55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 276 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

सिरसा, 29 अगस्त।


जिला के जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है वे 31 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से फसल का विवरण दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसलिए किसान अपनी फसलों का विवरण पोर्टल पर अवश्य ही दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए अपनी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि किसान फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवी डॉटइन पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या अपने एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकते हैं। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे बोई गई फसल का कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य में भी अपना सहयोग दें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 276 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

सिरसा, 29 अगस्त।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में कुल 276 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में अबतक छह लाख 77 हजार 719 से भी अधिक लोगों को कोरोना रोधी दवा का वैक्सीन लगाया जा चुका है। नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण के जड़मूल से खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अहम उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आने वाला समय भारतीय देसी गोवंश का होगा – श्रवण कुमार गर्ग

पंचकूला, 28 अगस्त- गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में आने वाले वर्षों में सिर्फ भारतीय गोवंश होगा। विदेशी नस्ल के गोवंश के लिए भारतीय जलवायु अनुकूल नहीं है।

For Detailed News-


श्री श्रवण कुमार गर्ग आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव के समापन अवसर पर बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि विदेशी गाय का दूध मनुष्य के लिए हानिकारक है। यह कैंसर का एक बड़ा कारक भी बताया जाता है। विदेशी गाय जल्द ही अनुपयोगी हो जाती है। यही कारण है कि सड़कों पर बेसहारा गोवंश की समस्या है। जबकि भारतीय देसी गाय बहुत लंबे अर्से तक दूध देती है।

https://propertyliquid.com


श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि भारतीय गाय को शास्त्रों में माता इसलिए कहा जाता है कि इसका दूध अमृत के समान है। देसी गाय का दूध अनेकों बीमारियों से लड़ने की शरीर में क्षमता पैदा करता है। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर, गोमूत्र भी प्रयोग में लाया जाता है। गाय के गोबर से गमले, जैविक खाद, ईंट व गोमूत्र से फिनायल आदि कई उत्पादों पर पिंजोर स्थित अनुसंधान केंद्र जोकि श्री कामधेनु गौ सेवा सदन में स्थापित है, में शोध कार्य चल रहा है। गर्ग के अनुसार गाय का असली घर गौशाला नहीं अपितु किसान या गोपालक का घर है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग करें- जेपी दलाल

– गोबर से बनी खाद का खेती में प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं-कृषि मंत्री
— मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का किया गठन- जेपी दलाल

For Detailed News-

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गाय मानव संस्कृति का अभिन्न अंग है और गाय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाने पर बल दिया, जिससे गौ दूध आधारित उत्पादों का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग हो सके।


श्री दलाल आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।


श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये देश का सबसे सख्त कानून हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धध एक्ट 2015 पारित किया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने पिछली सरकारों में निष्क्रिय हुये गौ सेवा आयोग को भी सक्रिय किया।


कृषि मंत्री ने कहा कि कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से खेती के प्रभावित होने के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि खेती में गोबर से बनी खाद का प्रयोग करके पैदावार के साथ साथ भूमि की उर्वरक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जिसे आधुनिक तकनीक से गौ पालन व पशु पालन करके पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक गाय को अवश्य पाले।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि गौ हत्या को रोकने के लिये लोगों की मानसिकता भी बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ ही लोग है जो इस कुकृत्य में शामिल है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में ’’काॅव प्रोटैक्शन टास्क फोर्स’’ का गठन किया है। इससे गौवंश के प्रति किसी भी अनैतिक गतिविधयों जैसे की गौकशी, गौतस्करी व गौ मास बिक्री इत्यादि पर पूर्णत प्रतिबंध लगाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये-गुप्ता

पंचकूला, 28 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन के लिये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा गौ संरक्षण एवं गौ संर्वद्धन एक्ट 2015 पारित किया गया, जिसके अंर्तगत गौवंश की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की गई तथा उल्लंघनाकर्ताओं के खिलाफ कड़े दंडो का प्रावधान किया गया।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी द धर्मा काॅन्क्लेव में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया हैं और गाय का सम्मान व रक्षा करना हम सबका दायित्व है।


