*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला की चार महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य के लिए स्कुटी देकर किया सम्मानित

सिरसा, 24 अक्तूबर।

जींद में आयोजित कार्यक्रम में सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य के लिए स्कूटी देकर किया सम्मानित


  हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य करने पर हीरों कम्पनी की स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया और घोषणा की जल्द ही उतरी हरियाणा के पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए पंचकूला में सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जाएगा। सम्मानित होने वालों में सिरसा जिला की भी चार महिला जन प्रतिनिधि शामिल हैं, जिन्हें उनके सराहनीय कार्य के लिए स्कूटी देकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सम्माति किया।

https://propertyliquid.com


उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सिरसा सहित भिवानी, चरखी दादरी, जींद, हिसार, फतेहबाद व कैथल  समेत सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र तथा महिलाओं के विकास एवं उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे बल्कि आगे आकर अपने क्षेत्र, गांव एवं ईलाके के विकास में अहम भागीदारी निभाकर प्रदेश के विकास में शत प्रतिशत सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि पंचायतों की आए बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 7 लाख मीट्रिक टन अनाज का स्टॉक करने के लिए भण्डार गृह बनाए जाएंगे। इन भण्डार गृहों में अन्न रखने पर प्रति क्विंटल सौ रूपए के हिसाब से पंचायतों को आय होगी। यहीं नहीं ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार द्वारा जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के पदों पर एचसीएस अधिकारियों को लगाया गया है ।


उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की उन सभी महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। जल्द ही पंचकूला में इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें शेष रही पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कुटी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस तरह का पहला कार्यक्रम गुरूग्राम जिले में आयोजित करवाया जा चुका है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाएं लागू की गई है जिनकी बदौलत हर वर्ग खुशहाली की और अग्रसर है। उन्होंने हाल ही लागू किए गए कृषि कानूनों के सम्बन्ध में कहा कि यह कानून किसानों व कृषि के लिए काफी लाभदायक साबित होंगे। फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। भविष्य में भी निश्चित रूप से फसलों को एमएसपी पर ही खरीदा जाएगा।

For Detailed News-


पंचायती राज संस्थाओं की सिरसा की जिला परिषद सदस्या सुखराज कौर, नथोर गांव की सरपंच सुलोचना देवी, रामपुर थेड़ गांव की सरपंच विरपाल कौर, घोड़ावाली गांव की सरपंच सुनीता देवी को स्कुटी देकर सम्मानित किया गया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला सचिवालय परिसर में मनाया गया संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस

पंचकूला 24 अक्टूबर। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देषानुसार संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान विश्व की शांति के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज भी लगाया गया।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विश्व के देशों ने विचार किया कि विश्व स्तर पर एक ऐसा मंच बनाया जाए, जो पूरे विश्व में शांति के लिए कार्य करे। जिसके माध्यम से मानव के अधिकारों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि जिसके लिए 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर 1948 से संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। तभी से इस दिन पूरे विश्व में अमन और शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है।


वर्तमान में कोई भी देश अपने अधिकारों व हितों की आवाज संयुक्त राष्ट्र संघ में रख सकता है। उन्होंने कहा कि हमें देश व समाज में शांति की स्थापना के लिए कार्य करना चाहिए। किसी दूसरे व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए हमारे परिवारों का विखंडन न हो, तभी एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर कई कर्मचारी व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

For Detailed News-



राजकीय महाविद्यालय कालका मंे प्राचार्य प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युएनओ डे पर विस्तार से प्रकाष डाला। प्रो. सुनीता चैहान, मीना षर्मा ने युएनओ डे के बारे में जानकारी देते हुए 1948 में द्वितीय विष्व युद्ध के बाद इसकी नींव रखी गई। जिसमें राष्ट्रों को एक ऐसा मंच प्रदान किया गया जिसमें आपसी विवाद सुलझा सकें ओर विष्व को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने में सहायक बन सके।
इस मौके पर प्रो. डा. बिन्दू, डा. षीतल ग्रोवर, प्रो. सोनाली, डा. कुलदीप ंिसह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 24 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 89 हजार 850 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 1 सोेने के नग व 62 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 46 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 101 नग चांदी का वजन लगभग 1003 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 10 लाख 99 हजार 649 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 71 हजार 464 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 50 हजार रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 34 हजार 900 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 3850 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1100 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 53 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार रुपए की राषि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 5 डालर, युएसए के 11 डालर तथा युरोपियन 25 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में अष्ठवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 18 लाख 72 हजार 712 रुपए की राषि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्रामीण एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की ओर डिप्टी सीएम का अहम कदम

