*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

Celebrations of Amrut Mahotsav at PU

Chandigarh August 9, 2021

The office of Dean international Students, Department of Sociology, Department of Social Work and Department of History celebrated Amrut Mahotsav 75 years of India’s Independence by special lecture of Professor Rajendra Khimani , Vice Chancellor, Gujarat Vidyapith University, Ahmedabad, who spoke about the lifestyle during Pandemic.

For Detailed News-

Prof.  Khimani follows the path of Gandhiji and highlighted to the participants that they should eat homemade food with less quantity, do regular physical activity and follow naturopathy in order to fight the woes of the pandemic. He focused on simplicity and use of natural resources to combat pandemics. He also elaborated on policy of reduce ,reuse and recycle for the benefit of all . He also mentioned about the focus on Indian culture and its various languages to make education more viable and vibrant with maximum participation by all including those belonging to rural areas. These are also part of the NEP 2020 which gives encouragement to teaching in local languages, dignity of labour etc. for which he has himself made efforts in his university.

Prof. Anju Suri, Dean International Students, highlighted various achievements of India over the years be it Olympics, mission to Mars, nuclear power plants etc.

https://propertyliquid.com

 Earlier, Prof. Rani Mehta, Chairperson, Sociology Department, introduced the speaker by mentioning about the innovative techniques of recycling of drainage water, terrace farming, roof water harvesting and other energy saving programmes which were started by him in Gujarat Vidyapith.  

The vote of thanks was given by Prof. Anju Suri and it was well attended by participants from the region. 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

27 से 29 अगस्त तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की तर्ज पर ’राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा’ का होगा आयोजन

For Detailed News-

खेलो के लिए 10 से 12 अगस्त तक आयोजित किए जायेंगे ट्रायल

पंचकूला, 9 अगस्त- हरियाणा खेल विभाग द्वारा 27 से 29 अगस्त तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की तर्ज पर ’राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 18 वर्ष आयुवर्ग के पुरूष तथा महिलाएं भाग ले सकेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 खेलों को शामिल किया जायेगा जिसमें तीरंदाजी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाॅक्सिंग, साईक्लिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, हैण्डबाॅल, जूडो, कबड्डी (एन एस), खो-खो, लाॅन टैनिस, शूटिंग, तैराकी, टेबल टैनिस, कुश्ती, गरीको रोमन, भारतोलन तथा वाॅलीबाल शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इन खेलों के लिए 10 से 12 अगस्त को ट्रायल लिये जायेंगे। एथलैटिक्स के लिए खेल परिसर सेक्टर 3 में 11 से 12 अगस्त को, बैडमिंटन  के लिए मल्टीपर्पज हाॅल में 10 से 11 अगस्त को, बाॅस्केटबाॅल के लिए स्काई वल्र्ड स्कूल सेक्टर 21 में  11 अगस्त को, बाॅक्सिंग के लिए खेल परिसर सेक्टर 3 में 11 से 12 अगस्त को, फुटबाल के लिए 12 अगस्त को ए ए ए राजकीय महाविद्यालय कालका में, जिम्नास्टिक के लिए 11 से 12 अगस्त को मानव मंगल सेक्टर 11 में, हाॅकी के लिए 11 से 12 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 में, हैंडबाॅल के लिए 11 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 में, जुडो के लिए 11 से 12 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में, कबड्डी के लिए 11 से 12 अगस्त को राजीव गांधी खेल परिसर नग्गल में, लाॅन टैनिस के लिए 11 से 12 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 में, तैराकी के लिए 11 से 12 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 को, टेबल टैनिस के लिए 11 से 12 अगस्त मल्टीपर्पज हाॅल में, कुश्ती (ग्रीको रोमन) के लिए 11 अगस्त को वजन  4 से 7 बजे तक तथा 12 अगस्त को प्रतियोगिता ईश्वर अखाड़ा थापली मोरनी में, भारतोलन के लिए 11 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 तथा वाॅलीबाल के लिए 11 अगस्त को 3 बजे ए ए ए राजकीय महाविद्यालय कालका में ट्रायल का आयोजन किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंन बताया कि जो भी खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता/ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं उन खिलाड़ियो की जन्म तिथि की प्रमाणिकता (आधार कार्ड, जम्न प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट) में से कोई भी दस्तावेज होना आवश्यक है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सख्ती से लागू होगा नो मास्क-नो सर्विस का सिद्धांत- जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 9 अगस्त- जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के आदेशों की अवधि को जिला में 23 अगस्त सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि ’नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्हीं लोगों को पब्लिक व प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में सफर की अनुमति दी जाएगी जो मास्क लगाएंगे। इसी प्रकार से सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों से केवल वे ही लोग सेवाएं अथवा सामान प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार, टीकाकरण व कोविड-19 व्यवहार की रणनीति पर विशेष फोकस रहेगा।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पहले जारी किए गए आदेशों में समय के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। सिनेमा हॉल, बार, मॉल सहित रेस्टोरेंट 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित किए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आवश्यक सामाजिक दूरी के नियम, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी। जिम और स्पा को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी महामारी से बचाव के सभी नियमो की पालना करनी होगी।


