*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास

फरीदाबाद:

कृष्णपाल गुर्जर – विजन और मिशन के साथ होगा फरीदाबाद का विकास

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को कहा, विजन और मिशन के साथ फरीदाबाद का विकास कराया जाएगा।

उन्होंने यह बात बधाई देने आए भारतीय जनता पार्टी पहुंचे पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से अपने दफ्तर (सेक्टर-28) में कही।

भाजपा नेता आरके चिलाना ने गणमान्य लोगों के साथ पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इसके बाद मुंह  मीठा कराया।

इस अवसर पर सतीश परमानी, आरके गोयल, विष्णु गोयल, संजीव गर्ग, हितांशु हीरा, पार्षद विक्रम अरुआ आदि मौजूद रहे।  

गुर्जर ने कहा, फरीदाबाद की जनता का ऋण वह कभी नहीं उतार सकते। लोगों ने अथाह प्यार देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया है।

चिलाना ने कहा, लोगों को अपने सांसद से अपेक्षायें हैं। भाजपा नेता ने लोगों को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद जिले के विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा। 

उल्लेखनीय है कि गुर्जर ने लोकसभा चुनाव में देश में तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिपरिषद में  उन्हें दोबारा शामिल करने पर समूचे जिले में खुशी मनाई जा रही है।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जल संरक्षण को लेकर गांव धोतड़ में स्कूल कैबिनेट आयोजित

सिरसा, 1 जून।

 हर घर को  स्वच्छ व उचित मात्रा में जल मिल सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जल स्वच्छता सहायक संगठन  व  जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव  धोतड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कैबिनेट का आयोजन किया गया ।


       इस तरह अवसर पर खंड संसाधन संयोजक डॉ बलदेव राज ने संबोधित करते हुए कहा कि अमृत रूपी जल बचाने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर पुरजोर प्रयास करने होंगे क्योंकि भारत में पूरी दुनिया के 15% लोग रहते हैं लेकिन पानी हमारे पास केवल दुनिया का 4% ही है। इसलिए हमें आज परंपरागत संसाधनों को पुनर्जीवित करना होगा और ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल संग्रह पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जल की बढ़ती मांग, जल व्यवस्था का कुप्रबंधन व तेजी से हो रहे भूजल दोहन के कारण हमारे देश में वर्ष 2040 तक पानी की विकट समस्या पैदा हो जाएगी जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा । उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने-अपने घरों में नलों के आगे टूटी लगाकर, गंदे कनेक्शनों को ठीक करवा कर व दूषित होने वाले जल को बचाकर जल बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं ।

इस अवसर पर सरपंच विनोद सहारण ने संबोधित करते हुए कहा कि जल है तो कल है बिना जल के हमारा अस्तित्व ही नहीं रहेगा । उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा पढ़े लिखे लोग हो रहे हैं उतनी ही ज्यादा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप हमने हवा, पानी व खाने में जहर घोल दिया है और मानव आज  इतने वैज्ञानिक विकास के बावजूद भी गंभीर से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुका है ।

 
       कनिष्ठ अभियंता समीर  कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला में अप्रैल माह से जल संबंधी ऑनलाइन सर्वे करवाया जा रहा है ताकि उन घरों का पता लगाया जा सके जिन घरों में पानी नहीं पहुंचा या कम पहुंच रहा है। साथ ही सक्षम टीमों द्वारा लोगों को घर-घर जाकर जल बचाने नलों पर टूटी लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है l उन्होंने लोगों से अपील की कि इस सर्वे में लोग ज्यादा से ज्यादा  सहयोग करें ताकि आगामी जल संबंधी योजनाएं मौजूदा समस्याओं को देखते हुए बनाई जा सके और लोगों को साफ व शुद्ध जल मुहैया करवाया जा सके ।


        इस अवसर पर प्राचार्य गुरजंट सिंह, अध्यापक, पंच व सक्षम टीम सदस्य पंकज कंबोज, अमनप्रीत व ऊषारानी भी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

चंडीगढ़: हरियाणा व पंजाब में पारा 46 पार

चंडीगढ़:

पसीने से तरबतर जिंदगी। जी हां, यह हाल हरियाणा और पंजाब का है। दोनों सूबों में प्रचंड गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से पारा 46 के पार पहुंच चुका है।

राजस्थान से सटे नारनौल में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बठिंडा से लेकर हिसार, नारनौल और एनसीआर प्रचंड गर्मी की चपेट में है।

हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ भी गर्मी से अछूती नहीं है। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब में औसतन तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

सबसे ज्यादा तापमान हरियाणा के नारनौल में 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के बठिंडा में भी पारा 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

सिरसा में भी पारा सातवें आसमान पर है। यहां तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिसार में तापमान 45.8, रोहतक में 44.6, कुरुक्षेत्र में 44.2, करनाल में 44.5, गुरुग्राम में 45.7 और फरीदाबाद में 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 72 घंटों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान ज्यादा बढ़ सकता है। 

गर्मी की तासीर बढ़ते ही पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ चुकी है। गला तर करने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं।

