*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपमंडल डबवाली में रोजगार मेला 19 को

डबवाली, 16 दिसंबर।


         उपमंडल रोजगार कार्यालय की ओर से आगामी 19 दिसंबर को प्रात: 9 बजे चौटाला रोड़ स्थित गुरु जम्भेश्वर धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे।


             यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में डीसीएम सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर जालंधर, जमैटो, आरके मैन पावर सप्लाई मंडी डबवाली, उज्जवल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसपीएस होस्पीटल सिरसा, पुनिया होस्पिटल सिरसा, श्री गणपति बायोटेक हिसार, महालक्ष्मी एग्रीकेयर प्राईवेट लिमिटेड हिसार, गर्ग मोटर्स सिरसा व दी टाईम्स प्रिंट मिडिया सिरसा आदि के नियोजक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की योग्यता दसवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र व रोजगार कार्यालय द्वारा दिया गया पंजीकरण पत्र साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है, इसलिए जिन प्रार्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वे अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवा कर ही मेले में भाग ले सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

ऊर्जा सरंक्षण पर हुई राहगीरी में एक बार फिर झूमा सिरसा

सिरसा। शहर के सुभाष चौक पर आज सुबह जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहगीरी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। ऊर्जा सरंक्षण पर आयोजित आज की राहगीरी में नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में योग व बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आमजन को ऊर्जा सरंक्षण के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम जयवीर यादव व उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विद्युुत प्रसारण निगम व सामाजिक संस्था यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन सिरसा द्वारा राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेेने वाले स्कूली बच्चों को स्मृति चिह्नï व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना जोशी फाऊंडेशन का बड़ा कार्य: गवर्नर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

चंडीगढ़, 15 दिसंबर ( ): पंजाब के राजपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने कहा कि जोशी फाऊंडेशन मुफ्त मैडीकल कैंपों द्वारा मानवता की बड़ी सेवा कर रहा है। वह आज स्थानीय सैक्टर-15 डी में फाऊंडेशन द्वारा लगाए चौथे मैगा मैडीकल कैंप के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधन कर रहे थे, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि उनको यह देखकर बड़ी खुशी हुई है कि इस कैंप में जहां एलोपेथी, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई है, वहीं योगा ध्यान व मैडीकल ज्योतिष की सुविधा भी इस कैंप में दी गई है। इस के साथ ही आर्गेनिक खुराक खाने का संदेश देना भी फाऊंडेशन का योगदान प्रयत्न है।

अगले साल से होगा दो दिवसीय मैडीकल कैंप: विनीत जोशी

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


इस अवसर पर अपने संबोधन में फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी ने कहा कि लोगों द्वारा मिलते सहयोग को देखते हुए उन्होंने फैसला किया है कि अगले वर्ष से यह कैंप दो दिवसीय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्व. जय राम जोशी तथा भाई स्व. नवनीत जोशी को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए परिवार के सहयोग से इस कैंप की शुरूआत की थी, जिससे यहां लोग बड़ा लाभ ले रहे हैं, वहीं अलग-अलग संस्थाओं द्वारा इन कैंपों की सफलता में अपना योगदान पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हार्ट फाऊंडेशन सहित अन्य सभी संस्थाओं के सहयोग से ही यह कैंप सफल हो रहा है। उन्होंने कहा इस बार 10000 लोगों से ज्यादा मरीजों ने इस कैंप से लाभ लिया, जो कि पिछले साल के मुकाबले डबल हैं। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से रजिस्ट्रड मरीजों के खून सहित हड््िडयों तथा छाती आदि की जांच की जा रही थी, जिनकी गिनती चार हजार से भी ऊपर गई है।

