*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर 15 एरिया को कंन्टेनमेंट क्लस्टर बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की है।

पंचकूला 15 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेक्टर 15 एरिया को कंन्टेनमेंट क्लस्टर बनाकर आवश्यक हिदायतें एवं एडवाईजरी जारी की है। इन हिदायतों के अनुसार संबधित  विभागों के अधिकारी कार्य करेंगें।  

उपायुक्त ने आदेशों मेें कहा है कि सैक्टर 15 में 44 वर्षीय सोनिया महाजन का मामला कोविड-19 पोजिटीव पाए जाने पर एहतिहातन आवश्यक कदम उठाए गए है। इन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट जाॅन व बफर जाॅन सहित पूरे क्षेत्र को सेनीटाईज करने के अलावा सोलिड वेस्ट का डिस्पोज करवाना सुनिश्चित करें।  पुलिस उपायुक्त इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बदं करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाकर पुलिस की तैनाती करेंगें। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त के आदेशानुसार सिविल सर्जन कंटेनमेंट एरिया व बफर जाॅन में सारी/फ्लू आदि के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम लगाएगें। इसके अलावा सोनिया महाजन को आईसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने के साथ साथ उसके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को अण्डर सर्विलांस में रखने के निर्देश दिए है।

श्री आहूजा ने आदेशों में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला में सरसों की खरीद शुरु, बारी अनुसार खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसान

सिरसा, 15 अप्रैल।

जिला में सरसों की खरीद शुरु, बारी अनुसार खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसान


              जिला की विभिन्न मंडियों में बुधवार को सरसों की खरीद शुरु की गई। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सोशल डिस्टेंस की अनुपालना करते हुए जिला के सभी खरीद केंद्रों पर सरसों की खरीद शुरु हो गई है। खरीद के पहले दिन किसान सूची अनुसार 25-25 किसान खरीद केंद्रों पर पहुंचे। किसानों को कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर मास्क दिए गए तथा सरसों सफाई यंत्रों को सैनिटाइज भी करवाया गया। इसके अलावा मंडी में किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई।

https://propertyliquid.com/


                  ऐलनाबाद में एसडीएम दिलबाग सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त अनाजमंडी में सरसों खरीद का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पूर्व एसडीएम ने मंडी में खरीद कार्यों व सुविधाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार डबवाली में एसडीएम डा. विनेश कुमार की देखरेख में सरसों खरीद कार्य का शुभारंभ किया गया और एसडीएम ने मंडी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीद के दौरान लॉकडाउन की पालना व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए। खरीद से पहले किसानों को मास्क व संबंधित कृषि यंत्रों को सैनिटाइज किया जाए। एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर ने सरसों खरीद के पहले दिन अनाजमंडी का निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में एकजुट होकर करें सहयोग : चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 14 अप्रैल।

कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में एकजुट होकर करें सहयोग : चौ. रणजीत सिंह


                   बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस सांझी लड़ाई में सभी पार्टी बुद्धिजीवी एकजुट होकर नागरिकों को लॉकडाउन की पालना के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए गए प्रबंधों व हिदायतों की पालना के लिए अपने-अपने स्तर पर नागरिकों को समझाएं। इसे साथ-साथ आमजन को भी बिना वजह घर से न निकलने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


                       बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, नगराधीश कुलभुषण बंसल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई अकेले प्रशासन की नहीं है बल्कि हम सबकी सांझी लगाई है और लॉकडाउन की सफलता ही जीत का मंत्र है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का योगदान व सेवा सराहनीय है और आगे भी सिरसा वासी कंधे से कंधा मिलाकर जिला सिरसा को कोराना मुक्त बनाने में अपना यथासंभव सहयोग दें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर ही फल, सब्जी व जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। रबी फसल की कटाई व फसल खरीद को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किसानों की फसल खरीदी जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने आह्वïान किया कि किसान भी प्रशासन का सहयोग करते हुए खेतों में फसल कटाई के दौरान व मंडी में पहुंच कर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें।


