मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए मूल्यांकन शिविर जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे।

For Detailed News-

पंचकूला 29 जून- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) के तहत जिला पंचकूला में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए मूल्यांकन शिविर जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे।


        उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (।स्प्डब्व्) के सहायक उत्पादन केंद्र द्वारा किया जाएगा। एक बैच में अधिकतम 30 लाभार्थियों को ही बुलाया जाएगा।


        श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि एलिम्को द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं। ये शिविर दो चरणों में आयोजित किए जाते हैं। पहले चरण के दौरान व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए उपयुक्त सहायक उपकरणों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाता है और दूसरे चरण में चिन्हित लाभार्थियों को उपकरण वितरित करने के लिए वितरण शिविर का आयोजन किया जाता है।

https://propertyliquid.com


        उपायुक्त ने जिला के वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले मूल्यांकन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्कीम के तहत लाभार्थी अपना पंजीकरण नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में करवायें।


 उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए लाभार्थियों को वरिष्ठ नागरिक कार्ड/कोई भी आयु प्रमाण/आधार कार्ड की प्रति, बीपीएल कार्ड/पेंशन प्रमाण/ ग्राम सरपंच व नगर पार्षद द्वारा जारी आय प्रमाण की प्रति (15,000 रुपये प्रति माह से कम), रिहायशी प्रमाण जैसे राशन कार्ड की कॉपी, वोटर कार्ड आदि और दो फोटो जमा करना आवश्यक है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

Around 66700 students took Online Even Semester Exam on Day 2

Chandigarh June 29, 2021

For Detailed News-

Around 66700 students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including USOL/Private appeared on Day 2 of the ongoing even semester online examinations being conducted by Panjab University, informed Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, PU. Total of 49 exams were conducted on Day 2 of the Exams in 2 slabs of 9.30 am to 12.30 pm and 1.30 pm to 4.30 pm.

COE informed that the exams went off smoothly without any issues.  

https://propertyliquid.com

COE informed that around 2.3 lakh students will be taking various even exams being conducted by PU over the span of 34 days.

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

डा.भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का 1191 लाभार्थियों ने उठाया लाभ, लगभग 6 करोड़ की राशि हुई वितरित

सिरसा, 29 जून।


डा.भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत जिला के वित्त वर्ष 2020 से लेकर अब तक 1191 पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल चुका है। इस अवधि में लाभार्थियों को लगभग 6 करोड़ की राशि मकान मरम्मत के लिए अनुदान के रूप में दी गई।


उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डा. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिए अनुसूचित जाति एवं विमुक्त टपरिवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति पात्र है। योजना के तहत पात्र लोगों को रिहायशी मकान की मरम्मत के लिए 50 हजार का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन को ऑनलाइन वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटसरलहरियाणाडोटजीओवीडोटइन पर अपलोड करना होगा।


आवेदन की शर्तों के बारे में उपायुक्त ने बताया कि पात्र व्यक्ति का रिहायशी मकान कम से कम 10 वर्ष पुराना हो और वह मरम्मत करने योग्य हो। आवेदनकर्ता का हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उसके पास जाति का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए और साथ में किसी भी बैंक में उसका खाता भी होना जरूरी है। आवेदन का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना भी अनिवार्य है।


वर्ष 2020-21 व 2021-22 में 1191 पात्रों को मिला योजना का लाभ :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 950 पात्र व्यक्तियों को मकान मरम्मत के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 241 लाभार्थियों को एक करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने योजना के पात्र व्यक्तियों का आह्ïवान किया कि वे सरकार की इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। 

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जेल विभाग की कृषि भूमि के ठेके 30 जून को होगी बोली : जेल अधीक्षक

