*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 5 तथा 6 अक्तूबर को पंचकूला जिले में ब्लाक स्तरीय उन्नयन प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन-उपयुक्त विनय प्रताप सिंह

कुल 6 लाख 12 हजार रुपए की राशि इनाम स्वरूप की जाएगी वितरित-उपायुक्त

प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः 20 हजार, 15 हजार व 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 26 सितंबर- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा 5 तथा 6 अक्तूबर, 2021 को पंचकूला जिले में ब्लाक स्तरीय उन्नयन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि निष्पादन एवं दृष्य कला संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंचकूला के पिंजौर, मोरनी, बरवाला तथा रायपुररानी खण्ड से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि निष्पादन कला तथा दृश्य कला प्रतियोगिता के लिए कुल 6 लाख 12 हजार रूपए की राशि की ईनाम राशि वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निष्पादन कला प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता को क्रमशः 20 हजार, 15 हजार तथा 10 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जायेगी। उन्होंने बताया कि दृश्य कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 4 हजार, द्वितिय पुरस्कार के लिए 3 हजार तथा तृतिय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रूपए की राशि प्रदान की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने संबंधी जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 0172-2793877 व 2793884 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in  तथा ई-मेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

  • 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 शनिवार को किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitems.nic.in पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर किया जाएगा बंद :

सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed News-

उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों से आह्वïान किया 27 सितंबर को भारत बंद के मद्देनजर अनावश्यक यात्रा न करें। किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर बंद का आह्वïान किया गया है। इसके लिए जहां तक संभव हो इन मार्गों यात्रा न करें और संयम बरतते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि किसान संगठनों द्वारा जिला में 31 स्थानों पर बंद करने का आह्वïान किया गया है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग  न. 9 पर खुईया मलकाना टोल प्लाजा, भावदीन टोल प्लाजा, भठिण्डा चौक डबवाली, गांव पंजुआना राष्ट्रीय राजमार्ग  न. 9, गांव औढा बस अडडा, डिंग मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, गांव अबूबशहर मे नहरपुल के पास, गांव चौटाला बस अड्डा, गांव ओटू हैड सिरसा से रानिया रोड़, पंचमुखी चौक ऐलनाबाद के पास ऐलनाबाद से सिरसा रोड पर, ऐलनाबाद में उद्यम सिहं चौक जीवननगर व टिब्बी रोड पर ऐलनाबाद पर, ऐलनाबाद मे अंबेडकर चौक ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ पर, ऐलनाबाद में ममेरा चौक सिरसा रोड़ पर, ऐलनाबाद में तलवाड़ा रोड़ टी प्वाईट जीवननगर रोड़ पर, जीवन नगर चौक डबवाली रोड़, गांव ढुढियावाली बस अड्डा डबवाली रोड़, नकौड़ा बस जीवननगर रानियां रोड़, शहर रानिया मे मैहता पेट्रोल पंप के सामने, गंाव मंगाला मे ऐलनाबाद सिरसा रोड़ पर, गांव मल्लेकां अनाज मंडी के पास (ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ पर), गांव पनिहारी सिरसा से सरदूलगढ रोड़ पर, गांव गोरीवाला में अंबेडकर चौक पर (डबवाली से ऐलनाबाद), शहर सिरसा में भगत सिह स्टेडियम बरनाला रोड़, नाथूसरी चौपटा में चौ. देवीलाल चौक पर (सिरसा से भादरा रोड़), गांव जमाल सिरसा से नोहर रोड़, गांव कागदाना बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड़, गांव नेजिया बस अड्डा सिरसा से भादरा रोड़, गांव रोड़ी पुलिस नाका सरदूलेवाला रोड़ पर, कालांवाली मे ओढ़ा कैचिया कालावाली लोकल रोड़, गांव खारिया में बस अड्डा पर सिरसा से खारिया लोकल रोड़, गांव डिंग मंडी मे अनाज मंडी मे डिंग रोड़ से डिंग मंडी लोकल रोड़ पर बंद करने का आह्वïान किया गया है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से की बातचीत, भारत बंद के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया आह्वïान

सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने किसान संगठनों द्वारा 27 सितंबर को किए गए भारत बंद के आह्वïान के मद्देनजर उपायुक्त कैंप कार्यालय में रविवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बैठक में भुपेंद्र सिंह वैदवाला, प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा, प्रधान लखविंद्र सिंह औलख, सचिव गुरमीत ढिल्लो, खुशदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गौरव कंबोज, राम कृष्ण सहित अन्य मौजूद थे।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कानून एवं शांति व्यवस्था भंग न हो। उन्होंने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत बंद के दौरान जो लोग अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं या बंद में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें किसी भी प्रकार से बाध्य न किया जाए। साथ ही आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थी या विवाह समारोह के लिए जाने वाले को न रोका जाए, इसके लिए भी किसान संगठन पूरी तरह से सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने कहा कि बंद के दौरान पुलिस सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे। उन्होंने किसान संगठन से आह्वïान किया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और नियमों का पालन करें। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों, यूनियन प्रतिनिधियों ने जिला व पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जाहिर करेंगे और बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं एंबुलेंस या अन्य किसी चिकित्सा सहायता के लिए पीडि़त मरीज, परीक्षा देने के लिए जाने वाले छात्रों को नाकों पर रोका नहीं जाएगा तथा संगठनों द्वारा बंद को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

श्री राजीव अरोड़ा ने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया उद्घाटन

-रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने के दिये निर्देश- श्री राजीव अरोड़ा- नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को किये प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 25 सितम्बर –   स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कल सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेषनल हेल्थ मिषन (एनएचएम ) के मिशन निदेशक श्री प्रभजोत सिंह, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार,  महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा डॉ. वीना सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डॉ. वी. के बंसल,  सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवीर सक्सेना और जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।श्री राजीव अरोड़ा ने  सिविल अस्पताल के अपने दौरे के दौरान लैब में चल रहे COVID एंटीबॉडी परीक्षण के लिए सीरो निगरानी का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि पूरे हरियाणा राज्य से 36500 नमूनों का परीक्षण यहां किया जा रहा है और अंतिम विश्लेषणात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध होगी। इसके अलावा उन्होंने कोविड योद्धाओं के परिजनों से मुलाकात की व श्रीमती किरण बाला, आशा वर्कर एवं श्री. सुरिंदर पाल हेल्पर और परिवारों के प्रति अपना नैतिक समर्थन व्यक्त किया।श्री अरोड़ा ने कुछ विशिष्टताओं के विभागाध्यक्षों से भी बातचीत की और उन्हें रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए। रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर मरीजों के वेटिंग टाइम पर चिंता व्यक्त करते हुये श्री अरोडा ने  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (बीसीएसयू)रक्त केंद्र, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला पहले से ही पूरे रक्त, एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) और कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा (कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए) के लिए इनडोर रोगियों और निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के लिए 24×7 सेवाएं प्रदान कर रहा है। (बीसीएसयू) ब्लड सेंटर, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला के लिये एक और मील का पत्थर है। इस बीसीएसयू में रक्त घटक जैसे पैक्ड रेड ब्लड सेल (PRBC),    प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी), फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी), क्रायोप्रेसीपिटेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन रक्त घटकों का उपयोग विभिन्न प्रकार के एनीमिया, नियो-नेटल एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, सर्जरी, बर्न केस आदि के उपचार के लिए किया जाता है। पहले, जिला पंचकूला के मरीज इन घटकों को प्राप्त करने के लिए जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ या पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ जाते थे। ये हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध होंगे।  अन्य रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पैक्ड रेड ब्लड सेल ( PRBC)  रु. 1050, प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी) रु. 300, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी) रुपये। 300 व क्रायोप्रेसीपिटेट रु. 200 शुल्क निर्धारित किये गये है।

