कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा सजगता बरतकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसको लेकर एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
एसडीएम डॉ. विनेश ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आमजन के बीच भय का माहौल न बनने दें बल्कि उन्हें जागरुक करें। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मनदेव सिंह को निर्देश दिए कि वे करीब दो दर्जन सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के संबंध में जागरुकता के फ्लैक्स लगवाएं। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी की सुपरवाईजर सहित अन्य को कहा कि वह भी अपने-अपने कार्यालय व आसपास के क्षेत्र में जागरुकता का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि इससे डरने की नहीं बल्कि सतर्कता की बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह जरुरी नहीं कि सर्दी, जुकाम या बुखार से पीडि़त मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है। यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ है तो उसकी तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि हाथ मिलाने से बचें और नमस्ते करें। इस मौके तहसीलदार संजय चौधरी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार मैहता, एसएमओ डॉ. एमके भादू, डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन तरुण गर्ग, बीईओ सुभाष कुमार, कर्ण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सिरसा। जिला की सीआईए स्टाफ डबवाली पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 23 फरवरी 2020 को डबवाली क्षेत्र से प्लास्टिक के दानो से भरे हुए ट्रक की लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में डीएसपी डबवाली कुलदीप बैनीवाल व सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिहं पुत्र गिरधारा सिंह निवासी धारड़ थाना जंडवाला गुरु, अंग्रेज सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी गली न.4 बाबा जोध सिंह कालोनी ,सुखराज सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी वरयाम मंगल, सोनू उर्फ इंद्रजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी मैहता रोड़ मकबूलपुरा जिला अमृतसर पंजाब व बलकार सिंह पुत्र बलदेव सिहं निवासी काजी गोड़ जिला तरनतारन पंजाब के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान पता लगा है कि पकड़े गए आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ पंजाब के ब्यास थाने में लूट व शस्त्र अधिनियम के दो मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया है तथा उनके कब्जा से 315 बोर देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने पंजाब व हरियाणा में करोड़ो रुपये की लूट की अन्य वारदातें भी कबूली है । पूछताछ में आरोपियो ने बताया है कि उन्होने वर्ष 2018 को शहर बटाला जिला गुरदासपुर से एक लकड़ी का ट्रक छिना था। वर्ष 2018 में गांव सरहोली जिला तरनतारन के पास चावल का ट्रक छिना था। वर्ष 2019 को मखु के पास जिला तरनतान में चावल का ट्रक छिना था। वर्ष 2019 को जिला फतेहाबाद हरियाणा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छीना था और वर्ष 2020 को डबवाली जिला सिरसा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छिना था । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता ।उन्होने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर लूटा गया ट्रक बरामद किया जाएगा।
सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से गस्त व चैकिंग के दौरान चार लोगों को 64 ग्राम 105 मिलीग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र से एक व्यक्ति को 40 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मक्खन सिंह पुत्र प्रताप सिंह वासी दादू के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 40 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 15 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भगवंत सिंह, वीरा सिंह उर्फ गोसा पुत्र साधू सिंह व अवतार सिंह उर्फ टोटा पुत्र पाला सिंह वासियान ग्याना (पंजाब) के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर चार लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव दादू क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 15 ग्राम 10 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
वही एक अन्य घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान परमार्थ कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 9 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान गौरव उर्फ गोरू पुत्र जगदीश निवासी परमार्थ कॉलोनी बेगू रोड सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारोकटिक्स सैल की एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान परमार्थ कॉलोनी क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-13 15:08:552020-03-13 15:08:5864 ग्राम 105 मिलीग्राम हेरोइन सहित चार लोग काबू
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:- 1. M.Sc-(Cosmetology & Health Care) Ist Semester, Dec-19 2. M.Sc-(Cosmetology & Health Care) 3rd Semester, Dec-19 3. B.Sc (Bio-Informatics)-Ist Semester, Dec-19 4. Prak Shastri-Ist Semester, Dec-19 5. M.Sc (Enviroment Science)-Ist Semester, Dec-19 6. M.Sc (Enviroment Science)-3rd Semester, Dec-19 7. BA/B.ComLLB (Hons.)-2nd Semester, Dec-19(Re-appear) 8. Master of Business Administration (Executive)-2nd Semester, Dec-19 9. Master of Library Information Sciences (Semester System)-Ist Semester, Dec-19 10.Master of Commerce -3rd Semester,Dec-19
