Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Punjab University Results

Chandigarh :

        It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. M.C.A. 2nd Sem, Re-appear, Dec. 2018
  2. B.E.(Chemical), 5th Sem., Dec. 2018
  3. M.A.(Women Studies), 1st Sem., Dec. 2018
  4. M.A.(Women Studies), 3rd Sem., Dec. 2018
  5. M.A. English, 3rd Sem., Dec. 2018
  6. B.E.(Chemical), 6th Sem. (Re-appear), January 2019
  7. B.E.(Chemical) with MBA 8th Sem.,(Re-appear), January 2019
  8. B.E.(Chemical) with MBA 6th Sem.(Re-appear), January 2019
  9. M.A. French, 1st Sem., Dec. 2018
  10. B.Sc.(Hons.) Zoology, (Re-appear), 4th Sem., July 2018

The students are advised to see their results in their respective Departments/Colleges/University website.

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Breaking हिमाचल प्रदेश: शिमला व मनाली में बर्फबारी

गर्मियों में देश व दुनिया को बर्फ के दीदार करवाने वाले रोहतांग दर्रे में 24 घंटे के भीतर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

बुधवार से शुरू हुआ बर्फबारी का क्रम वीरवार को भी दिनभर जारी रहा।

वहीं, शाम को मनाली सहित शिमला व डलहौजी में भी फाहे गिरे हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।

पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर पर्यटन स्थलों में हिमपात हो रहा है। जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति रोहतांग, बारालाचा पास सहित हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में बुधवार दोपहर बाद से लगातार भारी बर्फबारी के दौर जारी है।

24 घंटे के भीतर कुंजुम और बारालाचा जोत में तीन फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है और रोहतांग दर्रा पर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

भारी बर्फबारी के कारण ऐसे में बिजली विभाग के लिए तारें ठीक करना जोखिम भरा हो सकता है।

लाहुल में मोबाइल  सेवा बहाल करने में भी बीएसएनल को अभी समय लग सकता है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

योगेश्वर शर्मा : सेक्टर 19 के लोगों की समस्याओं का स्थायी हल होना चाहिए

पंचकूला, 12मार्च:

आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने पंचकूला के लोगों से पिछले चुनावों में झूठ बोलकर वोट तो हासिल कर लिए,मगर जनता से किए किसी भी एक वायदे को पूरा नहीं किया। पार्टी का कहना है कि जहां पूरा शहर विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा और उसके विधायक को कोस रहा है,वहीं सेक्टर 19 के निवासी अन्य मांगों के साथ साथ पंजाब के जीरकपुर के बलटाना से आने वाले सीवरेज के पानी को लेकर परेशान हैं।

क्येांकि बरसात के दिनों में बलटाना का सीवरेज का पानी  लोगों के घरों  में घुस आता है। यहां के लोग बार बार इस समस्या के हल के लिए प्रशासन व सरकार से गुहार तो लगा चुके हैं,मगर इसका हल आज तक नहीं किया गया। यही वजह है कि लोगों को अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए धरणे का सहारा लेना पड़ रहा है। आज आप ने धरणा स्थल पर पहुंच कर इन लोगों की समस्यां तो सुनी ही साथ ही उनके इस धरणे को अपना समर्थन भी दिया। आप नेताओं ने स्थानीय निवासियों के साथ मिल कर उस बोर की आरती भी उतारी जिसका करीब एक साल पहले  पंचकूला से भाजपा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने उदघाटन तो कर दिया था मगर वह आज तक चल नहीं पाया।

आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा  ने आज यहां जारी एक ब्यान में बताया कि वह और पार्टी के अन्य कई नेता सेक्टर 19 के निवासियों द्वारा बुलाये जाने पर उनके धरणे पर गये थे।

जहां लोगों ने उन्हें बताया कि सेक्टर के मकान नंबर 361 से लेकर 392 तक के निवासी जीरकपुर की ओर से डाले गये सीवरेज के कारण काफी परेशान हैं। क्योंकि बरसात के दिनों में पंचकूला के साथ साथ जीरकपुर का सीवरेज का पानी भी इन घरों में घुस आता है। जिस वजह से उनके घरों का सारा सामान खराब हो जाता है। वे लोग इस मामले में कई बार जिला प्रशासन, सरकार एवं जीरकपुर के प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं,मगर कोई स्थायी हल नहीं निकाले जाने की वजह से समस्या जस की तस है।