श्री गुप्ता ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में गौवंश की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश के पालन पोषण व सुरक्षा के लिये प्रदेशभर में अनेक नई गऊशालायें स्थापित की गई है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा गऊसेवा आयोग का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से गऊ माता की सुरक्षा व पवित्रता बनाये रखने के अनेक प्रयास किये जा रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि गाय का धार्मिक दृष्टि के साथ साथ आर्थिक दृष्टि से भी बहुत बड़ा महत्व हैं। उन्होेंने कहा कि गाय के गोबर का प्रयोग कीटनाशक के रूप में भी किया जाता हैं। इसके अलावा गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने के साथ साथ हम इसका प्रयोग लकड़ी के स्थान पर अंत्येष्ठि व हवनों के आयोजन में भी कर सकते है। ऐसा करने से पेड़ कम कटंेंगे व पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने बताया कि गौमूत्र का प्रयोग औषधी के रूप में भी किया जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है तब से उनका प्रयास रहा है कि हरियाणा की पहचान गीता, जिसका संदेश सदियों पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर दिया था, उसका प्रचार प्रसार पूरे हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हो। उन्होंने कहा कि इसी भावना से ओतप्रोत होकर लोकतंत्र के मंदिर हरियाणा विधानसभा में भी गीता के पवित्र ग्रंथ की स्थापना की गई हैं ताकि विधायकों के साथ साथ देश विदेश से आने वाले अगुंतकों तक भी भगवतगीता का संदेश पहुंचे।


श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में पंचकूला में कई नई गऊशालायें बनी है, जहां गऊओं को सुरक्षित रखने के साथ साथ उनके चारे, पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। इसके अलावा पंचकूला में ही गीता चैक का निर्माण किया गया हैं, जहां पर भगवान श्री कृष्ण गीता का संदेश देते हुये दिखाई दें रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि एक भी गाय की मृत्यु किसी सड़क दुर्घटना में ना हो, इसके लिये पंचकूला को लावारिश पशु मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इसके लिये सरकार व समाज के सहयोग से अधिक से अधिक गऊशालाओं को खोलने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुध लोगों के साथ साथ उन्होंने स्वयं कामधेनु गऊशाला पिंजौर, गांव रिहोड़ की गऊशाला व सुखदर्शनपुर गऊशाला में बढ़चढ़कर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि गऊशालायें ऐसी संस्थायें है, जिसमें सरकार के साथ साथ समाज का योगदान होना अति आवश्यक है। उन्होंनें लोगों से अपील की कि वे बढ़चढकर इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान दें।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज गऊशालायें आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रही है। यहां गाय के गोबर व मूत्र के प्रयोग से कीटनाशक के साथ साथ फिनाईल व अन्य पदार्थ भी बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गऊशालायें आत्मनिर्भर होगी।


इस अवसर पर गऊसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, श्यामलाल बंसल, बीेजेपी प्रवक्ता रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हर व्यक्ति पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में दे अपना योगदान : जय सिंह बिश्नोई

सिरसा, 28 अगस्त।

For Detailed News-

– राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्नोई ने गांव बेहरवाला खुर्द में किया पौधारोपण, ग्रामीणों से की बातचीत


राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्नोई ने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के सच्चे मित्र हैं, इनसे ही धरती की वास्तविक सुंदरता है। जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है।


वे शनिवार को जिला के गांव बेहरवाला खुर्द के जोहड़ पर पौधारोपण कर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त ने उपायुक्त कोर्ट कार्यालय में 42 केसों की सुनवाई भी की। आगामी 13 सितंबर को राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्नोई सिरसा में सूचना के अधिकार के तहत मामलों की सुनवाई करेंगे।


उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और ऑक्सीजन देते हैं। हरियाली से न केवल वातावरण स्वच्छ होता है बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी हरियाली बेहद जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का भी प्रण लें। पौधारोपण न केवल हमारे बल्कि हमारी आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के लिए लाभकारी है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पंचायत समिति गणेश चावरिया, सरपंच प्रतिनिधि गांव किशनपुरा प्रताप सोलंकी, सरपंच प्रतिनिधि गांव पोहड़कां जयचंद, मिठी सुरेरा के नंबरदार राजेश झोरड़, सरपंच बेहरवाला खुर्द विजय, गांव नीमला से बुरा राम डूडी, ऐलनाबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष जसवीर चहल, ठेकेदार सतनाम, सुरेश सैनी मौजूद थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

वित्तायुक्त संजीव कौशल ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

सिरसा, 28 अगस्त।

For Detailed News-


राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के किए जा रहे लाल डोरा मुक्त गांवों को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, डीडीपीओ रवि कुमार, डीआईओ रमेश शर्मा मौजूद थे।


वित्तायुक्त ने जिला प्रशासन, पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर अपने-अपने जिले में हर सप्ताह के लक्ष्य को दोगुना करें ताकि इस योजना को तेज गति से अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रदेश के गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है और भारत सरकार द्वारा इसे स्वामित्व योजना के नाम से पूरे देश में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना एक महत्वपूर्ण योजना है तथा इस योजना के तहत हमें बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए लाभार्थी को इसका लाभ भी दिलवाना है। इस विषय को लेकर अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य भी किया जा रहा है। सभी प्रोपर्टीज की आईडी होना अनिवार्य है, इसलिए हमें मिलकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में स्वामित्व योजना के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिला के 222 गांवों में 22 हजार 592 रजिस्ट्रियां की जा चुकी है। कार्य में और अधिक तेजी लाने के लिए गांव स्तर पर जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जा रहा है और इन कैंपों में रजिस्ट्रियां की जा रही है और ग्रामीणों की आपत्तियों का भी निदान किया जा रहा है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर संबंधित अधिकारी गंभीरता दिखाते हुए इसे निर्धारित समयावधि में पूरा करें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

अनुसूचित जाति के किसानों को अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- कृषि विभाग हरियाणा द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विभागीय पोर्टल पर 30 सितंबर तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियंता श्री राजीव गोयल ने बताया कि इच्छुक किसान बैटरी संचालित स्प्रे पंप (लागत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकते हंै। बैटरी संचालित स्प्रे पंप के लिए 7 का लक्ष्य निर्घारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की काॅपी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जी0एस0टी0 नम्बर सहित बिल की प्रति साथ संलग्न करें।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा मे स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तिथि 2 सितंबर तक बढी

For Detailed News-

पंचकूला, 27 अगस्त- हरियाणा राज्य में अब विद्यार्थी काॅलेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि बी.ए., बी. काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए. कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन एडमिशन पोर्टर पर 2 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका में कई नये कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें बी.काॅम. आॅनर्स, पी.जी. डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग व पीजीडीसीए शामिल हैं जबकि बीसीए की सीटें 20 से बढा कर 40 कर दी गई हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

खाद्य सुरक्षा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो का किया औचक निरीक्षण

For Detailed News-

  • खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • निर्देशों की अवहेलना करने पर खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा

पंचकूला, 27 अगस्त- पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा आज पंचकुला स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो जैसे-कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।
पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा ने बताया कि यह नमूने करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला मे भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें नष्ट करवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिये हैं कि मिठाईयों को ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जूस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया तो उनके खाद्य पदार्थो को नष्ट करवाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


पंचकूला की चार दुकानों से लिए सामान के सेंपल


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान लाईफ डिपार्टमेंटल स्टोर सेक्टर 9 से सोफिट सोया मिल्क चाॅकलेट, रीयल फ्रूट पावर ग्वावा तथा रीयल थाई कोकोनट मिलक के नमूने लिये गए। इसी प्रकार रोमाटीना सेक्टर 7 से पिज्ज़ा, जगदंबा डेयरी सेक्टर 7 से दही तथा ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 1 स्थित अमरटेक्स से पी मार्क मस्टर्ड आयल तथा मिल्क फूड रिच देसी घी के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।