*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह

सिरसा, 4 जनवरी।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपने हिसाब से करियर चुनने की आजादी दें, उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं। करियर का मार्ग दर्शन करना एक अलग विषय है लेकिन करियर को थोपना गलत है।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               वे आज स्थानीय श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गर्ग, संजय अरोड़ा ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की। उपायुक्त ने सत्र 2018-2019 में शैक्षणिक, सास्कृतिक, खेल-कूद स्तर पर अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक किया।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               उपायुक्त ने कहा कि आज का युग टैक्नोलॉजी का युग है, बच्चे हो या अभिभावक सब मोबाईल में व्यस्त होते है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि नई तकनीक के साथ सामजस्य अवश्य स्थापित करें। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को अधिक से अधिक समय दें ताकि उनका पालन पोषण सही ढंग से हो तथा उनकी इच्छाओं व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को फ्री माइंड होकर पढऩे दें, उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। यह नींव जितनी मजबूत होगी, उनका भविष्य उतना ही स्वर्णीम होगा। इसके लिए कठोर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को निरंतर शिक्षक के समक्ष अपनी जिज्ञासा अभिव्यक्त करनी चाहिए और उनसे अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आती है। जिससे उनका चंहुमुखी विकास होता है। छात्रों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने में रुचि बढ़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में वे और कड़ी मेहनत करे एवं संस्था व प्रदेश का नाम रोशन करे।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               विशिष्ठï अतिथि संजय अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का कार्य छात्रों को केवल पाठ्यक्रम पूरा करना ही नहीं होता अपितू चरित्र निर्माण भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि घर से ही बच्चों के संस्कार की शुरूआत होती है। अभिभावकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद दूसरी जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होती है, जो बच्चों के अच्छे संस्कारों का बोध कराते हैं। संस्कारों का ज्ञान और उनकी सुन्दरता ही हमें उन्नति के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि टैक्नोलॉनी ने हमारे जीवन में बहुत बड़े बदलाव किए हैं लेकिन इसने हमें सीमित बना दिया है। इसलिए हमें तकनीक का प्रयोग आवश्यकता से अधिक नहीं करना चाहिए।


           इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश, जिला मैथ विशेषज्ञ निरज आहुजा, भूपेष मेहता, अरूण मेहता, कुलदीप गदराना, प्रधान मुल्तान सभा रमेश मेहता, एडवोकेट रमेश मेहता, सरपंच नेजाडेला कलां किरणजीत, सरपंच फरवाई कलां जोगा सिंह, सरपंच बुर्ज कर्मगण कैलाश रानी, प्रधान लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट वीके गर्ग सहित स्कूली छात्र व उनके अभिभावक मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Kirron Kher inaugurates Green Belt in Indra Colony, Manimajra

Kirron Kher inaugurates Green Belt in Indra Colony, Manimajra

Chandigarh, January 4: Mrs. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today inaugurated the newly developed Green Belt, in Indra Colony, Manimajra, here today. Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. Sanjay Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Vinod Aggarwal, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, Sh. K.P. Singh, S.E. (Horticulture) other councilors and officers, local residents and prominent citizens from Chandigarh were present on the occasion.

Kirron Kher inaugurates Green Belt in Indra Colony, Manimajra

Mrs. Kirron Kher appreciated the work done by the Municipal Corporation and said that this beautiful green belt will be beneficial for all people including young, old and children. She said that it is equal responsibility of public regarding upkeep of the parks. She said that Chandigarh is a beautiful city, known by its greenery and cleanliness.

She said that people should take benefit of the different schemes, started by the Government of India and should participate in the good governance programmes of local bodies. She said that Municipal Corporation always creates awareness about the beneficiary schemes of Central Government and people should come forward to avail these facilities near their doorsteps.

