*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस


पंचकूला, 31 मई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन व पेंटिंग्स द्वारा तम्बाकू द्वारा होने वाली समस्याओं के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने कि 15 मई 1987 को वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 7 अप्रैल 1988 को ” विश्व धूम्रपान निषेध दिवस” के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। इस तारीख को इसलिए चुना गया क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की 40वीं वर्षगांठ थी।


इसके अलावा 1988 में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के लिए 31 मई को एक और प्रस्ताव पारित किया गया था और तब से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। इस साल का थीम लोगों के कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य पर तंबाकू के कारण होने वाले प्रभाव पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह हृदय रोग, स्ट्रोक और परिधीय संवहनी रोग आदि पैदा करने का कारक हो सकता है।


फ़िज़िक्स की प्रवक्ता शिल्पा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से मुँह, गले, फेफड़ों, लिवर का कैंसर, टी बी, श्वास संबंधी रोग और दांतों संबंधी बीमारियां होने की संभावना हो सकती है, इसके अलावा इस दिन लोगों को जागरूक किया जात है कि तम्बाकू कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के प्रमुख कारणों में से एक है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस – 2019 का थीम “तंबाकू और फेफड़ों का स्वास्थ” है लोगों के फेफड़ों पर तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए इस दिन कई अभियान लोगों की तंबाकू की लत से छुटकारा पाने देने के लिए चलाए जाते हैं, क्योकि इससे खतरनाक कैंसर और अस्थमा व दमा जैसी भयंकर बीमारियां भी हो सकती हैं।


इसके इलावा विद्यालय के कक्षा चौथी, सातवीं व नौंवीं की छात्रयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गौरव व देश भक्ति से लबरेज गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।जोयफूल सैचुर डे के तहत विद्यार्थियो ने कागजों द्वारा फूल बनाकर दिखाई। लड़कियों ने मेहदी लगाई व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों ने हाथों में साप्ताहिक दिनों की तख्तियां दिखाकर हर दिन के बारे याद किया।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एसोसिएशन की ओर से लड्डू बांटे

पंचकुला:

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज सेक्टर 8 के मार्केट एवं कार्यालय में नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एसोसिएशन की ओर से लड्डू बांटे गए इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, महासचिव जितेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष विशाल त्यागी, पैटर्न अजमेर सिंह, उपप्रधान पवन कुमार, उपप्रधान राजेश गुप्ता राजीव ठाकुर आनंद सिंह, राजेश कुमार,सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

धूम्रपान के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाना जरूरी :मनदीप कौर

सिरसा, 31 मई।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने राष्ट्रीय धूम्रपान नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को बैठक में दिए विशेष दिशा निर्देश  

विश्व धूम्रपान मुक्त दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज अपने कार्यालय मेंं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और राष्ट्रीय धूम्रपान नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों ने भागीदारी की। इस मौके पर एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से तम्बाकू उत्पादों के प्रति जागरूकता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बैठक लेते हुए तथा तम्बाकू निषेध जागरूकता बारे गाड़ी को झंडी दिखाते हुए।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 की धारा 6बी के तहत किसी भी शिक्षण संस्थान की बाहरी सीमा से 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना पूरी तरह से गैर कानूनी कृत्य है। इसकी प्रति उल्लंघना पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थान के बाहर कानून अनुसार चेतावनी बोर्ड लगवाने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे अपने संस्थान के आसपास तंबाकू उत्पाद न बिकने दें। वे ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाएं और इस पर रोक लगवाएं।

एडीसी ने कहा कि धूम्रपान के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने में शिक्षक व शिक्षा विभाग अहम भूमिका निभा सकता है। यह सामाजिक बदलाव धीरे-धीरे होगा। शिक्षक बच्चों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में फोटो व वीडियो सहित समझाएं ताकि उनके मन में इसके प्रति घृणा पैदा हो और वे अपने अभिभावकों में भी इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। धूम्रपान पर नियंत्रण में शिक्षक से ज्यादा भूमिका कोई अन्य नहीं निभा सकता है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह से स्कूलों में बच्चों को तम्बाकू उत्पादों के प्रति जागरूक किया जाए, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

उन्होंने डीडीपीओ से कहा कि ब्लॉक स्तर पर पंच व सरपंचों को तम्बाकू उत्पादों व इसके प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं ताकि सरपंच आगे ग्रामीणों को तम्बाकू के प्रयोग न करने बारे जागरूक कर सकें। इसी प्रकार कृषि अधिकारी को बीज वितरण स्थानों पर तम्बाकू के प्रयोग से होने वाले नुकसान बारे जानकारी की सामग्री चश्पा करवाने के निर्देश दिए। किसानों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान व इससे होने वाली बीमारियों की जानकारी दी जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे जागरूक हो सकें। इसके अलावा विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए जाने वाले कैंपों में तम्बाकू उत्पादों के विषय को रखा जाए।

