*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी                      

For Detailed

पंचकूला , 16 जुलाई-      भारतीय रैड  क्रॉस  समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव  महेश जोशी  ने  सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 15 से 18  जुलाई  2025 तक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के अधीन लक्ष्मी भवन धर्मशाला  पंचकूला में आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या  रिफ्रेशर  प्रशिक्षण शिविर का  शुभारम्भ किया ।

      महेश जोशी ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  पुष्प अर्पित किए  l

 उन्होंने  बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा  18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए  हुआ l जिससे उद्योगों मे  काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा l  सेंट  जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है l यह लोगों  के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती l उन्होंने सभी प्रतिभगियों से कहा कि आप समाज मे फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग देकर   मानव कल्याण के लिए जो कार्य कर रहे है । इस अवसर पर उन्होंने सबसे  धर्मशाला के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया ।

       उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि शिविर के दौरान प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या  का ज्ञान प्राप्त करके  अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करें ताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दें l
 शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि कैप व शाल देकर स्वागत किया ।  उन्होंने मुख्य का स्वागत करते हुए उन्होंने कैंप  में कराई जाने वाली   सभी गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि  प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण  मास्टर ट्रेनर अनूप अवस्थी  तथा डॉक्टर  मरीनाली कला  द्वारा  प्रदान किया जाएगा  l उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के 20   जिलों  से 9  ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी सहित  55  प्रतिभागी भाग ले रहे है ।  रमेश चौधरी राज्य पर्यवेक्षक द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया गया ।
 कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया गया l मंच का सफल संचालन अंजू शर्मा  प्राथमिक सहायता प्रवक्ता कैथल द्वारा किया गया l
 इस अवसर  हरियाणा  राज्य मुख्यालय से प्रचार अधिकारी , विजय कुमार  राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक श्री रमेश चौधरी,  सहायक श्री चंद्र मोहन व राज्य मास्टर ट्रेनर चन्द्रपाल मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

*MC Chandigarh celebrates NAMASTE Day, honoring Safaimitras*

*Chandigarh, July 16:-*

For Detailed

The Municipal Corporation Chandigarh organized a significant event today to celebrate NAMASTE Day at Rani Lakshmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, reaffirming its commitment towards the safety, dignity, and well-being of Safaimitras.

The event was graced by the presence of State Coordinator Sh. Sushil Kumar, Sh. Aswani Kumar, and State Nodal Officer under NAMASTE and senior officers of MCC. These dignitaries distributed Ayushman Cards and PPE kits to the Safaimitras, ensuring both financial security and protection for those working in hazardous environments. Each Ayushman card provides health insurance coverage of ₹5 lakh, offering access to quality healthcare for the safaimitras and their families.

The event also featured impactful awareness video clips focusing on safety measures at the workplace, and a pledge ceremony was held to emphasize the collective responsibility toward safeguarding Safaimitras.

As part of the NAMASTE Day activities, a tree plantation drive was also conducted, symbolizing growth, care, and commitment to a healthier environment.

The NAMASTE initiative is a step toward recognizing the tireless efforts of Safaimitras and aims to empower them through inclusive welfare programs. MCC continues to take proactive measures to enhance the lives and working conditions of sanitation workers across the city.

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

Morning Water Supply shut down on 19th July at Manimajra

For Detailed

Chandigarh, July 16:- Due to Re-erection work of MS 800mm i/d water supply pipe line on newly constructed truss bridge at cause way of Shastri Nagar, Manimajra, a shutdown has been allowed by the competent authority for two days i.e. 18.07.2025 to 19.07.2025. During the shutdown, the water supply to water works Sector 26 and water works Manimajra will remain closed. Due to above shutdown the water supply of whole area of Manimajra will be affected.  Accordingly, the schedule of water supply timing will be as under:

18.07.2025 (Friday)

Morning Supply:      05.00 A.M. to 08.00 A.M.               Water Supply at Normal Pressure

Evening:                    06.00 P.M. to 08.00 P.M.                 Water Supply at low Pressure

19.07.2025 (Saturday)

Morning Supply:                                                                  No Water Supply

Evening:                    06.00 P.M. to 08.00 P.M.                 Water Supply at low Pressure

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

IGNOU extends Fresh Admission & Re-Registration Dates up to 31st JULY, 2025

For Detailed

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Freshadmission of all Masters, Bachelor and Diploma Programmes (except certificate and semester based programmes)up to 31st July, 2025 for the July-2025 session. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2025 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Senior Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. Bhanu Pratap Singh. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for July 15. 

