Chandigarh, July 20:-Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh flagged off 13 tractors here today for maintenance of parks and road berms in presence of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh.
While sharing information about the tractors, the Mayor briefed that these 13 tractors have been purchased under the landscaping work at Rs. 50 lacs. She said that these tractors will be used for running shrubmaster, which is used for removal/cutting of grass from V-3 to V-6 roads and parks in the city.
She said that some tractors will be used to carry water tankers for irrigation in the city parks & green belts and for watering the plants in various road berms & central verges etc. throughout city.
She further said that few tractors will be used for scientific disposal of removed grass, dry leaves and horticulture waste from the parks and other areas. Other landscaping work by leveling and dressing of earth work in parks and road berms will also be carried out with the support of these tractors, she added.
Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. K.P. Singh, Superintending Engineer, Sh. Pritpal Singh, Executive Engineer, Horticulture wing, MCC were also present during the flagging off ceremony.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-20 16:53:402020-07-20 16:53:46Mayor flags off 13 tractors for maintenance of parks & road berms
Chandigarh, July 20:- A meeting of the committee constituted to generate revenue from the Dhobi ghats was held here today under the chairmanship of Shakti Parkash Devshali and attended by other members of committee namely Smt. Asha Kumari Jaswal, Sh. Mahesh Inder Singh Sidhu, Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Charanjiv Singh and Sh. Ravinder Sharma & Sh. Dharminder Sharma, Executive Engineers, Roads division No. 2 and 3, Municipal Corporation Chandigarh.
During the meeting, the members discussed various issues related to Dhobi ghats including the following important topics:
· The committee observed that temporary repair of roofs, floors and boundary walls alongwith provision of toilet blocks be done after inspection by the committee members.
· The members suggested that terms and conditions regarding the policy be reviewed in the next meeting.
· The committee members have discussed and resolved that rates should be fixed for washing the different types of clothes, so that public is not harassed.
· The members also suggested that Dhobi Ghats situated at sectors should be provided with modern facilities and latest technologies.
· The Chairperson alongwith the Committee Members have decided that open auction or e-tendering as per the decision of General House should be conducted after fixing proper reserve price.
The Committee members have decided to visit all the dhobi ghats in city on 22nd and 23rd July, 2020 to take stock of the infrastructure over there.
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने ली वार्षिक कार्य योजना बारे अधिकारियों की बैठक
अतिरिक्त उपायुक्त रमेश उत्तम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सिरसा को बागवानी विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 10 करोड़ रुपये अनुमोदित किए हैं। कोई भी किसान 31 जुलाई तक जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। अनुदान का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में बागवानी विभाग की वार्षिक कार्य योजना बारे अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड सहित संबंंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जिला सिरसा में बागवानी विकास कार्यों के लिए वार्षिक कार्य योजना (एनुअल एक्शन प्लान) के तहत 10 करोड़ रुपये की राशि का अनुमोदन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस राशि को इस वर्ष बागवानी विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा, जिसमें विभिन्न बागवानी योजनाओं के तहत पात्र किसानों को अनुदान दिया जाएगा। बागवानी विभाग द्वारा पहले आओ-पहले पाओ नीति के आधार पर आवेदकों को लाभ दिया जाएगा। जिला का कोई भी किसान 31 जुलाई तक आवेदन कर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में डाली जाएगी।
किसान खेती के साथ-साथ बागवानी कर उठाएं आर्थिक लाभ :
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ बागवानी को भी अपनाएं। बागवानी करके किसान आर्थिक लाभ उठा सकता है। बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान दिया जाता है। किसानों को चाहिए कि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सरकार के किसानों की आय दोगुनी के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला को बागवानी में अग्रणी माना जाता है। यहां के किसानों ने बागवानी में एक मिसाल पेश की है। जिला के ऐसे किसानों से प्रेरित होते हुए दूसरे किसान भी बागवानी को अपनी खेती का हिस्सा बनाएं।
बागवानी विभाग इन योजनाओं के तहत देता है अनुदान :
