*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

डीएलएस के पैनल अधिवक्ता अखबार बांटने वालों को सेनीटाईजर बांटते हुए।

डीएलएस के पैनल अधिवक्ता अखबार बांटने वालों को सेनीटाईजर बांटते हुए।

पंचकूला  23 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से सैक्टर 19 व 25 में पैनल अधिवक्ताओं ने अखबार बांटने वाले व्यक्तियों को सेनीटाईजर वितरित किए गए। 

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान हर रोज जिला के किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में अखबार बांटने वालों को भी सेनीटाईजर बांटे गए है। 

For Detailed News-

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ता राजेश त्यागी, प्रदीप गुप्ता, एवं पीलएवी वी एन शुक्ला लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने एवं उन्हें अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं को बांटी आयुर्वेदिक औषधी

विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं को बांटी आयुर्वेदिक औषधी

पंचकूला 23 मई- कोरोना की लड़ाई में जिला के किसी किसी संस्था एवं सामाजिक संगठनों का अहम रोल रहा है। एक ओर जहां गरीब परिवारों को भोजन एवं सूखा राशन बांटने में भूमिका निभाई। वही दूसरी ओर लोगों ने सेनीटाईजर, मास्क आदि बांटकर लोगों को इस महामारी से बचाने का कार्य किया। इसके अलावा कई संगठनों ने जिला के लोगों को कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने और बार बार साबुन से हाथ धोने के प्रेरित किया। 

For Detailed News-

विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद की जिला स्तरीय ईकाई ने कोरोना महामारी के चलते विभिन्न कोरोना योद्धा, जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, ड्राईवर इत्यादि अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाते हुए नागरिकों की जान की सुरक्षा करते हुए ढाल बने हुए इन योद्वाओं को ओर मजबूती से कार्य करने ओर इनकी इम्युनिटी पावर बढाने के लिए आयुर्वेद औषधियों का निशुल्क वितरण किया। इसी ढाल ओर को मजबूत करने के लिए विश्व आयुर्वेद परिषद एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंचकूला नेें ऐसे 4000 कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु न केवल आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया बल्कि उनका मनोबल बढाया। उनका यह कार्य बड़ा ही सराहनीय रहा और जिला के लोगों ही नहीं कोरोना योद्वाओं ने उनकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की।  

https://propertyliquid.com/

लगातार दस दिन तक चले इस अभियान की शुरुआत लघु सचिवालय से की गई। सर्वप्रथम डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, कमिश्नर ऑफ पुलिस, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, एसडीएम व कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को षडंगपानीय व संशमनी वटी का वितरण किया गया ओर उन्हें इसके लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया। प्रत्येक व्यक्ति को 7 दिन की आयुवेर्दिक औषधियां निशुल्क वितरित की गई।टीम के सदस्यों ने पूरे पंचकूला जिले के प्रत्येक पुलिस नाके पर जाकर स्वयं यह दवाइयां वितरित की। इसी प्रकार से सफाई कर्मचारियों को भी हर सेक्टर में जाकर व्यक्तिगत रूप से इन दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सकों की टीमों ने इन आयुवेर्दिक दवाईयों को लेने की सरल विधि और उसके फायदे समझाए गए।

यह कार्य विश्व आयुर्वेद परिषद की प्रांतीय सह सचिव डॉ अनु गोयल, सदस्य डॉक्टर चित्रा शरण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सुशील पराशर व अध्यापिका श्रीमती वंदना शर्मा ने मिलकर क्रियान्वित किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

शिक्षा विभाग के आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए उच्च अधिकारी।

शिक्षा विभाग के आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए उच्च अधिकारी।

पंचकूला  23 मई- उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। सेमिनार के आरंभ में डिप्टी डायरेक्टर डॉ.हेमंत कुमार ने सभी अतिथियों का ऑनलाइन माध्यम से स्वागत किया। उसके पश्चात ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ. अंजू मनोचा ने तीन दिवसीय सेमिनार में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

