दिनों कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस अवधि में अपने संस्थानों में कोई भी आयोजन न करें और लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें। कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रचार कार्यों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में ई-मेल व फोन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से सामाधान करें, ताकि नागरिक कार्यालयों में कम से कम आएं। इसके अलावा सभी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के लिए सेनेटाइज व साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करें। सभी विभाग कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी को पोस्टर के रूप में कार्यालयों के अंदर व बाहर चस्पा करें।
बैठक में आए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गई थी। इसी कड़ी में लघुसचिवालय में आने वाले कर्मचारियों व नागरिकों कीे स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ की डिजाइनर पूजा बहल जो अपने लेबल क्रिसेंट के लिए जानी जाती हैं, के नए कलेक्शन का शूट करने के लिए तन्वी सिन्हा जानी मानी मॉडल एक्टर एंकर मुंबई से चंडीगढ़ पहुंची।
पूजा बहल का ब्रांड क्रीसेंट चंडीगढ़ में जाना माना है व महिलाओं में काफी पसंद किया जाता है। मुंबई की तन्वी सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ रखती हैं वह फैशन लाइफ स्टाइल ब्यूटी ट्रैवल की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
तन्वी का कहना है कि युवा सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड को फॉलो करते हैं। अपने फेवरेट स्टार को सोशल मीडिया पर फॉलो करते है व उनके लेटेस्ट ट्रेंड्स को भी फॉलो करते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-19 16:53:272020-03-19 16:53:30मुम्बई की मॉडल तन्वी ने शोकेस की चंडीगढ़ की पूजा बहल की कलेक्शन
पंचकूला 19 मार्च- जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियों बारे सुझाव एवं आपत्तियां 25 मार्च तक लिखित रूप में दर्ज करवाई जा सकती हैं।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तहसील पंचकूला के वर्ष 2019-20 द्वितीय श्रेणी के कलैक्टर रेट में बाजारी कीमत में दृष्टिगत 28 स्थानों के कलैक्टर रेटों में दूसरे चरण तथा ड्राफ्ट रेट पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। इनमें सब तहसील बरवाला के लिए ड्राफ्ट कलैक्टर रेट में गांव बागवाली, भगवानपुर, भरैली, फतेहपुर विरान, कामी, रायपुर, सुन्दरपुर, संगराना, सुखदर्शनपुर-8 गांवों कृषि भूमि के कलैक्टर रेट मे 5 प्रतिशत की कमी की जानी प्रस्तावित है। इसके अलावा एनएच के साथ लगने के कारण रिहावड़ गावं की भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों के कारण 11 प्रतिशत एवं बटवाल, ढंढारडू की कृषि भूमि में 11 प्रतिशत बढौतरी तथा जीतपुर मौली की कृषि भूमि की 5 प्रतिशत बढौतरी प्रस्तावित है। शेष गांवों के कलैक्टर रेट में कोई तबदीली प्रस्तावित नहीं है।
उन्होंने बताया कि कालका व रायपुररानी व उपतहसील मोरनी के कलैक्टर रेट में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। तहसील कालका के कलैक्टर रेट में केवल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टर 30 के साधारण प्लाटों में 23500 प्रति वर्ग मीटर तथा कार्नर व ए रोड पर स्थित भूमि 25500 प्रति वर्ग मीटर की दर से कलैक्टर रेट प्रस्तावित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-19 16:40:372020-03-19 16:40:43जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियों बारे सुझाव एवं आपत्तियां 25 मार्च तक लिखित रूप में दर्ज करवाई जा सकती हैं।