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोष्टिïक भोजन की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।
सीडीपीओ माधोसिंघाना चणजीत कौर ने बताया कि पोषण अभियान के तहत खंड माधोसिंघाना के सभी गांवों में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन व गृह भेंट के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारियां देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े का मकसद कमजोर बच्चों की देखभाल व गर्भवती महिलाओं की समुचित देखरेख करना है ताकि आने वाले बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि आज माधोसिंघाना खंड के हर गांव में 0 से 6 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं व किशोरियों का ब्लड टेस्ट करवा कर हीमोग्लोबिन चैक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें एनीमिया रोग के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि भोजन में साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन, दाल, दूध, दही, विटामिन बी, आयरन, फोलिक एसिड आदि को शामिल करना चाहिए। पखवाड़े के दौरान सुपरवाईजरों द्वारा एनीमिया ग्रस्त महिला के लक्षण जैसे कमजोरी महसूस करना, जल्दी थकना, सांस फूलना, मानसिक तौर पर सुस्त महसूस करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमें सभी की पर्याप्त व सहज उपलब्ध आहार जिसमें आयरन की मात्रा भरपूर हो लोहे की कढाई में खाना बनाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-12 17:35:122020-03-12 17:35:15महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
पंचकूला,12 मार्च- आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला में चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरजपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ. प्रीति यादव ने की।
स्वास्थ्य जांच शिविर में स्कूल के बच्चों को पोषण आहार के बारे में विस्तार से जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पायु में बच्चों को पौष्टिक आहार देना चाहिए ताकि उनका चहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विशेषकर किशोरी एवं गर्भवति महिलाओं को एनिमिया आदि से बचने के लिये और अधिक पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है। इसलिये अभिभावकों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
डाॅ यादव ने कहा कि पौष्टिक आहार के साथ साथ योग क्रियाओं को जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए। इस शिविर में स्कूल व गांवों के 150 से अधिक बच्चों, किशोरी व गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। इनका निरीक्षण करके उन्हें दवाइयां निशुल्क वितरित की।
पंचकूला, 12 मार्च – निदेशक सतर्कता एवं अतिरिक्त पुलिस निदेशक श्री कुलदीप सिंह सिहाग ने कहा कि सभी बिजली व पानी से संबंधित थानों में तैनात जांच अधिकारीयों की सक्रियता से वर्ष 2020 के पहले दो माह में 25.87 करोड़ रुपए की रिकार्ड वसूली की गई है। जनवरी फरवरी, 2020 में सतर्कता एचपीयूएस के बिजली-पानी थाना द्वारा समूचे हरियाणा में 22.03 करोड़ रुपये के राजस्व के बिजली चोरी के 10343 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त इन दो महीनों में पानी चोरी के 81 मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी बिजली का अवैध तरीके से दोहन कर रहा है, उनको चिन्हित किए जाने के बाद यह समझाने का भी प्रयास करें कि बिजली का उत्पादन प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है। ऐसे में बिजली समाज की संपति है । इसका समेकेतिक उपयोग प्रकृति संरक्षण का व्यवहार है। निदेशक कुलदीप सिहाग ने कहा कि जलवायू परिवर्तन के दौर में पानी चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष पानी चोरी के रोहतक में 892 करनाल में 25 हिसार में 188, जींद में 11 और रेवाडी में 11 मामले दर्ज हुए। ऐसे में अब समय आ गया है जब किसानों अथवा युवाओं को यह बताना होगा कि पानी पंचभूतों में से एक है, पानी का संरक्षण प्रकृति का संरक्षण है।
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर – 18001802124 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायत कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि मेल आई डी [email protected] 51969 पर एसएमएस के माध्यम से आई शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है, शिकायत मिलने के उपरांत तत्काल कार्यवाही की जा रही है। पूरे राज्य में सभी उप-पुलिस अधीक्षक और थाना प्रबंधक बिजली-पानी चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाएं।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के सान्ध्यि मंे पुलिस अधिकारियों की टीम बिजली संरक्षण का अभियान चला रही है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि समाज के सभी वर्ग के लोग बिजली चोरी न करें। बिजली संरक्षण प्रकृति का संरक्षण है। अतिरिक्त निदेशक एस के छिल्लर ने कहा कि थाना प्रभारी बिजली चोरी करने वालों का एस डी ओ से समन्वय स्थापित कर मुख्यालय को सोर्स रिपोर्ट भेजें। पुलिस अधीक्षक विनोद कौशिक ने बताया कि सभी जिलों में निरीक्षक की तैनाती करने का प्रस्ताव है, जिससे बिजली संरक्षण की दिशा में बिजली विभाग के अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर जिला पुलिस के साथ तालमेल बनाते हुए हमें बडी सफलता हासिल होगी ।
