*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

39 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा,29 मई………… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने गश्त व चैंकिग के दौरान विभिन्न स्थानों से 39 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान हुड्डा सैक्टर, सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 35 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरचरन सिंह निवासी पीरां वाली, हिसार के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाईन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान शहर के हुड्डा सैक्टर में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है ।

https://propertyliquid.com/

  वही एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र से एक युवक को 4 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सोनी सिंह उर्फ खरदी पुत्र बलकौर सिंह निवासी मलकाना, पंजाब के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 ग्राम 90 मिलीग्राम  हेरोइन बरामद हुई । । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

9 लाख रुपये की डकैती की वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया ।

For Detailed News-

सिरसा,29 मई………..बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी क व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में  सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी  व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने मौका पर पंहुचकर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरु पुत्र नक्षत्र सिंह , सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासियान नागोकी के रुप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह निवासी नागोकी हत्या के मामलें में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत उर्फ गीता के खिलाफ बड़ागुढा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था और वह जिला कारागार से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था । इसके इलावा गीता के खिलाफ थाना बड़ागुढा में कई अन्य अपराधिक मामलें भी दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिवस अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा व उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला पुलिस का लॉकडाउन बुलेटिन

पंचकूला:

For Detailed News-

  • जिला पंचकुला मे 740 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है।

लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला में 60 पुलिस नाकें लगाए गए है, जिनमें 37 अन्तरराज्यीय तथा 23 अन्तरजिला है।

नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 28.05.2020 को 826 वाहनों को चैक किया गया।

 दिनांक 28.05.2020 को पुलिस द्वारा 19 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया ।

प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम मे 08 लोगों को पहुंचाया गया ।

लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 10556 वाहनों का चालान किया गया तथा 211 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया । दिनांक 28.05.2020 को 94 चालान किए गए ।

पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है ।

लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ 147 अभियोग अंकित किए गए है ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

एक बार फिर हुए हरियाणा में दिल्ली के बॉर्डर सील करने के आदेश

सोनीपत:

एक बार फिर हुए हरियाणा में दिल्ली के बॉर्डर सील करने के आदेश

For Detailed News-

दिल्ली के कारण हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के रुझान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक बार फिर दिल्ली की सारी सीमाएं सील करने के का फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है ।

हरियाणा सरकार एक बार फिर से दिल्ली बार्डर को सील करने जा रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। एनसीआर में अचानक संक्रमण बढ़ने के कारण यह आदेश दिए गए हैं। विज ने इस बाबत गृह सचिव को पत्र लिख दिया है।

https://propertyliquid.com/

पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के साथ लगते हरियाणा में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण दिल्ली से हरियाणा में बेरोकटोक हो रही एंट्री है।

आप जानते हैं कि पिछले चार-पांच दिन से बल्लभगढ़ फरीदाबाद पलवल झज्जर सोनीपत में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केसीज में लगातार वृद्धि हुई है ।

इस बारे में सभी तरह से विचार विमर्श करने के बाद दोपहर बाद उपरोक्त निर्णय लिया गया है ।अब बहुत ही जरूरी होगा तभी दिल्ली आने-जाने की इजाजत मिल पाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

ज्ञानचंद गुप्ता : हरियाणा में बनेगी हथियार बनाने की फैक्टरी

चंडीगढ़। 

For Detailed News-

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए है कि पिंजौर में खाली पड़ी एचएमटी की जमीन पर हथियार बनाने की फैक्टरी लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि एचएमटी फैक्ट्री की लगभग 800 एकड़ जमीन खाली हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया हैं और रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा हैं कि हम आधुनिक हथियार अपने देश में ही बनाएंगे और हथियार बनाने की फैक्ट्रीज लगाएंगे। एचएमटी की इस जमीन पर अगर ऐसी एक फैक्टरी लग जाती हैं तो लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और जिले का विकास भी होगा।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि पंचकूला में डंपिंग ग्राउंड की बड़ी समस्या था, जिस पर तेजी से कार्य करने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं, ताकि काम जल्द शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि पंचकूला के लिए काफी प्रोजेक्ट आने वाले हैं। जबकि काफी प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगतिशील है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों उन्होंने बरवाला गांव को गोद लिया था जिस पर 20 करोड़ का कार्य किए जा चुके हैं, जबकि अन्य कई विकासकार्य जारी हैं।

पंचकूला में करवाए जा रहे विकासकार्यों व आगामी भावी योजनाओं पर भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए बताया कि कालका रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर सेक्टर 20 – 21 और सेक्टर 12-ए को जोडऩे के लिए एक पुल बनाए जाने की जो प्रस्तावित योजना है उसके संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत कर प्रोजेक्ट की अनुमति के लिए मामला केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय में भेजा गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

