हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं।जानें ? खास बातें

नई दिल्ली:

मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करने वाली हैं।

आज सुबह वो अपने आवास से सबसे पहले वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के लिए रवाना हुईं। जहां उन्होंने बजट से जुड़ी कॉपियां अपने ब्रीफकेस (Briefcase) में रखी। जिसे बजट ब्रीफकेस (Budget Briefcase) भी कहा जाता है।

लेकिन इस बार महिला वित्त मंत्री ने बजट ब्रीफकेस नहीं दिखाया। लेकिन उनके हाथ में एक नया मखमली लाल कपड़े में लिपटी बजट कॉपियां नजर आईं, इस लाल कपड़े के ऊपर अशोक स्तंभ का चिन्ह दिख रहा है। इसी के अंदर बजट की कॉपियां हैं। इस बार बजट की तस्वीर नई नजर आई हैं।

बजट ब्रीफकेस की शुरुआत ब्रिटिश काल से शुरू हुई थी। बजट वाली दिन पहले चमड़े की बैग या ब्रीफकेस के साथ वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचते हैं।

आजादी के बाद पहले वित्त मंत्री आरके शानमुखम चेट्टी लेदर के थैले के साथ संसद भवन पहुंच थे। उसके बाद कई दशकों तक यहीं थैला लेकर वित्त मंत्री पहुंचते थे।

For Sale

इस बजट ब्रीफकेस में देश के वित्त वर्ष का आर्थिक स्थिति का लेखा-जोखा होता है। 

थैले से ब्रीफकेस में बदलने की परंपरा को पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने तोड़ा और सूट बूट के साथ नया चमड़े का ब्रीफकेस लेकर संसद पहुंचे और देश का बजट पेश किया। 

मनमोहन सिंह के बाद 2019 के अंतरिम बजट तक इसी चमड़े का ब्रीफकेस में बजट की कॉपियां आई लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहले बजट का ब्रीफकेस थोड़ा सा बदला हुआ नजर आ रहा है। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

जाट आरक्षण हिंसा मामले में देशद्रोह के आरोपी प्रो. वीरेन्द्र सहित तीनों आरोपी गुरुवार को अदालत में पेश किया

रोहतक:

 जाट आरक्षण हिंसा मामले में देशद्रोह के आरोपी प्रो. वीरेन्द्र सहित तीनों आरोपी गुरुवार को अदालत में पेश हुआ। इस मामले में अब 12 जुलाई को अदालत में सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि अदालत ने आरोपियों को चालान की कापी भी दी है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने पिछले माह ही अदालत में चालान पेश किया है। दरअसल प्रो. वीरेन्द्र को जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था। 

जाट आरक्षण हिंसा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रो. वीरेन्द्र का एक आडियो टेप वायरल हुआ था, जिसको लेकर सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया था और इस मामले के कुछ दिन बाद प्रो. वीरेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया था। बाद में जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा प्रो. वीरेन्द्र को जमानत दे दी गई थी। 

For Sale

बाद में पुलिस दलाल खाप के प्रधान मानसिंह दलाल व कांग्रेस के ग्रामीण पूर्व अध्यक्ष जयदीप धनखड़ को भी केस में शामिल किया था।

Watch This Video Till End….

हालांकि प्रो. वीरेन्द्र को हाईकोर्ट से भी राहत मिली थी। करीब तीन साल के बाद पुलिस पिछले माह ही इस मामले में अदालत में चालान पेश कर पाई है। अब मामले की सुनवाई 12 जुलाई को होगी। 

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

जींद: मेहरबान हुए इंद्र देव ने झमाझम बारिश कर भीषण गर्मी तथा उमस के साथ-साथ आंधी से भी निजात दिला दी है।

जींद:

 मेहरबान हुए इंद्र देव ने झमाझम बारिश कर भीषण गर्मी तथा उमस के साथ-साथ आंधी से भी निजात दिला दी है। किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है।  गुरुवार को अधिकत्तम तापमान 39 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। आद्रता 54 प्रतिशत रही जबकि हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा रही।  

For Sale

बारिश होने से पूर्व लोग गर्मी तथा उमस से बेहाल थे, दोपहर को चली धूल भरी आंधी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया था। हालात यहां तक रहे कि आंधी के चलते कुछ स्थानों पर छप्पर, होर्डिंग उड़ गए। आंधी के दौरान कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई।

