*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटैट) निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से हुई संपन्न

-दोनों दिन कुल 3052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग
-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 4               पंचकूला में 3 और 4 दिसंबर को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (एचटैट) में कुल 3052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंधों के परिणामस्वरूप परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने पंचकूला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एक अहम परीक्षा है और जिला प्रशासन का उद्देश्य परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा लेवल-3 पीजीटी लेक्चरार परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर शनिवार को सांय 3 बजे से 5.30 बजे तक किया, जिसमें 1047 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा 4 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 1480 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि लेवल-1 प्राईमरी अध्यापक की परीक्षा सायं 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 525 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी।


उपायुक्त ने बताया कि एचटैट परीक्षा के लिए पंचकूला में 6 सेंटर बनाए गए थे, जिनमें  डीसी माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, हंसराज पंब्लिक स्कूल सेक्टर-6, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सेक्टर-1, एमआरए माॅर्डन स्कूल सेक्टर-7, न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए फलाईंग स्कवेड आफिसर/डियूटी मैजिस्ट्रेट के अलावा पेपर डिस्ट्रियूबर स्टेशन आॅफिसर व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए थे।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

ब्लॉक समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों व पंच-सरपंचों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

-मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दी शुभकामनाएं


सिरसा, 3 दिसंबर –

For Detailed


जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ब्लॉक समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को सभी खंडों तथा पंच-सरपंचों को सभी गांवों में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण से पहले पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल व हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुभकामनाएं दी और उनसे ग्रामीण विकास को आगे बढाने का आह्वïान किया।
उन्होंने बताया कि खंड बड़ागुढा में ब्लॉक समिति के 23 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 44 व पंच पद के 426 उम्मीदवारों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इसी प्रकार खंड डबवाली में ब्लॉक समिति के 30 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 48 व पंच पद के 532 उम्मीदवारों व खंड ऐलनाबाद में ब्लॉक समिति के 25 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 47 व पंच पद के 466 उम्मीदवारों तथा खंड नाथूसरी चौपटा में ब्लॉक समिति के 30 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 51 व पंच पद के 557 उम्मीदवारों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। इसी प्रकार खंड ओढां में ब्लॉक समिति के 20 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 37 व पंच पद के 386 उम्मीदवारों, खंड रानियां में ब्लॉक समिति के 26 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 56 व पंच पद के 513 उम्मीदवारों तथा खंड सिरसा में ब्लॉक समिति के 30 सदस्यों तथा गांवों में सरपंच पद के 56 व पंच पद के 579 उम्मीदवारों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
खंड रानियां में जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, खंड ओढां में नगराधीश अजय सिंह, खंड बड़ागुढा में एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, खंड नाथूसरी चौपटा में जिला वन मंडल अधिकारी नवल किशोर, खंड ऐलनाबाद में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त संजीव राघव, खंड डबवाली में नायब तहसीलदार ओमवीर, खंड सिरसा में एसडीएम राजेंद्र कुमार ने ब्लॉक समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने माहौल को गीतामई किया

-गीता पर आधारित सैमीनार में विभिन्न वक्ताओं ने गीता सार तथा गीता उपदेश पर दिया व्याख्यान

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 2 से 4 दिसंबर तक 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 के विद्यार्थी नजीम ने राधा व कृष्ण दोनो पर अपना उत्कृष्ट डांस प्रस्तुति-राधा ढूंड रही, किसी ने मेरा शाम देखा- देकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।


गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 की छात्राओं ने श्री कृष्ण व राधा पर आधारित -काले रंग पे मोरनी रूदन करे पर अपना नृत्य पेश कर समा को गीतामई कर दिया। जैनेन्द्र स्कूल के बच्चों द्वारा भजन संध्या तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 के बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण व अर्जुन के संवाद पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।


इस अवसर पर गीता पर आधारित सैमीनार में सनातन धर्म महाविद्यालय चण्डीगढ के संस्कृत में सहायक प्राचार्य डाॅ. देवी सिंह ने गीता के सार पर व्याख्यान दिया। सेवानिवृत हिन्दी के प्रोफेसर डाॅ सुमेर सिंह ने आधुनिक युग में संदर्भ गीता विषय पर अपना व्याख्यान दिया। पंजाब युनिवरसिटी में संस्कृति विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. विजय भारद्वाज ने छात्र जीवन में श्री कृष्ण की लीलाओं पर व्याख्यान दिया। राजकीय महाविद्यालय पंचकूला के संस्कृत के सहायक प्राध्यापक डाॅ. राम निवास ने श्री कृष्ण के जीवन पर अपने विचार प्रकट किए। डाॅ. प्रदीप कुमार (वैदिक रिसर्चर) ने भी अपने व्याख्यान से दर्शकों को श्री कष्ण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।