सिरसा, 29 जून।


जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बतातया कि जेल विभाग की डबवाली में मैन रोड़ के पास 3 एकड़ 5 कनाल कृषि भूमि के ठेके की बोली 30 जून को प्रात: 11 बजे जेल अधीक्षक कार्यालय में की जाएगी। कोई भी इच्छुक बोलीदाता भूमि को एक साल के लिए ठेके पर लेने के लिए बोली में भाग ले सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि बोली में भाग लेने के लिए 10000 रुपये जमानत राशि के रूप में जमा करवाना अनिवार्य है। सिंचाई के लिए पानी का प्रबंधन ठेकेदार स्वयं करेगा। केवल जमीन को ठेके पर दिया जाएगा, कृषि संबंधी सामान जैसे औजार, बीज, खाद, मजदूर आदि ठेकेदार के होंगे। जमीन में कोई भी नशीली व अवैध/निषेध फसल बोने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जमीन के ठेके की पूरी कीमत जमीन की बोली के सात दिन के अंदर-अंदर एक मुस्त किस्त में कार्यालय अधीक्षक सिरसा में जमा करवानी होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जमीन के ठेके की कीमत निर्धारित अवधि में जमा नहीं करवाता है तो उसकी जमानत जप्त कर ली जायेगी। बोलीदाताओं को जमानत(सिक्योरिटी) मौके पर ही वापस कर दी जायेगी। बोली की अन्य शर्तें मौके पर ही बता दी जाएंगी।  

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ, स्वीट्स की दुकान के सामान पर पांच प्रतिशत छूट पाओ

सिरसा, 29 जून।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com
कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव को रोकने में वैक्सीनेशन बेहतर उपाय है। वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के उद्ेश्य से हर कोई अपना सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में हलवाई एसोसिएशन ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन लाभार्थियों को मिठाई इत्यादि की खरीददारी करने पर पांच प्रतिशत की छूट भी देंगे।


उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को वैक्सीनेशन को लेकर हलवाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला हलवाई एसोसिएशन के महा सचिव ललित मोहन शर्मा, विकास जिंदल, जितेंद्र बजाज, रोहित जिंदल तथा राजकुमार लवली आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है। जितना अधिक वैक्सीनेशन होगा उससे न केवल कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश लगेगा, वहीं संभावित कोरोना लहर से भी बचाव होगा। इसलिए स्वीट्स दुकान मालिक स्वयं व परिवार के साथ-साथ अपनी दुकान पर काम करने वाली वर्करों को भी वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिला को कोरोना मुक्त करने के लिए सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन होना बहुत ही जरूरी है।

For Detailed News-


एसोसिएशन की ओर से बैठक में उपायुक्त को बताया कि वे आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से सामान पर पांच प्रतिशत छूट देंगे। कोई भी व्यक्ति अपनी वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट/मैसेज दिखाकर छूट का लाभ ले सकता है। उन्होंने एसोसिएशन के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित होगा, जिससे जिला में वैक्सीनेशन अभियान को मजबूती मिलेगी। उपायुक्त ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे वैक्सीनेशन पर दी जाने वाली पांच प्रतिशत छूट की जानकारी अपनी दुकान के बाहर चस्पा करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिले सके और वे इस छूट का लाभ उठाने के साथ-साथ वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हो सकें। ललित मोहन ने एसोसिएशन के प्रधान बनवारी लाल चावला की ओर से विश्वास दिलाया कि कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन अभियान में एसोसिएशन पूरी तरह से अपना योगदान व सहयोग करेगी।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक साढे तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए आमजन की सुविधा अनुसार व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड नियमों की पालना करें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें और हाथों को बार-बार धोएं।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

Around 42850 students took Online Even Semester Exam on Day 1

Chandigarh June 28, 2021

https://propertyliquid.com

Around 42850 students of Undergraduate/Post Graduate/Other Professional Courses including USOL/Private have appeared today in the even semester online examination conducted by Panjab University which commenced today, informed Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, PU. Total of 60 exams were conducted on Day 1 of the Exams in 2 slabs of 9.30 am to 12.30 pm and 1.30 pm to 4.30 pm.

For Detailed News-

COE informed that all the Colleges/Departments downloaded the question papers as per the scheduled time from PU Website.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor inquired and remained connected with COE for the smooth conduct of Online Exams.