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को दी श्रद्धांजलि

-शहीद मेजर अनुज राजपूत के परिजनों को दी सांत्वना–षहीद मेजर अनुज राजपूत जैसे वीर बेटे पर देष को गर्व है- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितम्बर –   हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज मेजर शहीद अनुज राजपूत के पंचकूला स्थित सैक्टर-20 में उनके निवास पर पहुंच कर शहीद अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेजर अनुज राजपूत को देश का एक होनहार अधिकारी बताते हुए कहा कि ऐसे वीर जाबांज पर देश गर्व करता है। श्री दत्तात्रेय ने परिजनों को ढांडस बढ़ाते हुए कहा कि इस घड़ी में हरियाणा सरकार उनके साथ है। परिजन किसी भी तरह से अपने आप को अकेला ना समझें। इस अवसर पर शहीद मेजर अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश आर्य, उनकी माता श्रीमती ऊषा रानी, उनके दादा श्री फतेह सिंह और मेजर अनुज के ताऊ जी श्री हरबंश सिंह व चाचा श्री मोहन सिंह तथा शहीद मेजर अनुज के चचेरे भाई कर्नल महेन्द्र सिंह सहित प्रशासिनक अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों में राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।श्री दत्तात्रेय ने कहा कि मेजर अनुज राजपूत ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। देश की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर सैनिक कभी पीछे नहीं रहे हैं और मेजर अनुज ने भी वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए शाहदत दी है। मेजर अनुज राजपूत गत 21 सितम्बर को उदमपुर के पास हैलिकाॅप्टर कै्रष में शहीद हुए थे। राज्यपाल ने परिवार के सभी बड़े व छोटे बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों को निरंतर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेष हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– 30 नवंबर 2021 तक किये जा सकते है आवेदन-उपायुक्त 

For Detailed News-


पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति मौली के अध्यक्ष श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली में कक्षा 6 के लिये नवोदय चयन परीक्षा 2022-23 में प्रवेष हेतू 30 नवंबर 2021 तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।  उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 ष्षनिवार को किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि जो विद्यार्थी 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेष पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होनी चाहिये। पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद  अथवा ूूूण्बइेमपजमउेण्दपबण्पद पर जाकर निषुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 74वां रैंक हासिल करने पर आयुष गुप्ता को दी बधाई

– आयुष गुप्ता के उज्जवल भविष्य की, की कामना-गुप्ता– आयुष गुप्ता ने पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का किया नाम रोषन-गुप्ता

For Detailed News


पंचकूला, 25 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 74वां रैंक हासिल करने पर आयुष गुप्ता के निवास स्थान सेक्टर-7 में पंहुचकर उन्हें षुभकामनायें व आर्षिवाद दिया और आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गु प्ता ने कहा कि आयुष गुप्ता ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है। उन्होंने कहा कि आयुष ने यह मुकाम अपनी मेहनत व परिजनों केे आर्षिवाद से हासिल किया है। श्री गुप्ता ने आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आषा व्यक्त की कि वह इसी तरह मेहनत व लग्न से अपने कत्त्र्वयों का निर्वहन करते हुये देष के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे।  आयुष गुप्ता के पिता हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री सरवन गुप्ता ने बताया कि पूरे परिवार को आयुष की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आयुष ने घर बैठकर ही यूपीएससी की तैयारी की और उनकी तैयारी रंग लाई। उन्होंने बताया कि आयुष ने सेंट जाॅन सेक्टर-26 से अपनी षिक्षा पूरी की और वह 7वीं, 8वीं व 9वीं कक्षा में स्काॅलर ब्लेज्र हाॅल्डर भी रहे। इसके पष्चात उन्होंनेे पंजाब यूनिवर्सटी चंडीगढ से लाॅ आॅनर्स उतीर्ण की।  इस अवसर पर आयुष गुप्ता ने कहा कि उनके पिता श्री सरवन गुप्ता का सपना था कि वे आईएएस बने और उनका यह सपना आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देष्य समाज की सेवा करना और वे  सिविल सर्विसिज के माध्यम से इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर आयुष की माता श्रीमती रेणू गुप्ता, बड़े भाई षिखर गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।   

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 69 वां रैंक हासिल करने पर अक्षिता गुप्ता को दी बधाई