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2025. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.

https://propertyliquid.com

Existing Learners should Re-registered to the subsequent year/semester till 31st July, 2025 for July, 2025 session to continue their study. For the Re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/. In case a learner faces any difficulty he/she can approach the RC Chandigarh office for support. 

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 16 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभार्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 12 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन

प्रतियोगिता ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर आधारित

इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई तक विभाग की ई-मेल पर भेज सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला 16 जुलाई- कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रथम 6-10 वर्ष, स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए, द्वितीय 11-16 वर्ष, माई विजन पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की समयावधि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की रहेगी। प्रतिभागी अपना आर्ट मैटिरियल स्वयं लेकर आयेगें तथा ड्राइंग शीट, पैंसिल विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी किसी भी माध्यम/रंग आयल कलर, ऐक्रेलिक कलर, केयॉन कलर, पेंसिल कलर, पोस्टर कलर आदि में काम कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार, 21 जुलाई तक अपने आवेदन कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग की ई-मेल  [email protected]  पर भेज सकते है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु विज्ञापन मे अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म को भरकर विभाग की ई-मेल [email protected] पर भेजे। स्कूल के अतिरिक्त अन्य इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त मे दी गयी श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता मंे भाग लंे सकते है। उन्होंने बताया कि दोनो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुस्कार भी दिए जायेगें। विभाग द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागिता वाले स्कूल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी बच्चों से उक्त आयु श्रेणी अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की ताकि बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके।

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

आपातकाल की तस्वीर दिखाती प्रदर्शनी का डीसी ने किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला 16 जुलाई- संविधान हत्या दिवस (25 जून) के तहत आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से पंचकूला जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय परिसर में जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने किया।
 सचिवालय में पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आपातकाल के दौरान दी गई यातनाओं की जानकारी ली व लोकतंत्र के बचाव के लिए लोकतंत्र प्रहरियों की भूमिका का प्रदर्शनी में किया गया उल्लेख भी देखा।

राष्ट्रहित में आपातकाल में दिया योगदान, लोकतंत्र सेनानियों का सराहनीय कार्य- डीसी

उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र प्रहरी के रूप में जो जिम्मेदारी उस समय जेलों में रहे लोगों ने निभाई वह सराहनीय है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकाल (25 जून 1975) भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से 25 जून, 1975 को अपने राजनीतिक अस्तित्व और सत्ता को बचाने के उद्देश्य से तत्कालीन सरकार द्वारा लगाया गया। प्रदर्शनी द्वारा  स्वतंत्र भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत में प्राचीन काल से चली आ रही लोकतंत्र की जड़ें, लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन-केंद्रित दृष्टिकोण और जन-भागीदारी, श्रेणिसंघ में लोकतंत्र का तत्व, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, परामर्शी प्रथाओं और सामुदायिक भागीदारी से प्रभावित शासन, स्वतंत्र भारत और संसदीय प्रणाली, आपातकाल से ठीक पहले का समय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि आज का युवा उस समय की परिस्थितियों के बारे में जागरूक हो सके।  इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बरवाला और सेक्टर एक पंचकूला राजकीय महाविद्यालय में भी लगी है प्रदर्शनी  

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लोकतंत्र के अंधकार युग के रूप में याद करते हुए आपातकाल के पीड़ितों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने हेतु सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा शहरी क्षेत्र में लघु सचिवालय परिसर और सेक्टर एक राजकीय महाविद्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बरवाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ नरेंद्र सिवाच ने किया। यह प्रदर्शनी अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी जहां जाकर लोग आपातकाल से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*Chandigarh, July 15:-* 

For Detailed

In a strong push toward sustainability, the Municipal Corporation Chandigarh under its flagship ‘Plastic Mukt Chandigarh’ campaign, conducted a five-day hands-on workshop series on paper bag making across city schools. Timed with World Paper Bag Day, the initiative was conducted in collaboration with Prasanchetas foundation to educate and empower students as environmental change-makers.

From July 10 to 15, hundreds of students across five government schools learned to craft reusable paper bags from old newspapers and waste materials—reinforcing the principles of Reduce, Reuse, Recycle (RRR).

