*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

Rupee Store’, a new home for old , good quality items @ Rs.1 in Chandigarh

*Mayor opens stores at Vikas Nagar, Mauli Jagran & small flats, Maloya*

For Detailed

Chandigarh, June 9:- Chandigarh has opened the doors of the first ‘ Rupee Store’ to promote the concept of 3R i.e. Reduce, Reuse, Recycle and use the items collected to help the needy people in the city. The city’s first ‘Rupee Store’ aims to encourage the practice of following 3R and also, help people in need, where people can buy any item whether it is briefcase, ladies suits, gents trousers and shirts just @ Rs. 1/- per item.

On Friday, city Mayor Sh. Anup Gupta inaugurated the 1st store at community centre, Vikas Nagar, Mauli Jagran in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Manoj Sonkar, area councilor and other prominent persons of the area. Similarly, 2nd store was opened by the Mayor at community centre, small flats, Maloya in the presence of area councilor Mrs. Nirmala Devi and others.

While speaking on the occasion, the Mayor said that with the mantra of Reduce, Reuse and Recycle at the RRR centres, reusable items have been made available to the needy people in the villages and colony areas of the city. He said that after setting up of temporary RRR centres at all 35 wards of city the MCC has started permanent RRR centre at New Bridge Market, near Jagat cinema, Sector 17, where citizens can bring their reusable items to donate.

He said that Municipal Corporation had set up 35 RRR centres in the 35 wards of the city on 20th May where residents have donated their good quality old clothes, toys, shoes, furniture items, crockery items and books among other items at the RRR centres, which have been repaired, refurbished and made usable to the needy. He said that a large number of old books and textbooks have been deposited in the RRR centres, which will be very usefull to the needy students and others in slums and other areas.

          Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC said that from recycling electronic items, clothes, old books, shoes to upscaling used items the RRR centres paved way for sustainability in the urban areas. Both donating to RRR centres and buying used clothes and other articles help to keep these goods from going to landfills. Keeping in line with these centres, urban sanitation ecosystem moves towards Reduce, Reuse, Recycle Centres or the RRR Centres.

She said that 35 RRR Centres were set up across the city and one permanent centre has been set up at sector 17, as thousands of citizens participated in these mega collection drives to deposit old, unused goods. The newly opened ‘Rupee Store’ at Mauli Jagran and Maloya are not just attracting enthusiastic crowd eager to purchase unused goods, old books, shoes, clothes toys only at Rs. 1 per item, but are also capturing the essence of jan andolan, said the Commissioner.

She further said that the passion for Swachhata coupled with the conscious effort of conserving the resources is clearly visible on ground by opening permanent RRR centre and ‘Rupee Store’ sale centres in the city beautiful under ‘Meri LiFE, Mera Swachh Shehar’ campaign.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विधान सभा अध्यक्ष ने संतों के साथ फूंका नशे के खिलाफ बिगुल

राज्यपाल की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संगोष्ठी

हनुमान चालीसा के साथ लोगों ने लिया संकल्प

हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर

For Detailed

पंचकूला, 9 जून हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशा ऐसी बीमारी है, जिससे किसी भी व्यक्ति का जीवन समय से पहले खत्म हो जाता है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा न होकर सामाजिक समस्या है। इसके लिए सरकार की सख्ती और समाज का संकल्प जरूरी है।


राज्यपाल सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक संगोष्ठी में  बोल रहे थे, बड़ी संख्या में शहरवासियों ने नशा उन्मूलन का संकल्प लिया।  संगोष्ठी का विषय ‘हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर’ रहा।


इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि साधु संतों के प्रयास इसके लिए विशेष रूप से प्रभावी रहेंगे। विश्व परमार्थ फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें अधिक से अधिक समय दें। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से पंचकूला को नशामुक्त बनाने की मुहिम को शुक्रवार को मिला संतों का भी साथ
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को विश्व स्तर पहचान दिलाने के लिए 7 सरोकारों की जो मुहिम शुरू की गई है, उनमें नशाखोरी की जड़ें उखाड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सिलसिले में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही है। नशा करने वालों और इसके कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ व्यापक जनजागरण कर आम नागरिकों को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है। कोई भी व्यक्ति 7087081100 नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से नशाखोरों या इसका धंधा करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकता है।

