*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

महालेखा नियंत्रक कार्यालय ने सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) मेले का किया आयोजन

-क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो (बीओसी) ने आजादी का अमृत महोत्सव पर किया प्रचार कार्यक्रम आयोजित 

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- वित्त मंत्रालय के अंतर्गत महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय, भारत सरकार ने आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) मेला आयोजित किया जिसमें महालेखा नियंत्रक (सीजीए) श्री दीपक दास, हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक श्रीमती धरित्री पांडा और अतिरिक्त महानिदेशक, चंडीगढ़ क्षेत्र, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, श्रीमती देवप्रीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पी एफ एम एस प्रभाग, महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय के अंतर्गत राज्यों में पी एफ एम एस मेलों का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए कर रहा है।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर एक प्रदर्शनी तथा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पी एफ एम एस) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे वित्त मंत्रालय के लेखा महानियंत्रक द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। पी एफ एम एस ट्रेजरी और बैंक इंटरफेस के माध्यम से व्यय और प्राप्तियों की समय पर रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग के माध्यम से निधियों के कुशल प्रबंधन के लिए मंच प्रदान करता है। मंत्रालय, विभाग, प्राधिकरण इत्यादि, इस मंच का उपयोग कार्यान्वयन एजेंसियों और राज्य सरकारों को प्रदान की गयी निधियों के उपयोग की निगरानी के लिए करते हैं।

https://p

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला नगर योजनाकार द्वारा गंाव खोखरा में लगभग 1.5 एकड में पनप रही अवैध काॅलोनी में 7 डीपीसी को गिराया

– बिना सरकारी अनुमति के अवैध काॅलोनी व निर्माण पाॅप्रर्टी डीलरों के साथ मिलकर विकसित करने पर अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत की जाती है सख्त कानूनी कार्यवाही- जिला नगर योजनाकार

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार, पंचकूला के तोडफोड दस्ते ने नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया की राजस्व संपदा गंाव खोखरा में लगभग 1.5 एकड में पनप रही अवैध काॅलोनी में सख्त कार्यवाही करते हुए 7 डीपीसी को जेसीबी मशीन के माध्यम से गिराया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व रेंज आफिसर, पिंजौर, श्री अमित शर्मा, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम के साथ-साथ पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। इस दौरान तोड़ फोड़ का विरोध करने के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने अधिकारियों और पुलिस से बहस की और निर्माण ना तोड़ने का आग्रह भी किया लेकिन तोड़ फोड़ की कार्यवाही जारी रखी गई।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार पंचकूला, श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि राजस्व सम्पदा गांव खोखरा में लगभग 1.5 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अतंर्गत प्लाॅटांे की डीपीसी को गिराया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होने बताया कि निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी काॅलोनी बनाने के लिए प्लाॅटिंग करता है तो विभाग द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि बिना सरकारी अनुमति के भू-मालिकों द्वारा कोई अवैध काॅलोनी व निर्माण पाॅप्रर्टी डीलरों के साथ मिलकर विकसित किया जाता है तो ऐसे भू-मालिकों, प्राॅपर्टी डीलरों तथा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। 

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति के 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से किया चयन

– नगर निगम महापोर श्री कुलभूषण गोयल सहित वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप तथा वार्ड नंबर 14 से पार्षद श्री सुशील गर्ग होंगे समिति के सदस्य

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचकूला नगर निगम के पार्षदों में से समिति के 5 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास अधिकारी विरेन्द्र सांगवान सहित 19 वार्डों के पार्षद भी उपस्थित रहे।


बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल सहित वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री सुरेश वर्मा, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप तथा वार्ड नंबर 14 से पार्षद श्री सुशील गर्ग को सदस्य चुना गया। इस पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति जताते हुए अपने हस्ताक्षर किए।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वार्ड नंबर 1 से पार्षद नरिंदर पाल सिंह लुबाणा, वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, वार्ड नंबर 3 से श्रीमती रितु, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सोनिया सूद, वार्ड नंबर 5 से श्री जय कुमा कौशिक, वार्ड नंबर 6 से श्री पंकज, वार्ड नंबर 7 से श्रीमती ऊषा रानी, वार्ड नंबर 8 से श्री हरेन्द्र मलिक, वार्ड नंबर 9 से श्री राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 से श्रीमती गुरमेल कौर, वार्ड नंबर 11 से श्रीमती ओमवती पुनिया, वार्ड नंबर 2 से श्री सोनू, वार्ड नंबर 13 से श्री सुनीत कुमार, वार्ड नंबर 14 से श्री सुशील गर्ग, वार्ड नंबर 16 से श्री अक्षय, वार्ड नंबर 17 से श्री अक्षयदीप, वार्ड नंबर 18 से श्रभ् संदीप सिंह, वार्ड नंबर 19 से श्रीमती परमजीत कौर तथा तथा वार्ड नंबर 20 से पार्षद श्री सलीम उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की की अध्यक्षता