While addressing the gathering Sh. Rajesh Kumar, Mayor said that Municipal Corporation, Chandigarh is providing the facility of Green Belts in city beautiful regularly. He informed about the main features of the Green belt having total area 12 acre from which 6 acre has been developed and the remaining part of 6 acres will be developed in 2nd phase. He said that Pond provided specially for Chatt Puja celebrations, walking track, benches, huts, plantation of ornamental trees, grassing and boundary etc. have been provided in the Green belt at a cost of Rs. 1 Crore. He said that different flower beds have been developed in this park having Zinia, Ficaus, Aricia palm, Raat ki Rani and Chandni flowers etc.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लाखों रुपयों की 193 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ एक गिरफ्तार

सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद से अशोक कुमार पुत्र रुलदू राम निवासी वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद को 193 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में दो लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम एएसआई सत्यनारायण के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा ऐलनाबाद के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी, जहां डोडापोस्त की बड़ी खेप जमा थी। मौके पर राजपत्रित अधिकारी बीडीपीओ ऐलनाबाद रामफल व कालांवाली डीएसपी नरसिंह को बुलाया गया और रेड कर अशोक कुमार को काबू कर लिया। इंटरनेशनल मार्केट में डोडापोस्त की कीमत करीब 19 लाख रुपये आंकी गयी है, जिसे ऐलनाबाद व रानियां में सप्लाई की जानी थी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

720 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो काबू

सिरसा। जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गश्त व चैकिंग के दौरान 720 नशीली प्रतिबंधित गोलियों बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र से ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल उर्फ ब्रिजा निवासी अबूबशहर को 620 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। सीआईए डबवाली की पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में गांव अबूबशहर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ओमप्रकाश ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उसे रोककर तलाश ली गई, तो उसके कब्जा से 620 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । इधर, जिला एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा क्षेत्र से मनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा को 100 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि मनदीप से  सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मनदीप ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से पंजाब व चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का शुभारंभ

सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से पंजाब व चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का शुभारंभ

पंचकूला, 4 जनवरी, 2020ः – सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से पंजाब व चंडीगढ़ के निरंकारी यूथ सिम्पोजियम का शुभारंभ पंचकूला के सेक्टर- 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में किया गया। निरंकारी यूथ सिम्पोजियम में पंजाब, चंडीगढ़ से आये हुए पंजीकृत युवाओं ने भाग लिया।


इस अवसर पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सभी निरंकारी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि – आप सभी पंजाब के गाँव, कस्बों व शहरों से यहाँ पर पहुंचे हैं। यह जो उत्साह व ज़स्बा आप सभी में नज़र आ रहा है, उसे यूँ ही सबने बरकरार रखना है और जो गत् दिवस भी खेल-खेल में आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ पहलू देखने को मिला है, वह मिशन की शिक्षाओं को ही दर्शाता है।


आगे माता जी ने फरमाया कि जितने भी खेल यहां पर हुए है उसमें कही पर भी प्रतियोगिता का स्वरुप नज़र नहीं आया है बल्कि हर एक स्थान पर एकता का ही स्वरूप देखने को मिला है। सभी ने एक-दूसरे से प्यार, प्रीत, भाईचारे का जो ज़ज्बा यहाँ आपस में दिखाया है, उसी की महक, खुशबू से इस धरा को सुंदर गुलिस्तां बनाना है।


निरंकारी यूथ सिम्पोजियम में सांस्कृतिक व संवाद द्वारा पहले दिन तीन तत्वों का ज़िक्र किया गया। जिस प्रकार धरा का चरित्र हमें सहनशीलता व प्रकृति हम सबको खुशबू देना सिखाती है, इसी प्रकार हमारा व्यवहार ही हमारा चरित्र बन जाये। किसी को परखने की बजाए हम दूसरों को समझने में अपना ध्यान लगाएं। चाकू का उदाहरण देकर समझाया कि चाकू का प्रयोग एक सर्जन मरीज का इलाज करने के लिए करता है वहीं एक आरोपी उससे किसी की जीवन लीला ही समाप्त कर देता है। अब यह हम पर है कि हमने जीवन में किस बात को कैसे अपनाना व कैसा व्यवहार करके उसे उपयोग में लाना है।