राजकीय महाविद्यालय की लैक्चरर सरिता तथा स्कूल अध्यापिका करमजीत, राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों, नदिनी और ऋतु ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रज्जोपुर की अंग्रेजी प्राध्यापिका प्रीति ने राधा रानी पर भजन गाकर शानदार प्रस्तुति दी।


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और दर्शक उनकी प्रस्तुति पर नृत्य करते नजर आए।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला एवं जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की नोडल अधिकारी डाॅ ऋचा राठी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।l

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर- 7 में 1001 बच्चों ने किया सामूहिक रूप से श्रीमद्भागवद्गीता के अष्टादश श्लोकों का सस्वर श्लोकोचारण

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर- 7 के प्रांगण में  प्राचार्या श्रीमती लता सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के 1001 बच्चों  द्वारा सामूहिक रूप से श्रीमद्भागवद्गीता के अष्टादश श्लोकों का सस्वर श्लोकोचारण किया गया।


प्राचार्या श्रीमती लता सैनी ने  बताया कि नोडल अधिकारी  एवं विद्यालय में संस्कृत प्राध्यापक डाॅ. विजेंद्र सिंह के निर्देशन में आदर्श वाचन के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को  तैयारी करवाई जा रही है। 4 दिसंबर को आॅनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाले वैश्विक गीता पाठ  कार्यक्रम में  विद्यालय के प्रांगण में 1001 बच्चों  द्वारा सामूहिक रूप से श्रीमद्भागवद्गीता के अष्टादश श्लोकों का सस्वर श्लोकोचारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की ओर से एक दल के माध्यम से 2 से 4 दिसंबर तक राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जा रही है। महोत्सव के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, स्लोगन, श्लोकोचारण, क्विज़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में  भाग लिया गया। इस दल का निर्देशन संगीत अध्यापक मनोज शर्मा, फाइन आर्ट प्राध्यापिका श्रीमती अवनीत दहिया और श्रीमती भारती शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राजकीय महाविद्यालय कालका में गीता अभिप्रेरित सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में गीता अभिप्रेरित सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता हिंदुओं के पवित्र ग्रंथों में से एक है। महाभारत के अनुसार कुरुक्षेत्र युद्ध में भगवान श्री कृष्ण ने गीता का संदेश अर्जुन को सुनाया था ।भगवत गीता में एकेश्वरवाद, कर्म योग, ज्ञान योग, भक्ति योग की बहुत सुंदर ढंग से चर्चा हुई है प्रोफेसर प्रदीप कुमार वैदिक रिसर्चर ने कहा कि गीता मूर्तिमान वेद रूप है और उदारता में तो वह वेद से भी अधिक है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्रीमद्भागवत गीता एक संपूर्ण साहित्य और भारतीय संस्कृति विरासत विषय पर भाषण दिए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष की साक्षी और मनु ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बी.ए.तृतीय वर्ष की चारू प्रभा, पूजा ,बी.ए. द्वितीय वर्ष के हरेंद्र कुमार रहे। तृतीय स्थान पर बी.ए तृतीय वर्ष की मानसी, चांदनी और बी. ए. प्रथम वर्ष की मनीषा  रही।


प्रस्तुत प्रतियोगिता सेलिब्रेशन आँफ डेस कमेटी की प्रोफेसर नीना शर्मा ,हिंदी विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर गीतांजली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ ।
प्रोफेसर  नीना शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता उपदेश कुरुक्षेत्र के रणभूमि में सुनाया गया था और उस दिन एकादशी का दिन था। हमारे हिंदू समाज में इसीलिए एकादशी के दिन को बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है।


प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ने कहा की गीता संपूर्ण विश्व का अमूल्य ग्रंथ है। श्रीमद्भगवद्गीता में ज्ञान योग कर्म योग और भक्ति योग का वर्णन किया गया है । इसमें भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को कुरुक्षेत्र युद्ध में दिया गया दिव्य उपदेश है। यह गीता वेदांत दर्शन का सार है।


डॉक्टर गीतांजलि ने कहा श्रीमद्भगवद्गीता योगेश्वर श्रीकृष्ण की वाणी है। इसके प्रत्येक श्लोक में ज्ञान रूपी प्रकाश है जिसके प्रस्फुटित होते ही अज्ञान का अंधकार नष्ट हो जाता है।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव- स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

