Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

बेसहारा पशुओं को गोद लेने की मुहिम हुई तेज, गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं लोग

सिरसा, 19 मई।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि गौवंश को बचाने और जिला को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए नागरिक पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें। पशुओं को गोद लेने की यह मुहिम गौ वंश को बचाने तथा जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

For Detailed News-          

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शहर में बढते आवारा पशु व नंदी आज चिंता का विषय है जिससे इनके सड़कों पर होने से हादसे होने का अंदेशा रहता

है। गौवंश को बचाने के साथ-साथ जिला को आवारा पशुओं से मुक्त बनाना भी बेहद जरूरी है। इसलिए नागरिक गौवंश को बचाने की पहल में आगे आएं और दान के साथ-साथ पशुओं को गोद लेकर सहयोग करें। इसी कड़ी में प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान हीरा लाल शर्मा, हॉल सेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान रोशन लाल, किरयाणा ऐसोसिएशन के सदस्य वेद भूषण गर्ग, परमानंद व राजन जैन ने एक-एक पशु गोद लिया। इसके लिए उन्होंने सोमवार को उपायुक्त को उनके निवास स्थान पर 6-6 हजार रुपये के चैक सौंपे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पशु गोद लेना पुण्य का कार्य है। आप लोगों का कार्य दूसरों को भी पशु गोद लेने के लिए प्रेरित क रेगा और जिससे इस मुहिम को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक एक पशु के चारे व देखभाल के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देकर गोद ले सकता है। दान दी गई राशि में आयकर की धारा 80-जी के तहत छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सड़कों पर चारा न डालें, नागरिक गौ रक्षा सेवा समिति की गाड़ी में ही पशुओं के लिए चारा डालें ताकि चारे का सदुपयोग हो सके। उपायुक्त ने की पहल, दो पशुओं को लिया गोद :
पशु गोद लेने की मुहिम को आगे बढाते हुए और नागरिकों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्ेश्य से स्वयं दो पशुओं को गोद लिया है। इसके

साथ ही एसडीएम जयवीर यादव ने भी दो पशुओं को गोद लेने की पहल की है। उपायुक्त ने कहा कि पशु को गोद लेना न केवल एक पुण्य का कार्य है बल्कि यह

जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में भी सहयोग है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पशु गोद लेने की मुहिम में आगे आएं और गौ वंश को बचाने व जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 37288 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है

पंचकूला  18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 37288 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 33575 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है। 

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6283 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 465, रायपुररानी के 3521 तथा बरवाला के 2277 किसानों का गेहूं खरीदा गया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया

 पंचकूला  18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8  लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस  प्रकार जिला के 9 लाख 88 हजार 614 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 3488 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 3208 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 246 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 2 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि जिला के 528 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 18 व्यक्तियों के नमूने लिए। इसी प्रकार गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं 32 व्यक्तियों के सैम्पल, तथा  सेक्टर 21 में 493 और सेक्टर 10 में 283 एवं मेडिकल मोबाईल युनिट ने 43322 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

सरकार के निर्देशानुसार लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सरकार के निर्देशानुसार लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्ंाचकूला 18 मई- सरकार के निर्देशानुसार लाॅकडाउन 4.0 को सख्ती से लागू करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला को कोरोना से मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को लाॅकडाउन 4 के तहत सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे के बाद लोगों के आवगमन पर पूरी निगरानी रखी जाए और जो बिना मास्क केे बाहर निकलते हंैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जांए।

For Detailed News-

उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को नई गाईडलाईन अनुसार चलना होगा। कोई भी इनकी अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाऐ उन्होंने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को निर्देश दिए कि विशेषकर दोपहिया एवं चैपहिया वाहनों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और यदि लापरवाही पाई जाती है तो चालान के साथ साथ वाहन इम्पाउंड करें।

https://propertyliquid.com/

 श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को जनहित में लागू किया जा रहा है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए वे इन निर्णयों को सख्ती से लागू करें। प्रवासी मजदूरों बारे में मूवमेंट स्थिति पर विस्तार से मुआयना किया। इसके अलावा उन्होंने बरवाला मण्डी में भी सोशल डिस्टेंस के पालन बारे एसडीएम धीरज चहल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कालका एवं पिंजौर में भी सब्जी मण्डी एवं बाजार को लेकर एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि लाॅकडाउन 4.0 को जिला में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस काॅम्पलेक्स को खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए खोल दिया गया है लेकिन इनमें जनता के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिंबध रहेगा। इसके अलावा जिम खाना क्लब में भी खेल गतिविधयां संचालित की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि जिला से लगभग 36 हजार प्रवासी मजदूरों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिए आवेदन किया है तथा लगभग 4 हजार व्यक्तियों ने पंचकूला में आने की अनुमति मांगी है। 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, नगराधीश सुशील कुमार, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, अमित गुप्ता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 के फेज दो में लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 22 सड़कों की कारपेंटिग के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया।

पंचकूला 18 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 के फेज दो में लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 22 सड़कों की कारपेंटिग के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया। 

उन्होंने बताया कि सरकार ने इन सड़कों के लिए राशि जारी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि लगभग 4.7 किलोमीटर लम्बी सड़क की कारपेंटिंग का कार्य नगर निगम की ओर से किया जा रहा है।  यह कार्य आगामी तीन-चार माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करें और कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें। किसी भी तरह लापरवाही नहीं होनी चाहिए और गुणवतायुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सड़कों में गढढे होने की वजह से सैक्टर निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बारिश के दिनों में ओर ज्यादा समस्यांए सामने आती थी। निगम के ओर से यह कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, संयुक्त आयुक्त सयंम गर्ग, कार्यकारी अभिंयता अंकित कुमार मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