आगे माता जी ने फरमाया कि – यदि हमारेे आचरण में ब्रह्म नज़र आएगा तो सबके साथ सुंदर व्यवहार होगा तभी सही मायनों में हम ब्रह्मज्ञानी कहलाएंगे। कर्मों से सुंदर योग बने तभी हम सही मायनों में कर्मयोगी बन सकते हैं। कामकाज के दौरान बॉस को लेकर कई धारणायें है, परन्तु आज से निरंकारी युवाओं ने उसे बेस्ट ऑफ संसार मानकर काम को करना है, जिससे कि तालमेल बेहतर हो और हमारे व्यवहार में सुंदरता झलके। हम किसी को उसके बाहरी स्वरूप से नहीं अपितु उसके अंदर छुपी हुई प्रतिभा व गुणों के आधार पर उस व्यक्ति का सत्कार करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा सेवा भारती द्वारा आज गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 पंचकुला के प्रांगण में गरीबों को शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

पंचकूला- हरियाणा सेवा भारती द्वारा आज गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 17 पंचकुला के प्रांगण में गरीबों को शाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में बसर करने वाली महिलाएं, बच्चे एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर मंच संचालन सेवा भारती हरियाणा के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल जी एल मल्होत्रा रहे इस मौके पर मुख्य अतिथि ने आई हुई महिलाओं को अपने संबोधन में कहा कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएँ ताकि ये बच्चियां और बच्चे भी ऊंचे पदों पर पहुंच सके इस मौके पर महिलाओं बच्चों को 1 साल और भारत माता का कैलेंडर दिया गया इससे पूर्व हरियाणा सेवा भारती द्वारा संचालित सिलाई सेंटर की लड़कियों ने देशभक्ति के गीत गाकर कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं महिलाएं बच्चे मंत्रमुग्ध हो गये हरयाणा सेवा भर्ती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल ने बताया कि गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के उत्थान के लिए समय-समय पर सहायता किसी न किसी रूप में करते रहते हैं उन्होंने बताया कि 6 दिन स्वास्थ्य संबंधी एक मोबाइल वन जो की सव: ड्राइव करते हैं जिसमें डॉ. भी साथ में होता है और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य को चेक करके उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाती हैं इस मौके पर कार्यक्रम में पंचकुला के गणमान्य व्यक्ति और सेवा भारती के पदाधिकारी मौजूद रहे

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

यातायात नियमों की पालना न करने वालों के काटे चालान

यातायात नियमों की पालना न करने वालों के काटे चालान

सिरसा। यातायात पुलिस सिरसा द्वारा आज सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत डबवाली रोड एन.एच.9 पर ओवर स्पीडिंग , बिना इशारा लाइन बदलने के चालान किए गए और वाहन चालकों को यातायात नियमों से रूबरू करवाया गया। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की पूरी पालना करें। धुंध के मौसम मे फॉग लाईट का प्रयोग करें, वाहन को निर्धारित गति सीमा मे चलाए और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें।  किसी भी दुर्घटना के समय हैल्प लाईन न.100, 1073 पर बिना किसी भय के पुलिस को जानकारी दें तांकि दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके और सूचना देने वाले व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई पूछताछ नही की जाएगी । 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

8 ग्राम हेरोइन सहित मोटर साईकिल सवार युवक काबू

सिरसा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान लॉर्ड शिवा कॉलेज सिरसा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार  शुभम कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी रानियां रोड को 8 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की एक टीम सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान  लॉर्ड शिवा कॉलेज सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबु कर  उसकी की तलाशी लेने पर उसके के कब्जा से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हैरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कल 5 जनवरी को सुभाष चौक पर होगा राहगिरी प्रोग्राम

सिरसा । जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा 5 जनवरी सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शहर के बीचों बीच स्थित सुभाष चौक पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुराई के खिलाफ भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि पुलिस व आम जनता के संबंधों को और अधिक मजबूत किया जाए । इस कार्यक्रम में रोजमर्रा की भाग दौड़ व तनावपूर्ण जिंदगी से निजात पाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस व जनता अपने विचार सांझा करेगी । इस अवसर पर विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएग । डीएसपी आर्यन चौधरी ने आमजन व सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया है कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए चलाया जाएगा प्रदेश व्यापी जन जागरूकता अभियान : सुभाष बराला

सिरसा, 4 जनवरी।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए चलाया जाएगा प्रदेश व्यापी जन जागरूकता अभियान : सुभाष बराला

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया पत्रकार वार्ता को संबोधित


