*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 21 फरवरी- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसका आयोजन राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर श्री सुशील कुमार नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मतदान हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। हमें निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान एक नागरिक अधिकार है।

इस अवसर पर श्री सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ‘लोकतंत्र बनता है तभी महान जब हम सब करें मतदान’  का नारा भी दिया।

नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता चौहान ने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में वोटर कार्ड बनवाने के लिए श्री जगबीर सिंह से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

प्रस्तुत कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला के निर्देशानुसार करवाया गया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

NATIONAL ONLINE GENERAL SCIENCES- UPSC QUIZ COMPETITION

Chandigarh February 21, 2022

For Detailed News

The Society for Quiz, University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh  organized a National Online General Sciences- UPSC Quiz  Competition to ameliorate participants’ knowledge and to help them revise the entire syllabus in the simulated setting of the actual exam. The Round 1 of quiz was held on February 18th, 2022, Round 2 was held on February 20th, 2022. The competition was based on the General Sciences encompassing the particular subjects that are the part of UPSC exam. Total prize money was worth Rs. 2250. The position holders of the Quiz were- Shobhna Vijay from Symbiosis Law School, Pune, Raj Nandini from UILS, Hoshiarpur, Sania Kaushik from Symbiosis Law School, Pune. The Top 25 from Round 1 received  a Certificate of Commendation and the Top 10 from Round 2 received a Certificate of Recognition.  A Total of 2400+ participants registered for the quiz event.

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

सिरसा 21 फरवरी।

For Detailed News


आगामी 12 मार्च को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम में केसों के निपटारे के लिए आवेदन किया जा सकता है।


राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 12 मार्च को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में कोई भी इच्छुक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। लोक अदालतों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही लंबित मामलों का निपटारा किया जाता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा सरकार ने समर्पण से मदद के लिए उपलब्ध कराया अनूठा मंच : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– उपायुक्त तोमर ने की जिलावासियों से अपील, समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और अपने जिले को बेहतर बनाने में करें सहयोग


सिरसा, 21 फरवरी।

For Detailed News


हरियाणा सरकार ने समर्पण पोर्टल के माध्यम से उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान किया जोकि दूसरों की सेवा करना चाहते हैं। समर्पण के माध्यम से पेश की गई स्वैच्छिक सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ी है। इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, किसान कल्याण, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल, सामुदायिक स्वच्छता, सोशल ऑडिट के माध्यम से सॢवस डिलीवरी और चरित्र निर्माण शामिल है।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला के स्वयंसेवियों से समर्पण पोर्टल से जुडकऱ अपने जिले को बेहतर बनाने की अपील की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर आरंभ समर्पण पोर्टल से जुडकऱ 9 भागीदारी क्षेत्रों में अपनी क्षमता का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्षेत्र शिक्षा, कौशल विकास, खेल मित्र, किसान मित्र, वृक्ष मित्र, सामाजिक ऑडिट, योजनाएं एवं सर्वेक्षण, स्वच्छता मित्र, महिला एवं बाल सहायता होंगे। अपनी रूचि के अनुसार संबंधित भागीदारी क्षेत्र में अपने सकारात्मक योगदान से हम सिरसा जिला को बेहतर बना सकेंगे।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की पहल पर यह ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से समाज का ऋण चुकाना और अपने आस-पास के परिवेश के उत्थान की धुरी बना जा सकता है। इस स्वैच्छिक सेवा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह व्यक्ति आधारित है। दूसरों के जीवन में बदलाव लाकर आत्म संतुष्टि का अंतर स्वयं महसूस किया जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए हरियाणा सरकार के समर्पण पोर्टल पर जाकर इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराए ताकि आपकी क्षमता का सदुपयोग जिला को बेहतर बनाने में किया जा सके।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार को दी जाती हैं आर्थिक मदद: उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 21 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना चलाई गई है, जो कि बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है। अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार में बेटी पैदा होने पर आर्थिक मदद दी जाती है।


उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते की लाभार्थी लड़की अविवाहित हो। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार नम्बर (लडक़ी अथवा माता या पिता) आदि दस्तावेजों को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी से वेरीफाई करवाना आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी-बेटी योजना जैसी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाया जाता है वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत बेटी के जन्म पर कुआं पूजन, गोद भराई आदि कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा बेस्ट मदर अवार्ड तथा महिला खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी आमजन को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