COE informed that around 2.3 lakh students will be taking various even exams being conducted by PU over the span of 34 days.

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

29 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पिलाई जानी है पोलियो की दवा – उपायुक्त

For Detailed News-

– सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन कुल 16,926 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की दवा- उपायुक्त

पंचकूला जून 28- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह  ने बताया कि जिले में सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन आज कुल 16,926 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।
उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 10,842 बच्चे ग्रामीण  क्षेत्र व 6,084 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया  29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है।


उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है, जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है। जहां पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पाॅलियों की खुराक दी जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की  332 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन ) को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक अध्यक्षता करते हुये।

पंचकूला, 28 जून- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों से जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन) को लेकर समीक्षा बैठक की तथा इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला के सिंचाई, जिला नेहरू युवा केंद्र, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिये लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपने घरों की छतों पर हुये इक्ट्ठे पानी का संरक्षण कर सके और पानी व्यर्थ में न जाकर वापिस जमीन में चला जाये और भूमिगत पानी का स्तर बढ़ सके।


उपायुक्त ने जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन ) के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा को शहरी क्षेत्र की नोडल अधिकारी, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

For Detailed News-


इस बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के एसई अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम के एसई विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल, डीडीपीओ शंकर गोयल और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

Apni Mandi and Day Market Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, June 28: – A meeting of Apni Mandi and Day Market Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Chanderawati Shukla, councillor and attended other members of committee namely Smt. Sunita Dhawan, Sh. Jagtar Singh, Sh. Gurpreet Singh Dhillon and Sh. Rajesh Kumar and Sh. Ajay Kumar Garg, Executive Engineer, Roads Division-1 along with other officials of MCC.

          The committee decided that details of Day Market sites alongwith deployed SDE concerned shall be circulated amongst the committee members.

It has been apprised by the member secretary that digitalisation of the day market has been introduced by Smart City for online payment of day market fee for which POS machine is to be issued to the concerned SDE and JE. All the SDE/JE have been directed to collect the POS machines from CAO office at the earliest for the online payment of day market fee.

https://propertyliquid.com

          The matter regarding starting of day market sites through contractors or licensee by draw of lots was discussed in the meeting but the same was deferred due to Covid-19 Pandemic. The day market will run through departments till further orders.

          The committee members told that committee will inspect any day market site in the presence of SDE/JE concerned alongwith Enforcement Inspector concerned for proper supervision.

          The committee members asked all the SDE and concerned staff to ensure proper cleanliness of each day market site.

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

Commissioner reviews performance under PM SVANidhi scheme

For Detailed News-

Chandigarh, June 28:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today called a review meeting regarding performance of PM SVANidhi scheme in the Associations with various Nationalized/Private Banks in which Lead District Manager, PNB/District Coordinator’s/Chief Manager.

 Sh. Rohit Gupta,  Joint Commissioner and Sh. Vivek Trivedi, SDO-Vendors Cell, MCC also attended the meeting. During the meeting following steps have been discussed for improving the Scheme:-

1.     The Worthy Commissioner has directed to conduct Special drive “Sankalp Se Sidhi” from July 01 to August 15, 2021 during which the Banks shall make efforts to disburse all sanctioned applications & sanction all the eligible pending applications.

2.     He has also suggested to scrutinize the Returned applications from Banks, so as to remove the deficiencies pointed out by the Banks through the Street vendor’s login and mark the applications to the Banks for further processing.

3.     He also emphasized to provide a renewed to digital transactions under ‘Main Bhi Digital 2.0’ campaign and asked all District Coordinator’s/Chief Manager to ensure its proper implementation.

4.     Banks must mark the repaid previous disbursed loan of Street Vendors under PM SVANidhi, so as to enable these Street Vendors to apply for the enhanced second tranche of loan of up to Rs. 20,000/-.

5.     Banks may enroll the PM SVANidhi beneficiaries under the Pradhan  Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PM-JJBY)  & Pradhan  Mantri Suraksha BimaYoajan (PM-SBY).

https://propertyliquid.com