-12 नवंबर को आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे  (NAS) -2021 के लिए की जा रही हैं तैयारियां

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।


बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 12 नवंबर को कक्षा 3, 5वीं, 8वीं तथा 10वीं कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे  (NAS) -2021 के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस दिशा में छात्रों के मूल्यांकन के लिए जिला के सभी स्कूलों में उक्त कक्षाओं के छात्रों के लिए इस शनीवार से प्रेक्टिस टैस्ट आयोजित किए जायेंगे। इन प्रेक्टिस टैस्ट का आयोजन लगातार 4 शनीवार किया जायेगा।  

https://propertyliquid.com


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ‘अवसर एप’ पर मेंटर अटैंडैंस के साथ-साथ अध्यापकों/छात्रों की उपस्थिति की अनुपालना की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि इस साल 15 अगस्त से 15 सितंबर तक सक्षम स्कोर में पंचकूला पूरा प्रदेश में अव्वल रहा है। बैठक में बताया गया कि लगातार चैथी बार पंचकूला सक्षम स्कोर में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर पवन गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला श्याम लाल व रायपुररानी की खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम देवी उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला में सभी कार्यालयों को 1 नवंबर 2021 तक पेपर लैस करने का लक्ष्य-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

31 अक्तूबर तक सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्य करें पूर्ण-उपायुक्त


– ई-आॅफिस के लागू होने से समय की बचत होने के साथ साथ कार्याें में आयेगी और अधिक पारदर्शीता-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला में सभी कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये आज जिला सचिवालय के सभागार में ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्यालय प्रमुखों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2021 को हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला को पेपर लैस घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि 31 अक्तूबर तक सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों को पेपर लैस करने के लिये ई-आॅफिस से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लें।


बैठक में एसडीएम व जिला परिवहन अधिकारी पंचकूला अमरेंद्र सिंह, एसडीएम कालका ममता शर्मा, नगराधीश सिमरनजीत कौर व सीएमजीजीए श्रृष्टि शर्मा सहित सभी कार्यालय प्रमुख भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में ई-आॅफिस लागू होने से फाईलों का भौतिक संचालन समाप्त होगा, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि कार्यों में और अधिक पारदर्शीता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ई-आॅफिस एक सरल प्रणाली है, जिसमें कार्यालय प्रमुख कहीं पर भी बैठकर कम्प्यूटर व लैपटाॅप के माध्यम से फाईलों की स्थिति की जांच कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी कार्यालय प्रमुखों को एमआईएस का प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा।

https://propertyliquid.com


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिस जिस कर्मचारी के पास ई-आॅफिस से संबंधित फाईल लंबित है, उसे कार्यालय प्रमुख प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाये ताकि 1 नवंबर को पंचकूला को पेपर लैस घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने साथ साथ सभी संबंधित कर्मचारियों की भी आई-डी बनवाना सुनिश्चित करें ताकि फाईलों के संचालन में किसी प्रकार की समस्या ना आये। उन्होंने कहा कि वे आगामी 15 दिनों में सभी विभाग के प्रमुखों के साथ ई-आॅफिस की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

2014 में ऐलनाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमेश भादू ने ज्वाइन की बीजेपी।।

रमेश भादू ने कहा कि हलके का विकास और मेरिट पर नौकरी, सिर्फ मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।।

For Detailed News-

 चंडीगढ़।। ऐलनाबाद के उपचुनाव की रणभेरी बजने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ीजॉइनिंग करवाई।।


 साल 2014 में कांग्रेस पार्टी के ऐलनाबाद से प्रत्याशी रहे रमेश भादू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।।
 रमेश भादू ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने एक आवाज पर ऐलनाबाद की नहरों और सेम की समस्या को हल किया है।।

https://propertyliquid.com


 इसलिए उनके नेतृत्व में आस्था जताते हुए हमने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।।


रमेश भादू अब तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविंद कांडा को चुनाव में कामयाब करने के लिए जुटेंगे।।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद लिया

– देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली की, की कामना

For Detailed News-


पंचकूला, 11 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र डाॅ पंकज भी उपस्थित थे।


डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि उन्होंने आज माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाकर माता के चरणों में देश व प्रदेश के लोगों की खुशहाली व स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि देशभर से लोग यहां महामायी के दर्शन के लिये आते है और माता अपने भगतजनों की सभी मनोकामनायें पूर्ण करती है।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बलदेव राज महाजन ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवा पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आहुति डाल माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीजी गोयल, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री नरेंद्र जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पराली को जलाएं नहीं, प्रबंधन करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 11 अक्तूबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे संतुलित पर्यावरण के लिए फसल अवशेष प्रबंधन अपनाए। फसल अवशेषों को न जलाएं, बल्कि इन्हें भूमि में मिलाकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं। किसान पराली प्रबंधन मशीनों का प्रयोग कर प्रदूषण से मुक्ति पाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर फसलों की पैदावार में वृद्धि कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं उसके कीट मित्र नष्ट हो जाते हैं। इसलिए किसानों को समय रहते जागरूक होना होगा और पराली प्रबंधन कर पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से हानिकारक गैसों से उत्सर्जन से श्वसन रोग बढ़ता है, भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है तथा मित्र कीट नष्ट होते है। बेहतर पराली प्रबंधन से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण मिलता है तथा रासायनिक खादों पर निर्भरता कम होती है। फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृषि उपनिदेशक व सहायक कृषि अभियंता से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी फसल अवशेष प्रबंधन बारे जानकारी हासिल की जा सकती है।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में एक लाख 85 हजार से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 11 अक्तूबर।

For Detailed News-


ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में क्षेत्र के एक लाख 85 हजार 873 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे। इनमें 98 हजार 930 पुरुष मतदाता, 86 हजार 639 महिला मतदाता तथा 304 सर्विस वोटर शामिल हैं। ये सभी मतदाता क्षेत्र के 190 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए व शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए संविधान द्वारा दिए हुए सर्वाेत्तम उपहार का प्रयोग कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें। चुनाव के समय सभी मतदाता निडर होकर मतदान के समय अपने मत का प्रयोग बढ़चढ़ कर करें।  उन्होंने क्षेत्र सभी मतदाताओं से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आगे आकर लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ करने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मतदाता जागरूकता वाहन गांव-गांव पहुंच कर आमजन को करेंगा मतदान के लिए प्रेरित : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार

– एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं : एडीसी
– एडीसी सुशील कुमार ने मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को करेगा जागरूक


सिरसा, 11 अक्तूबर।


सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण से मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव व स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर भी मौजूद थे।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जागरूकता वाहन ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग बारे जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है। इसी उद्देश्य के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वोट का अवश्य सदुपयोग करें। एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं। भारतीय लोकतंत्र में हर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिक को वोट का अधिकार दिया गया है। वोट के अधिकार से ही मतदाता अपनी पसन्द के प्रत्याशी का चयन कर सकता है। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग ने इस बारे नोटा की सुविधा भी मतदाताओं को दी है जिसमें कोई भी मतदाता अगर किसी प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देना चाहता या उसे कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह नोटा का बटन दबा सकता है। इस सुविधा से मतदाता को वोट का भुगतान का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट का भुगतान बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए। किसी भय, जाति, संप्रदाय, वर्ग, लोभ व लालच के बगैर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि शत प्रतिशत मतदान का संदेश अपने आसपास रहने वाले परिवारों को भी दें। चुनाव एक पर्व है और इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिए।


मतदाता जागरूकता के रंग बिरंगे फ्लेक्स से सुसज्जित यह वाहन ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंच कर मतदाताओं को आगामी 30 अक्तूबर को प्रात: सात बजे से सांय छह बजे तक बढ़चढ़कर मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इस पर हेल्पलाइन नंबर 1950, मतदान का समय व मतदाता जागरूकता के नारे व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हैं।

https://propertyliquid.com


एडीसी ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को उनके वोट का महत्व बताने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र में मतदान व मतदाता की भूमिका के बारे में जागरूक किया जा रहा है। स्वीप मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्रामीण इलाकों, खेत-खलिहानों में काम कर रहे कामगारों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बच्चें अपने अभिभावकों, पड़ोसियों व सगे संबंधियों को आगामी 30 अक्तूबर को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।