नोडल अधिकारी तम्बाकू निषेध डॉ. दीप व डॉ. रोहताश ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से अनेक प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं जिन पर काफी पैसा खर्च होता है। धूम्रपान करने वाले के साथ-साथ यह उसके मुंह से निकलने वाले धुएं के प्रभाव में आने वाले अन्य व्यक्तियों को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान पर नियंत्रण तथा सार्वजनिक स्थलों पर इसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए विभिन्न विभागों में नोडल अधिकारी बनाए जा रहे हैं जो गंभीरता से कार्रवाई करते हुए धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना लगाएंगे। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, उप निदेशक कृषि डॉ. बाबू लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांव कुरंगावाली में नशामुक्ति जागरूकता एवं पुनर्वास केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सिरसा,31 मई।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांव कुरंगावाली में नशामुक्ति जागरूकता एवं पुनर्वास केन्द्र  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस मौके  पर स्कूल के बच्चों द्वारा नशे के विरोध में एक रैली निकाली गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी  कालांवाली नर सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित जन से नशा को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा गांव में युवा क्लब का गठन करके पंचायत को सहयोग करना चाहिए ताकि नशा पर अंकुश लगाया जा सके।  

इस कार्यक्रम की विशिष्ठï अतिथि पुनम नागपाल जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों को जरूरी है। यही अवस्था होती है जो जिंदगी का निर्धारण करती है कि किस रास्ते पर चलना है। उन्होंने अभिभावकों को अपील की कि वह  चाहे अपनी दिन चर्या में कितने भी व्यस्त हों ,अपने बच्चों की दिन चर्या पर अवश्य नजर रखें। इससे बच्चों में अपने माता-पिता का भय भी रहेगा तथा गलत रास्ते पर चलने से डरेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की ओर से बाल मनोविज्ञानिक परामर्श सेवाओं के लाभ हेतु राज्य स्तरीय महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है। जिसके तहत सभी स्कूलों में सेमिनार करवाये जा रहे हैं जो बच्चों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में गांव कुरंगावाली के सरपंच श्री जसपाल सिंह,क्ल्ब प्रधान गुरप्यार सिंह, रिछपाल सिंह मुख्याध्यापक,  काला सिंह, बाल किशनपंच,मग्गर ंिसंह पंच,बुध सिंह, गुलाब सिंह पंच तथा नशामुक्ति केन्द्र की परामर्श बीरपाल कौर, गुरप्रीत सिंह, व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

Invitation

Chandigarh, May 31, 2019

University Institute of Engineering & Technology(UIET), Panjab University, 
Chandigarh in association with Design Innovation Centre, UIET and Institution Innovation Council, PU is presenting “Workshop on Design & Innovation” as per details below:-

Key Speakers:    Dr. M.D. Behera, IIT Kharagpur
                Dr. Manish Arora, Coordinator, DIC, BHU

Venue:          Law Auditorium

Date:           3rd June 2019

Time:            9.30 am 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

Grewal Eye Institute, Chandigarh interacted with Faculty & Students of University Business School, PU,

Chandigarh, May 31, 2019

 Dr S P S Grewal, Founder Director, Grewal Eye Institute,  Chandigarh 
interacted with Faculty & Students of University Business School, Panjab University, Chandigarh. Professor Deepak Kapur, Chairperson welcomed Dr S P S  Grewal to UBS on behalf of faculty, staff and students. Dr Grewal shared his experience in setting up and managing an  Entrepreneurial venture viz Grewal Eye Institute, including the  difficulties that he encountered and overcame the same. He shared his business model, 
including the CSR activities that his organisation undertakes. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए।

पंचकूला, 31 मई-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कौटिल्य ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र रायपुररानी में एक कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल और सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सक डाॅ0 पंकज शौरी ने विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध अधिनियम तथा स्वास्थ्य पर तंबाकू के प्रतिकूल प्रभाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

मुख्य न्याय दंडाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि तंबाकू के सेवन से व्यक्ति की सेहत पर कई प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव पड़ते है। उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के तहत सार्वजनिक स्थलों, हाॅटल, रेस्टोरेंट, काॅफी हाउस, हब, बाॅर, हाॅल, शिक्षण संस्थानों, पुस्कालयों, अस्पताल, आॅडिटोरियम, ओपन आॅडिटोरियम, स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, बसस्टेंड सहित इस प्रकार के अन्य स्थानों पर तंबाकू के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने तंबाकू के विज्ञापन पर प्रतिबंध, तंबाकू की बिक्री से जुड़े विभिन्न कानूनों की भी जानकारी दी। 

डाॅ0 शौरी ने पाॅवर प्रजेन्टेंशन के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि तंबाकू का इस्तेमाल किस प्रकार व्यक्ति के ह्दय, फेफड़ों व अन्य अंगों पर बुरा प्रभाव छोड़ता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से सेवन से मुंह, गले और फेफड़ों के केंसर की संभावना कई गुणा अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सिगरेट, बीड़ी, सिगार, हुक्का, शीशा, तंबाकू, कलोव, सिगरेट सहित किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन सेहत के लिये हानिकारक है। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य दंडाधिकारी ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। 