– डॉक्टर अक्षिता गुप्ता ने पहले ही बार में यूपीएससी में 69 वा रैंक हासिल कर हरियाणा के साथ साथ अपने माता पिता का नाम किया रोशन -गुप्ता

For Detailed News-


पंचकूला, 25  सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी में 69 वां रैंक हासिल करने वाली डॉक्टर अक्षिता गुप्ता के चंडीगढ़ निवास सेक्टर 32, पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई व आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर अक्षिता के पिता श्री पवन गुप्ता, माता मीना गुप्ता,  परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ  सार्थक स्कूल के अनेक अध्यापक उपस्थित थे। डॉक्टर अक्षिता गुप्ता के पिता श्री पवन गुप्ता  सेक्टर 12ए सार्थक स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवायें दें रहे हैं और उनकी माता एक सरकारी स्कूल में मैथ टीचर के रूप में कार्यरत है।श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की बेटी डॉक्टर अक्षिता गुप्ता ने पहले ही बार में यूपीएससी में 69 वा रैंक हासिल कर हरियाणा के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अक्षिता गुप्ता  सरकारी स्कूल से पढ़ कर पहले एमबीबीएस डॉक्टर बनी और  अब यूपीएससी में पहले ही अटेंप्ट में 69 वा रैंक लेकर हरियाणा प्रदेश का देश में नाम रोशन किया है, हमें अक्षिता पर गर्व है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

चौ. देवीलाल का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– हल्के के प्रत्येक किसान के खेत तक पहुंचाया जाएगा घग्घर का पानी : रणजीत सिंह


बिजली मंत्री रणजीत सिंह के निवास पर पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 108वी जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन


सिरसा, 25 सितंबर।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल सही मायने में गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा में लगा दिया और उनके द्वारा करवाए गए कार्यों का लाभ आज भी देश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने सर्व प्रथम हरियाणा में बुजुर्गों के लिए पैंशन योजना की शुरुआत की थी जिसकी बदौलत बुजुर्गों को सम्मान से जीने का अधिकार मिल रहा है।


वे शनिवार को अपने निवास पर देश पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 108वी जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग, बहन शांति देवी, पुत्र चौ. गगनदीप, पुत्र वधु ईशा सिहाग, पौत्र सूर्य पकाश, पौत्री गायत्री विजय लक्ष्मी, पौत्री एश्वर्या, सरपंच बलदेव, रमेश कंबोज, बुटा सिंह सहित मौजूद थे।


बिजली मंत्री ने कहा कि चौ. देवीलाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सिरसा की भूमि से ही थी, वे तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे व देश के उप प्रधानमंत्री भी बने, यह केवल जनसेवा के बल पर ही संभव हुआ था और इसी कारण वे आज भी प्रदेशवासियों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक है और उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उनका स्वयं का यही उद्देश्य है कि वे चौ. देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए जनसेवा करें और वे 24 घंटे हलके व प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं।


उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य आवश्यकता बिजली और पानी होती है और प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य करते हुए कारगर योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि घग्घर का पानी हर खेत तक पहुंचाया जाएगा, इससे किसानों की पैदावार बढ़ेगी और किसान खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है और वर्तमान समय में कृषि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आज किसान फसल विविधीकरण अपना कर व्यापारिक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और मुनाफा भी कमा रहे हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश लगातार तरक्की के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश के बिजली वितरण निगम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। प्रति यूनिट 37 पैसे रेट कम होने से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस प्रकार से बिजली दरों में भारी छूट देकर सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है। रेटिंग के अनुसार गुजरात के बाद हरियाणा देशभर में दूसरे नंबर है और यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहतर व्यवस्था के कारण ही संभव हो पाया है। हाल ही में सरकार द्वारा औद्योगिक व घरेलू बिजली कनेक्शन को लेकर नियमों का सरलीकरण किया गया है। नई योजना के तहत अब 25 प्रतिशत राशि जमा करवाने पर बिजली कनेक्शन को पुन: शुरू करवाया जा सकेगा। संबंधित उपभोक्ता शेष राशि का किस्तों में भुगतान कर सकता है। इससे आम उपभोक्ता को बड़ी राहत मिली है।