शर्मा ने बताया कि इन लोगों का कहना है कि वे लोग अपने पैसों से भी इस बरसाती पानी व सीवरेज के पानी को रोकने के लिए तीन फुट ऊंची दीवार बनवा चुके हैं,मगर बरसात के दिनों में पानी इसे भी पार कर जाता है,क्योंकि पंचकूला के साथ साथ जीरकपुर बलटाना का सीवरेज का पानी भी इसी ओर छोड़ दिया जाता है। इन लोगों की समस्यां को सुनने के बाद योगेश्वर शर्मा ने माना कि उनकी यह समस्या तो वाकाई गंभीर है और आये साल उनके घरेलू सामान के साथ साथ घर में रखे फर्नीचर का भी नुक्सान करती है।

प्रशासन को जीरकपुर प्रशासन से बात कर इस समस्या का स्थायी हल ढूंढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर स्वच्छ भारत का ढिढ़ौरा पीटने वाली भाजपा सफाई और शहर के चौराहों की साज सज्जा के नाम पर करेाडों रुपये फूंक रही है तो दूसरी ओर लोगों को गंदगी में रहने पर मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप की सरकार बनते ही इस समस्या का हल स्थायी रुप से किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ आप के जिला सचिव बिट्टू सदाना,आप पंचकूला के संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी,बलजीत सिंह, सेक्टर 19 निवासी बबिता विनायक, कमलेश कुमारी एवं अन्य स्थानीय निवासी भी थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

सैक्टर 20 स्थित राजकीय विद्यालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का जायजा लेते हुए उपायुक्त डा0 बलकार सिंह

पंचकूला, 12 मार्च:-

उपायुक्त डा0 बलकार सिंह ने आज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके चल रही व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सैक्टर 20 स्थित राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया। आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 जमा 2 कक्षा की अर्थशास्त्र व भौतिक विज्ञान की परीक्षा ली जा रही थी।

परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू तरीके से चल रही परीक्षा पर उपायुक्त ने संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा के निरीक्षण के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षा से विद्यार्थियों को मेहनत करके आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के लिए शांतिपूर्वक और नकल रहित परीक्षा प्रणाली जरूरी है। उन्होंने परीक्षा केन्द्र में तैनात अध्यापकों से भी चल रही परीक्षा बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण करके परीक्षाओं का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और शिक्षा विद्यालय बोर्ड की फ्लाईंग स्कवायड गठित की गई है। यह टीमें पूरे जिला में परीक्षाओं का जायजा ले रही हैं।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अमरिंदर सिंह : किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है,हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है।

इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व सीएम मनमोहन सिंह के अमृतसर से चुनाव लड़ने को लेकर साफ कर दिया है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह कभी भी अमृतसर से उम्मीदवार नहीं थे।

उन्होंने हमें बहुत पहले ही बता दिया था कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

वहीं जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होगा तो।

इस पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ भी नहीं।

हमारा केजरीवाल के साथ या किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चुनाव में दिव्यांगों को घर से मतदान केंद्र तक लाने की पहल

हिसार:

इस बार चुनाव के दौरान दिव्यांगों को घर से मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी उठाई जा रही है।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के इस त्योहार में दिव्यांग भी बढ़चढ़ कर भाग ले सकें।

प्रशासन ने इसके लिए बीड़ा उठाया है और एक मोबाइल एप तैयार की जा रही है।

इस एप की मदद से दिव्यांगों को वोट डालने के दौरान होने वाली परेशानियों से निपटा जाएगा। इस एप के जरिए दिव्यांग मतदाता और उसका एक सहायक घर से मतदान केंद्र तक जाने और आने की सुविधा ले सकता है।

दिव्यांग को इच्छानुसार मतदान के लिए व्हीलचेयर भी प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। जिले में 11 हजार के करीब दिव्यांग हैं।

यह दिव्यांग भी मतदान केंद्र में जाकर अपने वोट डाल सके इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