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा विधानसभा चुनाव भी भाजपा के साथ ही लड़ेंगे अकाली, सीएम से की मुलाकात

चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा चुनाव भी के साथ ही लड़ेंगे अकाली, सीएम से की मुलाकात

लगातार दो बार लोकसभा और कई राज्यों में लगातार विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आ रही भाजपा को अब चुनाव लड़ने के लिए सहयोगियों के बीच जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सहयोगी पार्टियां स्वयं भाजपा से सम्पर्क साध रही हैं।

पंजाब में अपना वर्चस्व कायम करने वाली शिरोमणि अकाली दल की हरियाणा इकाई राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में साथ होकर ही चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के साथ आई शिरोमणि अकाली दल इसके पहले राज्य में इनेलो से साथ ही चुनाव लड़ती रही है।

पार्टी के राज्य अध्यक्ष शरनजीत सिंह सोंध ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके उन्हें भरोसा दिलाया कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में निकले उसी तरह विधानसभा में भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकसाथ होकर चुनाव जीतेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए अकाली दल के नेता ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार में प्रदेश में जोरदार विकास हुआ है सरकार की योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने सीएम को लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई दी।

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला स्तर पर किया जायेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण

पंचूकला, 31 मई-

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिये उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून मास में प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। 

विद्युत निगम के प्रवक्ता ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि उपभोक्ता शिकायत मंच के सदस्य 3 जून का यमुनानगर और 4 जून को पानीपत स्थित बीबीएमबी रेस्ट हाउस में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेंगे। इसी प्रकार 10 जून को पंचकूला, 11 जून को रोहतक, 12 को कुरूक्षेत्र, 13 को करनाल, 18 को अंबाला, 19 को सोनीपत, 25 को कैथल, 26 को पानीपत और 28 जून को झज्जर जिला के अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और नई शिकायतों का पंजीकरण किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की बिजली बिल, वोल्टेज, मीटरिंग, कनैक्शन काटने व जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बांधा, कार्य क्षमता, सुरक्षा, विश्वसनियता में कमी तथा हरियाणा बिजली विनियामक आयोग की आदेशों की अवेहलना सहित सभी प्रकार की समस्याओं का सुना जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में बिजली अधिनियम की धारा-126, धारा-135 से 139 के अंतर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दंड तथा जुर्माना तथा धारा-161 के तहत जांच और दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जायेगी। 

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

तंबाकू का सेवन जानलेवा है-इसके सेवन से बचे- अमनीत पी कुमार

पंचूकला, 31 मई-

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेशक श्रीमती अमनीत पी कुमार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन निदेषक श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से केंसर जैसी लाईलाज बीमारी की संभावनायें कई गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू न केवल इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के लिये नुकसानदेय है बल्कि उसके परिवार में रहने वाले लोगों के लिये भी घातक सिद्ध होता है। 

टीम को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।

श्री पी कुमार आज सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेद्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने तंबाकू के घातक परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आठ चिकित्सकों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इसमें विशेष सहयोग के लिये पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल को भी प्रशंसा पत्र भेंट किया गया है। उन्होंने तंबाकू निषेध के लिये कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियांवयन के लिये बनाये गये विशेष वाहन और टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक डाॅ0 वीना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत में तंबाकू से होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण प्रतिवर्ष दस लाख लोगों की मृत्यु होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी प्रतिवर्ष इस लत के कारण 28 हजार लोग मृत्यु का शिकार होते है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन के घातक परिणामों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता हैं, जिसके लिये राज्य और जिला स्तर पर टास्क फोर्स समितियां गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आज पंचकूला में तंबाकू निषेध के लिये बनाये गये कानून कोटपा 2003 के प्रभावी क्रियांवनयन के लिये विशेष अभियान चलाया गया है। जहां कहीं भी इस अधिनियम की अवेहलना पाई जायेगी, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जायेगी।  उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम की धारा-5 के तहत तंबाकू उत्पादकों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन जारी करने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। ऐसा करने पर पहली बार में दो वर्ष की सजा और दोबारा उल्लंघना पाये जाने पर पांच वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसी प्रकार अधिनियम की धारा-6ए के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने तथा शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम की धारा-7 के तहत तंबाकू के पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्से पर यह चेतावनी लिखना अनिवार्य है कि इसका प्रयोग सेहत के लिये हानिकारक है। इसके अलावा पैकेट के बिना खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री भी इस कानून की उल्लंघना के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय व अन्य संबंधित विभागों को शामिल करके टीम भावना के साथ इस कानून का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। 

सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेद्ध दिवस के अवसर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए

कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंकज सेतिया, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक सूरजभान कंबोज, डाॅ0 वीना सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।