*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Village development committee meetings held

Chandigarh, January 24:- The Village Development committee meetings were held for the village Kishangarh under the chairpersonship of Smt. Kamla Sharma, councilor, village Khudda Ali Sher under the chairmanship of Sh. Charanjiv Singh and village Khudda Jassu under chairmanship of Sh. Sachin Lohatiya. All the meetings were attended by concerned members of the villages and Sh. Jagrar Singh Jagga, Deputy Mayor, MCC as special invitee.

During the meeting of village Kishangarh various issues were discussed including upgradation of infrastructure facilities i.e. sewerage, storm water, water supply, electrical and carpeting of roads and streets etc. are required to made for development of village. The issue regarding provision of regular water/electrical connection, street roads of village be carpeted, removal of malba from open points, cleaning of sewer through super suction machine etc.

In the meeting of village Khudda Ali Sher, the committee members discussed that provision of civil dispensary in the village, wastage of drinking water be tapped, overhead electrical wires be replaced, repair of street lights and repair of roads. The committee members will visit the village on 28th January.

During the meeting of village Khudda Jassu the committee members discussed that storm water line be laid in the village and repair of village Dharmshala, to stop the open defecation provision of community toilets and sewer line be changed in the village.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

भारत स्वभिमान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी के पावन जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ राज्य में योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चंडीगढ़ :

योग सोसाइटी चंडीगढ़ एवं  युवा भारत , भारत स्वभिमान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाषचंद्र बोसजी के पावन जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ राज्य में योगासन खेल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।  चंडीगढ़ में पांच स्थानों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें 300 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने जूनियर 9-14 और सीनियर वर्ग 15-25  में भाग लिया।  इस अवसर पर हरियाणा योग परिषद  के चैयरमेन एवं मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार डा. जयदीप आर्य जी  भी उपस्थित रहे  जिन्होंने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया और योग एवं इस योगासन प्रतियोगिता से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की |  इस अवसर पर चंडीगढ़ योग सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नवीन  चंद्र जी ने छात्रों को योग  को अंतरराष्ट्रीय खेल में शामिल करने के बारे में जानकारी देते हुए योगासन प्रतियोगता के अगले चरणों के बारे में भी जानकारी दी। उपरोक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए श्री तेजपाल सिंघल, मीडिया प्रभारी एवं सह -राज्य प्रभारी, पतंजलि चंडीगढ़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का संचालन डा. रोशनलाल एवं श्री उमेश नारंग, राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने किया| इस कार्यक्रम की शोभा पतंजलि के सभी पदाधिकारियों मुख्यतः  श्री विनोद कुमार जी, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, श्री जनक मगोत्रा, राज्यप्रभारी, युवा भारत , राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री आर आर पासी जी,  श्रीमती राजेशकुमारी , श्रीमती सुधा एवं सुधीर, आर के हांडा तथा पतंजलि के सभी पदाधिकारिओं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गांव मांगेआना में स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक

सिरसा। जिला के गांव मांगेआना में स्थित सरकारी स्कूल में महिला डबवाली थाना प्रभारी कमलेश रानी ने पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों को जिलाभर में नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर कर स्वयं को शिक्षा, खेल कूद व अन्य गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और यह कई परिवारों को बर्बाद कर चुका हैै। इसलिए इससे दूर रहें और पुलिस की नशा मुक्त  समाज मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से आह्वïान किया कि स्वयं को कमजोर न समझे और जरूरत पडऩे पर महिला हैल्पलाइन पर सुरक्षा के लिए 1091 पर संपर्क करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

Water Supply at Shut down on Afternoon & Evening on 24th January

 Chandigarh, January 23:- This is for the information of the general public that due to providing and fixing of sluice valve in water supply line inside water works sector 32 C Chandigarh the Water supply for sector 20 C & D, 21 C & D, 31 to 34, 44 to 47, Industrial Area Phase -II, Ramdarbar and Hallomajra shall be as under: 24.01.2020 (Friday)
Morning 4.00 AM to 9.00 AM                             Normal Water Supply
Afternoon ——————— No Water Supply
Evening:   ——————— No Water Supply
25.01.2020 (Saturday)
Morning 4.00 AM to 9.00 AM                           Normal  Water Supply

The public is requested to store the water as per requirement as there will be no water supply in the afternoon  &  evening and to bear with the Municipal Corporation for inconvenience.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जय बाला जी धाम सेक्टर 25, पंचकुला !