जोशी फाऊंडेशन के चौथे फ्री मेगा हेल्थ चैकअप कैंप से हजारों लोगों ने लिया लाभ

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


अपने संबोधन में फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि लोगों को मेडीकल सुविधाएं मुफ्त मुहैया करवाकर उनके परिवार को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि परिवार के बिछड़े सदस्यों को यह एक बड़ी श्रद्धांजलि है। कैंप दौरान पीजीआई से आई नॉट मंडली उत्सव कला मंच द्वारा अंगदान नामक नाटक खेला गया, जबकि अभिनय थिएटर की टीम द्वारा नर सेवा नारायण सेवा नाटक पेश किया गया।


इस अवसर पर अन्यों के अलावा जोधपुर के राज्यपाल कल्याण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा रेडक्रास के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना, योग आचार्य  पदम श्री एचआर नगेन्दरा, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, अल्प संख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन मनजीत सिंह राय, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अबोहर के विधायक अरूण नारंग, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्रर मनदीप सिंह बराड़, पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव, प्रसिद्ध ज्योतिष गुरु डाक्टर अर्चना, चंडीगढ़ के म्यूसिंपल कमिश्रर के.के. यादव, प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी ओमेन्द्र दत्त, हार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. एच.के.बाली, धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज के नरेश मित्तल, विजय कौशल, धर्मपाल गुप्ता, राकेश शर्मा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, डायरेक्टर हेल्थ डा. दीवान, प्रवीन मित्तल, राजेश महाजन, अवनीश बांसल, एम.पी. अगिनहोत्री, पवन सिंगला, हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ा, धर्मपाल गुप्ता, संंतोष शर्मा तथा विक्रांत खंडेवाल आदि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

पंचकूला, 15 दिसंबर-  यवनिका पार्क मे लोगों को स्वास्थ्य, मनोरंजन व खुशहाल जीवन तथा स्वयं और समाज के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मंे इस बार की थीम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित थी। प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से लघु नाटिका व पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा लोगों को ऊर्जा  संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार पंचकूला विरेंद्र गिल, एसीपी पंचकूला सतीश कुमार, डिप्टी डीओ निरूपमा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवी संस्थाओं, रंग कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और प्रण लिया कि वे ऊर्जा संरक्षण के इस अभियान को ठोस रूप से लागू करेंगें और जितनी जल्दी हो सकेगा अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम में श्री गिल ने बताया कि राहगिरी गंभीर एवं सामाजिक विषयों को मनोरंजन और लोगों की भागीदारी के द्वारा जन मानस में प्रचारित करने का एक सरल परंतु सशक्त माध्यम है, जिसमें बिना किसी बोझ के प्रशासन और आम नागरिकों में आपसी समन्वयता और संचार प्राकृतिक रूप से बढ़ती है। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

इस सरंक्षण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देने के लिये भारत सरकार की कंपनी ईईएसएल (एन्र्जी एफिशियेंट सर्विसज लिमिटिड) ने अपना स्टाल लगाकर सरकारी रेटो पर एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब और पंखों की बिक्री की। साथ ही एलईडी बल्ब व पंखों के द्वारा की जाने वाली बिजली बचत से संबंधित ब्रोशर फोल्डर जनता में वितरित किए और अपने कर्मचारियों द्वारा जनता को जानकारी दी कि एलईडी बल्ब व पंखों के उपयोग से बिजली में 50 से 70 प्रतिशत की बचत होती है। कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा विभाग ने भी अपने स्टाल के माध्यम से लोगों को सोलर सिस्टम का उपयोग करने वाले पानी के गीजर व सोलर सिस्टम से बिजली बनाने वाले यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में लोगों ने बढ़चढ़कर रूचि ली। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगों को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया-