गन्ने का रस, शिकंजी, शेक और ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ बढ़ रही है।  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं वरिष्ठ सब्जी विशेषज्ञ डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि गर्मी से खरबूजे की मिठास बढ़ गई है।

हालांकि अन्य सब्जियों की फसल प्रभावित हो रही है। टमाटर, भिंडी और शिमला मिर्च पर विपरीत असर पड़ रहा है।

सब्जियों में गर्मी का प्रभाव कम हो, इसके लिए किसान शाम को हलकी सिंचाई करें। इससे खेत में नमी की मात्रा बनी रहेगी और सब्जी का उत्पादन भी अच्छा होगा। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया

पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 में एनएसक्यूएफ ( नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ़्रेमवर्क) के पास आउट विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिज़िकल सेशन का आयोजन किया गया। इसमें पंचकूला ज़िले के अधिकतर विद्यालयों के छात्र छात्राओं जिनमें वोकेशनल कोर्स पढ़ाये जाते हैं, ने भाग लिया।


कार्यक्रम में एनएसक्यूएफ के संजोयक उषा शर्मा व अमन वर्मा ने करियर काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उनके कोर्स से सम्बंधित रोज़गार के विभिन्न अवसरों के बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों को इन विषयों में आगे किन कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, के बारे में बताया।


विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अरवेल सिंह, मगन लाल ने विद्यार्थियों को उन्ही विषयों में अपनी आगामी शिक्षा करने के लिए कदन बढ़ाना चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो।


सेक्टर 6 के ऑटोमोबाइल इंस्ट्रक्टर मनदीप ,संग्राम सिंह व ब्यूटी एंड वैलनेस की इंस्ट्रक्टर रुचि ने विद्यार्थियों को बताया कि वोकेशनल कोर्स अपनाने वाले विद्यार्थी जीवन के हर मोड़ पर अपना स्वे का रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं । व्यवासियक ज्ञान प्राप्त छात्र आत्मनिर्भर बनकर समाज व देश की प्रगति में भी सहायक होते हैं।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस


पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन व पेंटिंग्स द्वारा तम्बाकू द्वारा होने वाली समस्याओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने कि 15 मई 1987 को वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 7 अप्रैल 1988 को ” विश्व धूम्रपान निषेध दिवस” के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। इस तारीख को इसलिए चुना गया क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की 40वीं वर्षगांठ थी।


इसके अलावा 1988 में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के लिए 31 मई को एक और प्रस्ताव पारित किया गया था और तब से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। इस साल का थीम लोगों के कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य पर तंबाकू के कारण होने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह हृदय रोग, स्ट्रोक और परिधीय संवहनी रोग आदि पैदा करने का कारक हो सकता है।


फ़िज़िक्स की प्रवक्ता शिल्पा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुँह, गले, फेफड़ों, लिवर का कैंसर, टी बी, श्वास संबंधी रोग और दांतों संबंधी बीमारियां होने की संभावना हो सकती है, इसके अलावा इस दिन लोगों को जागरूक किया जात है कि तम्बाकू कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के प्रमुख कारणों में से एक है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस – 2019 का थीम “तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ” है लोगों के फेफड़ों पर तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस दिन कई अभियान लोगों की तंबाकू की लत से छुटकारा पाने देने के लिए चलाए जाते हैं, क्योकि इससे खतरनाक कैंसर और अस्थमा व दमा जैसी भयंकर बीमारियां भी हो सकती हैं।


इसके इलावा विद्यालय के कक्षा चौथी, सातवीं व नौंवीं की छात्रयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गौरव व देश भक्ति से लबरेज गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।जोयफूल सैचुर डे के तहत विद्यार्थियो ने कागजों द्वारा फूल बनाकर दिखाई। लड़कियों ने मेहदी लगाई व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हाथों में साप्ताहिक दिनों की तख्तियां दिखाकर हर दिन के बारे याद किया।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एसोसिएशन की ओर से लड्डू बांटे

पंचकुला:

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज सेक्टर 8 के मार्केट एवं कार्यालय में नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एसोसिएशन की ओर से लड्डू बांटे गए इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, महासचिव जितेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष विशाल त्यागी, पैटर्न अजमेर सिंह, उपप्रधान पवन कुमार, उपप्रधान राजेश गुप्ता राजीव ठाकुर आनंद सिंह, राजेश कुमार,सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

धूम्रपान के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाना जरूरी :मनदीप कौर

सिरसा, 31 मई।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने राष्ट्रीय धूम्रपान नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को बैठक में दिए विशेष दिशा निर्देश  

विश्व धूम्रपान मुक्त दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज अपने कार्यालय मेंं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और राष्ट्रीय धूम्रपान नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों ने भागीदारी की। इस मौके पर एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से तम्बाकू उत्पादों के प्रति जागरूकता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बैठक लेते हुए तथा तम्बाकू निषेध जागरूकता बारे गाड़ी को झंडी दिखाते हुए।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 की धारा 6बी के तहत किसी भी शिक्षण संस्थान की बाहरी सीमा से 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना पूरी तरह से गैर कानूनी कृत्य है। इसकी प्रति उल्लंघना पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थान के बाहर कानून अनुसार चेतावनी बोर्ड लगवाने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे अपने संस्थान के आसपास तंबाकू उत्पाद न बिकने दें। वे ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाएं और इस पर रोक लगवाएं।