The series launched at Government Model High School, Sector 38B, and continued across: July 10 – GMHS, Sector 38B, July 11 – GMSSS, Sector 38 West & GMS, Burail, July 14 – GMSSS, Sector 39 and July 15 – GMHS, RC1, Chandigarh.

Each session saw enthusiastic student participation, with attendees receiving appreciation certificates and being encouraged to lead by example as ‘Swachhata Champions’ in their neighborhoods.

While speaking about the initiative, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that the workshops not only nurtured practical crafting skills but also instilled awareness about the environmental impact of plastic and the importance of adopting eco-friendly alternatives like cloth, jute, or paper bags.

MCC reaffirmed its mission for a plastic-free Chandigarh, building a movement rooted in youth-led climate action and community engagement.

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

*MCC acts tough on littering: violator traced via CCTV in Sector 23, challaned with strict warning*

*Chandigarh, July 15:-*

For Detailed

Reinforcing its zero-tolerance policy against public littering, the Municipal Corporation Chandigarh (MCC) has issued a challan to a littering violator in Sector 23, after identifying him through CCTV footage shared by alert local residents.

The incident came to light when residents submitted video evidence showing an individual discarding waste irresponsibly in a public area. Acting swiftly, the MCC traced the scooter registration number visible in the footage, identified the offender, and issued a challan under the Solid Waste Management (MSW) Rules. The violator was also served a strict warning against any future violations.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, said that this action should serve as a strong message that littering in public spaces will not be tolerated. Citizen cooperation is key, and the Municipal Corporation encourage more residents to come forward with such evidence.

https://propertyliquid.com

The Commissioner has appealed to citizens to report such violations via WhatsApp No. 9915762917 by sharing images or video clips of littering acts along with location details. These reports will be verified, and necessary action will be taken in accordance with MSW rules.

He said that the Corporation reiterated its commitment to maintaining cleanliness and hygiene across the city and thanked the residents of Sector 23 for their proactive role in keeping Chandigarh clean. The public is reminded that littering is a punishable offense and strict action will follow any violations reported with credible evidence, he said.

https://propertyliquid.com

*समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में होती है सहायक   महेश जोशी

*कृषि विभाग द्वारा गवर्नमेंट काॅलेज एम.एस.सी. के विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डाॅ0 राहुल बडकोदिया  नाॅडल अधिकारी ने सरकार की शिक्षा नीति के तहत गवर्नमेंट पी.जी. काॅलेज, सैक्टर-1 तथा कालका के एम.एस.सी. (वनस्पति विज्ञान व भूगोल विज्ञान) के कुल 24 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

इस दौरान विद्यार्थियों को भूमि व जल संरक्षण के कार्यों जैसे सब सरफेस डैम, सिंचाई टैंक, सिल्ट डिटेन्शन डैम, डाॅप स्ट्रक्चर, सिंचाई कूल, क्रेट वायर स्ट्रक्चर, रिटेनिंग वाॅल आदि को कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे वर्मीकम्पोस्ट, सीरिकल्चर, मत्सय पालन, मशरूम की खेती, मुर्गीपालन फार्म स्थानों पर विद्यार्थियांे को प्रैक्टिकल तौर पर विज़िट करवाया गया तथा कीटनाशक व उरर्वकों की जानकारी हेतू कालका व बरवाला ,खाद व बीज भण्डार की दुकानों पर पैं्रक्टिकल तौर पर जानकारी दी गई। इसी अंतराल में विद्यार्थियों को मिट्टी के विभिन्न मापदण्डों जैसे EC, pH, Organic Carbon, Phosphorus, Potash, Zn, Ca, Mg, Sulphur, Molybdenum  आदि का परीक्षण करवाया गया। 

https://propertyliquid.com

प्रशिक्षण पूर्ण होेने के बाद कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट वितरण किया जिसमें मण्डल भूमि सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला, प्रोफ़ेसर डाॅ0 नीरज, डाॅ0 विनय व डाॅ0 प्रियंका ने भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 इस मौके पर विभाग के कर्मचारियों सौरभ यादव, दिलबाग सिंह, जे0एस0ए0, सुनील कुमार, अरूण, पुष्पा के साथ विद्यार्थी गौरव, निशा भण्डारी, आरती यादव, पूजा देवी, अक्षित ठाकुर व अन्य सभी विद्यार्थी उपस्थिति रहे।

https://propertyliquid.com