अक्षय ऊर्जा से संबंधित नव एवं नवीकरणीय विभाग ऊर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय ऊर्जा, ऊर्जा का एक कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है। आधुनिक तकनीक के द्वारा हम इस पर्यावरण हितैषी व तकनीक में भी अत्यंत सरल सौर सिस्टम प्रणाली के द्वारा ऐसी ऊर्जा प्राप्त करते है, जिसमें प्रदूषण न के बराबर होता है, बहुमूल्य प्राकृतिक एवं मानवीय ऊर्जा का बहुत ही कम क्षरण होता है। यह अन्तत काल तक चलने वाली कोयला, परमाणु व अन्य उग्र प्रणालियों की अपेक्षा अत्यंत शांत एवं कम श्रम शोधक प्रणाली है। भविष्य सौर ऊर्जा का ही है। लोगों विशेषकर बच्चों ने सौर ऊर्जा के स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई। बच्चों ने लघु नाटिका व पेंटिंग के द्वारा पर्यावरण व कम श्रम शक्ति वाली शांत तकनीक को प्रदर्शित किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया, बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया।

पंचकूला, 15 दिसंबर- उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आज आशियाना सेक्टर 16 के बच्चों ने रैड क्रॉस वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के साथ अपना दिन बिताया,  बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ सांझे किये। इस अवसर पर बच्चों ने गीत व भजन सुनाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया। बच्चों ने इस अवसर पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बच्चों ने बुजुर्गों के साथ दोपहर का भोजन लिया और बुजुर्गों से सस्नेह आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने जीवन के संस्मरण साझे किये। बुजुर्गों ने अपने अनुभवों के द्वारा बच्चों को जीवन में सफलता पाने के गुर भी सिखाये। कार्यक्रम में भावुक क्षण उस समय आये जब बच्चे और बुजुर्ग आपस में मिले तो आसुंओं और संवेदनाओं का मानवीय आदान प्रदान हुआ। बुजुर्गों ने कहा कि ये बच्चे हमारे लिये पौत्र और पौत्री के समान है और हमारे लिये बिलकुल सगे रिश्तेनातों की तरह ही है। हम बार-बार चाहेंगे कि ये बच्चे हमसे मिलते रहे। बच्चों ने भी बार-बार बुजुर्गोंं के आशीर्वाद की कामना की और उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि वे इस तरह के आयोजनों के लिये अपना आशीर्वाद देते रहे। यह हमारे लिये पाठशाला और परिवार दोनों का ही काम करता है। 

सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल ने बच्चों व बुजुर्गों को भी सम्भोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रयास है ताकि बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे से मिलकर अपने परिवार जैसा माहौल बना सके । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर कौर, सामाजिक कायकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक, आर टी पटियाला श्री अरविंद कुमार, मोनिका गुप्ता, आशियाना सेक्टर 16 से श्रीमती विभा तलुजा, अरुण अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

द ब्रिटिश स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया

पंचकूला, 14 दिसंबर 2019

द ब्रिटिश स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया

द ब्रिटिश स्कूल पंचकूला का वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग 800 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमान जयप्रकाश चतुर्वेदी डिप्टी सेक्रेटरी एडमिन व लीगल  सीबीएसई नई दिल्ली रहे।  उन्होंने कहा कि बच्चों को तराशना जरूरी है। वे देश का भविष्य हैँ। बच्चों को घर से संस्कार और स्कूल से अनुशासन सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्या का कोई अंत नहीं है। विद्या गुरुओं की भी गुरु है। उन्होंने पढ़ाई ,स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुमन सैनी रहीं। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जयप्रकाश चतुर्वेदी और विशेष अतिथि श्रीमती सुमन सैनी ने स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय  टी आर सेठी  को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए की।

स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका सेठी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इसके बाद बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया ।प्राइमरी वर्ग के छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से खेलों का प्रेजेंटेशन दिया।

कई स्पोर्ट्स इवेंट हुए जिसमें  फील्ड  ड्रिल स्टार  ड्रिल का आयोजन किया गया।कई रेस भी करवाई गई। जिनमें लैगून रेस, रिले  रेस 400 मीटर 200 मीटर रेस में बच्चों का जोश के साथ भाग लिया। 

बच्चों ने जय जय शिवशंकर गीत पर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