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने सामाजिक संस्थाओं व शांति कमेटी के सदस्यों के सहयोग की सराहना व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किरयाणा, मेडिकल, पैट्रोल पंप, दूध डेयरी आदि दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है। नागरिक दैनिक सुविधाओं के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधा का सहारा लें, जहां तक संभव हो बार-बार दुकानों पर न जाएं। किरयाणा संबंधी सामान कम से कम 15 दिनों के लिए जरूर खरीदें ताकि दुकानों पर बेवजह भीड़ न हो और लॉकडाउन की पालना में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में हम सबको और सजगता व गंभीरता से कार्य करते हुए लॉकडाउन की अनुपालना करनी होगी और नागरिक भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए घर से बाहर न निकलें। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों से आह्वïान किया कि वे जिला को कोरोना मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें और अपने-अपने माध्यम से नागरिकों को संदेश दें कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें।

                       इस दौरान शांति कमेटी के सदस्यों ने लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर व लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ सुझाव भी उपायुक्त के समक्ष रखें। बैठक में समाजसेवी जगदीश चोपड़ा, होश्यिारी लाल शर्मा, डा. वेद बेनीवाल, राजेंद्र सिंह गनेरिवाला, सुखराज सिंह, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, हीरा लाल शर्मा,  वीरभान मेहता, रमेश मेहता एडवोकेट, आनंद बियानी, श्याम बजाज, गोकुल सेतिया, यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डेरा बाबा भूमणशाह, मोहन लाल, प्रदीप गोदारा, सर्वजीत मसितां मौजूद थे।

लॉकडाउन की पालना का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त बिढ़ान


                       उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि आमजन इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस की गंभीरता को समझें और प्रशासन द्वारा बचाव व संक्रमण के फैलाव को रोकने में पूर्णत: सहयोग करें। लॉकडाउन की अनुपालना में उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


                       उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसुविधा के मद्देनजर जरूरी वस्तुओं की दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले व समय के बाद तक दुकानें खोलने वाले व सोशल डिस्टेंस की पालना न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी किरयाणा दुकानदारों, मेडिकल हॉल तथा पैट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि वे सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें। जो भी व्यक्ति दुकानों पर आते हैं उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करें। उपायुक्त ने कहा कि गांवों में ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा के महत्व को समझते हुए लगाए जा रहे ठीकरी पहरे सराहनीय है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में भी लोग कॉलोनियों व गलियो में जमा न हो। लोग अपने स्तर पर भी एक दूसरे का सोशल डिस्टेंस का महत्व बताएं और घर में ही रहने के लिए प्रेरित करें।

लॉकडाउन की पालना में पुलिस का सहयोग करें नागरिक : डीआईजी डा. अरुण नेहरा


                       डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा ने कहा कि लॉकडाउन की पालना में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए और बेवजह घुमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मौहल्लों व गलियों में लोग न घूमें इसके लिए लगातार पैट्रोलिंग टीम गश्त करे। प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अनुसार दुकान बंद न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अबतक लॉकडाउन के दौरान संस्थाओं व नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने आह्वïान किया कि कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लॉकडाउन की पालना बेहद जरुरी है। इसलिए लोग संयम बरतें और सरकार व प्रशासन की हिदायतों का गंभीरता से पालन करें। जिला प्रशासन 24 घंटे आमजन की सुविधा के लिए तत्पर है और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें और भ्रामक प्रचार से बचते हुए सजग रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कोरोना वायरस संक्रमण व लोकडाउन के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एजुसेट के माध्यम से ’’घर पर ही पढाओ अभियान’’ शुरू किया गया है।

पंचकूला 14 अप्रैल- कोरोना वायरस संक्रमण लोकडाउन के चलते विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई  प्रतिकूल प्रभाव पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एजुसेट के माध्यम से ’’घर पर ही पढाओ अभियान’’ शुरू किया गया है। 

इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस अभियान के तहत ई लर्निंग के माध्यम से विद्यार्थियेां को घर पर ही रहकर सुबह 10 से 12 बजे तक पढाया जाएगा। इसके माध्यम से छात्र अपनी गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए एक समर्पित नोटबुक बनाए रखेगें। उन्होंने बताया कि शिक्षक रोज विद्यार्थियों को सामग्री मुहैया करवाएगें और छात्रों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगें।