प्रशासन ने पहल करते हुए सात हजार दिव्यांगों को चिह्नित कर लिया है।

जल्द ही इस एप को लांच कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं डीसी खुद हर दिव्यांग को पत्र लिखकर चुनाव में वोट डालने की अपील करेंगे।

इसके लिए हर अधिकारी दिव्यांग के घर तक जाएगा। उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

भारत में हुआ लॉन्च Yamaha Fascino का नया वेरिएंट

दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा ने भारत में फसीनो के डार्क नाइट एडिशन को लांच कर दिया है।

नई कलर के अलावा 2019 मॉडल के लिए अपडेटेड फसीनो डार्क नाइट एडिशन में यामाहा यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। 

इसमें 113cc का सिंग-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 7bhp पावर और 8.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कम्पनी ने इस इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया है और स्कूटर को अब भी इलैक्ट्रिक और किक स्टार्ट विकप्ल के साथ बेचा जा रहा है।

Darknight एडिशन के अलावा Fascino भारतीय बाजार में सीजन ग्रीन, ग्लेमरस गोल्ड, डेपर ब्लू, बीमिंग ब्लू, डैजलिंग ग्रे और सैसी क्यान शामिल हैं। इन वेरिएंट्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,293 रुपये है।

इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के साथ मेंटेनेन्स फ्री बैटरी दी है।

2019 में Yamaha (यामाहा) ने ABS फीचर से लैस YZF-R15 Version 3.0, नई FZ FI, FZS FI, FZ 25, Fazer 25 और दूसरे स्कूटर्स को लॉन्च किया है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

निर्वाचन अधिकारी : राजनैतिक दल होर्डिंग, कट-आउट, इश्तिहार, पोस्टर और बैनर तुरन्त हटाना सुनिश्चित करें

बिलासपुर:

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा के सामान्य निर्वाचन-2019 की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो चुके हैं। 

उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि वे उनके दलों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक सम्पति/स्थलों /मार्गों पर की गई लिखावट को मिटाना तथा होर्डिंग, कट-आउट, इश्तिहार, पोस्टर, बैनर, झंडों इत्यादि को तुरन्त हटाना सुनिश्चित करें व निर्वाचनों के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Airtel और Vodafone ने अपग्रेड किए डेटा प्लान

सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा पैक्स उपलब्ध करवा रही हैं।

यह डेटा वॉर रिलायंस जियो के आने के बाद से ही शुरू हुई है और इसकी वजह से लोगों को भी बहुत फायदा हुआ हैं। 

देश में डेटा पैक्स को लेकर जंग छिड़ चुकी हैं

जियो के आने से पहले देश में इंटरनेट और कॉल बहुत महंगी थी

लेकिन अब सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सस्ते डेटा प्लान को लॉन्च करना शुरू कर दिया है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट करना भी शुरू कर दिया हैं। 

इस कड़ी में एक बार फिर एयरटेल और वोडाफोन ने अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट किया हैं, जिसमें यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दे रहे हैं।

एयरटेल का 169 रुपए का प्लान – एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए इस प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इसकी वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस की सुविधा एकदम फ्री दे रही है। साथ ही एयरटेल यूजर्स को एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक की फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। 

वोडाफोन का 169 रुपए का प्लान – वोडाफोन ने खास तौर पर नए यूजर्स को जोड़ने और पुराने यूजर्स को बनाएं रखने में इस प्लान को अपडेट किया है। वोडाफोन अपने इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को मुफ्त में फ्री लाइव टीवी, फ्लिम की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। 


Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान

पंचकूला, 12 मार्च-

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान प्रदेश में 24407 लंबित मामलों का निपटान किया गया है। 

विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि न्यायलयों में लंबित और प्रीलिटिगेशन के मामलों के निपटान के लिये समय समय पर लोक अदालत आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि मार्च मास के दौरान लगाई गई इस लोक अदालत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 56315 केसों की सुनवाई की गई है। इनमें से 24407 केसों का मौके पर ही निपटान कर लिया गया है। इन मामलों में समझौता राशि के रूप में 48 करोड़ 14 लाख 86377 रुपये  की राशि वसूल की गई है। निपटाये गये मामलों में सिविल, अपराधिक, वैवाहिक विवाद, बैंक रिकवरी व अन्य अधिनियमों से संबंधि तमामले शामिल है।