उन्होंने कहा कि कठोर कार्रवाई के तहत पंचकूला में इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर अब तक करीब सवा 5 माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत 62 पर्चे दर्ज हुए हैं। इन मामलों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन अरोपियों में से 32 लोग एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद हुए हैं। ये अफीम, भुक्की और हेरोइन की तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने मोरनी और कालका में अफीम के पौधे लगाने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ भी पर्चे दर्ज किए गए हैं। परंपरागत नशों के साथ-साथ हुक्काबार भी अब ज्वलंत समस्या बन रहे हैं। उन्होने कहा कि ेहुक्का बार पर तुरंत रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ताकि युवाओं को नशे के चंगुल में आने से बचाया जा सके।
नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे जनजागरण अभियान में समाज सेवी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों को सम्मिलित किया गया है। इसके तहत रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग इत्यादि प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि नशा के खात्मे के लिए खेल प्रभावी और सकारात्मक हथियार है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकारों ने खेलों के प्रोत्साहन के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं। उन्होंने पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से 11 से 18 जून तक होने वाले ‘योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट -2023 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नाट्य मंच के कलाकारों की मदद ली जा रही है।
अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2030 तक देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों की भी जिम्मदारी है। युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने के लिए विदेशी धरती से भी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार के साथ साथ समाज को भी जुटना होगा।

विश्व परमार्थ फाउंडेशन के संस्थापक संत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए वर्तमान को संभालना जरूरी है। युवाओं को अध्यात्म से जोड़ कर उन्हें आसानी से नशा से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पद का अहंकार भी एक प्रकार का नशा है। हमें इस प्रकार के मानसिक विकारों से भी बचना होगा। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का नशा ही सर्वश्रेष्ठ नशा है।

कुमार स्वामी ने कहा कि नशा देश और उसकी युवा पीढ़ी को खत्म करने का सबसे आसान जरिया है। नशा करना अपने धर्म और संस्कृति का अपमान है। सभी धर्मों में इसे वर्जित माना गया है। संघ के प्रचारक प्रेमजी गोयल के कहा कि नशे जैसी समस्या का उन्नमूलन सिर्फ इसके बारे में व्याख्यान सुनने और पढ़ने से नहीं बल्कि जीवन में श्रेष्ठ आदतों को अपनाने से होगा। युवाओं को पश्चिमिकरण के नशे से भी बचाना होगा।

 इस अवसर पर जिला उपायुक्त डाॅ प्रिंयंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह , पब्लिसिटी एडवााइजर सीएम तरूण भंडारी, आईजी आईटीबीपी श्री ईश्वर सिंह दूहन, गुजरात से भेलू भाई, कुलदीप नन्द, बाबा दीप सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

डीसी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।


    डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने पिछली बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की।


  उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उनसे अवैध खनन से संबंधित किसी भी शिकायत की रिपोर्ट दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया, जिससे इस अवैध अभ्यास पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके।


    इसके अतिरिक्त, डीसी ने जिले में अवैध खनन से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों के बीच परस्पर समन्वय के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र की पूरी तरह से मैपिंग करने और अवैध खनन में लगे अधिकतम वाहनों को जब्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उपायुक्त ने अवैध खनन की जांच के लिए किए गए प्रयासों और  इस संबंध की गई कार्रवाई पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी।

     उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित औचक निरीक्षण करने का भी आह्वान किया। बैठक में खनन विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला रेड क्रास सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में की गई  आयोजित

For Detailed

पंचकुला, 8 जून-  जॉन एंबुलेंस इंडिया की राज्य शाखा के  दिशा निर्देश अनुसार जिला रेड क्रास शाखा की सचिव श्रीमती सविता  अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में आयोजित की गई।  


इस अवसर पर फर्स्ट ऐड व होम नर्सिंग लेक्चरारों को संजीव धीमान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी ने  प्रशिक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी लेक्चरार संस्था की कैप व जैकेट का  प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य सचिव मुकेश अग्रवाल ने भी निर्देशित किया है कि फर्स्ट ऐड अभियान को पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चलाया जाए तथा जिला के 17  स्कूलों में  1700 विधार्थियों को फर्स्ट एड व  होम नर्सिंग का प्रशिक्षण तथा 45 स्कूलों में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे स्कूल को बेसिक फर्स्ट एड के जानकारी दी जाए, जिसमे स्कूल के विधार्थियों के साथ-साथ अध्यापक, प्राध्यापक व प्रिंसिपल की भी भागीदारी हो। यह प्रशिक्षण  निशुल्क होगा ।


उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 9 सितम्बर तक तक फर्स्ट ऐड इन डिजिटल वर्ल्ड नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पूरे हरियाणा में मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न संस्थानों व गांवों में सीपीआर की जानकारी दी जाएगी ताकि हार्ट अटैक के दौरान उस व्यक्ति को सी पी आर (कृत्रिम हृदय गति )  देकर बचाया जा सके।


स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी ने बताया कि सचिव सविता अग्रवाल के मार्ग दर्शन में वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे के अवसर पर  जोकि सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को है, को जिला पंचकूला की विभिन्न  संस्थाओं के कम से कम 500 लोगों को सीपीआर की जानकारी दी जाएगी।


इस बैठक में सहायक सचिव डोली रानी, फर्स्ट एड होम नर्सिंग लेक्चरार मोहन सिंह सैनी, नीलम कौशिक, इन्देश कुमारी, नागेश जोशी व  गंभीर सिंह लिपिक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए बैठक की करी अध्यक्षता

कम लिंगानुपात वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में गाँव स्तरीय बैठक की जाए आयोजित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि कम लिंगानुपात वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों  में गाँव स्तरीय बैठक आयोजित की जाए तथा रिपोर्ट तैयार करके उचित कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वन स्टाॅप सेंटरों का शेष कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाया जाये ताकि वन स्टॉप सेंटर की इमारत का उद्घाटन करवाकर वन स्टॉप सेंटर को सेक्टर 16 में शिफ्ट किया जाये तांकि पीड़ित महिलायों को सभी सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।  


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे विस्तार में बताते 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज सेक्स रेश्यो का डाटा प्रस्तुत किया गया।


जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रथम नव जात शिशु को मिलने वाली 5000 रूपये की आर्थिक साहयता दो किश्तों में प्रदान की जाएगी  के विषय में जानकारी दी एवं प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के नए दिशानिर्देशों के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 के बाद दूसरी संतान यदि बेटी है, तो उस पर मिलने वाले लाभ के रूप में रू 6 हजार रूपए की राशि एक किस्त में दी जाएगी। इसके साथ हे हरियाणा सरकार  द्वारा दूसरा बच्चा यदि लड़का है तो उसको भी 5000 रूपये की राशी एक किश्त प्रदान की जाएगी जो कि नियम एवं सर्तों को पूरा करेंगे, जो की एस प्रकार से हैं यदि महिला 40 प्रतिशत से जायदा अपंग है, महिला एससी अथवा एसटी जाति से संबंधित है ,बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित है, यदि महिला प्रधानमंत्री जन आयोग योजना अंतर्गत कार्डधारक है, यदि महिला के पास ही ई-श्रम कार्ड है, यदि महिला के पास मनरेगा का जॉब कार्ड है , यदि महिला अथवा उसका परिवार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, यदि महिला की पारिवारिक आय 8 लाख से कम है,यदि महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी/ हेल्पर/आशा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं तो वह भी इस लाभ को प्राप्त कर सकती हैं।


  इस अवसर पर श्रीमती आरू वशिस्ठ द्वारा वन स्टॉप स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होेंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, काउंसलिंग, चिकित्सा कि सुविधा तथा पांच दिन का अस्थाई आश्रय भी प्रदान किया जाता हैं। वर्ष 2019 से सेक्टर 16 में स्थाई तौर पर बन रही वन स्टॉप सेंटर की ईमारत के निर्माण कार्य बारे चर्चा की गई ,जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है। इसके अतिरिक्त महिला एवं बच्चों के विशेष सहिता कक्ष में घरलू हिंसा अधिनियम 2005 बल विव्ह अधिनियम 2006 के अंतर्ग्रत सरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सब्बरवाल कार्यरत हैं जिनका कार्यालय महिला थाना पंचकुला में है। जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। वर्तमान समय में पंचकुला में तीन बाल देख-रेख संस्थाओं में बच्चों को आवासीय सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। 


बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति आरू वशिष्ठ ,महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारीयों ,सुपरवाइजरों, आशा एवं अगान्वाडी वर्करों व् अन्य अधिकारीयों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ईट राईट मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आज सेक्टर-10 होटल शिराज में ईट राईट मेले का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री चिराग मेहरा व जिला उत्पाद अधिकारी श्री अनिल कुमार  भी उपस्थित थे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव शर्मा ने बताया कि ईट राईट मेले में जिलेभर से सभी खाद्य व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल एसोसिएशन, सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं व अन्य प्रतिभागियों को विश्व दुग्ध दिवस की थीम खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता व आनलाईन प्रोसेस, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे जागरूक किया गया। श्रीमती पुनम गुप्ता व श्री जोगिंदर चहल ने फोस्टेक ट्रेनिंग और मिलेटस के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री गौतम शर्मा ने रियूजड कूकिंग आॅयल परियोजना के बारे में जानकारी दी। ईट राईट मेले में एफएसएसएआई द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।


इस अवसर पर सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं, आम जनता व अन्य अधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस मेले का मुख्य उद्देश्य शुद्ध व पोष्टिक भोजन व सही आदतों के बारे में जागरूक करना है, जिससे लोग खानपान पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य किया गया समझौता ज्ञापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष मंत्रालय की परियोजना के तहत राज्य औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष विभाग, हरियाणा एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य समझौता ज्ञापन किया गया।


राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ महानिदेशक आयुष-कम-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ साकेत कुमार, कार्य प्रभारी डाॅ0 प्रतिभा भाटिया, आयुष विभााग एवं डीन आॅफ फकैल्टी, डाॅ0 अशोक कुमार, कृषि विभाग, एसजीटी यूर्निवसिटी सह-प्राध्यापक डाॅ पूजा पंत, औषधीय पादप प्रध्यापक डाॅ ईश्वर सिंह उपस्थित रहे। औषधीय पौधों का उत्पादन  संवर्धन, रखरखाव एवं औषधीय पौधो की उपयोगिता के लिये आमजन एवं छात्रो को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिले के अनुसूचित जाति के किसान करवाएं ट्रैक्टरो का भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिलें के स्कीम एसबी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जिला में चार किसानों को अनुदान पर टैक्टर दिए गए थे। इनका चयन जिला स्तर कार्यकारी समिति के समक्ष आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया गया था, जिनका भौतिक सत्यापन आगामी 12 जून को प्रातः 11 बजे बरवाला अनाज मण्डी में किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने सभी सम्बन्धित किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने टैªक्टर के साथ साथ अपना अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं ट्रैक्टर की आर0सी0 अवश्य साथ लाए। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकुला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना में दाखिला प्रक्रिया हुई आरंभ, आज से खोला गया पोर्टल

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं और  दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा आवेदन हेतू पोर्टल https://admission.itiharyana.gov.in/ आज से खोल दिया गया हैं।


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानो की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट एवं सीट अलाॅटमैंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने प्रार्थियों से अनुरोध करते हुये कहा कि वह दाखिला वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहे।


उन्होंने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैंस्क की मदद से भी अपना फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने के लिए प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता, आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण/ जाति प्रमाण पत्र, पिताविहिन या अनाथ का प्रमाण पत्र/ विधवा/ विधवा की संतान, एक्स सर्विसमैन /एक्स सर्विस मैन आश्रित, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, आवेदक बैंक पासबुक, आवेदक की फोटो अपलोड करने हैं तथा आॅनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए पे-टीएम/ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं। परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।  


उन्होंने बताया कि संस्थान में स्ट्राईव परियोजना के अंतर्गत सभी लडकियों को दाखिला लेने उपरांत 500 रूपये प्रति माह अतिरिक्त राशि दी जाएगी। आई0टी0आई में आने जाने के लिए पंचकूला व कालका से बस की सुविधा उपलब्ध हैं, जिसमे लडकियों/महिलाओं का बस पास फ्री बनाया जाता हैं।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

MCC organises blood donation camp in memory of firemen who lost their lives during fire fighting at NIELT building

For Detailed

Chandigarh, June 8:- City Mayor Sh. Anup Gupta today inaugurated a blood donation camp organised at Fire Station, Sector 17, here today.

The camp was organised in association with Sh. kanwar Mahasangh Charitable Trust Panchkula in the memory of Martyrs who sacrificed their lives while performing duties during Major Fire incident occurred on 08.06.2014 at NIELT building, sector 17 Chandigarh.

Others who present during the inauguration were Sh. Gurinder Sing Sodhi PCS, Joint Commissioner-cum- Chief Fire Officer, councilors of MCC and other prominent persons of city.

Firemen and other officials of MCC donated blood during the camp. Total 150 units of blood was donated during the camp.

https://propertyliquid.com/