उपायुक्त ने बताया कि एजुसेट पर सीखने की सामग्री को मुख्यालय द्वारा केन्द्रीय रूप से सांझा किया जाएगा तथा शिक्षकों को खुद भी क्यूरेट किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए है कि वे छात्रों को महत्वपूर्ण असाईमेंट ओर वर्कसीट भेंजे और असाईन किए गए कार्यो को समझने के लिए छात्रों के साथ वाईस नोट भी सांझा करें। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने अपनी अपनी कक्षाओं के व्हासअप ग्रुप बनाए हुए हैं और वे इन्ही गु्रप के माध्यम से विद्यर्थियों तक स्टडी मैटिरियल भेजना सुनिश्चित करेंगे। 

https://propertyliquid.com/

जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिला व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सीएमजीजीए नैनी चैहान को एजुसेट के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है कि वे विद्यालय स्तर पर एजुसेट लागू करने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि विद्यार्थियों को लोकडाउन के चलते शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। उन्होने बताया कि शिक्षक संबधित ग्रुपों में व्हाटसअप के माध्यम से एजुसेट शिक्षा भिजवाना सुनिश्चित करेंगें।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

लोकडाउन के दौरान संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंलि अपिर्त की।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 25 व अभयपुर में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पाजंलि  

पंचकूला 14 अप्रैल- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिला में लोकडाउन के दौरान संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंलि अपिर्त की।  

विधानसभा अध्यक्ष श्री गुप्ता ने पंचकूला के सैक्टर 25 स्थित अम्बेडकर चैक पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण ढूल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, बी बी सिंगल, विशाल सेठ, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, प्रधान अशोक रंगा, राजकुमार, नरेन्द्र बैंस, सुरेश, मोहनलाल, विजय, शीशपाल, धर्मपाल, सत्यनारायण रंगा, संजय आहूजा, राजेन्द्र नोनीवाल, राकेश अग्रवाल, उमेश सूद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

इसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बाबा साहेब के जन्म दिवस पर औद्योगिक क्षेत्र अभयपुर में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गरीब, दिहाड़ीदार, मजदूरों को कुकड़ फूड के पैकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की सोच अनुरूप गरीब व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए उनका प्रयास है कि लोकडाउन के चलते जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यक खाद्य सामग्री अवश्य मिले।

श्री गुप्ता ने बताया कि जिला में लगभग 13 हजार परिवारों को नियमित रूप से कुकड पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा सूखा राशन बांटने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना की पंहुच सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए 1250 के आसपास स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी निरंतर लगे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लाॅक डाउन की अवधि 3 मई तक बढा दी है। इसलिए लोगों को सामाजिक दूरी अपनाते हुए अपने घरों में ही रहना चाहिए और लोक डाउन की दृढता से पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम सामाजिक दूरी की सही पालना सुनिश्चित करते हैं तो इस जल्द ही इस भयंकर बीमारी से निजात दिलाने के भागीदार बनेंगे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 412 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।

 पंचकूला  14 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 412 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।

उपायुक्त ने बताया कि अस्थाई आश्रय स्थलों को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है तथा प्रवासी मजूदरों के लिए खाने पीने का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें लगाने के साथ साथ योगा टीचर व मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है। इन केन्द्रों में सफाई के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं तथा लोगों की सुविधा के लिए मोबाईल चार्जर भी लगाए गए है ताकि वे अपने परिवार वालों से निरंतर सम्पर्क बनाए रख सके। 

https://propertyliquid.com/

सैक्टर 17 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में 55 प्रवासी मजदूरों, सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में 29, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 25 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 66 प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है। इसी  प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी में 13, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में 118, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मढांवाला में 34 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 12 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

  

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

तय तिथि व समय पर ही मंडियों में फसल लेकर आएं किसान : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 14 अप्रैल।

लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तैयार की गई गांव अनुसार किसानों के नामों की सूची