हालांकि आंधी से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को धूल भरी आंधी से भी निजात दिला दी। आकाश में बादलों के जमावड़े तथा बूंदाबांदी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 

जिले में लगभग सवा लाख एकड़ में धान की बिजाई होती है और लगभग दस हजार एकड़ में बाजरा की बिजाई की जाती है। बारिश न होने के कारण महज 20 हजार एकड़ में धान फसल की बिजाई हो पाई है।

वीरवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. यशपाल मलिक ने बताया कि प्री मानसून की बारिश ने गर्मी से तो निजात दिलाई ही साथ में किसानों को भी काफी राहत मिली है। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

बुधवार देर रात कला ग्राम, मनीमाजरा में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई

चंडीगढ़ : 

बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे एक भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई।दोनों भंगड़ा आर्टिस्ट थे। दरअसल एक बाइक पर सवार होकर तीन चचेरे भाई बुधवार रात को कला ग्राम मनीमाजरा से रात करीब 2:30 बजे एक प्रोग्राम ख़त्म करके अपने घर आ रहे थे।

For Sale

जैसे ही वह सेक्टर 16 / 17 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचे तो उनकी बाइक स्लिप कर गई। जहां स्लिप करने के बाद बाइक वहां लगे इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई

पंचकूला 4 जुलाई –

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला विधानसभा की एक अहम बैठक हुड्डा फिल्ड हाॅस्टल सैक्टर-5 में हुई। यह बैठक आगामी 21 जुलाई को पंचकूला विधानसभा में होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक तथा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी अजय शर्मा विषेषतौर से उपस्थित रहे। 

For Sale


बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और अगामी विधानसभा चुनाव में 75 पार का लक्ष्य पुरा करने में भी युवा मोर्चा एक अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेष में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनी। पहली बार बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता को बहुत अपेक्षाएँ थी, जनादेष का सम्मान करते हुए मनोहर जी के नेतृत्व में प्रदेष सरकार ने साढे़ चार वर्षो के कार्यकाल में प्रत्येक हरियाणवी के लिए स्वच्छ प्रषासन, पारदर्षिता व समान विकास की नींव को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की। वहीं प्रदेष की सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास करवाकर व युवाओं को पारदर्षिता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के लगभग 66000 नौकरियाँ उपलब्ध करवाने से एक ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि विकसित हुई, इस कार्यषैली ने जनता के दिलों पर बिना भेदभाव व प्रदेषहित में काम करने वाली सरकार की अमिट छाप छोड़ी। 


उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों पर 1 बूथ 10 यूथ का लक्ष्य जो पार्टी ने निर्धारित किया था उसे पूरा करने का काम युवा मोर्चा ने बखूबी किया है। जिसको अगामी 21 जुलाई को रजिस्टेड़ कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा में 197 बूथ है उस अनुसार 2000 से अधिक युवाओं का सम्मेलन करने जा रहे हैं। यह युवा सम्मेलन हरियाणा प्रदेष के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगें। 

Watch This Video Till End….

इस बैठक में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप यादव एवं गौतम राणा, जिला उपाध्यक्ष महीपाल, अमित, संजू हरिपुर, कोषाध्यक्ष संजीव बंसल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यशपाल आरोड़ा, अनुभव भारद्धाज, रविन्द्र राणा एवं परमजीत राणा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।   

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा फैडरेशन ऑफ इंजीनियर्स के प्रतिनिधिमंडल ने की जनस्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात रोहतक मामले में अधिकारियों पर दर्ज हुए मुकदमें वापिस लेने की मांग



सिरसा।

बैठक में हिस्सा लेते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभिंयता और कार्यकारी अभिंयता

फैडरेशन की मांग पर मुख्यमंत्री ने दिए मामले की दोबारा जांच के आदेश

हरियाणा फैडरेशन ऑफ इंजीनियर्स की बैठक पंचकूला में हुई जिसमें रोहतक में सीवरमैनों के साथ हुए हादसे के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर को रद्व करने की मांग को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में फैडरेशन के जनस्वास्थ्य विभाग विंग से संबंधित 52 अधीक्षण अभिंयताओं और कार्यकारी अभिंयताओं ने हिस्सा लिया और बैठक के बाद जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल से मिलकर उनके समक्ष अपनी बात रखी। यह जानकारी देते हुए फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने बताया कि उन्होने जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्री डा.बनवारी लाल के समक्ष अपनी बात रखी जिसके बाद जनस्वास्थ्य मंत्री ने खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर उनके समक्ष सारा मामला रख दिया है और मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की दोबारा से जांच करवाने के आदेश दे दिए है। फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि अगर सरकार इस तरह से अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी तो हमारा साफ संदेश है कि अधिकारी बैठकों में हिस्सा लेने की बजाय सीवरों पर ही बैठ जाएगें।