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर। हरियाणवी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहे मुढे अब गांवों की पंचायतों चौपालों की शान बढ़ाएंगे। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ग्राम पंचायतों को बैठने के लिए मुढे उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड इन मुढों को तैयार करवागा और पंचायत विभाग हरियाणा के कोने-कोने तक मुढें पहुंचाएगा। प्रथम चरण में एक हजार गांवों में ये मुढे दिए जाएंगे। खादी बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति के बाद पहला ऑर्डर डिप्टी सीएम ने दिया है। दुष्यंत चौटाला का यह कदम गांवों में कुटीर व ग्रामोद्योगों के साथ साथ आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीरवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा को पदभार संभलवाने के लिए पंचकुला में बोर्ड के कार्यालय गए थे। पदभार संभलवाने के बाद दुष्यंत चौटाला कार्यालय का निरीक्षण करने लगे। कार्यालय में ही खादी बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले खादी के वस्त्र, कुटीर व ग्रामोद्योग से जुड़ी अन्य वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। इसी दौरान अनायास ही दुष्यंत की नजर वहां रखे मुढे पर पड़ी। वे तुरंत वहां रखे मुढे के पास गए और उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि ये मुढा यहां बैठने के लिए है या खादी बोर्ड इसे बेचता भी है? इसपर अधिकारियों ने बताया कि गांवों के कारीगरों से खादी बोर्ड ये मुढे तैयार करवाता है और इन्हें बेचता है। यह सुनते ही दुष्यंत बोले… “अरे वाह, बहुत खूबसूरत हैं ये मुढे”। हरियाणा के कारीगरों से बने मुढे इस कदर पंसद आए कि उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पूछा कि दस हजार मुढे आप कितने दिन में तैयार कर सकते हो। इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही रिपोर्ट करने को कहा।

For Detailed News-


शुक्रवार को हुई हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग की प्रथम बैठक में मुढों को गांवों तक पहुंचाने बारे विचार किया गया और खादी बोर्ड को दस हजार मुढे तैयार करवाने को कहा गया। डिप्टी सीएम ने प्रथम चरण में हरियाणा की एक हजार पंचायतों को मुढे पहुंचाने का फैसला किया। ये मुढे प्रदेश के विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा खरीद कर पंचायतों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हमारे कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भरता के साथ-साथ कारीगरों की आमदनी बढ़ाने की ओर यह अहम कदम साबित होगा।

https://propertyliquid.com

*…जननायक स्व. देवीलाल ने पहुंचाए थे गांवों में मुढे*पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. जननायक चौ. देवीलाल का भी मुढो के प्रति खासा लगाव था। वे स्वयं भी बैठने के लिए मुढे का प्रयोग करते थे और जहां कहीं भी पांच छह लोग मुढो पर बैठे दिखते तो  चौ. देवीलाल अपनी गाड़ी रूकवाकर उनके पास जाकर ग्रामीणों का हालचाल जानते थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए स्व. चौ. देवीलाल ने गांवों की पंचायत घरों में मुढे पहुंचाए थे। उनकी सोच थी कि गांवों में बनी वस्तुएं बाजार में बिकेंगी तो इससे गांवों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, उनकी आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर उंचा उठेगा। उनके परपौत्र दुष्यंत चौटाला ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए गांवों में मुढे पहुंचाने का निर्णय लिया है जिससे कि ग्रामीण आंचल के कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी के दिन माता के चरणों में हाजरी लगाई।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला की मंडियों में 52442 मीट्रिक टन धान व 2740.95 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 24 अक्तूबर।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुक्रवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 52442 मीट्रिक टन धान व 2740.95 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


            उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 744 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 18995 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 2709 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 523 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 328 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 1627 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 5915 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 1251 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 788 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 3448 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 43

https://propertyliquid.com

06 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 9314 मीट्रिक टन, सुरतिया में 2170 मीट्रिक टन तथा थिराज में 324 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
            उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 632 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 256 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 84 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 149 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 1057.8 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 562.15 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : सिटीएम संदीप कुमार

सिरसा, 23 अक्तूबर।


नगराधीश संदीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने में अपना सहयोग दे सकते हैं।

For Detailed News-


नगराधीश शुक्रवार को आर.के.जे. श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र का दौरा कर केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना सभी की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है। इसलिए हर व्यक्ति अपने जीवन में पौधरोपण जरूर करें।


उन्होंने केंद्र कक्षाओं, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, निर्माणाधीन हॉस्टल, शॉपिंग कम्पलेक्स तथा किचन गार्डनिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सहायक निदेशक राजेश कुमार भी मौजूद थे। नगराधीश ने केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा के बारे में अध्यापकों से जानकारी लेेते हुए उन्हें इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। 