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस बचाव व फैलाव के मद्देनजर तथा लॉकडाउन की पालना को ध्यान में रखते हुए जिला की मंडियों में किसानों की सरसों फसल खरीद के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ किसानों की नाम सहित सूची बनाई गई है ताकि मंडी में किसानों को परेशानी न हो और खरीद कार्य सुचारु रुप से चल सके। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि किसान प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई तिथि, समय व सूची अनुसार ही मंडी में आएं और अनावश्यक भीड़ न करें। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना बेहद जरूरी है, इसलिए किसान खेतों में फसल कटाई के साथ-साथ मंडी में भी सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें तथा खरीद कार्यों में संयम रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें।


                सचिव मार्केट कमेटी विकास सेतिया ने बताया कि मंडी में 15 अप्रैल को सरसों फसल खरीद के लिए किसानों की सुविधा अनुसार सूची तैयार की गई है, जो इस प्रकार है।

https://propertyliquid.com/


साहूवाला  प्रथम   मंडी : सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची


                साहूवाला मंडी में गांव भंगु किसान मनेंद्र पाल पुत्र बलविंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, जगदेव सिंह पुत्र मिठू सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र सूरजा राम, विरेंद्र कुमार पुत्र फकीरचंद, दर्शन सिंह पुत्र नाहर सिंह, सचदेव सिंह पुत्र जगदेव सिंह, चेत सिंह पुत्र सरूप सिंह, रोहित देव ङ्क्षसह पुत्र शिवदेव सिंह, चरणजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, हरभजन सिंह पुत्र बलवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र हरबंस सिंह, सिकंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह, जसकरण सिंह पुत्र बंत सिंह, चंद्रकाला पुत्र महाबीर सिंह, गांव भूर्ज भांगू के सुशील कुमार पुत्र रायसाहब, सुरेश कुमार पुत्र रायसाहब, छोबूरजा के सुभाष पुत्र औमप्रकाश, गांव चतरियां के निहाल सिंह पुत्र हेतराम, मदन लाल पुत्र राजा राम, चंद्रेश कुमार पुत्र चिरंजी लाल, मांगे राम पुत्र मामचंद, दलबीर सिंह पुत्र लूणा राम, औमप्रकाश पुत्र जी राम, हरिसिंह पुत्र श्रीचंद की फसल की खरीद की जाएगी।


सिरसा मंडी : सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची


                गांव अहमदपुर में सतीश कुमार पुत्र टकनलाल, बाबा भूमणशाह के लदा राम पुत्र माही राम, मुंशी राम पुत्र दर्शन राम, गांव बाजेकां में कृष्ण लाल पुत्र सुखराम, कृष्णा बाई पुत्री सतनाम चंद, गुरसेवक पुत्र मीठू सिंह, चंद्रावली पुत्री कूरड़ा राम, श्याम लाल पुत्र निरंजन दास, धर्मपाल पुत्र निरंजन दास, सुमित कुमार पुत्र मदनलाल, जमना बाई पुत्री पूर्ण चंद, मनोज कुमार पुत्र रामकुमार, गांव बनसुधार के सुभाष चंद्र बलवंत सिंह, गांव बरूवाली में हरीश कुमार पुत्र देशराज, रामकिशन पुत्र अर्जन राम, संजय कुमार पुत्र चंद्रभान, साहिल पुत्र सुदर्शन, हुकुम चंद पुत्र मंगत राम, रघुवीर पुत्र नानू राम, कांता देवी पुत्री रामचंद, विरेंद्र सिंह पुत्र जंत सिंह, जयदयाल पुत्र जुमा राम, औमप्रकाश पुत्र दौलतराम, राजेश कुमार पुत्र रामकिशन, अनिल कुमार पुत्र नेतराम की फसल की खरीद की जाएगी।