For Sale

उन्होने कहा कि रोहतक मामले को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सीवर और एस-सी,एस-टी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन ये मुकदमा सीवर का बनता ही नही है क्योकि यह घटना सीवर की नही बल्कि पम्प चैम्बर की वॉल फेल होने से हुई है। यह मुकदमा केवल ज्यादा मुआवजा लेने के लिए बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सीवरमैन पम्प चैम्बर की सफाई कर रहे थे और चैम्बर में उतरने के लिए सीढिय़ा लगी हुई होती है और पीछे से किसी दूसरे व्यक्ति ने वॉल खोल दिया,जिसके कारण ये हादसा हो गया। उन्होने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ ये मुकदमा सरकार ने विपक्ष के दबाव में आकर बनाया है जबकि इसमें अधिकारियों का तो कोई दोष है ही नही,इस पूरे मामले में अगर किसी पर कोई कार्यवाही बनती भी है तो वो वर्क सुपरवाईजर पर होनी चाहिए ना कि अधिकारियों पर।उन्होने कहा कि अधिकारियों पर हुई इस एफआईआर से पूरे हरियाणाभर के अधिकारियों में रोष है और अगर इस तरह से पुलिस अधिकारियों पर नाजायज एफआईआर दर्ज करेगी तो पूरे हरियाणा भर में सीवर और पानी की व्यवस्था को चलाना मुश्किल हो जाएगा।

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

हरियाणा सरकार ने जारी की नोटिफ़िकेशन

पंचकूला (  ) :

घुमन्तु जातियों के उत्थान में   महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने  विमुक्त घुमन्तु अर्धघुमन्तु जनजाति कल्याण संघ व विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के गहन अध्ययन के बाद घुमंतू जातियो की सुची में बिसन्गतियो को ठीक करके और एक ही वर्ग की प्रयायवाची नामो से जाने जानी वाली जातियो को एक ही कालम में स्थापित करने के साथ-साथ बहुत देर से चली आ रही गलती गोडरी को गडारिया कर दिया है और 5 अन्य जातियो को भी विमुक्त घुमन्तु अर्धघुमन्तु जाति सूची में शामिल करके इन जातियो को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।  जानकारी देते हुए  विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड हरियाणा के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा ने बताया कि सरकार ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन के आधार पर अब हेडी का पर्यायवाची नायक, अहेरिया, अहेरी व थोरी, बंगाली का बंगाले, बरड़ का बेरार व बुरार, बावरिया का बोरिया, बोरी व बावरी, गंधीला का गंधील व गंडोला, सांसी का कुचबंद, भेडकूट, गडरिया, रेचबंद, बेडिया, भांतू, भातू, छातू, बहेलिया, अहेरिया, पेरना, हबुरा, बादो, सिंगीकाट, सिंगीवाला, साढी, कंजर व पाखीवाडा, तेगस के तगा व तेगू, महातम का रायसिक्ख, धिनवासरा का धिनवार, मीना का मीणा, भौरा ब्राह्मण का भूरा ब्राह्मण, डेहा का डहया, डीया, डेह व दैया, बंगाली का बंगाले, डुमना का डॅम, डोम, मिरासी, भंजरा व महाष्य, मल्लाह का केवट, बाजीगर का गवार, गवारिया, बंजारा व वादी, सेरगीर का सोरगर, हँसी का हेसी व बेटा. गाड़ी लोहार का गाड़िया लोहार, ओड का ओढ व ओड्ड, सिरकीबंद का भोपा, भोपे, मदारी, गवार, गवारिया, बंजारा, सिंगीकाट व डेहा, सपेला का सपेरा व नाथजोगी, सिकलीगर का बारिया, जोगी का जंगम, जोगी नाथ व योगी, रहबारी का रायका शामिल हैं।

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

कृष्ण ढुल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। देश व समाज को नशा मुक्त करने में पत्रकार अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सिरसा, 4 जुलाई। 