जिला उद्यान अधिकारी डॉ रघुबीर सिंह झोरड़ ने बताया कि योजना के अंतर्गत जिला के किसानों को सांझा तालाब बनाने हेतु अधिकतम 20 लाख रुपए, नया बाग लगाने के लिए अधिकतम 48 हजार रुपये की सहायता किसान को दी जाती है। बाग के रखरखाव के लिए अधिकतम 16 हजार रुपये, शंकर सब्जी पर अधिकतम अनुदान राशि 40 हजार रुपये, संरक्षित खेती पर अधिकतम अनुदान राशि एक लाख 42 हजार रुपये, हाई वैल्यू सब्जी प्लांटिंग मेटेरियल पर अधिकतम अनुदान राशि 2 लाख 70 हजार रुपये, आईएनएम/आईपीएल के अंतर्गत अधिकतम अनुदान राशि 4 हजार 800 रपुये, मधुमक्खी पालन मद में अधिकतम अनुदान राशि 80 हजार रुपये, पैक हाउस पर अधिकतम अनुदान राशि 2 लाख रुपये, प्री कूलिंग यूनिट पर अधिकतम अनुदान राशि 28 लाख रुपए, प्याज भंडारण कक्ष पर अधिकतम अनुदान राशि 87 हजार 500 रुपये तथा सौलर तारबंदी पर अधिकतम अनुदान राशि 8 लाख 9 हजार 325 रुपये की सहायता किसान को दी जाती है। उन्होंने बताया कि जिला का किसान जो अनुदान प्राप्त करना चाहता है, वह जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में 31 जुलाई तक अपना आवेदन जमा करवा दें। अनुदान का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। अनुदान बारे अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-20 16:32:342020-07-20 16:32:37जिला में बागवानी विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी दस करोड़ की राशि : उत्तम सिंह
बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरगामी सोच व सशक्त निर्णय के दृष्टिïगत लॉकडाउन लागू किया और इसका देशवासियों ने भी पूरा-पूरा सहयोग दिया। इसी कारण हमारे देश में ये महामारी दूसरे देशों के मूकाबले कम प्रभावी रही। जनसंख्या के हिसाब से हमारे देश की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना बचाव में बेहतर है।
वे आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल के परिसर में पौधारोपण करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति राजबीर सिंह सोलंकी, एसडीएम जयवीर यादव, रजिस्ट्रार राकेश वधवा, कार्यकारी अभियंता एसके विज आदि मौजूद थे। बिजली मंत्री ने सिल्वर ऑक के पौधे परिसर में लगाए।
बिजली मंत्री ने कहा कि जब-जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देशवासियों को कोई भी संदेश दिया तो देशवासियों के प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपना पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है, लॉकडाउन के बावजूद कृषि उपज की समय पर बुआई हुई और प्रदेश सरकार ने भी समय पर किसान वर्ग को सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समय-समय पर किसानों के हितार्थ अनेक निर्णय लिए है।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्घ देखना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझ कर इस्तेमाल करना होगा। अनेक औषधीय पौधे मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठï बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठï संस्कृति है और इस संस्कृति में पेड़ पौधों को देवी देवता की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों व गैर सरकारी संगठनों को पौधारोपण के कार्य में बढचढ कर भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ वातावरण कायम रह सके। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस कार्य के लिए बधाई का पात्र है और उम्मीद जाहिर की कि विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली न केवल विश्वविद्यालय के सौदर्यकरण में वृद्घि करेगी बल्कि स्वच्छ वातावरण भी बना रहेगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि युवाओं को पौधारोपण जैसे नेक कार्य में बढचढ कर भाग लेना चाहिए और हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं, उसी प्रकार हमें पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीपल, बड़ व नीम जैैसे वृक्ष न केवल हमें छांव देते हैं बल्कि दिन व रात में भी ऑक्सिजन प्रदान करते हैं। ये हमारे शरीर को रोगमुक्त बनाते हैं और इसीलिए अनेक पुराणों में भी वृक्षों के महत्व को अंकित किया गया है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि पेड़ पौधों से न केवल हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है बल्कि जीवन से लेकर अंतिम क्षणों तक ये मानव का साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे वृक्ष हैं जिनमें ईश्वर का निवास स्थान माना गया है। नीम, पीपल, आंवला, बरगद आदि के वृक्ष शास्त्रों के अनुसार पूजनीय है। आदीकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी और वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टिï मिलती थी। इसके अलावा औषधीय पौधों से अनेक रोगों का उपचार भी होता है। उन्होंने कहा कि जिला को हराभरा बनाने, स्वच्छ वातावरण व सौदर्यकरण के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम के चलते आमजन अधिक से अधिक पौधारोपण करें, यह मौसम पेड़-पौधों के बढऩे के लिए बहुत ही उपयुक्त है।
सीडीएलयू के कुलपति राजबीर सिंह सोलंकी ने बिजली मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विकास में समय-समय पर चौ. रणजीत सिंह का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री समाजसेवा, जनहित कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू के सौंदर्यकरण को बढ़ाने व हरियाली के लिए समय-समय पर पौधारोपण किया जाता है। पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल व स्वच्छता का विशेष ध्यान भी रखा जाता है। पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं।
बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने आह्वïान किया कि नागरिक कोरोना वायरस से घबराए नहीं बल्कि सजगता और सावधानी बरतें। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मीडिया बंधुओं की अहम भूमिका है और आमजन को जागरुक करने में मीडिया ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है और उन्होंने कोरोना से बचाव व सावधानियों को जागरुकता के साथ अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लिया है। उन्होंने कहा कि नागरिक बिना वजह घर से बाहर न निकलें, अति जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क जरुर लगाएं और दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके अलावा अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि दिन कई बार अपने हाथों को साबुन से कम से कम 2 मिनट तक अच्छी प्रकार से धाएं या सैनिटाइज करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-20 16:23:172020-07-20 16:23:20कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लिए सशक्त निर्णय, देशवासियों ने भी दिया पूरा समर्थन : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई व बहुत बहुत शुभकामनाएं।
हरियाणा भाजपा को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। ओपी धनखड़ अब सुभाष बराला की जगह लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
बता दें कि इससे पहले ओम प्रकाश धनखड़ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा ने जाट नेता सुभाष बराला के बाद दूसरे जाट नेता ओपी धनखड़ पर विश्वास जताया है। वहीं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रविवार को झज्जर पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-19 15:41:172020-07-19 15:41:21भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बधाई दी
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को सिरसा में 5 नये कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 7 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 257 हो गई है। इनमें से 171 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 85 मामले एक्टिव हैं। जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि 12 हजार 268 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 11 हजार 652 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है, जबकि 240 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि 45 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4296 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7271 को ट्रेस कर लिया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-19 14:15:052020-07-19 14:15:09रविवार को कोरोना के आए 5 मामले, 7 को किया डिस्चार्ज
पंचकूला 19 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 14354 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 93 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 12 पोजिटिव मामले आए है इनमे 9 पंचकूला तथा 3 बाहर के आए है। इनमें सैक्टर 9, डी एम ई आर, पंचकूला, सेक्टर 7, सेक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है। इसके अलावा आशियाना औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 में 4 तथा बाहर के मामलों में एक बलताना व 2 देराबसी के मामले पोजिटिव आए है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है। अब तक 251 पोजिटिव आए इनमे 78 बाहर के राज्यो व जिलों के है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए नमूनों में से 134 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-19 14:06:002020-07-19 14:06:04उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 14803 व्यक्तियों के नमने लिए
अब 30 सिंतबर तक प्रशासन द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने की सुविधा शहरवासियों को दी जाएगी है। जिसके अनुसार शहर के 25 डॉकिंग स्टेशन से सेक्टर-17, 43 बस स्टैंड, PU, PGI, GMSH-16, पेक, सेक्रेटेरिएट, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सुखना लेक, रोज गार्डन के रूट पर 100 ई-साइकिल चलेंगी।
शहर में प्रदूषण कम करने व लोगों के फिट व हेल्थी रहने के लिए प्रशासन द्वारा साइक्लिंग को काफी प्रमोट किया जा रहा है। साइकिल चलाने वाले लोगों को अन्य वाहनों की तरह से अलग से सुविधा भी दी जा रही है। शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइकिल के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बनाया गया है।
शहर के लोगों ने भी साइकिल चलाने के प्रति उत्साह दिखाया है। वर्तमान समय में शहर में बहुत से लोग खासतौर पर शहर के युवा वर्ग के लोग साइक्लिंग करते नजर आते है। सुखना लेक पर भी सुबह व शाम के समय सैर के लिए आने वाले लोग अन्य वाहन की बजाए साइकिल से लेक पर पहुंचते है। जिससे सुखना लेक की पार्किंग में अन्य वाहनों की तुलना साइकिल अधिक नजर आती है। जिस कारण सुखना की पार्किंग में खड़ी कर गई लोगों साइकिल को सुरक्षा के लिए पार्किंग में सिक्योरिटी की तैनात कर दी गई है।
ई-साइकिल से लोग PGI , PU, सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट जा सकेंगें। सुबह और शाम को सुखना लेक और रॉक गार्डन पर साइकिल से आने जाने लगेंगे। हालांकि यह कंपनी तय करेगी कि किस सेक्टर या पॉइंट पर डॉकिंग स्टेशन बनाने है।
इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने के लिए बनाने होंगे स्मार्ट कार्ड
यदि लोगों को इन इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाना है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। कंपनी आइडेंटेटी प्रूफ पर साइकिल चलाने के लिए देगी। स्मार्ट कार्ड धारक एक डॉकिंग स्टेशन से लेकर दूसरे डॉकिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक या साधारण साइकिल खड़े करेंगे तब उन्हें स्टेशन पर लगे टैग से स्मार्ट कार्ड टच करना होगा। तभी उनके खाते से आधे घंटे के हिसाब से पांच रुपए कंपनी के अकाउंट में चले जाएंगे। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र देना होगा।
University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University, Chandigarh organized a National Level webinar today on “Wellness Tourism” .