निदेशक कुलदीप सिहाग ने सिंचाई विभाग के साथ पुलिस पदो ंके सृजन के लिए एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए पुलिस अधीक्षक विनोद कौशिक को बैठक व समन्वय के लिए प्रेरित किया। एस.ई. विजिलैंस मोहम्मद इकबाल ने बताया कि बिजली-पानी चोरी की टोल फ्री नंबर-18001802124 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे शिकायत।
निदेशक ने कहा कि बिजली चोरी को सिर्फ कानून से नहीं रोका जा सकता, इसके लिए हमें बिजली विभाग के इंजिनियर के साथ मिलकर विद्यार्थियों एवं समाज के सभी वर्गों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विद्युत प्रहरी की भ्ूामिका निभानी होगी। विद्युत उत्पादन का मुख्य स्त्रोत प्रकृति है। अतः बिजली संरक्षण का अभिप्राय प्रकृति संरक्षण है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-12 17:13:082020-03-12 17:13:11जनवरी-फरवरी 2020 में 25.87 करोड रू के राजस्व की रिकार्ड वसूली – कुलदीप सिहाग
पंचकूला,12 मार्च- नगर निगम एवं शहरी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 15 मार्च को स्थानीय टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में 34वें स्परिंग फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस स्परिंग फैस्टीबल का शुभारंभ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगे।
शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा ने इस बारे जानकारी देते बताया कि बंसत उत्सव के समापन अवसर पर 15 मार्च को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को रंगोली, पेंटिंग, पाॅट, फेस एवं टैटु पेंटिंग, पर्यावरण प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया जायेगा। इसके अलावा फेस्टीबल के दौरान हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 15 मार्च को ड्यूट डांस, बेबी शो, मोनो एक्टिंग, फैशंन शो, सैल्फी कम्पीटिशन, सोलो सिंंिगग व फाॅक डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मेले में पतंग उड़ाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में घरों में उगाऐ जाने वाले पोट, प्लांटस, रंगोली प्रतियोगिता तथा कट फ्लावर का प्रबंधन तथा स्वास्थ बच्चों के शौ का आयोजन किया जाएगा।
संपदा अधिकारी ने बताया कि इस बंसत उत्सव को मनोरजंन से भरपूर बनाने के लिए दोनों दिन सायं काल के समय विभिन्न प्रकार के सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के अलावा डिसप्ले आॅफ हाॅट एयर बैलून, जाॅय राईडस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उत्सव में विभिन्न प्रकार के सामान खरीदने एवं खाने-पीने की स्टाले भी लगाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-12 17:06:112020-03-12 17:06:1614 से 15 मार्च को स्थानीय टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में 34वें स्परिंग फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि 13 मार्च को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान करेंगे।
नगराधीश ने बताया कि मासिक बैठक में सभी विभागों की सीएम विंडो व अन्य शिकायत पार्टल पर आई शिकायतों के निपटान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम, सक्षम हरियणा (शिक्षा) योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वाटर स्टोरेज टैंकों व सीवरेज सिस्टम, जिला स्तरीय शिकायत समिति व निगरानी समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी, बंधुआ मजदूर, जनगणना 2021, पीसी एवं पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र, राईट टू सर्विस एक्ट आदि की भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-12 16:59:322020-03-12 16:59:35मासिक बैठक 13 मार्च को, उपायुक्त करेेंगे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरूग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला सिरसा को पोषण स्तर में द्वितीय स्थान पर आने पर पोषण पुरस्कार व एक लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने यह चैक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह को सौंपा।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि पोषण पुरस्कार में मुख्य तौर पर 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों में जनवरी 2019 की पोषण स्तर रिपोर्ट का दिसम्बर 2019 की रिपोर्ट से तुलना की जाती है, जिसमें सिरसा जिला में पोषण स्तर 1.54 प्रतिशत में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला पोषण अभियान के तहत समय-समय पर रिसोर्स ग्रुप की कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा विभाग की सुपरवाईजरों व आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को एनीमिया रोग के कारणों में उपचार के बारे में जागरूक किया जाता है। साथ ही कम खर्च में पोष्टिïक भोजन बनाने के बारे में भी जागरूक किया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरसा को बिजली, जेल एवं ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने सीडीएलयू में मनाये गए अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर प्रशंसा पत्र देकर भी सम्मानित किया। डा. दर्शना सिंह ने बताया कि ये सम्मान उपायुक्त द्वारा दिए गए सही मार्गदर्शन की वजह से ही सम्भव हो सका है। उन्होंने बताया कि जिला के खंड डबवाली की आंगनवाड़ी वर्कर सुखपाल कौर को बेस्ट आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 21 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, उपमण्डल अधिकारी सिरसा डा. जयवीर यादव व एसडीएम कालांवाली कालांवाली निर्मल नागर भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-12 16:52:032020-03-12 17:22:33पोषण स्तर में जिला सिरसा राज्य भर में द्वितीय, पोषण पुरस्कार से सम्मानित