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। देश व समाज को नशा मुक्त करने में पत्रकार अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए पत्रकार नशे जैसी सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए अहम भूमिका निभाएं और लोगों को अपनी कलम के माध्यम से इस दिशा में जागरुक करें। 

वे आज स्थानीय सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह के उपरांत पत्रकारों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में नशे का अधिक प्रभाव है। इसलिए पत्रकारों को भी इस दिशा में इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागृति लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में यह आयोजन नशा मुक्ति के लिए कड़ी का काम करेगा और लोगों में जनचेतना पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि परिषद ने प्रदेश के हर जिला में नशामुक्ति केन्द्र स्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया है ताकि नशे से पीडि़त लोगों का इलाज किया जा सके और उन्हेें समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। 

For Sale

 उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा जिला के हर ब्लॉक में नशा मुक्ति केन्द्र खोलने के लिए परिषद विचार कर रही है ताकि सिरसा जैसे नशा प्रभावी जिले को नशामुक्त किया जा सके। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं महामहिम राज्यपाल श्री सत्य देव नारायण आर्य एवं उप प्रधान व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में परिषद द्वारा किये जा रहे बाल कल्याण एवं अन्य सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने विशेषकर नौजवानों से कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए और अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य लोगों को भी इस सामजिक बुराई के खात्मे के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वïान करते हुए कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए हम सबकी नैतिक व मौलिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने नशा व नशे का कारोबार करने वाले लोगों की सूचना टॉल फ्री नम्बर 88140-11620 पर देने का आह्वïान किया। 

इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, नवनियुक्त जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा भी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

पंच पद के उपचुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 4 जुलाई। 


                      जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने खंड डबवाली की ग्राम पंचायत चौटाला के वार्ड न. 17 के पंच पद के उप चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र की 200 मीटर के दायरे में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक धारा 144 लागू की है।

For Sale

आदेशों में कहा गया है कि 7 जुलाई को उप चुनाव के मतदान के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न होने तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक जगह एकत्रित होने तथा किसी भी व्यक्ति का आग्रिअस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ भारतीय दंड एवं संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

जिला सिरसा में व्यक्तिगत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के 1432 कृषि यंत्रो पर मिलेगा अनुदान

सिरसा, 4 जुलाई। 


                    कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला सिरसा में वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत इन सीटू अवषेश प्रबंधन कृषि यंत्र अनुदान देने हेतू आनलाईन आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2019 है।

 यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता जसविंद्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत कृषि यंत्र सुपर स्ट्रा मैनेजेमेंट सिस्टम (एस एम एस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चैपर/श्रेडर/मल्चर, शर्ब मास्टर/कट्टर कम स्प्रेडर, रिर्वेसिबल एम बी प्लो, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल ड्रील मशीन, रोटावेटर पर अनुदान देने हेतू आनलाईन आवेदन विभागीय वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटइन पर आंमत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा/लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। 

For Sale

 उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान केन्द्र सरकार के नई इन-सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत जिला के सभी खण्डों में लक्ष्य अनुसार कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित किए जाएगें जिसके लिए इच्छुक किसानों के समूह, किसानों की सहकारी सोसाइटियों, एफपीओ, स्वंय सहायता समूह, रजिस्ट्रड किसान सोसाइटी/किसान समूह, प्राईवेट उद्यमी, महिला किसान समूह या स्वंय सहायता समूह से आवेदन आमत्रिंत किए जाते है। 

कस्टम हायरिंग सैन्टर की स्थापना पर मिल रहा है 80 प्रतिशत तक अनुदान

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सैन्टर बनाए जा सकते हैं। इस पर 80 प्रतिशत अनुदान राशि का प्रावधान है। कस्टम हायरिंग सैन्टर की स्थापना के लिए आवेदक अपना आवेदन 10 जुलाई सांय 5 बजे तक कर सकते है।

10 लाख रूपये तक की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सैन्टर कर सकते हैं स्थापित

 उन्होने बताया कि इस बारे मे विस्तृत जानकारी विभागीय वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटइन पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त स्कीम के बारे मे जानकारी संबधित उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय से अथवा टोल फ्री नम्बर 18001802117/0172-252190 पर सम्पर्क कर सकतें है।

Watch This Video Till End….