सिरसा, 14 दिसंबर।        हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।      

 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. आर एन भारती ने बताया कि इस लोक अदालत मे 3,233 सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये हैं, जिनमें मुख्यतः चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 276 केसों का निपटारा किया गया, जिनमें  2,52,30,339/- की राशि समायोजित की गई व प्री-लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गए हैं, जिनमें न्यायालयों में विचाराधीन व 826 केस प्री-लिटिगेटिव का निपटारा हुआ जिनसे 27,66,251/- रूपये की राशि समायोजित की गई।   

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नयर ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सिरसा, 14 दिसंबर।           महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ शुचि बजाज ने की।       

महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग (शहरी) द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन के खेल मैदान में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में राजिंद्र कौर प्रथम, वन्सो बाई द्वितीय तथा मंजू तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर की दौड़ में रीतु प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा मोनू तृतीय, 300 मीटर की दौड़ में प्रियंका प्रथम, जसविंदर द्वितीय तथा प्रकाशो तृतीय स्थान पर हुई। इसी प्रकार साइकिल रेस में मीनू प्रथम, रीता द्वितीय तथा मंजू तृतीय, आलू चम्मच दौड़ में निशा प्रथम, राजरानी द्वितीय तथा निशा तृतीय, मटका रेस में सरस्वती प्रथम, सुमन द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रही।     

     इस अवसर पर सुपरवाइजर शकुंतला, रचना, बलविंदर कौर, चीना गोयल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर मौजूद थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कमेटी द्वारा बाल देख रेख गृह, बाल गोपाल धाम, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मोरीवाला का निरीक्षण किया।

जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कमेटी द्वारा बाल देख रेख गृह, बाल गोपाल धाम, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मोरीवाला का निरीक्षण किया।

सिरसा, 14 दिसंबर।           उपमंडल अधिकारी नागरिक जयवीर यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कमेटी द्वारा बाल देख रेख गृह, बाल गोपाल धाम, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मोरीवाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा सभी रिकॉर्ड, रजिस्टर चेक किए गए तथा संस्था द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।       

जिला स्तरीय निरीक्षण कमेटी निरीक्षण कमेटी द्वारा बाल देख रेख गृह, बाल गोपाल धाम, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मोरीवाला का निरीक्षण किया।

   निरीक्षण के दौरान उपमंडलाधीश ने संस्था के स्टाफ सदस्यों तथा बच्चों से बातचीत की। उन्होंने  सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम में किसी नए बच्चे के आगमन पर जूविनाइल जस्टिस एक्ट के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ बच्चों के लिए किए गए प्रबंध, शिक्षा, चिकित्सा आदि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा यह सेवाएं सुचारु रुप से मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। 

         निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा गुरप्रीत कौर कौर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, श्रीमती अनीता वर्मा, मनोवैज्ञानिक कृतिका, नागरिक हस्पताल से सोनिया मित्तल, संरक्षण अधिकारी विजय कुमार मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

मोहाली:

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मंदिर फेस 3 b1 में प्रात: 5:30 बजे से 7:00 बजे तक योग एवं ध्यान करवाया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

पतंजलि योग समिति मोहाली द्वारा आयोजित एक दिवसीय विशेष योग शिविर मे आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी बहन साध्वी देवादिति जी ने श्री वैष्णो देवी मे योग एवं ध्यान करवाया।

इसमें उन्होंने विभिन्न बीमारियों को किस प्रकार योग के माध्यम से ठीक कर सकते हैं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस शिविर में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रुप से श्री विनोद भारद्वाज जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, तेजपाल सिंघल, आर आर पासी एवं राजेश कुमारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ तथा अंजना सोनी, अंजू शर्मा, श्री निर्मल जी, श्री पवन जी एवं जी एस पठानिया जी जिला प्रभारी, वेद प्रकाश जी कोषाध्यक्ष एवं मोहाली, खरड़ एवं चंडीगढ़ से पधारे साधकगणों ने योग शिविर में प्रतिभागीता कर योग का लाभ प्राप्त किया ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!