-बच्चों की पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रेस, फेस पेंटिंग, रंगोली, श्लोकोच्चारण तथा क्विज प्रतियोगिताएं की आयोजित
-विजेता बच्चों को नकद राशि देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर – पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 2 से 4 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई तथा विजेताओं को नकद राशि से सम्मानित किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के कौशल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की सोनिया ने दूसरा  स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के केशव ने प्रथम तथा श्री जैनेन्द्र गुरूकुल स्कूल सेक्टर 1 की अनुशिका पांडेय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की काजल ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 की सोना  ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 की टीम ने प्रथम तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 की अंकिता ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 के शिवा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्विज कंपीटीशन में नर्मदा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि यमुना टीम ने  द्वितीय तथा सिंधू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के अभिषेक ने प्रथम, राजकीय संस्कृति माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अजितेश ने दूसरा तथा ओआरसी सैनिक अकैडमी के प्रणय झा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नगराधीश श्री गौरव चैहान ने पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों का किया निरीक्षण

– नई मतदाता सूची तैयार करने, पुरानी मतदाता सूची के दावे एवं आपत्तियां प्रापत करने के लिए 3 और 4 दिसंबर को विशेष तिथियां की गई हैं निर्धारित

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव चैहान ने आज पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया और बूथ लैवल अधिकारियों से बातचीत की।
नगराधीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक 1 जनवरी 2023 की मतदाता सूची को तैयार करने के संबंध में नये मतदाताओं को सम्मिलित करने का कार्य किया जा रहा है। नई मतदाता सूची तैयार करने तथा पुरानी मतदाता सूची के दावे एवं आपत्तियां प्रापत करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसके दौरान सभी बूथ स्तरीय अधिकारी अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और आम जनता से दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार चुनाव प्रदीप कुमार तथा चुनाव कार्यालय के सहायक अजय राठी भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि शपथ समारोह में जिला परिषद के 10 नव नियुक्त सदस्यों को दिलाई शपथ

-सभी सदस्यों को व्यक्गित रूप से दिलाई गई शपथ

-उपायुक्त ने सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को दी बधाई व शुभकामनाएं

– पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के चुन कर आने के बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक लाभ पहुंचाने में मिलेगी मदद-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि शपथ समारोह में जिला परिषद के 10 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने आॅनलाइन माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित सदस्यों को संबोधित किया।

इन सदस्यों को दिलाई शपथ
जिला सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिन 10 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलवाई उनमें वार्ड नंबर 1 से मनदीप सिंह, वार्ड नंबर 2 से राजिन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 3 से मोनिका देवी, वार्ड नंबर 4 से सुनील कुमार, वार्ड नंबर 5 से रोमा देवी, वार्ड नंबर 6 से बलविंदर सिंह, वार्ड नंबर 7 से पूजा रानी, वार्ड नंबर 8 से बहादुर सिंह, वार्ड नंबर 9 माला रानी और वार्ड नंबर 10 से सुदर्शन रेनु शामिल हैं। सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक करके शपथ ग्रहण की। ऐसा पहली बार हुआ है जब पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों को सामूहिक शपथ दिलाने की बजाए व्यक्तिगत रूप से शपथ दिलवाई गई है ताकि प्रत्येक प्रतिनिधि शपथ की गरिमा और भावना को सही मायनों में धारण कर सके।  
इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित जिला परिषद  सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हएु उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इस शपथ का अपना एक अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखते हुए सदस्य जिला परिषद के पद के रूप में निष्ठा पूर्वक एवं शुद्ध अंतः करण से निर्वह करेंगे और सभी प्रकार के लोगों के साथ, बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या वैमनस्य के संविधान तथा विधि के अनुसार न्याय करेंगे।

सभी को एक समान मानते हुए करें अपने दायित्व का निर्वहन
उपायुक्त ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों से आहवान किया कि वे चुनावी प्रतिस्पर्धा की भावना को पीछे छोड़ते हुए और सभी को एक समान मानते हुए बिना किसी भेद-भाव के अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यों में सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए सभी नव निर्वाचित सदस्यों को प्रशिक्षण देने के अलावा उन्हें सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी ताकि वे जमीनी स्तर पर उन्हें बेहतर ढंग से लागू करने में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के चुन कर आने के बाद जिला प्रशासन बेहतर समनवय के साथ काम करेगा, जिससे सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

