*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला काउंसलिंग  11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक की जाएगी आयोजित

For Detailed

पंचकूला 8 अक्तूबरः   राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।  

प्रधानाचार्य श्री मंदीप ने बताया की सत्र 2022-23 के छठवीं दाखिला काउंसलिंग जो संस्थान स्तर पर होनी है वह दिनांक 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी I इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण लागू नही होगा I दाखिले के इच्छुक प्रार्थी को संस्थान में आकर 12:00 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाना होगा जिसके बाद 01:00 बजे दाखिला शुरू हो जाएगा I इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी I

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 08 अक्तूबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध  करवाने  के  लिए प्रतिबद्ध  है। उपभोक्ताओं  की  समस्याओं के त्वरित समाधान  के  लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर, 2022 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में  की जाएगी।

       उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशोंकी अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और  धारा 161 के अन्तर्गत जांच  एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

      उन्होंने बताया की  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों  के  निवारण के लिएइस अवसर का लाभ उठाएं।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-16606 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 16606 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 20900 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 7090 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 12040 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6691 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 80 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि  पंचकूला अनाज मंडी से 21 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 1214 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 7 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 4000 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1100 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 260 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 2670 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1610 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका  में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

 प्रश्नोत्तरी का आयोजन विज्ञान विभाग के डीन डॉ रामचंद्र और प्रभारी डॉक्टर नीरू के दिशा निर्देशन में किया गया।  प्रश्नोत्तरी में 18 छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से स्वाति वर्मा कोमल व अभिषेक ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  ज्योति, प्रियांशु और दिव्यांश की टीम ने द्वितीय, मीरा, हिमानी व ध्वनि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी में कुल चार राउंड थे, जिसमें पहला राउंड प्रश्नोत्तरी राउंड, दूसरा राउंड एक्टिविटी राउंड, तीसरा राउंड विजुअल राउंड तथा चौथा राउंड रैपिड फायर राउंड रहा।

प्रश्नोत्तरी के इंचार्ज की भूमिका डॉ इंदु तथा सीमा शर्मा ने निभाई।   सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 विद्यार्थियों की 2 टीम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी।

विज्ञान सोसाइटी के स्टूडेंट ऑफिस दुर्गा यादव तथा माही कुमारी ने कार्यक्रम संचालन में अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर डॉ सरिता प्रोफेसर आशीष कुमार प्रोफेसर जोली तथा आदि भी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मिशन बुनियाद के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटशन कार्यक्रम सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- मिशन बुनियाद के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आत्म ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तर पर  ओरिएंटशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  नगराधीश श्री गौरव चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

    जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में  जिला के विभिन्न खण्डो से चयनित 131 विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया ।

  बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के सहयोग  द्वारा छात्रों को सक्षम और प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। जिसके लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाता है ।

     विकल्प फाउंडेशन ने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसलिंग की व इसकी उपयोगिता व महत्व को समझाया।

इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डाइट डॉ महा सिंह सिंधु, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डी पी सी अंजू ग्रोवर, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, डी एस एस रश्मी, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार, डी एम एस पवन व पूरी आयोजन टीम को कार्यक्रम के बेहतर आयोजन हेतु शुभकामनायें दी |

    इस मौके पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सम्बंधित विद्यालयों के मुखिया, मुख्यध्यापिका सुदर्शना व प्रवक्ता रीटा भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में नवाया शीश

हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के बनाये जाने के उपलक्ष्य में वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिये गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का किया शुभारंभ *

9 अक्तूबर को अखंडपाठ के समापन अवसर पर भी मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित

For Detailed

पंचकूला 7 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के बनाये जाने के उपलक्ष्य में पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में शीश नवाया और वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिये गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के फैसले पर मुहर लगाई थी, उसी दिन उन्होंने निर्णय लिया था कि वे वाहेगुरू जी का शुकराना अदा करने के लिए अपनी ओर से गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का आयोजन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आज नाडा साहिब गुरूद्वारा में श्री गुरूग्रंथ साहिब के अखण्डपाठ का शुभारंभ हुआ है, जिसका 9 अक्तूबर को समापन होगा। इस अवसर पर वह स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा की साध संगत विशेषकर सिख समाज से अपील की है कि वे मिलजुलकर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से गुरूद्वारों में लोगों की सेवा करें।
हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के नये स्वरूप के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि पहले जो 41 सदस्यीय एडहाॅक कमेटी बनी थी, उसमें 18 महीने का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब एक्ट में इस प्रकार का प्रावधान किया जायेगा कि यदि कोर्ट के आदेशों या किसी अन्य वजह से कमेटी पूरे समय तक काम नहीं कर पाती तो नये सिरे से एडहाॅक कमेटी बनाने का अधिकार सरकार के पास रहेगा। नई एडहाॅक कमेटी का कार्यकाल उसी प्रकार 18 महीने या चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत एडहाॅक कमेटी अपना सारा कामकाज नई कमेटी को सौंप देगी।


एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संतो-महापुरूषों की शिक्षाओं के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिये संत महापुरूष विचार प्रसार योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संत रदिदास, संत कबीर, डाॅ. अंबेडकर व अन्य महापुरूषों की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरैशी, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व फतेहबाद के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा, महंत कर्मजीत सिंह, बाबा सुखा सिंह कारसेवा, बाबा बलजीत सिंह दादुवाल, जगदीश सिंह झंडा, अमरेंद्र सिंह अरोड़ा, कमलजीत अजराणा, भूपेंद्र सिंह रोखा, हरपाल सिंह पाली, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व सिख संगत उपस्थित थी।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इन दुकानों से लिए सैंपल


उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा पिंजौर स्थित मन्नू भाई स्वीट्स एण्ड बेकरी से कलाकंद की मिठाई, गोयल चण्डीगढ़ स्वीट्स् पिंजौर से रसगुल्ला, ओद्यौगिक क्षेत्र फेज 1 स्थित सोल फूडस से पकी हुई सब्जी तथा सेक्टर 9 स्थित सागर रतना रेस्टोरेंट से पकी सब्जी (भाजी) के सैंपल लिए गए।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU Results

Chandigarh October 7, 2022

For Detailed

This is to inform that the result of examination May, 2022 of the following courses have been declared/made public today.

·        B.Sc. (Hons) (Bio-Informatics) 4th Semester Examination – May,2022

·        Master of Arts (Public Administration) 4th Semester Examination – May,2022

·        Bachelor of Arts 4th Semester Examination – May,2022

·        Master of Arts (Public Administration) 2nd Semester Examination – May,2022

·        Master of Arts (Sociology) 2nd Semester Examination – May,2022

            The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.  

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर, उद्यमी उठाएं पीएमएफएमई योजना का लाभ: एसडीएम

-सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में पीएमएफएमई योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन


-स्कीम का लाभ उठाकर उद्योग शुरू करने वाले उद्यमियों को किया गया सम्मानित


सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए योजना क्रियान्वित की जा रही है। वोकल फार लोकल मुहिम के तहत उद्यमिता विकास के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है। योजना का लाभ उठाकर उद्योग स्थापित कर न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं।


एसडीएम शुक्रवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हाल में पीएमएफएमईं के अंतर्गत जागरूकता शिविर में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम ने योजना के तहत अपना उद्योग शुरु करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया और दूसरों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नए व मौजूदा निजी एवं समूह सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 10 लाख रुपये तक) प्रदान किया जा रहा है। सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए समूह उद्यमों (किसान-उत्पादक संगठन, किसान उत्पादक कम्पनी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति) को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक) प्रदान किया जाता है। स्वयं सहायता समूह को 40 हजार रुपये प्रति सदस्य की दर से प्रारंभिक पूंजी एवं हैंड होल्डिंग सहयोग प्रदान किया जाता है। ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर भी 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर उप निदेशक ज्ञान चंद लांग्याण, जिला उद्योग केंद्र उप निदेशक गुरप्रताप सिंह, जिला एमएसएमई केंद्र के उप निदेशक दिनेश कुमार, सीडीएलयू से हेड ऑफ डिपार्टमेंट फूड एंड टेक्रॉलोनजी डा. मंजू नेहरा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. विद्या सागर बांसल, एलडीएम सुनील कुकरेजा, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़, उपमंडल कृषि अधिकारी सतबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी सहित स्वयं सहायता समूह तथा सीडीएलयू के फूड एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।

tps://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत सेमिनार में भाग लेकर स्कीम का फायदा उठाएं

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


जिला एमएसएमई केंद्र व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 07 अक्तूबर 2022 प्रात: 10 बजे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम हॉल में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार की अध्यक्षता उपायुक्त पार्थ गुप्ता करेंगे।


जिला एमएसएमई केंद्र के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में इस सेमिनार का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई पंचकूला के स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में इच्छुक युवा भाग ले कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी हासिल करके स्वयं का उद्यम / रोजगार स्थापित कर सकते है।

tps://propertyliquid.com/