*हजारों लोगों सहित वृद्धों व दिव्यांगजनों ने भी किया सूर्यनमस्कार*

For Detailed News

पंचकूला, 20 फरवरी-आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन, हरियाणा योग आयोग, हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, दिल्ली योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा   जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान के अंतर्गत एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर सूर्यनमस्कार के सामूहिक प्रदर्शन के भव्य  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन  डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डॉ संगीता दुग्गल (सलाहकार, आयुष मंत्रालय),श्री एस के शर्मा ( महासचिव,आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा), श्री धर्म देव विद्यार्थी (अध्यक्ष, आर्य युवा समाज, डी ए वी संस्था के क्षेत्रीय निर्देशक ), श्री शिव प्रताप सिंह तोमर (उप सचिव, खेल मंत्रालय), सुश्री दशाना पावस्कर (उप निर्देशक, भारत स्काउट एंड गाइड), श्री मति सरीता जी (गीता परिवार, दिल्ली), श्री रोहित खन्ना ( सीईओ फिट इंडिया), डॉ नवदीप जोशी ( Para yogasna sports promotion committee ,  NYSF ), डॉ हरीश चंद्र ( रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग), हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य, पतंजलि योग समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 
इस वृहद् कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार का अभ्यास  मुख्य अतिथियों के साथ- साथ  बच्चों, युवाओं, वृद्धों  तथा दिव्यांगों ने साथ मिलकर किया। हरियाणा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योग खिलाड़ियों ने तथा दिव्यांगों ने  योग की बहुत सुंदर प्रस्तुति देते हुए सभी को योगाभ्यास प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया। 


हरियाणा योग आयोग के चैयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि इस वर्ष 15  अगस्त को भारत को  स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में यह  वर्ष “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ ,गीता परिवार, क्रीड़ा भारती, हार्टफूलनेस  तथा  नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन इन पाँच संस्थाओं ने संयुक्त रूप से आज़ादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्र चेतना को जागृत करने एवं राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को फिटनेस से जोड़ने के लिए 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का लक्ष्य लिया था लेकिन गौरव है कि एक लाख से अधिक संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा  एक अरब 7 करोड़ सूर्यनमस्कार कर लिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 200 देशों में चल रहा है, जिसमें आगामी लक्ष्य के रूप में Largest Yoga Poses Album का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका  28 फरवरी को समापन किया जा रहा है। माँ भारती को नमन करने के इस भव्य कार्यक्रम की समाप्ति  पर देश के राष्ट्रपति, स्वामी रामदेव, स्वामी गोविन्द गिरी तथा कमलेश दा पटेल द्वारा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान कर इस कार्यक्रम का संकल्प पूर्ति महोत्सव मनाया जायगा। 

डॉ जयदीप आर्य द्वारा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवाहन करते हुए बताया गया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव निमित योगासन के सबसे बड़े फोटो एल्बम में किसी भी आसन में 28 फरवरी तक अपनी फोटो डालें और इस अद्भुत विश्व कीर्तिमान में सहभागी बनें।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

महिलाओं और किशारियों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर की शुरूआत की गयी है – उपायुक्त महावीर कौशिक*

– महिलाएं वन स्टाॅप सेंटर में महिला हैल्पलाईन नंबर 181 के द्वारा भी संपर्क करके करवा सकती हैं अपनी शिकायत दर्ज-उपायुक्त* 

For Detailed News


पंचकूला, 20 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि महिलाओं और किशारियों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर की शुरूआत की गई है । उन्होंने ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पीड़ित महिलाओं और किशोरियों की मानसिक  एवं शारीरिक परेशानियों के समाधान के लिए इस सेंटर की शुरूआत की गई है। इस सेंटर में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उनके परिवार से मिलाकर समझौता करवाने इतयादि विषयों को लेकर सहायता की जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाएं वन स्टाॅप सेंटर में महिला हैल्पलाईन नंबर 181 के द्वारा भी संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। *वन स्टाॅप सेंटर पर किसी भी हिंसा से पीड़ित महिला करवा सकती है अपनी समस्या का समाधान* उन्होंने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाएं एवं किशोरियां आ सकती हैं। उन्होंने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर में घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं के साथ-साथ बलात्कार पीड़ित, अपहरण/गुमशुदा, दहेज प्रताड़ित, बाल विवाह, यौन शोषण से पीड़ित, बाल योन शोषण से पीड़ित, एसिड अटैक तथा महिला तस्करी से पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकती हैं। *वन स्टाॅप सेंटर पर दी जाती हैं ये सुविधाएं*उपायुक्त ने बताया कि वन स्टाॅप सेंटर पर आकस्मिक सेवा (दुर्घटना स्थल से केन्द्र तक लेकर आना), पांच दिन का अस्थाई आश्रय प्रदान करना, चिकित्सा सुविधा, पीड़िता को एफ.आई.आर दर्ज करवाने की सुविधा, मानसिक व सामाजिक परामर्श तथा कानूनी सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार दे रही है 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता-उपायुक्त महावीर कौशिक