गोल्फ कोर्स के क्लब हाउसिज, रेस्टोरेंट्स और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए भी कोविड अनुकूल व्यवहार की शर्तें जारी रहेगी। गोल्फ कोर्स में खेलने के लिए खिलाड़ियों की भीड़ ना हो, इसका प्रबंधन करना होगा। इसी प्रकार से सभी दुकानों और शॉपिंग माल को आवश्यक सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 व्यवहार की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।


जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार सामाजिक दूरी के सिद्घांत, नियमित सैनिटाइजेशन और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों की अनुपालना के साथ स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रतिभागियों व स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है। इनडोर स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो सकते हैं, जिनकी अधिकतम सीमा  100 रखी गई है।  खुले स्थानों में अधिकतम 200 लोगों तक इकट्ठा हो सकते हैं।  कोविड-19 का व्यवहार व सामाजिक दूरी के नियम की सख्ती से पालन सुनिश्चित करनी होगी।


विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य भर्ती एजेंसी जिला में प्रवेश व भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कोरोना की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्रीय व राज्य द्वारा जारी संशोधित एसओपीज की सख्त पालना सुनिश्चित करने के साथ कर सकेंगे।


विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं एवं ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। हालांकि कोविड उचित व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा। विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्रावास केवल उन छात्रों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है, जो परीक्षाएं देंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग को उपरोक्त आदेशों के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए है।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ओपन ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या निजी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। आईटीआई के विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

https://propertyliquid.com


जारी आदेशानुसार एक समय में 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा। कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा। खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधिया के लिए खुल सकेंगे (दर्शकों को अनुमति नहीं होगी)। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा।


इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्तध्जिला नगर आयुक्त सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। पुलिस उपायुक्त इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये इंस्पैक्शन टीम का गठन करेंगे।


इसके अलावा उपमंडल अधिकारी (ना0) पंचकूला व कालका प्रतिदिन गतिविधियों पर निगरानी रखने और आदेशों की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिये अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में इंचार्ज होंगे।
सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।


इन आदेशो की उल्लघ्ंाना करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाये।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे 18 से 19 अगस्त तक अन्नपूर्णा उत्सव मनाने का निर्णय-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 9 अगस्त- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 18 अगस्त व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 47 हजार कार्ड धारकों को मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जायेगा। इनमें 11 हजार बीपीएल परिवार व 36 हजार अन्य प्राथमिकता वाले परिवार (ओपीएच) शामिल है।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा उत्सव को सुचारू रूप से मनाने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति पंचकूला कार्यालय में अन्नपूर्णा कंट्रोल रूम नंबर 0172-2929353 स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला में कुल 126 उचित मूल्य की दुकानों (फेयर प्राईस शाॅपस) पर पात्र कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह राशन पहले से ही दिये जा रहे राशन के अतिरिक्त दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी राज्य व जिले का पात्र कार्ड धारक कहीं से भी राशन लें सकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राशन वितरण के दौरान पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये सभी उचित मूल्य की दुकानों पर एक-एक सरकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के साथ साथ एक-एक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता को अब्र्जवर के रूप में नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन दुकानों पर राशन वितरण का कार्य कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के समय लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

यादविन्द्रा गार्डन में 10 व 11 अगस्त को दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का किया जायेगा आयोजन