News 7 World:

जय बाला जी धाम सेक्टर 25, पंचकुला !

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

कलाकारों ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 22 जनवरी।


             जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टियां जिला के गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जागरूक कर रही है। विभागीय भजन पार्टियों ने जनवरी माह में दर्जनों गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा चुका है।


                 इसी कड़ी में लाला राम एंड पार्टी, जुगती राम एंड पार्टी, बुटा सिंह एंड पार्टी, संतोष एंड पार्टी, प्रीतम सिंह एंड पार्टी व भजन लाल एंड पार्टी ने गांव मैहनाखेड़ा, दारिया, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, खारियां, मंगाला, चत्तरगढ पट्टïी, ढाणी चन्नु शहीदां, नटार, खाजाखेड़ा, कंगनपुर, मोरीवाला, राजपुरा, जसनियां, बकरियांवाली, धिंगतानियां, अरनियांवाली, रंधावा, मेहनाखेड़ा, उमेदपुरा, ममेराखेड़ा व खुर्द, जीवन नगर, संतनगर आदि गांवों में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों व सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए आह्वान किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा नाश का कारण है। नशा करने से जहां युवा अपना नुकसान करते हैं वहीं परिवार को भी बदहाली में धकेलने का काम करते हैं। युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाते हुए देश व प्रदेश के नव निर्माण व जिला को नशा मुक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने सामाजिक बुराईयों दहेज प्रथा, कन्या भु्रण हत्या, बाल विवाह पर भी लोगों को व्याख्यान दिया।


                 भजन पार्टियों द्वारा जानकारी दी जा रही है कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंतिम छौर पर बैठे व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ा है। सरकार ने किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत विदेशों में भारत का ढंका बजा है तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनुवाई में प्रदेश ने नए आयोम छूए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ गुणा वृद्धि कर उन्हें लाभ दिया है। यही नही समर्थन मूल्य में किसान की उपज को मंडी में खरीदना भी सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आपदा के समय हुई किसान की फसल का बीमा कंपनी से उचित बीमा क्लेम भी दिलवाया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों के लिए अनेक योजनाओं को क्रियांवित किया है। सॉयल हेल्थ कार्ड, किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के साथ-साथ किसानों को अच्छी क्वालिटी के खाद और बीज उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के बारे में अपने माता-पिता का बताएं जिससे वे इन योजनाओं का फायदा उठा सके।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को ड्रग-फ्री बनाने के लिए आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

पंचकूला,22 जनवरी- हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को ड्रग-फ्री बनाने के लिए आज हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान ड्रग्स, शराब और अन्य मादक द्रव्यों के सेवन पर रोक लगाने के लिए उच्चतर शिक्षा की भूमिका के महत्व पर चर्चा की गई।


इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो.बी.के. कुठियाला ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के परिसरों को नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें ड्रग्स के खिलाफ छात्रों में जागरूकता पैदा करने और बड़े पैमाने पर किसी व्यक्ति और समाज पर ड्रग्स एवं नशीले पदार्थ के कारण होने वाले बुरे प्रभावों को दूर करने की दिशा में स्थायी प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य के युवाओं को कैरियर उन्मुख और बेहतर नागरिक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में उच्चतर शिक्षा परिषद प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ड्रग की समस्या को दूर करने की योजना पर काम कर रही है। यह योजना विश्वविद्यालयों के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्यों और शिक्षकों एवं छात्रों सहित सभी हितधारकों के परामर्श से विकसित की जा रही है।


आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम के निदेशक श्री राजेश जगसिया ने समाज में ड्रग्स के खिलाफ आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिए गए योगदान पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने एलईएपी- लीड, एक्सेल और प्रगति कार्यक्रम भी पेश किया, जिसे राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लागू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ध्यान और सुदर्शन क्रिया एक व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत बनाने में बहुत सहायक होती है। इससे विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से इतना शक्तिशाली बनया सकता है कि वे ड्रग्स का शिकार न हों।


उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हॉस्टल वार्डनों के लिए विशेष पाठ्यक्रम भी डिजाइन किया जा सकता है, जिसमें उन्हें विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है और हॉस्टल में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए भी प्रशिक्षित किया जा सकता है। सम्मेलन में यह भी सुझाव दिया गया कि विद्यार्थियों को उन कानूनों के बारे में जागरूक किया जा सकता है जिनके तहत ड्रग लेने या उनके पास पाए जाने पर कानूनी और पुलिस कार्रवाई की जा सकती है।