बुधवार देर शाम चंडीगढ़ में तीन नए कोरोना केस आए सामने

चंडीगढ़। 

For Detailed News-

बापूधाम कॉलोनी में बुधवार देर शाम को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जहां एक ही घर के 32 वर्षीय व 20 वर्षीय दो युवकों की कोरोना के टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

https://propertyliquid.com/

वहीं एक अन्य घर का एक 18 वर्षीय लडक़ा पॉजिटिव मिला है। ये सभी पिछले दिनों पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शहर में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 282 हो गए हैं व चलते एक्टिव केसों की संख्या 91 हो गई है।
इससे पहले 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। इन मरीजों को सूद धर्मशाला में भर्ती थे, जिन्हें आज घर भेज दिया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4453 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 4298 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 106 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव आए जिनमें से 25 ठीक होकर घर चले गए। अब जिला में एक कोरोना पोजिटिव मामला है जो फरीदाबाद में दाखिल है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

रैडक्रास की ओर से इंदिरा कालोनी में साबुन व मास्क वितरित करते हुए कार्यकर्ता।

रैडक्रास की ओर से इंदिरा कालोनी में साबुन व मास्क वितरित करते हुए कार्यकर्ता।

पंचकूला 28 मई- जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी की ओर से इंदिरा कालोनी में 3744 साबुन एवं 4100 मास्क वितरित किए गए। 

For Detailed News-

सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब कार्यकर्ताओं की डयूटी इंदिरा कालोनी में लगाई गई है। सभी कार्यकर्ता इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया के सहयोग से लोगों को घर घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक करने के अलावा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे है।  इसके साथ ही लोगों को साबुन एवं मास्क बांटने का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, स्वंय सेवक चन्द्रपाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बुस्ट औषधियां वितरित करते हुए।

आयुष विभाग के चिकित्सक लोगों को इम्यूनिटी बुस्ट औषधियां वितरित करते हुए।

पंचकूला 28 मई-  महानिदेषक आयुष विभाग  अतुल कुमार, के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक औषधी का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-

जिला आयुर्वेद अधिकारी,डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग पंचकूला द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी आयुर्वेदिक औषधि का वितरण करवाया गया। आयुष विभाग के चिकित्सक रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

https://propertyliquid.com/

आयुष विंग, सिविल डाॅ0 यामिनी गुप्ता पंचकर्म विषेषज्ञ ने एम्बुलेंस के ड्राईवर एवं कर्मचारियों (कोविड योद्धा) को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण किया गया है। इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें हरीष थैरापिस्ट, आयुष विंग, सिविल अस्पताल, सैक्टर-6, ने भी भरपूर सहयोग किया।

इसके अलावा चिकित्सक, एस0डी0एच0 कालका, द्वारा आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक औषधि की 6000 वायल  विष्वजीत, चिकित्सा अधिकारी  को सौपी और उनहोने अपने क्षेत्र की सभी आशा और एएनएम वकर्स के द्वारा अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेटर, कालका में आर्सेनिक एल्बम-30  होम्योपैथिक औषधि की 6000 वायल वितरित की गई। वितरित वायल से लगभग 24000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियांे बारे अनुमोदित कर दिए गए है।

पंचकूला 28 मई- जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित सम्पतियों के पंजीकरण हेतू वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में तबदिलियांे बारे अनुमोदित कर दिए गए है।   

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तहसील पंचकूला के वर्ष 2019-20 द्वितीय श्रेणी के कलैक्टर रेट में बाजारी कीमत में दृष्टिगत 28 स्थानों के कलैक्टर रेटों में दूसरे चरण तथा ड्राफ्ट रेट पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है। इनमें सब तहसील बरवाला के लिए ड्राफ्ट कलैक्टर रेट में गांव बागवाली, भगवानपुर, भरैली, फतेहपुर विरान, कामी, रायपुर, सुन्दरपुर, संगराना, सुखदर्शनपुर-8 गांवों में कृषि भूमि के कलैक्टर रेट मे 5 प्रतिशत की कमी की जानी प्रस्तावित बारे 25 मार्च तक सुझाव एवं आपत्तियां मांगी गई थी। इसके अलावा एनएच के साथ लगने के कारण रिहावड़ गावं की भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों के कारण 11 प्रतिशत एवं बटवाल, ढंढारडू की कृषि भूमि में 11 प्रतिशत बढौतरी तथा जीतपुर मौली की कृषि भूमि की 5 प्रतिशत बढौतरी प्रस्तावित बारे सुझाव एवं आपतियां मांगी गई। निश्चित तिथि तक मुल्यांकन कमेटी के पास कोई भी सुझाव एवं आपत्तियां नही आई। लेकिन इसी दौरान कोविड 19 के  प्रभाव के कारण लाॅकडाउन लग गया। अब यह प्रक्रिया पूरी करके कलैक्टर जिला मूल्यांकन कमेटी की ओर से अनुमोदित कर दिए गए है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!