जमाल मंडी : सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची


                गांव बकरियां वाली के अजीत सिंह पुत्र दारा सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र रामचंद्र, भारत सिंह पुत्र जगदीश चंद्र, लालचंद पुत्र मोती राम, जयसिंह पुत्र मनफूल, बीमला पुत्री गुगन राम, धर्मपाल पुत्र अमीचंद, जीत राम पुत्र जोतराम, बीर सिंह पुत्र सुरजाराम, हरिराम पुत्र सुमित्रा, हनुमान सिंह पुत्र रामजीलाल, आदराम पुत्र हजारीराम, लालचंद पुत्र बस्तीराम, गुगन राम पुत्र सुखराम, दारा सिंह पुत्र देवीलाल, भूप सिंह पुत्र बबीता, भूप सिंह पुत्र धनराज, हरिसिंह पुत्र रामजीलाल, ब्रहमानंद पुत्र सुरजाराम की फसल की खरीद की जाएगी।

जमाल मंडी : दोपहर 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची


                गांव बकरियांवाली के किसान राजेंद्र पुत्र हरिराम, महावीर पुत्र किशना राम, रामकुमार पुत्र धनराज, निहाल सिंह पुत्र महावीर सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन राम, रंजीत पुत्र सरदारा राम, राजा राम पुत्र रामेश्वर, मंदीप पुत्र ओमप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र शिमला देवी, प्रेम पुत्र बस्ती, ओमप्रकाश पुत्र उदीराम, राजेंद्र सिंह पुत्र अमीलाल, संदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह पुत्र जीराम, रण सिंह पुत्र श्रीराम, रंजीत पुत्र अमीचंद, राकेश कुमार पुत्र लालचंद, महेंद्र सिंह पुत्र चुन्नी राम, राम पाल पुत्र सुरजाराम, रोहतास पुत्र जगदीश, मदनलाल पुत्र लादूराम, महेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह, ओमप्रकाश पुत्र श्योचंद्र, राम कुमार पुत्र श्रीराम, रामप्रसाद पुत्र गुलजारी लाल की फसल की खरीद की जाएगी।


साहूवाला प्रथम मंडी : दोपहर 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची


                गांव छतरियां के किसान रामप्रताप पुत्र कालूराम, सोहनलाल पुत्र चिरंजीलाल, शैलेंद्र कुमार पुत्र भूप सिंह, रामप्रताप पुत्र मनफूल, सतबीर सिंह पुत्र राम सिंह, रंजीत सिंह पुत्र ख्यालीराम, सुल्तान सिंह पुत्र मनीराम, विजय कुमार पुत्र रामेश्वर, रामकिशन पुत्र छतरी राम, रामनिवास पुत्र मनफूल, रामजीलाल पुत्र राजाराम, गांव ढाबां के किसान तुलसीदास पुत्र विशन दास, सागर रहेजा पुत्र तुलसीदास, सुशील कुमार पुत्र जयकिशन व सुरेश पुत्र ईश्वर की फसल की खरीद की जाएगी।

सिरसा मंडी : दोपहर 2.30 बजे से सांय 6 बजे तक मंडी में आने वाले किसानों की सूची


                गांव भरोखां की किसान विद्या देवी पुत्री मनीराम, संदीप पुत्र ओमप्रकाश, विश्वजीत पुत्र कृष्ण कुमार, पावनी देवी पुत्री कृष्ण कुमार, रघुवीर सिंह पुत्र मंगतराम, राजेंद्र सिंह पुत्र मनीराम, गांव बप्प के किसान नवनीत कुमार पुत्र बनवारी लाल, लाल चंद पुत्र किशोरी लाल, कृष्ण लाल पुत्र गरीबा राम, हरीश कुमार पुत्र चरणा देवी, अमरजीत पुत्र सुखदेव सिंह, गांव चामल के किसान नीतू बाला पुत्री मनप्रीत कंबोज, गांव चतरगढ़ पट्टी के किसान बजिंदर सिंह पुत्र राम सिंह पचार, दड़बी के किसान हिमानी पुत्री सहदेव, गांव फरवाई के किसान सुशीला देवी पत्नी रायसिंह, झोरडऩाली के किसान संजय कुमार पुत्र सुंदर दास, गांव कंवरपुरा के किसान बलबीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश, बंशीलाल पुत्र रामेश्वर, दीवान सिंह पुत्र बंशीधर, भूप सिंह पुत्र श्योनारायण, भजनलाल पुत्र महावीर, देवीलाल पुत्र रामकिशन, अनिल कुमार पुत्र लालचंद, अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार की फसल की खरीद की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