For Detailed News-

डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग अजीत बालाजी जोशी, ने अध्यक्षता करते हुए सेमिनार में संबोधन किया और एक ई-सोविनीयर रिलीज किया। कार्यक्रम में  राष्ट्रीय प्रोग्राम अध्यक्ष युएन वोमेन श्रीमती कान्ता सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता सेमिनार के विषय में अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि आजकल के समय में ऐसे सेमिनार बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी।  डिप्टी डायरेक्टर अरुण जोशी, ने अतिथियों का आभार जताया। 

https://propertyliquid.com/

सेमिनार के प्रथम टेक्निकल सैशन में एचओडी एचडीएफएस कम नेशनल कोर्डिनेटर उदयपुर डॉ. गायत्री तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य व मनोवैज्ञानिक विचारधारा के बारे में अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि आज की इस मुश्किल घड़ी में कोविड-19 से लड़ने के लिए हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना अनिवार्य है।

 दूसरे टैक्टिकल सैशन में डायरेक्टर एथीना लीरनिंग युनिवर्सिटी युके की प्रो. मिस. अंजना नथवानी ने न्यू नोर्मल व कोरोना वायरस एनजाइटी के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चिंता करने की जगह हमें इसको अपने जीवन शैली में ढ़ालना चाहिए तभी इस पर पूर्ण रूप से काबू  पाया जा सकता है। इसके बाद डे जेनी गैरीट ग्लोबल ट्रेनर लंदन ने आॅनलाईन वर्कशॉप में बहुत ही माइंडफुलनैस एवं रोचक तथ्यो सहित जानकारी उपलब्ध करवाई।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में मैरिज, बैंकंट हाॅल खोल दिये गये है।

पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में मैरिज, बैंकंट हाॅल खोल दिये गये है। इनमें समारोह करने से पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है तथा समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा सकता है। 

For Detailed News-

जारी आदेशानुसार प्रत्येक मैरिज, बैंकटहाल मालिक को प्रवेश द्वार पर सेनीटाईजर एवं थर्मल स्कैनर के साथ गार्ड की तैनाती करनी होगी। किसी भी व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग, सेनीटाईजेशन एवं मास्क के बिना प्रवेश नहीं होगा। मालिक को सभी प्वाइंट जैसे दरवाजे, हैण्डल आदि को सेनीटाईजेशन करना होगा तथा पार्किंग वाहन में सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी स्टाफ एवं हैल्पर को मास्क, ग्लब्स पूरे समारोह के दौरान पहनने होंगे। इसके अलावा मालिक को प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंस एवं कफ आदि दर्शाने वाले पोस्टर लगाने होंगेे। सभी गैस्ट को अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना चाहिए। अन्य आवश्यक हिदायतों की भी पालना करना अनिवार्य है। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बारबार शाॅप, सैलून, ब्यूटी पाॅर्लर, आदि सभी दुकानें खुली रहेंगी।

पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला में कोरोना के चलते सुरक्षा एवं सावधनियांें को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सेवा के बाद उपकरणों को डिस्इंस्फेंक्शन व सेनीटाईजेशन करने पर बारबार शाॅप, सैलून, ब्यूटी पाॅर्लर, आदि सभी दुकानें खुली रहेंगी। सातों दिन प्रातः 9 बजे से सांय 6.30 बजे तक इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।  

For Detailed News-

जारी आदेशानुसार कोई व्यक्ति बुखार, ठण्ड, खांसी, एवं गले मंे दर्द से ग्रस्त है तो उन्हें दुकान के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। इंट्री गेट पर सेनीटाईजर उपलब्ध होना चाहिए। वर्कर पूरे समय तक मास्क और हैड कवर एवं एपर्न पहने नहीं होने चाहिए।

https://propertyliquid.com/

प्रत्येक ग्राहक के लिए डिसपोजएबल टावल एवं पेपर सीट का प्रयोग होगा। प्रयोग के बाद सभी उपकरणों को सेनीटाईज करना होगा। ग्राहकों को टोकन सिस्टम एवं एप्वाईमेंट के माध्यम से प्रवेश दिया जाए।  इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर, काॅलोनी, हाउसिंग सोसायटी आदि क्षेत्रों में स्थित पार्क प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं 3.30 से 6.50 तक खोल दिए गए है।

पंचकूला 23 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी सैक्टर, काॅलोनी, हाउसिंग सोसायटी आदि क्षेत्रों में स्थित पार्क प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं 3.30 से 6.50 तक खोल दिए गए है। पार्कों में ट्रैक पर वाकिंग, जोगिंग एवं रनिंग की जा सकती है लेकिन खुले में जीम, योगा एवं अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं है।