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 23 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 57 हजार 950 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोेने के नग व 76 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में एक सोने का नग व 35 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 3 सोने के नग का वजन 1.141 ग्राम व 111 नग चांदी का वजन लगभग 2325 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 86 हजार 62 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 49 हजार 548 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 30 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 24 हजार 300 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 2350 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 800 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 32 हजार 800 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 25 हजार एक सौ रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 20 डालर भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में सप्तवें नवरात्र में लगभग 2870 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 21 हजार 820 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 4 लाख 41 हजार 488 रुपए की राशि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 297 व काली माता मंदिर कालका में 19505 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। इस प्रकार अब तक 38 नग सोने के जिनका वजन 43.89 ग्राम तथा 587 नग चांदी के जिनका वजन 5.952 ग्राम माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढाया है।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त ने गावों को दौरा कर मौके पर की विशेष गिरदावरी की पड़ताल

सिरसा, 23 अक्तूबर।


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने शुक्रवार को जिला के विभिन्न गावों को दौरा किया और कपास फसल खराबे-2020 की विशेष गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने गांव बकरियांवाली, गुढियां खेड़ा, माधोसिंघाना, मलेकां, उमेदपुरा, मैहना खेड़ा, ढुढिया वाली व सादेवाला का दौरा किया।

For Detailed News-


                 उपायुक्त ने कीट से खराब हुई कपास की फसल को लेकर की गई विशेष गिरदावरी की जांच कर खराबे की  प्रविश्टियों मौके पर मिलान किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर फसल खराबे की जानकारी ली। उपायुक्त ने किसानों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने कीट से खराब हुई कपास की फसल की विशेष गिरदावरी के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के तहत खराब हुई कपास फसल की गिरदावरी की गई। इसी कड़ी में विशेष गिरदावरी की जांच-पड़ताल की गई हैं।


                   उन्होंने किसानों से विभिन्न फसलों को लेकर बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी जाना। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया विशेष गिरदावरी अनुसार खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त के साथ सदर कानूनगो चांदी राम, एनएसके रेशम सिंह, नंबरदार रणजीत सिंह, सरपंच पवन बेनीवाल आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


किसान पराली को न जलाएं, प्रबंधन कर आमदनी बढाएं :


                   उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने विशेष गिरदावरी की पड़ताल के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि वे पराली को न जलाएं। पराली जलाने से जहां उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं पर्यावरण प्रदूषित होता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान पराली प्रबंधन कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करें। पराली का प्रबंधन करके किसान अपनी आमदनी बढा सकते हैं।  

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार को सौगात, एयरपोर्ट की योजना भरेगी उड़ान

चंडीगढ़-23 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा की योजना को पंख लग जाएंगे। 27 अक्टूबर को हिसार एयरपोर्ट के लिए भूमि-पूजन का कार्यक्रम तय किया गया है।

For Detailed News-


              अब तक कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हिसार वासियों का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बननेसपने को सरकार जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। हवाई अड्डा निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय विभाग से हवाई अड्डे के निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी हरी झंडी मिल गई है और अब एयरपोर्ट के आधारभूत ढांचे का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।  


              डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में इंटरनेशनल लेवल के एयरपोर्ट बनाने की योजना को धरातल पर उतारने में खासी रूचि दिखाई और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी उड्डयन व विमानन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों व अधिकारियों के साथ मेराथन बैठकें की। इतना ही नहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से हवाई अड्डे के क्लियरेंस लेने के लिए समय सीमा तय करके अधिकारियों की विशेष तौर पर डयूटी लगाई। डिप्टी सीएम की गंभीरता का ही नजीता है कि तय समय सीमा में हिसार हवाई अड्डे से केंद्रय पर्यावरण विभाग से एनओसी मिली तथा गठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर 27 अक्टूबर को हवाई अड्डा बनाने की योजना को अमली-जामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।


              डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को आगामी समय में एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें हिसार का हवाई अड्डे का निर्माण मील का पत्थर रहेगा वहीं भिवानी में एविशन क्लब, महेंद्रगढ़ में एडवेंचर स्पोर्टस सेंटर सहित करनाल व पंचकुला में  हवाई पट्टियों का विस्तारीकरण करने पर सरकार का फोकस रहेगा।

https://propertyliquid.com


              डिप्टी सीएम ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का सबसे महत्वपूर्ण अंग हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाना है। वर्तमान हवाई पट्टी के अलावा तीन हजार मीटर नई हवाई पट्टी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। हवाई पट्टी के साथ साथ ही टैक्सी वे, टैक्सी स्टैंड, जहाज के लिए पार्किंग स्पेस, टर्मिनल, एयर टै्रफिक कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम शुरू होगा। हिसार हवाई अड्डे की चारदीवारी निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी वहीं आतरिक सुरक्षा हेतु फैंसिंग लगाने की प्रक्रिया जारी है।


              डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार के हवाई अड्डे को अत्याधुनिक बनाया जाएगा जिससे कि यहां रात को भी बड़े हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे। कम विजिबिलिटी में जहाज को लैंड करने की समस्या से निपटने के लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे और इसके लिए इस प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक युक्त लाइट स्थापित करने का प्रस्ताव है। जिससे कि 24 घंटे हवाई जहाज के आवागमन की सुविधा रहेगी।