5 टीमों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं मास्क, सोशल डिस्टेंस का बताया जा रहा है महत्व
जिला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला बाल कल्याण परिषद सराहनीय भूमिका अदा करते हुए न केवल लोगों को सावधानी बरतने बारे बता रही हैं बल्कि आमजन को घरों में सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने का आह्वïान कर रही है। परिषद में चलाए जा रहे सिलाई सैंटर में महिलाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर खुद मास्क तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको एकजुटता, संयम व आपसी सहयोग से जीतनी है। जिला सिरसा में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों को इस संकट की घड़ी में भोजन पहुंचा रहे हैं जो सराहनीय है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-18 15:07:002020-04-18 15:07:03पहल : जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर रही है जिला बाल कल्याण परिषद
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए जिला में 20 अप्रैल से किताबों की दुकानें खुलेगी। पुस्तक विक्रेता सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और मास्क व दस्ताने पहने। इसके साथ-साथ ग्राहक भी मास्क जरूर पहनें और डिस्टेंस बनाए रखें।
उपायुक्त शनिवार को कैंप कार्यालय में आयोजित प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों से कहा कि बच्चों के स्कूलों में दाखिले के दौरान अभिभावकों से केवल एक माह की फीस ली जाए और दाखिला फीस न लें। स्कूल संचालक व पुस्तक विक्रेता लॉकडाउन की पालना में प्रशासन का सहयोग करें और दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न होने दें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार मास्क तथा दस्ताने का प्रयोग जरूर करें और आमजन भी बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। लॉकडाउन की उल्लंघना करने वाले, मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और तुरंत प्रभाव से लॉकडाउन खत्म होने तक बंद करवा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी व बचाव जरूरी है। स्कूल संचालक स्कूलों में सैनिटाइजेशन व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए एजुसेट हरियाणा चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों की किताबें किसी भी पुस्तक विक्रेता से ले सकते हैं, इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मेहता, सिरसा प्राइवेट स्कूल संघ के जिला प्रधान पंकज सिडाना, हरि सिंह अरोड़ा, खंड प्रधान सिरसा बलदेव सहगल, खंड प्रधान रानियां विक्रम जीत सिंह, खंड प्रधान बड़ागुढा घनश्याम मेहता, भूपेंद्र जैन, खंड प्रधान डबवाली विजयंत शर्मा, रमेश सचदेवा, शशि भुषण, राम सिंह, रविंद्र, सत्य प्रकाश यादव मौजूद थे।
मंडियों में लॉकडाउन की पालना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व किसानों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि रोस्टर के तहत प्रत्येक गांव के किसानों की सरसों की फसल निर्धारित मापकों के हिसाब से खरीद की जाएगी। किसान फसल को सूखाकर लाएं ताकि उसमें नमी न रहे और लॉकडाउन की पालना के तहत सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें।
यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने शुक्रवार को देर सांय साहुवाला व ओढां अनाज मंडियों के दौर के दौरान सरसों की खरीद का निरीक्षण करते हुए उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण ङ्क्षसह भी मौजूद थे। सरसों खरीद का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरसों में नमी की मात्रा 8 प्रतिशत से अधिक न हो। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि वे मंडी में फसल को लाने से पूर्व उसे सूखा लें ताकि उनकी फसल उनके निर्धारित रोस्टर समय अवधि में ही खरीद हो सके और उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान उपायुक्त ने स्वयं मॉश्चर मीटर से सरसों की फसल में नमी की मात्रा को चैक किया। उन्होंने मंडी के इलैक्ट्रोनिक कांटों की भी अपनी देखरेख में सरसों के भार को तोलकर जांच की।
उपायुक्त ने किसानों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि रोस्टर के हिसाब से हर गांव के किसानों की सरसों की फसल निर्धारित मापदंडों के तहत खरीद की जाएगी। उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत है, तो वे इस बारे बताएं, उसका तुरंत निपटान किया जाएगा। उन्होंने मंडी में पीने पानी की व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि गर्मी बढ़ रही है इसलिए पानी की घड़े रखवाएं तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मंडी व खरीद स्थलों को दिन में दो बार सैनिटाइज करवाएं, मंडी में प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों को भी समय-समय पर सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मंडी में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें, लगातार सफाई करवाते रहें ताकि गंदगी न फैले।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-18 14:35:122020-04-18 14:38:22उपायुक्त ने गांव साहुवाला व ओढ़ां की मंडियों का दौरा कर सरसों खरीद का लिया जायजा
पंचकूला 17 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 418 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि अस्थाई आश्रय स्थलों को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है तथा प्रवासी मजूदरों के लिए खाने पीने का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें लगाई गई है। योगा टीचर प्रातःकाल के समय उन्हें योग क्रियाएं करवा रहे है तथा मनोवैज्ञानिक उन्हें मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का कार्य कर रहे ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सशक्त बनी रहे। इन केन्द्रों में सफाई के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं तथा लोगों की सुविधा के लिए मोबाईल चार्जर भी लगाए गए है ताकि वे अपने परिवार वालों से निरंतर सम्पर्क बनाए रख सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-17 17:31:512020-04-17 17:31:54उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 418 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।