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University while speaking on the topic said wellness of all helps in removing tensions and keeps one physically and mentally fit. He also shared that from last few months Panjab university has organized 250 webinars and has submitted 30 projects till date. He congratulated Dr. Anish Slath Director UIHTM and the entire organizing team of UIHTM for the excellent topic of the webinar and shared his wish to sign a MOU with S-VYASA University, Bengaluru in the near future.
Dr. H.R Nagendra, Padma Shri awardee, Chancellor S-VYASA university, Bengaluru chief guest of the event talks about the wholesome wellness which just not include the physical body but also the mind .He also talked about the great personalities which are full of spirituality from different parts of India like-Shankaracharya ji from Karnataka, Guru Nanak Dev ji from Punjab etc. He suggested to work on the immune system which is like an army is there to defend us from various problems and any virus. He said everyone needs to focus on four principles of a healthy life – Ahar, Vihar, Achar, Vichar and one has to work on all these aspects in order to stay fit. Moreover, yoga and Ayurveda are the contribution of India to the world. Everyone must spread holistic vision to the whole world and turn from illness to wellness.
Chef Ram Babu, key speaker who is known as millet chef add the importance of millets in the food. He said that a chef must have the quality of kindness and must prepare the food as one does meditation. One must be happy and cooking must be taken as God’s blessing and as an opportunity to feed the souls and he compared the food with prasad. He insisted to take local and seasonal food. He said millets are full of protein, energy and are gluten free. So, everyone must add and replace the wheat and rice with millets in their daily routine. He said we are privileged to be Indian as there is plenty of millets available. He said even millets are good for high B.P patients, diabetic patients and pregnant ladies too.
Dr. O.P Singh another key speaker Prof. O.P Singh, head kaya chikitsa, Banaras Hindu University talked about Ayurveda and yoga and advice to improve the spiritual and social health. He also talked about panchakarma to purify the body and remove the toxins .He also talk about the indigenous cows’ milk which is available in India and is healthy and full of nutrition. Moreover he adds that one should remove wheat and white rice from diet and must add millets, gur and black rice to stay fit.
For the first time through this webinar, UIHTM has taken the initiative to donate the fee collected through the webinar to PM Care fund . 40 Participants registered for the webinar and each participant paid Rs 200/- for the registration.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-19 13:41:502020-07-19 13:47:02University Institute of Hotel and Tourism Management, Panjab University, Chandigarh organized a National Level Webinar on “Wellness Tourism”
Dr. Dipti Sareen, Associate Prof from Department of Biochemistry, Panjab University received Grand Jury’s special recommendations for their innovation, Roseocin which can efficiently and effectively act as a synergistic antimicrobial agent, especially against drug-resistant bacterial species, at C-CAMP AMR-Quest 2020 grand Finale through a webinar on July 17, 2020 in the presence of Dr. Renu Swarup, Secretary to the Government of India, Department of Biotechnology, and Chairperson BIRAC.
The Centre for Cellular and Molecular Platforms(C-CAMP), a Department of Biotechnology (GOI) supported initiative with mandate to foster high-end research and innovation along with CARB-X, a Global Accelerator Network (GAN) under a public-private partnership led by Boston University to fund and support R&D and early development of products to combat AMR, held AMR-Quest 2020 Grand Finale.
Dr. Richard Lawson, Director of the Project Management Office, CARB-X delivered a special address and said, “Investing in public health was never more important than it is today. Organizations, both public & private are now looking to engage creatively with the innovation community and that they are happy to partner with C-CAMP in cultivating AMR innovations in India through AMR-Quest. Dr. Taslim Arif Saiyed, CEO & Director, C-CAMP moderated the Panel discussion on “Fostering AMR Innovations”. The eminent panelists were Dr. Sundeep Sarin, Scientist ‘G’/Advisor, Department of Biotechnology, Government of India; Dr. Richard Lawson, CARB-X , USA; Dr. Kamini Walia, Scientist ‘F’, Division of Epidemiology and Communicable Diseases, ICMR and India Country Head, WHO and Dr. Anand Anand kumar, CEO and MD, Bugworks.
Dr. Renu Swarup, in her keynote address at CCAMP AMR-Quest Grand Finale, proposed a globally connected AMR-dedicated incubation hub in India in order to foster AMR innovations from ground-up. She said, “Funding is only one form of support. What innovators need is hand holding/acceleration”.“Covid-19 pandemic caught us unawares. But we cannot say the same for antimicrobial resistance. An infection without cure like the present pandemic is a curtain-raiser for the gravity of the public health challenge AMR poses. We need to fight back through a holistic, cohesive approach by all stakeholders including end users to build and sustain the next crop of AMR innovations. The AMR Quest is an attempt in this direction,” said Taslim Arif Saiyed, CEO and Director, C-CAMP.