खण्ड व ग्राम स्तर पर भी दिलाई शपथ
खण्ड स्तर पर आयोजित शपथ समारोहों में बरवाला में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने, मोरनी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने, पिंजौर में एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा रायपुररानी में नगराधीश गौरव चैहान ने नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलवाई। इसी प्रकार ग्राम स्तर पर ग्राम संरक्षकों द्वारा नव निर्वाचित सरपंचों व पंचों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित पंचायती राज सस्थाओं के प्रतिनिधियों के परिजन भी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राजकीय महाविद्यालय कालका में गीता अभिप्रेरणा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 2: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में गीता अभिप्रेरणा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को श्रीमद्भागवत गीता  का महत्व बताया गया। वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने श्रीमद्भागवत गीता का महत्व बताते हुए कहा की श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश महान तथा अलौकिक है। श्री सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता का आश्रय लेकर पाठ करने मात्र से बड़े विचित्र अलौकिक और शांति दायक भाव स्फूरित होते हैं ।इसका मन लगाकर पाठ करने मात्र से बड़ी शांति मिलती है।


 प्रोफेसर प्रदीप कुमार वैदिक रिसर्चर ने श्रीमद्भगवद्गीता का परिचय देते हुए कहा कि श्रीमद भगवत गीता का महत्व संपूर्ण मानव लोक के लिए प्रासंगिक है ।श्रीमद्भगवद्गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें सृष्टि के संपूर्ण आध्यात्मिक पक्षों का समावेश किया गया है। वेदों और उपनिषदों से लेकर शंकराचार्य तक के सभी मतों व मान्यताओं का सार इसमें समाहित है। इसमें संग्रहित  700 श्लोक सप्त महाद्वीप के समान गंभीर हैं ।जिनको पूर्ण रूप से समझ लेने पर भारतीय चिंतन का समस्त सार ज्ञात हो सकता है। श्रीमद्भगवद्गीता की महिमा अगाध और असीम है । भगवत गीता में शलोक होते हुए भी भगवान की वाणी होने से यह मंत्र ही हैं। इन शलोकों में बहुत गहरा अर्थ भरा हुआ होने से इनको सूत्र भी कहते हैं ।


 प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा, हिंदी विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर गीतांजलि के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रोफेसर नीना शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि गीता में संपूर्ण वेदों का सार निहित है । गीता की महता को शब्दों में वर्णन करना असंभव है । यह स्वयं भगवान कृष्ण के मुखारविंद से निकली है।  भगवान कृष्ण इसका महत्व बताते हुए कहते हैं कि जो पुरुष प्रेम पूर्वक निष्काम भाव से भक्तों को पढ़ेगा अर्थात  इसका प्रचार करेगा तो निश्चय ही उसको परमात्मा प्राप्त होगा ।


 प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ने कहा कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मां कर्म फलहेतुभूमा ते सडगोअस्त्व करमणि अर्थात हमें अच्छे कर्म करने चाहिए । फल की चिंता नहीं करनी चाहिए  हमें फल की इच्छा किए बिना अपने कर्म सही ढंग से करने चाहिए । डॉक्टर गीतांजलि ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि नैनमछिद्रन्ति  शस्त्राणि नैनम दहति पावक न चैनं कलेदयन्तयापो न शोषयति मारुत अर्थात आत्मा को ना शस्त्र काट सकते हैं ना आग उसे जला सकती है ना पानी उसे भिगो सकता है ना हवा उसे सुखा सकती है।  कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बांसुरी वादन करते हुए श्री कृष्ण की रंगोली भी बनाई। डॉ प्रदीप वैदिक रिसर्चर ने गीता पाठ किया और विद्यार्थियों ने शुद्ध श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा और प्रीति रही। द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की अंकिता और बेबी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सपना और पलक रही। प्रस्तुत कार्यक्रम संस्कृत भारती के अंतर्गत संपन्न हुआ।

ps://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा पंच और सरपंच को कल 3 दिसंबर को प्रातः 11 बजे दिलवाई जाएगी शपथ

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आॅनलाईन करेंगे संबोधित

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर- नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा पंच और सरपंच को कल 3 दिसंबर को प्रातः 11 बजे शपथ दिलवाई जाएगी। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आॅनलाईन संबोधित किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने बताया जिला परिषद सदस्यों को जिला स्तर पर, पंचायत समिति सदस्यों को खण्ड स्तर पर और सरंपचों व पंचों को ग्राम स्तर पर शपथ दिलवाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक जिला सचिवालय के काॅफ्रेंस हाॅल में नव नियुक्त जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। खण्ड स्तर पर बरवाला में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी कार्यालय कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति बरवाला में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलवाएंगी। इसी प्रकार मोरनी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह बहुतकनीकी महाविद्यालय मोरनी में, पिंजौर में एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी कार्यालय कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति पिंजौर तथा रायपुररानी में नगराधीश गौरव चैहान कार्यालय कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति  रायपुरानी में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।


उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित सभी सरपंचों व पंचों को ग्राम स्तर पर ग्राम संरक्षकों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

ps://propertyliquid.com