लॉकडाउन 4.0 : लेफ्ट-राइट का नियम रहेगा लागू, अब प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे तक खुलेंगी दुकाने

सिरसा, 18 मई।

सायं 7 से प्रात: 7 बजे तक आमजन की आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघना करने वालों पर होगी कार्रवाई

For Detailed News-


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के मद्देनजर शहर में दुकानों पर अभी लेफ्ट-राइट का नियम लागू रहेगा, हालांकि दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब दुकानें खुलने का समय प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे रहेगा। सायं 7 से प्रात: 7 बजे तक किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतय रोक रहेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन 4.0 के लिए कुछ रियायतों के साथ गाइडलाइन जारी की हैं। नई गाइडलाइन में बहुत सी गतिविधियों पर पूर्व की भांति प्रतिबंध रखा गया है, तो कुछ रियायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर में दुकानों को खोलने के लिए अभी लेफ्ट-राइट के नियम जारी रहेंगे। दुकानों पर संक्रमण बचाव के संबंध में जारी हिदायतों व गाइडलाइन की अनुपालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी-बहुत जरूरी की अनुपालना करनी होगी।


उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन में 4 में जारी गाइडलाइन के अनुसार रेस्टोरेंट (केवल रसोई संचालन के लिए)को प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इस दौरान केवल खाने संबंधी सामान की होम डीलवरी की ही अनुमति रहेगी। सार्वजनिक स्थान पर मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण बचाव के मद्देनजर सार्वजनिक जगहों व वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क लगाना अनिवार्य है। इसी प्रकार 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर से बाहर (आपातकालीन व स्वास्थ्य कार्य को छोड़कर) आवगमन  पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 4 के तहत जारी हिदायतों की  पालना सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित एसडीएम को कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है। यदि कोई भी हिदायतों व नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।

News 7 World :

Sirsa:

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र पुरी इस वीडियो के माध्यम से एक शानदार वैज्ञानिक जादुई मंत्र प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में सालों या महीनों में नहीं बल्कि एक दो दिनों में ही जादुई परिवर्तन कर आप को एक बेहतरीन और शानदार व्यक्ति बनाने की शुरुआत कर देगा।

For Detailed News-

डॉ पुरी का प्रेरक व्यख्यान आप को अपनी खुशी का स्तर बढ़ाने ,जोश पैदा करने और एक सर्वश्रेष्ठ इंसान बनने में अभूतपूर्व सहायता करेगा।आप से आग्रह है कि आप अपने अनुभवों को उनके साथ अवश्य शेयर करें। आप न केवल विडियो को शेयर करें और उनके चेनल को सब्सक्राइब करें जहाँ आप को लगातार ऐसे जानकारियां मिलती रहेंगीं जो आप को खुश, सफल और सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बना देगी।डॉ पुरी स्वंय आप के सवालों का जवाब भी देते रहेंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

20 को होगी फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में फलों की नीलामी

सिरसा, 18 मई।

किसान उत्पादक समूह के साथ-साथ नीलामी में ठेकेदार भी ले सकते हैं भाग


                हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 20 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) के साथ-साथ ठेकेदार भी इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।


                उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 मई को प्रात : 11 बजे फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में विभिन्न फलों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किन्नों, माल्टा, अनार, अमरुद, बेर एवं खजूर आदि फसलों की नीलामी की जाएगी।

For Detailed News-


                उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 से 13 वर्ष आयु के 13 एकड़ में 1968 नींबू वर्गीय (सिट्रस) के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे तथा 26 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 100 बेर के पौधे की फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94466-62540 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

चंडीगढ़, 17 मई-  हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक  सुशील कुमार-I को मिल्क प्लांट, कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान एवं डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने किया पुलिस नाकों का निरीक्षण

सिरसा, 17 मई।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान एवं डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने किया पुलिस नाकों का निरीक्षण


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने रविवार को देर सांय शहर में बनाए गए कंटेनमेंट / बफर जोन में बनाए गए विभिन्न नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कीर्ति नगर व सी-ब्लॉक में बनाए गए नाकों को भी देखा। तत्पश्चात उन्होंने शाह सतनाम चौक, हिसार रोड़ पर बने बाजेकां नाका व मुसाहिबवाला नाके का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वाहनों की गहनता से जांच करने व पैदल यात्रा करने वालों श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश


            उपायुक्त बिढान ने अपने निरीक्षण दौरे के दौरान नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियों नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जाए और स्क्रीनिंग की जाए। इसके अलावा प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्री / छात्रों को पैदल यात्रा न करने दें और तुरंत संबंधित एसडीएम कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन में नागरिक से प्रशासन की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए और अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति शहर में बाहर न निकलें। उन्होंने लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वे अपनी सुरक्षा एवं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी मास्क जरूर पहनें। इसके साथ ही बार-बार साबुन व सैनिटाइजर के साथ हाथों को साफ करते रहें।

For Detailed News-



जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाया कंट्रोल रुम, दूरभाष नम्बर 01666-240385


            उपायुक्त ने बताया कि जीआरजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 01666-240385 है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मत्स्य विभाग के सीईओ अनिल गाबा (94161-00266) व जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा (94666-13035) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रुम के इंचार्ज उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह (94163-35914)होंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने वाले सी-ब्लॉक व बफर जोन में आने वाले क्षेत्र बी-ब्लॉक के नागरिकों से आह्वïान किया कि वे संयम रखें और प्रशासन की हिदायतों की पालना करें। क्षेत्रवासियों के लिए जरुरी सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी और किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी होने पर कंट्रोल रुम के नम्बर पर सम्पर्क करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!