पंचकूला 17 अप्रैल- नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों एवं बेघर लोगों के लिए 8 शैल्टर होम खोले गए है। इनमें रहने वाले 350 से अधिक प्रवासी मजदूरों एवं बेघर लोगों को रहने, खाने पीने की सुविधा नगर निगम द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही है।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रवासी मजदूर एवं बेघर लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए इंडसईंड बंैक द्वारा 4 लाख 27 हजार रुपए की राशि का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया है ताकि निगम क्षेत्र के इन शैल्टर होम में रहने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर होम को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा सैक्टरों एवं निगम के दायरे में आने वाले गांवों को भी शैडयूअल अनुसार सेनीटाईज किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को समाप्त किया जा सके।
निगम आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते जिला को लाॅकडाउन घोषित किया हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान कोई नागरिक या प्रवासी व्यक्ति एक दूसरे स्थान आवागमन नहीं कर सकता। सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का पालन करने की हिदायतें दी गई हैं तथा आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत खाद्य सामग्री, दूध, फल एवं सब्जी की दूकाने ही खुली है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-17 15:27:152020-04-17 15:27:18नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों एवं बेघर लोगों के लिए 8 शैल्टर होम खोले गए है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिक बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह न घूमें, अतिआवश्यक या आपात सेवा के लिए घर से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए हिदायतों भी जारी की गई है। नागरिक कोरोना वायरस से स्वयं भी बच सके और अन्यों को भी सुरक्षित रखें। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिकारी 2005 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सार्वजनिक स्थलों को लेकर हिदायतें :
– सभी सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर मास्क लगाना जरूरी होगा। – सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों और ट्रांसपोर्ट सेवाओं के इंचार्ज की यह जिम्मेदारी होगी कि वह सरकार के निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए। – किसी भी संस्थान या सार्वजनिक स्थल के मैनेजर को 5 या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ जमा करने की इजाजत नहीं होगी। – शादी या अंतिम संस्कार पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का निर्देश मान्य होगा। – पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा के साथ जुर्माना भी होगा। – शराब, गुटखा और तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।
– सभी संस्थानों में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी। – शिफ्ट बदलने के दौरान एक घंटे का गैप देना जरूरी होगा। लंच के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। – घर में 65 साल से ज्यादा के बुजुर्ग या 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, तो कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। – निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए। – सभी संस्थान प्रत्येक शिफ्ट खत्म होने पर कार्य स्थल को सैनिटाइज करवाएं। – संस्थान या ऑफिस में बड़े स्तर पर मीटिंग नहीं की जा सकेंगी।
विनिर्माण प्रतिष्ठïानों के लिए हिदायतें :
– सभी कॉमन स्थानों की लगातार सफाई व प्रत्येक व्यक्ति का समय-समय पर हाथ धोना अनिवार्य है। – शिफ्ट की ओवरलेपिंग व कैंटिन में खाना खाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। – गहन संचार व अच्छी स्वच्छता के लिए प्रशिक्षण दिया जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-17 15:13:092020-04-17 15:13:12सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों तथा विनिर्माण प्रतिष्ठïानों पर काम करने वाले व्यक्तियों के लिए हिदायतें जारी
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जागरूकता वाहन गांव-गांव जाकर कर रहे हैं प्रचार-प्रसार
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहनों के माध्यम से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या हैंडवॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से मुनादी/प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है। विभाग के कर्मचारी प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संदेश दे रहे हैं कि सावधानी बरतने से ही मिलेगा कोरोना से छुटकारा।
उपायुक्त के आदेशानुसार प्रचार के दौरान आमजन से कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचने व ध्यान न देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ नागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