– मृतकों के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होता है ऑनलाइन आवेदन

– आवेदन के साथ लगानी होगी मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति

For Detailed News


पंचकूला, 20 फरवरी- प्रदेश में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में सरकार द्वारा मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान की जा रही  है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल- http://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करते हुए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन के साथ अपने परिजन की मृत्यु प्रमाण पत्र व चिकित्सा उपचार  के प्रमाण पत्र की एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा और लाभार्थी के बैंक खाते में सहायता वितरित की जाएगी।श्री कौशिक ने बताया कि इस मामले में जनता की शिकायतों के समाधान के लिए सरकार ने जिला स्तर पर दो शिकायत निवारण समितियों का भी गठन किया है। पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायतों के लिए उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल पर क्लिक करके पोर्टल के होमपेज पर ‘मृतकों के परिजनों को कॉविड-19 द्वारा अनुग्रह सहायता’ की योजना बाईं ओर उपलब्ध है। पोर्टल पर मोबाइल/कंप्यूटर से ओटीपी जनरेट करके और विभिन्न दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन करना होगा।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पशुपालक राज्य पशुधन प्रदर्शनी, भिवानी में लेकर जाएं अपने पशु : उपायुक्त अजय तोमर

– प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर मिलेगा ईनाम

For Detailed News

सिरसा, 20 फरवरी।हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से आगामी 25 फरवरी से हरियाणा प्रदेश के जिला भिवानी में भिवानी के सैक्टर 13 के पास हुडा ग्राऊंड मे 38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, यह प्रदर्शनी 27 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी के दौरान पशुओं की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा  उपायुक्त अजय सिह तोमर ने बताया कि इस प्रदर्शनी और आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले पशुओं को विभाग की ओर से ईनाम दिए जाएंगे। साथ ही ऊंट व घोडों के करतब भी होंगे और पशुओं का रैंप शो भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कृषि, पशुपालन और बागवानी से संबधित नई तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।पशुपाल विभाग के उपनिदेशक डा. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक, उपमंडल अधिकारी या उपनिदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। चुने गए पशुओं को 24 फरवरी सायं तक प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचना होगा। इस राज्य पशुधन प्रदर्शन में 12 नस्लों के पशुओं की 53 तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इनमें गाय, भैंस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, मेंढ़े, ऊंट, घोड़े, सूअर व गधे जैस पशु शामिल हैं। प्रदर्शनी में पशुओं के ठहरने, चारे व पानी की समुचित व्यवस्था होगी।  

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

-मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही हरियाणा सरकार

-शगुन योजना के तहत अन्य राज्यों से ज्यादा आर्थिक मदद दे रही हरियाणा सरकार

– योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

For Detailed News

सिरसा, 20 फरवरी।मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने महिलाओं को सशक्त और शिक्षित बनाने के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ महिलाएं बखूबी उठा रही हैं। मुख्यमंत्री की सोच है कि महिलाओं को समाज में समान अवसर मिलें और वे आत्मविश्वास व सम्मान के साथ आगे बढ़ें। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा बेटी की शादी में सहयोग के लिए माता-पिता को आर्थिक मदद दी जाती है।  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों की लड़कियों, विधवाओं/निराश्रित महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान करती है। योजना के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है। योजना के तहत, सरकार विधवाओं/निराश्रित महिलाओं और अनाथ बालिकाओं (गरीबी रेखा से नीचे और जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है) को 51 हजार का शगुन देती है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति, डीटी और टपरीवास समुदाय के परिवार को 71 हजार रुपये का शगुन मिलता है। स्पोट्र्स वुमेन (किसी भी जाति/कोई भी आय) व अनुसूचित जाति के अलावा अन्य जाति के गरीब परिवार और सभी वर्ग के परिवार (एससी/बीसी सहित), जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम है, को 31 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। वहीं सामूहिक विवाह और दिव्यांगजन के विवाह पर  51 हजार रुपये का शगुन मिलता है। अगर पति पत्नी में से कोई एक दिव्यांग है, तो 31 हजार रुपये, अगर दोनों दिव्यांग है, तो 51 हजार रुपये की मदद की जाती है।उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए https://saralharyana.gov.in/ पर जाएं और जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अनुदान के लिए आवेदन करें। इस योजना के लिए शादी से पहले या शादी के बाद भी आवेदन किया जा सकता है। हालांकि शादी के तीन माह बाद मिलने वाले आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/