For Detailed News-

– हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जायेगा महोत्सव का आयोजन- डाॅ अमरेन्द्र कौर
– तीज महोत्सव के दौरान सभी 22 जिलों की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मात उत्पाद विक्रय हेतू उपलब्ध रहेगें-डाॅ अमरेन्द्र कौर

पंचकूला, 9 अगस्त- 75 वें आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 10 से 11 अगस्त तक 2 दिवसीय राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन यादवेन्द्र गार्डन पिंजोर, पंचकूला मे किया जा रहा है। 11 अगस्त को कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला शिरकत करेंगे।


यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 अमरेन्द्र कौर ने बताया कि यह श्तीज महोत्सवश् हरियाणा की प्राचीन संस्कृति को दौबारा पुर्नजीवित किए जाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास होगा। यादवेन्द्र गार्डन पिंजोर मे आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय महोत्सव के अलावा सभी जिलों में उपमण्डल स्तर पर भी श्तीज महोत्सवश् आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिंजौर में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की विशेषता यह होगी की इसमें आगंतुकों को ग्रामीण हस्तशिल्प की खुबसूरती देखने को मिलेगी। तीज महोत्सव के दौरान सभी 22 जिलों की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मात उत्पाद विक्रय हेतू उपलब्ध रहेगें। श्तीज महोत्सवश् में जहाँ महिलाओं द्वारा निर्मित बाजरा उत्पादों का स्वाद होगा, वहीं फुलकारी, ज्वेलरी, चूडी, अचार मुरब्बे, टैराकोटा, नमकीन, टैडीबियर, बैडशीट जैसे विविध उत्पाद देखने को मिलेगें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि श्तीज महोत्सवश् के आयोजन में 26 करोड़ 16 लाख 30 हजार का बैंक ऋण स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजनाश् भी इस महोत्सव का आकर्षण रहेगा,  जिसमें वाहन क्रय हेतुु सभी 22 जिलों को 4 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अब तक 17321 बेरोजगार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाई गई है।


उन्होंने बताया कि स्टाॅल के माध्यम से तीज महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को योजना की जानकारी भी उपलब्ध होगी।


ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान) भी प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवकों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान द्वारा अब तक 1 लाख 23 हजार 200 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है जिसमें से 79353 अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर चुके है।  स्टाॅल के माध्यम से यह योजना भी सभी आंगतुकों को प्रदर्शित की जाएगी।
 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल आयोजित, स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

सिरसा, 09 अगस्त।

For Detailed News-


स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से आज स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए टीमों के चयन के लिए रिहर्सल की गई। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सचदेवा, प्रिंसिपल प्रेम कंबोज, पीजीटी म्यूजिक गुरप्रीत, नवप्रीत व विक्रम की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।


इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए मेरे वतन के लोगोंÓ की प्रस्तुति दी। इसके अलावा डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी डांस ‘घूमर रामा पीÓ, प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवण वाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘ए वतनÓ, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने एक्शन सांग ‘सूनो गौर से दुनिया वालोंÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्धा ‘नचा नचा नचाÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस ‘मेरे वतन तेरी के बात करूंÓ, सैंट जेवियर वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने कोरियोग्राफी ‘कोरोना के उपरांत पूर्नाेदयÓ, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘लूटया सी मेरा असी लूट चल्याÓ, न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने राष्टï्रीय गान ‘जन गण मनÓ की प्रस्तुति दी।

https://propertyliquid.com

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

सिरसा, 9 अगस्त।

For Detailed News-

-सिरसा जिला अब सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल गुरुग्राम से जुड़ेगा : सांसद दुग्गल
-हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के संचालन पर सामाजिक संस्थाओं व क्षेत्र के लोगों ने सांसद सुनीता दुग्गल का जताया आभार
-सिरसा से वापिस रवानगी पर गणमान्य व्यक्तियों ने रेलगाड़ी को फूल मालाओं से सजाया, लड्डू बांटकर की खुशी जाहिर


सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर सिरसा के लिए रवाना किया। यह रेलगाड़ी सिरसा से रेवाड़ी-गुरुग्राम होती हुई दिल्ली जाएगी। अब जिला सिरसा सीधे तौर पर हरियाणा की कॉर्पोरेट कैपिटल कहे जाने वाले शहर गुरुग्राम से जुड़ गया है।


सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि इस गाड़ी के चलने से आमजन व रोजगार के लिए गुरुग्राम जाने वाले युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और यह सिरसा जिला के लिए वरदान सिद्ध होगी। सांसद ने बताया कि हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन सिरसा से नौ अगस्त से शुरु हो रहा है। यह गाड़ी सिरसा रेलवे स्टेशन से प्रात: 2.35 बजे चलकर 8.35 बजे गुरुग्राम व 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार यह गाड़ी दिल्ली से सांय 5.30 बजे से चलकर 6.30 बजे गुरुग्राम व रात्रि 12.50 बजे वापिस सिरसा पहुंचेगी।


हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के गुरुग्राम रूट से जुडऩे पर जिला सिरसा के गणमान्य व्यक्तियों व समाजसेवी संस्थाओं एडवोकेट राजीव मुंजाल, एसके भट्टाचार्य, कौशल सिंह पंवार, चार्टर अकाउंटेंट कमल बंसल, सुरेश मेहता, विनोद नागर, जय मां सरस्वती सेवा समिति के प्रधान राम शरण, सचिव बसंत, सदस्य राज कुमार, शंभू, शंकर प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू लाडवाल, सत्यवान दुग्गल, मास्टर बचन, मुकेश खनगवाल, कुलदीप खटक, नीरज बंसल, अतुल गोयल आदि ने सांसद सुनीता दुग्गल व भारतीय रेलवे का आभार जताया है।


सिरसा से वापिस रवानगी पर सामाजिक संस्थाओं व गण्मान्य व्यक्तियों ने रेल को सजाया व लड्डू बांटकर खुशी की जाहिर :


हरियाणा एक्सप्रेस के सिरसा से वापिस रवानगी अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की और रेल के संचालन के लिए सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त किया। गाड़ी सिरसा रेलवे स्टेशन से प्रात: 2.35 बजे चली। रवानगी से पहले गाड़ी को उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने फूल मालाओं से सजाया गया। गाड़ी का 8.35 बजे गुरुग्राम व 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचने का समय है। इसी प्रकार यह गाड़ी दिल्ली से सांय 5.30 बजे से चलकर 6.30 बजे गुरुग्राम व रात्रि 12.50 बजे वापिस सिरसा पहुंचेगी। सिरसा से गाड़ी के रवानगी अवसर पर सुखविंद्र सिंह बराड, राजेंद्र सिंह लोहिया, पंकज, रमेश जैन, सुरेश पवार, हनुमान गोदारा, कुलदीप खटक, शिंगारा सिंह, लक्की जैन, सत्यवान दुग्गल, राजीव मुंजाल, लवली बराड़ आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार व सुदृढीकरण के लिए सांसद दुग्गल प्रयासरत :


सांसद दुग्गल निरंतर सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ सुदृढीकरण की दिशा निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में हाल ही में सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से संसद भवन में मुलाकात कर क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के बारे में चर्चा की। इस दौरान सांसद ने हरियाणा एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेल मंत्री से बात की थी। सांसद के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि हरियाणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो गया। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांसद ने इस गाड़ी के आईसीएफ रेक के साथ संचालन के लिए उतर पश्चिम रेलवे व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक की और आईसीएफ रेक के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी से अब सिरसा वासी दिल्ली के साथ-साथ रेवाड़ी, गुरुग्राम व मानेसर भी जा सकेंगे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिले में कोविड पोजिटिव रेट ज़ीरो : उपायुक्त

पंचकूला, 8 अगस्त

For Detailed News-


उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला में कोरोना के मामलो में काफी गिरावट दर्ज हुई है। आज जिले में कोरोना के केस का ग्राफ ज़ीरो दर्ज हुआ।


उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक केंद्र और हरियाणा सरकार की हिदायतों का गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं के लिए जरूरी -डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 8 अगस्त। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और दिनचर्या में योगाभ्यास शामिल करें।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण की आशंकित तीसरी से लहर निपटने में मजबूत इम्यूनिटी का होना अत्यंत आवश्यक है। प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास संबंधी आसन बीमार व्यक्ति के लिए संजीवनी बूटी के समान हैं जो बीमारियों को ठीक करने के साथ साथ हमारे जीवन को तनावमुक्त बनाता है। इनका चयन सभी व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकता है। उन्होंने बताया कि आज पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। यदि लोग नियमित दो आसन -‘उष्टरासन‘ और ‘मरकट‘ आसन करें या कुछ फेफड़ों व पेट से जुड़े आसन जैसे- ‘उत्थान मंडूक‘ आसन तथा प्राणायाम में 5 मिनट कपालभाति करें तो वे स्वयं को निरोग बना सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्राणायाम व्यक्ति के शरीर व मन में बेहतर तालमेल बिठाता है। पेट व फेफडों की क्रियाएं ठीक होने से शरीरकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है। यह योग नियमित तौर पर करना अत्यंतलाभकारी है। यदि नाक के रोगों से परेशान व्यक्ति नेति और प्राणायाम करें। इसस व्यक्ति को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन की इस पहल से जुड़ते हुए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हुए स्वास्थ्य लाभ उठाएं।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

एचएयू के कुलपति डॉ. बलदेव राज काम्बोज को गुजवि के कुलपति का मिला अतिरिक्त कार्यभार

पंचकूला अगस्त 8:

For Detailed News-

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ. बलदेव राज काम्बोज को गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह कार्यभार उन्हें हरियाणा के राज्यपाल एवं गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने ऑर्डर जारी कर सौंपा है।


ये आदेश राज्यपाल ने राज्य सरकार की स्वीकृति के उपरांत जारी किए हैं। गौरतलब है कि गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार को केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ का कुलपति बनाया गया है। 

कुलपति बनने के बाद एचएयू में किए कई अह्म परिवर्तन

एचएयू का कुलपति बनने के बाद डॉ. बी.आर. काम्बोज ने विश्वविद्यालय में बहुत ही अह्म परिवर्तन किए हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को गहराई से समझते हुए स्वयं लगातार किसानों के द्वार जाकर समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं। उनका मकसद है कि अधिक से अधिक किसानों को विश्वविद्यालय से जोडक़र यहां विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों व तकनीकों का लाभ पहुंचाया जा सके। इसके अलावा विश्वविद्यालय की शिक्षण,अनुसंधान व विस्तार गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए मासिक बैठक भी ले रहे हैं। साथ ही सभी विभागों के तकनीकी कार्यक्रमों की समीक्षा कर आगामी वर्ष की कार्ययोजना को बनाने में स्वयं निर्देशित कर रहे हैं।

एचएयू में कुलसचिव रहते दिया था डिजिटाइजेशन को बढ़ावा

एचएयू के कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज इसी विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर कार्यरत थे। कुलसचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जिससे फाइलिंग सिस्टम को बढ़ावा मिला और कार्यालयों के कार्य में तेजी आई। वे एचएयू के विद्यार्थी भी रहे हैं और कुलसचिव बनने से पहले वे विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र यमुनानगर में वरिष्ठ संयोजक रह चुके हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक हैं और उनके बहुत से रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट सीआईएमएमवाईटी(मैक्सिको), आईआरआरआई(फिलीपिंस)सीएसआईएसए से जुडक़र हरियाणा की ओर से तीन साल तक हब कोर्डिनेटर (सीनियर रिसर्च मैनेजर) के पद को सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।

https://propertyliquid.com

मूल रूप से ग्रामीण अंचल से रखते हैं संबंध

मूल रूप से करनाल जिले के दाहा गांव में जन्में डॉ. बलदेव राज काम्बोज ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय संघोहा जिला करनाल से पूरी की। इसके बाद एचएयू से ही स्नात्तक, स्नातकोत्तर और पी.एचडी.की डिग्री हासिल की। वे शुरू से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं और अपनी शैक्षणिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अलावा हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाले प्रोफेसर काम्बोज को 26 वर्ष से भी अधिक का अध्यापन, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा की गतिविधियों का अनुभव भी है। इनके पूरे सेवाकाल में विस्तार शिक्षा की गतिविधियों का अनुभव इनका सबसे ज्यादा है और वे किसानों की आम समस्याओं, उनकी जरूरतों और उनके आर्थिक-सामाजिक स्तर से अच्छी तरह से वाकिफ हैं