शुक्रवार को जागरूकता वाहनों ने जिला के गांव शमशाबाद पट्टïी, केलनियां, झोरडऩाली, ढाणी 400, चामल, बनसुधार, खैरेकां, सहारणी, मल्लेवाला, नेजाडेला कलां, रामपुरा बिश्रोईयां, मलिकपुरा, रामनगरिया, भंभूर, खुइयांमलकाना, मंगाला, माधोसिंघाना, नीलांवाली, मांगेआना, जोगेवाला, डबवाली गांव, जमाल, बरासरी, जोड़कियां, अलिकां, रामपुरा ढिल्लो, राजपुरा साहनी, मसितां, खेड़ी, मोजगढ, लखुआना, कुम्हारिया, लम्बी, गोरीवाला, जसानियां, मोडी, गोदिकां, मुन्नांवाली, कागदाना, कालूआना, रामपुरा बागडिय़ां, शकरमंदोरी, दारेवाला, शाहपुरिया, तरकांवाली, चक्कजालु, नाथूसरी चौपटा, रामगढ, रत्ताखेड़ा सहित दर्जनों गांवों को कवर करते हुए नागरिकों को जागरूक किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-17 14:54:402020-04-17 14:54:43लॉकडाउन की पालना करने व सोशल डिस्टेंस अपनाने का दे रहे हैं संदेश
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस की गंभीरता को समझें और प्रशासन द्वारा बचाव व संक्रमण के फैलाव को रोकने में पूर्णत: सहयोग करें। लॉकडाउन की अनुपालना में उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसुविधा के मद्देनजर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले व समय के बाद तक दुकानें खोलने वाले व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी किरयाणा दुकानदारों, मेडिकल हॉल तथा पैट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें। जो भी व्यक्ति दुकानों पर आते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करें। उपायुक्त ने कहा कि गांवों में ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा के महत्व को समझते हुए लगाए जा रहे ठीकरी पहरे सराहनीय है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी लोग कॉलोनियों व गलियो में जमा न हो। लोग अपने स्तर पर भी एक दूसरे का सोशल डिस्टेंस का महत्व बताएं और घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें।
लॉकडाउन के दौरान सरकारी हिदायतों की गंभीरता से पालना के लिए एसडीएम जयवीर यादव व डीएसपी आर्यन ने शुक्रवार को सिरसा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस द्वारा अनावश्यक रुप से घूम रहे दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे। एसडीएम ने नागरिकों से आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में प्रशासन का पूर्णत: सहयोग करें और लॉकडाउन की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलें व दुकानों पर भीड़ एकत्रित न करें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए समय अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-17 09:57:012020-04-17 09:57:04लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान
पंचकूला 16 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला वासियों से अपील की है कि मकान न0 2172 सैक्टर 15 निवासी सोनिया महाजन व अजय महाजन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पोजिटीव आई है। इसके अलावा इस परिवार के सम्पर्क में आए हरीश महाजन, राखी महाजन, आशीष महाजन, मनीष महाजन मकान न0 1897 सैक्टर 15, सिखा गुप्ता, जिया महाजन, अंजु महाजन मकान न0 2172 की रिपोर्ट भी पोजिटीव पाई गई है।
इन परिवारों के सम्पर्क में रहे लोगों से अनुरोध है कि वे सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 के फ्लू केन्द्र में अपना टेस्ट अवश्य करवाएं। इसके अलावा इन परिवारों के सम्पर्क में रहे व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की हैल्प लाईन 1075, व मोबाईल हैल्पलाईन 8558893911 पर जानकारी दें, स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल युनिट उनके घर पर ही जाकर जांच करेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन के मध्येनजर सैक्टर 15 को कंटेनमेंट एरिया घोषित करके हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। इन दो हैल्पलाईन नम्बर 9417111752 व 9815717229 पर सैक्टर 15 का कोई भी नागरिक किसी भी आवश्यक सेवा के लिए सम्पर्क कर सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-16 15:00:042020-04-16 15:00:06उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला वासियों से अपील की है कि मकान न0 2172 सैक्टर 15 निवासी सोनिया महाजन व अजय महाजन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पोजिटीव आई है।
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University chaired the second round of online meeting of the 38 Chairpersons, Directors and Coordinators of different departments, institutes and centres including regional centres of PU at Ludhiana, Hoshiarpur, Muktsar and Kauni besides Prof. R.K. Singla, Dean Research, here today.
PU VC had one to one interaction with the heads to know about the online academic activities going on and also enquired about the syllabus covered till now.
PU VC appreciated the concerted efforts of the teaching faternity of the varsity towards promoting the academic interests of the students. Prof. Raj Kumar urged all to ensure connecting of the faculty with the students through possible online options for confidence building during testing times. Further, he assured that after lockdown special doubt clearing sessions and pratical classes will be held besides requisite theory classes in the best interest of the PU students.
Prof. Kumar also shared that already six project proposals on COVID-19 are submitted to different ministeries of the Government and other six are in pipeline. He further asked the Chairpersons to motivate the other members of the teaching faternity to comeup with research project proposals for the cause of humanity at large.
Later, Dr. Vishal Sharma gave a lucid presentation on how to make use of Zoom and WebEx platforms for online teaching in the online meeting itself.