                   भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी समुदाय के पक्ष या विपक्ष में नहीं है बल्कि पड़ोसी देशों में हिंदू, सिख, बौद्ध, इसाइयों को भारत में सम्मान के साथ नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से देश के मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है, लेकिन विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह करके दंगे भड़काने का काम कर रहा है। सीएए के प्रति फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा की ओर से हरियाणा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शनिवार को सिरसा के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।


                       भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष शरणार्थियों की बजाय घुसपैठियों का समर्थन कर रहा है। देश के मुस्लिमों को बरगला रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर प्रदेश व्यापी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी जिलों, कस्बों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन, जिला स्तरीय जागरुकता रैलियों का आयोजन, समाज के अग्रणी एवं बुद्धिजीवियों के साथ सीधा संवाद तथा आम जनता के बीच नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 5 जनवरी से नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश स्तरीय नेता भी जन-जन तक अपनी बात पहुंचाएंगे।


                       बराला ने कहा कि भाजपा ने जो बातें अपने संकल्प पत्र में कही थी उन्हें करके दिखाया है। नागरिकता संशोधन कानून भी हमारे लोकसभा के संकल्प पत्र में शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने संकल्प पत्र के अनुसार हर वादे को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करना तथा नागरिकों को गुमराह करके देश में अराजकता का माहौल पैदा करना बेहद निंदनीय है। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है और जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दूसरे देशों में उत्पीडऩ सह रहे अल्पसंख्यकों का संरक्षण मानवता के आधार पर किया जाना चाहिए। विपक्ष को इसी विषय पर विरोध तथा नागरिकों को बरगलाने की बजाय देश हित में सहयोग करना चाहिए। देश में कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू न करने की बात निंदनीय है।


                       इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगना, बलकौर सिंह, राम चंद्र कंबोज, वरिष्ठï भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, रत्न लाल बामणिया, डा. वेद बेनीवाल, श्याम बजाज, प्रदीप रातुसरिया, देव कुमार शर्मा, रेणू शर्मा, अमन चोपड़ा, राजबीर गोदारा, रोहताश जांगड़ा, कंवल जीत सिंह चहल, विरेंद्र तिन्ना, पदम जैन, भूपेश मेहता, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, सुरेश पवार, नक्षत्र सिंह, जगत कक्कड़, सुनील बहल, नीरज बांसल, अमर सिंह घोटिया, अशोक शर्मा, गुरपाल सिंह, मीरां देवी, कौशल्या देवी, संजय मेहता, सुरेंद्र आर्य सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


नेहरू व इंदिरा गांधी ने भी स्वीकारी थी अल्पसंख्यकों के उत्पीडऩ की बात


                       बराला ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पड़ोसी देशों में हिंदू, बौद्ध, इसाई, पारसी, सिख, जैन समुदाय के लोगों पर उत्पीडऩ जबरन, जमीन हड़पना, मारपीट, धर्म परिवर्तन, बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ जैसी घटनाओं की बात राष्टï्रपिता महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, जेपी कृतलानी, एचएन मुखर्जी जैसे दिग्गज नेताओं ने भी स्वीकारी थी। महात्मा गांधी ने 26 नवंबर 1947 में अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान उत्पीडऩ सह रहे गैर मस्लिमों का संरक्षण व भारत में नागरिकता देने की जिम्मेवारी सरकार की है। इसी प्रकार 24 मई 1971 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों पर उत्पीडऩ की बात को स्वीकारा था। इसके बावजूद कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध निंदनीय है।


पारदर्शिता के साथ काम रही सरकार


                       बराला ने कहा कि मनोहर सरकार ने पिछले पांच साल में भी पारदर्शिता के साथ काम किया और आगे भी यह पारदर्शिता जारी रहेगी। प्रदेश में गठबंधन की सरकार द्वारा अपने न्यूनतम सांझा कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों व जनहित संबंधी कार्यों में बिना भेदभाव के कार्य किए जाएंगे।
हरियाणा में तय नियमों द्वारा लागू किया जाएगा नागरिकता संशोधन कानून पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बराला ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में अभी तक नियमों की प्रतियां प्राप्त नहीं हुई है। नियमों की प्रतियां प्राप्त होने उपरांत तय किए गए नियमों अनुसार हरियाणा में भी कानून को लागू किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!