For Detailed News-

जारी आदेशानुसार पार्को में 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग,  गर्भवती महिलाओं एवं 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए पार्क में आने की अनुमति नहीं है। पार्क में मास्क पहनना अनिवार्य है तथा पार्क में थूकने पर कानूनन सजा एवं जुर्माना किया जा सकता है। सामाजिक दूरी का उचित पालन करना तथा शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू के सेवन की अनुमति नहीं है। 

https://propertyliquid.com/

नगर निगम आयुक्त एवं सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण आदेशो की अनुपालना सुनिश्चित करेंगें। इन आदेशों की उल्लंघना करने पर आपदा अधिनियम एक्ट 2005 के अपराधिक अधिनियम की धारा 51 से 60 तहत दोषी होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला में बाहर से आए 1956 हुए ट्रेस, 1519 के भेजे सैंपल में से 1314 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 23 मई।


सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1956 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 692 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1519 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1314 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 186 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अब जिला में एक कोरोना पॉजिटिव केस है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कोविड-19 संक्रमण व लू से बचाव के लिए आमजन बरतें सावधानियां : उपायुक्त

सिरसा, 23 मई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने आह्ïवान किया कि आमजन संक्रमण से बचाव के साथ-साथ गर्म हवाएं व लू से भी खुद को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं और बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें और अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि गर्मी के प्रकोप बढऩे के साथ ही गर्म हवाएं लू काफी तेज हो रही है। ऐसी परिस्थिति में आमजन गर्म हवाओं व लू के बचाव के लिए सावधानियां बरतें। समाचार पत्रों, टीवी व रेडियो के माध्यम से गर्म हवाओं व लू के संबंध में जानकारी लेते रहें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो अधिक से अधिक पानी पीएं, भले ही प्यास न हो। गर्मी के स्ट्रोक, गर्मी के दाने या गर्मी से एंठन जैसे कि कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, ह्रदय रोग, मिरगी और दौरे के लक्षणों को पहचाने तथा यदि बेहोश या बीमार महसूस करें तो तत्काल नजदीकी चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। शरीर को पुन: हाईड्रेट करने के लिए ओआरएस या घर के बने पे

य पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का प्रयोग करें। इसके लिए सूती कपड़े पहने तथा अन्य गर्मी से बचाव के साधनों को उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ गर्मी से बचाव के लिए जरूरी है कि अनावश्यक रूप में घर से बाहर न निकला जाए। विशेषकर बच्चे व बुजुर्ग बाहर निकलने से बचें। सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करें। इसके लिए एक-दूसरे के बीच एक मीटर की दूरी रखें। मूंह पर मॉस्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि भारी काले व तंग कपड़े पहनने से बचें और ढीले, सूती कपड़े पहनें। जरूरी कार्य के लिए जाना हो तो सिर व चेहरे को कपड़े / टोपी या छाता से कवर करें। जहां तक संभव हो किसी भी सतह को छूने से बचें और अन्य व्यक्तियों से कम से कम एक मीटर की दूरी पर शारीरिक दूरी बनाए रखें। साथ ही साबुन और पानी से हाथों को बार-बार और ठीक से धोएं। जब साबुन और पानी उपलब्ध न हो, तो हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। घर के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग तौलिये रखें और इन तौलिए को नियमित धोएं।


उन्होंने कहा कि घर को पर्दे, शटर या सनशेड आदि से ठंडा रखने का प्रयास करें तथा रात्रि के समय घर की खिड़कियां खुली रखें व अधिक से अधिक समय निचले तल पर रहने का प्रयास करें। अत्यधिक गर्मी से निपटने के लिए पंखों, नम कपड़ों का उपयोग करें और ठंडे पानी में स्नान करें। यदि आप बीमार महसूस करते हैं – उच्च बुखार / धड़कते सिरदर्द / चक्कर आना / मतली या भटकाव / लगातार खांसी / सांस की तकलीफ, तो तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने पशुपालकों से भी कहा कि वे अपने पालतू पशुओं को छाया में रखें और उन्हें समय समय पर पानी भी पिलाते रहें।