एडीसी ने कहा कि धूम्रपान के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने में शिक्षक व शिक्षा विभाग अहम भूमिका निभा सकता है। यह सामाजिक बदलाव धीरे-धीरे होगा। शिक्षक बच्चों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में फोटो व वीडियो सहित समझाएं ताकि उनके मन में इसके प्रति घृणा पैदा हो और वे अपने अभिभावकों में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। धूम्रपान पर नियंत्रण में शिक्षक से ज्यादा भूमिका कोई अन्य नहीं निभा सकता है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह से स्कूलों में बच्चों को तम्बाकू उत्पादों के प्रति जागरूक किया जाए, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

उन्होंने डीडीपीओ से कहा कि ब्लॉक स्तर पर पंच व सरपंचों को तम्बाकू उत्पादों व इसके प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं ताकि सरपंच आगे ग्रामीणों को तम्बाकू के प्रयोग न करने बारे जागरूक कर सकें। इसी प्रकार कृषि अधिकारी को बीज वितरण स्थानों पर तम्बाकू के प्रयोग से होने वाले नुकसान बारे जानकारी की सामग्री चश्पा करवाने के निर्देश दिए। किसानों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान व इससे होने वाली बीमारियों की जानकारी दी जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे जागरूक हो सकें। इसके अलावा विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए जाने वाले कैंपों में तम्बाकू उत्पादों के विषय को रखा जाए।

नोडल अधिकारी तम्बाकू निषेध डॉ. दीप व डॉ. रोहताश ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं जिन पर काफी पैसा खर्च होता है। धूम्रपान करने वाले के साथ-साथ यह उसके मुंह से निकलने वाले धुएं के प्रभाव में आने वाले अन्य व्यक्तियों को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान पर नियंत्रण तथा सार्वजनिक स्थलों पर इसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए विभिन्न विभागों में नोडल अधिकारी बनाए जा रहे हैं जो गंभीरता से कार्रवाई करते हुए धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाएंगे। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, उप निदेशक कृषि डॉ. बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांव कुरंगावाली में नशामुक्ति जागरूकता एवं पुनर्वास केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सिरसा,31 मई।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांव कुरंगावाली में नशामुक्ति जागरूकता एवं पुनर्वास केन्द्र  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस मौके  पर स्कूल के बच्चों द्वारा नशे के विरोध में एक रैली निकाली गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी  कालांवाली नर सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित जन से नशा को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा गांव में युवा क्लब का गठन करके पंचायत को सहयोग करना चाहिए ताकि नशा पर अंकुश लगाया जा सके।  

इस कार्यक्रम की विशिष्ठï अतिथि पुनम नागपाल जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों को जरूरी है। यही अवस्था होती है जो जिंदगी का निर्धारण करती है कि किस रास्ते पर चलना है। उन्होंने अभिभावकों को अपील की कि वह  चाहे अपनी दिन चर्या में कितने भी व्यस्त हों ,अपने बच्चों की दिन चर्या पर अवश्य नजर रखें। इससे बच्चों में अपने माता-पिता का भय भी रहेगा तथा गलत रास्ते पर चलने से डरेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की ओर से बाल मनोविज्ञानिक परामर्श सेवाओं के लाभ हेतु राज्य स्तरीय महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है। जिसके तहत सभी स्कूलों में सेमिनार करवाये जा रहे हैं जो बच्चों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में गांव कुरंगावाली के सरपंच श्री जसपाल सिंह,क्ल्ब प्रधान गुरप्यार सिंह, रिछपाल सिंह मुख्याध्यापक,  काला सिंह, बाल किशनपंच,मग्गर ंिसंह पंच,बुध सिंह, गुलाब सिंह पंच तथा नशामुक्ति केन्द्र की परामर्श बीरपाल कौर, गुरप्रीत सिंह, व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Invitation

Chandigarh, May 31, 2019

University Institute of Engineering & Technology(UIET), Panjab University, 
Chandigarh in association with Design Innovation Centre, UIET and Institution Innovation Council, PU is presenting “Workshop on Design & Innovation” as per details below:-

Key Speakers:    Dr. M.D. Behera, IIT Kharagpur
                Dr. Manish Arora, Coordinator, DIC, BHU

Venue:          Law Auditorium

Date:           3rd June 2019

Time:            9.30 am 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

Grewal Eye Institute, Chandigarh interacted with Faculty & Students of University Business School, PU,

Chandigarh, May 31, 2019

 Dr S P S Grewal, Founder Director, Grewal Eye Institute,  Chandigarh 
interacted with Faculty & Students of University Business School, Panjab University, Chandigarh. Professor Deepak Kapur, Chairperson welcomed Dr S P S  Grewal to UBS on behalf of faculty, staff and students. Dr Grewal shared his experience in setting up and managing an  Entrepreneurial venture viz Grewal Eye Institute, including the  difficulties that he encountered and overcame the same. He shared his business model, 
including the CSR activities that his organisation undertakes. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]