सम्मेलन में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्याल, कैथल के कुलपति डॉ.श्रेयांस द्विवेदी, बी.आर. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत के कुलपति प्रो. विनय कपूर मेहरा और हरियाणा के राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों तथा उच्चतर व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मेलन में विचार-विमर्श के बाद एक कार्य योजना भी तैयार की गई जिसकी सिफारिशों व रणनीति को हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा हरियाणा सरकार को सौंपा जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।

पंचकूला,22 जनवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार पंचकूला शहर के सभी सरकारी स्कूलों के ख्ेाल मैदानों के द्वार सांय 4 बजे से सांय 6 बजे तक खुले रहेंगें और बच्चों की सुरक्षा के लिए द्वारों पर चैंकीदारों की तैनाती रहेगी।


यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण ने बताया कि बच्चे पंचकूला शहर के- सैक्टर-20 संस्कृति राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल, सैक्टर-12ए राजकीय समेकित माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर- 6,7,19, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15, राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर-17, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव रैली, 10/21, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 11/20 में जाकर सायः4 से 6 बजे तक इन स्कूलों के खेल मैदानों में जाकर अपने-अपने खेेल खेलने के लिए जा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

सेक्टर -1 कॉलेज ने छात्रों को किया नशे के विरूद्ध जागरुक’

पंचकूला,22 जनवरी- सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के लीगल लिट्रेसी सेल ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी और पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से युवाओं को नशों के विरूद्ध जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया।


पंचकूला के सिविल अस्पताल से अंकिता चैधरी और प्रेसी ब्लेसन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की हानिकारक दवाओं के बारे में बताया, जो अवैध रूप से बाजार में उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के उन लोगों के विरूद्ध चेताया जो कि दोस्त बनकर छात्रों को नशे के सेवन की ओर धकेलते हैं । एडवोकेट पीयूष मित्तल और एडवोकेट मनीष ने छात्रों को सरकार के विभिन्न कृत्यों और कल्याणकारी योजनाओं, जैसे कि सार्वजनिक उपयोगिता न्यायालयों और बलात्कार, हत्या और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को प्रदान किए गए मुआवजे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को संविधान में उल्लेखित अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी अवगत किया। श्रीमती री लटा गुप्ता ने वक्ताओं का धन्यवाद करते हुए, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में युवाओं के बीच नशीली दवाओं की लत के तेजी से फैल रहे खतरे पर अपनी चिंता व्यक्त की। लीगल लिट्रेसी सेल की संयोजक, प्रो विनीता गुप्ता ने श्रोताओं को शपथ दिलवाई कि वे शिविर का संदेश जन-जन में फैलाएंगे। शिविर के दौरान प्रो सीमा, डॉ अशोक कुंडू, डॉ स्मिता, डॉ अनीता, डॉ मनीषा, डॉ तरूणा और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

TVC given final chance to defaulters to pay dues upto 29th February

Chandigarh, January 22:- A meeting of Town Vending Committee, Chandigarh was held in MCC today under the chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh. Other members of TVC including Sh. V.N. Sharma, Mrs. Sangita Vardhan, Sh. Sita Ram, Sh. Ram Pal, representatives from traffic police, SSP, SDM’s and other officials of MCC were present during the meeting.

During the meeting, it was decided that the defaulters who had not paid their dues as of 31st January shall be given final chance to pay all their dues till 29th of February, 2020.

The other points discussed during the meeting were including:

1.     Umbrellas and coverings which are foldable, temporary/removable are allowed to be used by the vendors after approval from MCC to provide uniformity according to their trades.

2.     The Committee also accorded approval for providing 10 new mobile washrooms for the sector 15 vending site.

3.     The Committee also considered the following vendors including  Tandoor vendors, Parantha makers and Chhole Bhature makers in the ESP category.

4.     The Committee decided to explore possibilities to rehabilitate vendors in the Mauli Jagran Thada Market site.

5.     The committee will visit to see the proper rehabilitation of pottery makers in Manimajra.

6.     For sincere vendors that have been rehabilitated too far from their areas, TVC has decided they may be allowed to pay the vending fee of December, January and February in installments within a period of 6 months from March till August.

7.     The motor mechanics will be considered as ‘vendors’ but before the next survey, changes might be made and they might be considered a separate category.

8.     TVC also stressed about controlling the unregistered vendors and appeal the Traffic and Law & Order departments to coordinate along with the MCC since, it is a collective responsibility.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!