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सायं 7 से प्रात: 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके साथ ही विशेष तौर से दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें, चूंकि इस दौरान गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहता है। इसके अलावा नंगे पाव या बिना मूंह को ढके घर से बाहर न निकलें। पीक ऑवर्स के दौरान खाना पकाने से बचें, खाना पकाने के क्षेत्र को हवादार करने के लिए दरवाजे और खिड़कियां खुले रखें। उन्होंने कहा कि शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें। इसके अलावा उच्च प्रोटीन, मसालेदार और तैलीय भोजन से बचें तथा बासी भोजन न करें। साथ ही बिना हाथ धोए अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सोमवार से बिना लेफ्ट-राइट नियम के बाजार खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

सिरसा, 23 मई।


जिला के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बरनाला रोड़ स्थित निवास पर जाकर सिरसा मेें सोमवार से बिना लेफ्ट-राइट नियम के बाजार खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

For Detailed News-


उप मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि वे दुकान खोलने के दौरान कोविड-19 संक्रमण बचाव इसकी रोकथाम संबंधित सभी उपायों व प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना करें। दुकान पर स्वयं व काम करने वाले अन्य सहयोगियों को मॉस्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग बारे अवगत करवाएं। इसके अलावा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी संक्रमण के बचाव व सावधानियों के लिए जागरूक करते रहें।

https://propertyliquid.com/


व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद होने से वे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उप मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार से बाजार खोलने की घोषणा सराहनीय है। व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे दुकान खोलने के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सोशल डिस्टेंस तथा ग्राहकोंं व दुकान में काम करने वाले सहयोगी मॉस्क पहनेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बरसाती पानी से न हो जलभराव, समय रहते अधिकारी करें पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त

सिरसा, 23 मई।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि शहर में बरसात के दिनों में जलभराव की स्थितिहो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू करें और शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी ठहरता है, उनमें तुरंत प्रभाव से नजदीकी ड्रेनों की साफ-सफाई को करवाना सुनिश्चित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।

For Detailed News-


उपायुक्त शनिवार को लघुसचिवालय के कॉफ्रेंस हाल में एफसीआर विजय वर्धन की अध्यक्षता मेें आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निर्देशों से संबंधित बरसाती पानी निकासी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि डबवाली फाटक से महाराणा प्रताप चौक तक रोड़ के तरफ दोनों तरफ बनें नालों की सफाई एक सप्ताह के अंदर करवाई जाए। इसके अलावा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में कही पर बरसाती पानी व दूषित पानी का जमाव न हो। उन्होंने कहा कि आगामी मौसम बरसात का है, इसलिए अधिकारी समय रहते जलभराव समस्या के समाधान संबंधी कार्य योजना अभी से बना लें। उन्होंने नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि किसी भी संभावित समस्या का समाधान त्वरित हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलभराव समस्या के स्थाई समाधान के लिए लंबी अवधि के प्रोजेक्ट बनाकर उन्हे जल्दी पूरा करवाया जाए। जब तक पानी निकासी का स्थाई प्रबंध न हो, तब तक अस्थाई तौर पर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं, ताकि बरसाती पानी की त्वरित निकासी हो सके।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसाती पानी निकासी से संबंधित ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही न बरतें। इस कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि पानी के अवैध कनैक्शनों पर रोक लगाने के साथ-साथ इनकी जांच भी करें। यदि कहीं पर अनियमितता पाई जाती है, तो संंबंधित का चालान करें। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, एसई सिंचाई आत्मा राम भादू, सतीश जनेवा, प्रदीप पूनियां, होशियार सिंह, रणजीत मलिक, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शहर के जलभराव संभावित 13 स्थान चिन्हित


उपायुक्त ने बताया कि शहर में बरसात के मौसम में जभराव वाले संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें जनता भवन रोड़, अम्बेडकर चौक, अग्रसेन कालोनी, गोल डिग्गी चौक, कीर्ति नगर, बस स्टैंड के सामने, खन्ना कालोनी, सूरतगढिया बाजार, सदभावना मार्ग, सिविल अस्पताल रोड़, डबवाली रोड नजदीक एयर फोर्स स्टेशन, एडिशनल मंडी एरिया, शिव चौक व वाल्मीकि चौक शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!