किसान 19 तक करवाएं गेंहू की फसल का पंजीकरण : उपायुक्त

सिरसा, 14 अप्रैल।

सरसों की 15 व गेहूं की फसल की 20 अप्रैल से होगी खरीद

किसान 19 तक करवाएं गेंहू की फसल का पंजीकरण :  उपायुक्त


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाने को खरीदा जाएगा और जिला में 15 अप्रैल से सरसों व 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरु की जाएगी। किसान अपनी गेंहूं की फसल का पंजीकरण ऑनलाइन अवश्य करवा लें ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने मेें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर फसल लेकर मंडी में आने वाले वाहन चालक व किसान प्रशासन की गाइडलाइन की अनुपालन करें तथा मुंह को मास्क या कपड़े से ढक कर रखें। किसान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गेहूं की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानों के मोबाइल नम्बर पर सरसों खरीद से संबंधित मैसेज भेजा जाएगा जिसमें सरसों बेचने हेतू संबंधित मंडी में दिन व समय दिया जाएगा तथा किसान निर्धारित दिन व समय पर मंडी में अपनी सरसों की फसल ला सकेगा।


                    उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद केवल पंजीकृत किसानों से की जाएगी, इसलिए किसान 19 अप्रैल तक अपना पंजीकरण फसलएचआरवाईडॉटइन (fasalhry.in) पोर्टल पर स्वयं या संबंधित सीएससी सैंटर से अवश्य करवा लें। उन्होंने बताया कि पहले से बनाए गए खरीद केंद्रों के अतिरिक्त सरकार द्वारा अन्य जगह भी चिह्निïत की जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर गेहूं खरीद का मैसेज भेजा जाएगा जिसमें गेहूं बेचने के लिए संबंधित मंडी, दिनांक व समय का ब्यौरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान उसी निर्धारित दिन व समय पर निर्धारित मंडी में अपने फसल लेकर जा सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करें संस्थाएं : उपायुक्त

सिरसा, 13 अप्रैल।

आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करें संस्थाएं : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने का सोशल डिस्टेंस ही मूल मंत्र है। भले ही यह लड़ाई लंबी है लेकिन हमारा संयम व एकजुटता ही इस जीत का आधार बनेगा। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा की व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव व उसके फैलाव को रोकने में समाजसेवी संस्थाओं व नागरिकों का सहयोग सराहनीय है लेकिन अभी लड़ाई लंबी है और किसी भी तरह की लापरवाही गंभीर रुप धारण कर सकती है। इसलिए सावधान रहें, सजग रहें और जागरूक रहते हुए लॉकडाउन के दौरान यथासंभव योगदान दें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व स्वयंसेवियों से  विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरा प्रयास है कि सभी को समय पर भोजन मिले। जिला में जिस प्रकार से सामाजिक संस्थाओं व समृद्ध लोगों ने इस कार्य में सेवाभाव दिखाया है, वो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे इस कार्य को योजनाबद्ध तरीका से करेंगे तो इससे न केवल भोजन व्यर्थ होने से बचेगा और सभी जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन भी उपलब्ध होगा। इसके लिए संस्थाएं सुविधा अनुसार एरिया चिन्हित कर लें। संस्था अपने चिन्हित क्षेत्र में ही भोजन की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें भी आसानी हो और भोजन की उपलब्धता जरूरमंदों को सहज रूप से होती रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव व उसके फैलाव को रोकने के साथ लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने में अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ कर रहे हैं। हमारे चिकित्सक योद्धा की तरह पूरे जज्बे के साथ अपने दायित्व को निभा रहे हैं, जो सराहनीय है।

फोन पर लें डॉक्टर से परामर्श, अनावश्यक ही न निकलें बाहर :


उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन लोगों की भलाई व सुरक्षा के लिए है। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस पर जीत सुनिश्चित करेगी। इसलिए नागरिक लॉकडाउन की गंभीरता से पालना करें। लोगों किसी छोटी से दिक्कत के लिए भी अस्पताल या मैडिकल हॉल पर पहुंच जाते हैं, जिससे भीड़ होने का अंदेशा होता रहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कत के लिए डॉक्टर से फोन पर ही परामर्श लें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक ही बाहर न निकलें, किसी जरूरी काम के लिए घर से केवल एक सदस्य ही बाहर जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सिरसा, 13 अप्रैल।

सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवियों का योगदान व सेवाभाव सराहनीय : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समाजसेवी संस्थाओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए आभार जताया, एकजुटता व योजनाबद्ध तरीके से सहयोग करने का किया आह्वïान


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सामाजिक, धार्मिक स्वयंसेवियों का सेवाभाव योगदान सराहनीय है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद गरीब परिवार भूखा न सोए और उसे घर द्वार पर ही जरूरी सुविधा व भोजन उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए हर जिला प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से एकजुटता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस चुनौती का सामना हम सबको संयम व योजनाबद्ध तरीके से करना है। इसलिए यह ध्यान रखें कि जरूरतमंद व गरीब को भोजन व सूखा राशन मिले लेकिन अव्यवस्था न हो। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाए और आमजन की जरूरत के अनुसार सूची बना कर सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। जरूरतमंदों को मौहल्ला स्तर पर, गली-गली और आखिरी घर तक राशन पहुंचे यह सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के समाजसेवी संस्थाओं से रुबरु होकर संवाद कर रहे थे। इस दौरान सिरसा लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव सहित अन्य अधिकारी तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने समाजसेवियों की लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में आपसी तालमेल व एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करें। समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर सहयोग करें ताकि जरूरतमंद को भोजन भी मिले, अव्यवस्था न हो तथा पका हुआ भोजन व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके जरूरतमंद को कच्चा राशन उपलब्ध करवाएं और जो परिवार या व्यक्ति भोजन बनाने की स्थिति में नहीं है केवल उसे ही पका हुआ भोजन भिजवाएं। इसके लिए समाजसेवी संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर समन्यव स्थापित करें और क्षेत्र, मौहल्ला व गली वाइज सूची बना कर जनसेवा में योगदान दें। वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान जिला सिरसा के समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से हरियाणा स्टेट मेडिकल कॉउंसिल के सदस्य डा. वेद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जिला में संस्थाओं द्वारा की जा रही सेवा के बारे में बताया और अपने सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिला सिरसा में सभी समाजसेवी संस्थाएं आपसी तालमेल के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंदों का सूखा व पका हुआ भोजन दे रही है। जिला में अब तक 4 लाख से अधिक पके हुए भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बचाव के लिए उपयुक्त मात्रा में सेनिटाइजर, दस्ताने व मास्क उपलब्ध हैं और स्वास्थ्य कर्मी एकजुटता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं।


इस अवसर पर अग्रवाल युवा संगठन से सतीश कुमार गर्ग, बाबे नानक दी हट्टïी से सुखमंदर सिंह, समाजसेवी दीप्ति दिव्य गोयल, भारत विकास परिष्षद से दिनेश गर्ग, पतंजली योग पीठ से हीरा सिंह, एसए मानव कल्याण सेवा से डा. राधेश्याम खुराना, श्री बाबा तारा जी चैरिटेबल ट्रस्ट से गोबिंद कांडा, मैमोरियल ट्रस्ट से रेखा कपूर, लायंस क्लब से राजेश गनेरीवाला, दलाल एसोसिएशन सुशील कंदोई, स्वर्णकार समाज वैलफेयर सोसायटी से सुभाष वर्मा, महात्मा बुद्धयोग संस्थान से नरेंद्र योगी, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड से कुलदीप सुथार, अटल प्रतापी नामधारी से गुरमीत सिंह, टीम मिशन ग्रीन हरियाली से प्रवीण शर्मा, अरोड़ वश युवा सेवा से नरेश कटारिया, भारत विकास परिषद ऐलनाबाद से एनआर सिंद्धु, स्व. रेखा शर्मा मैमोरियल ट्रस्ट से राज कुमार शर्मा, राधा स्वामी सतसंग घर सिकंदरपुर से सुनील चुघ, गुरूद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा नरिंद्र सिंह, श्री अमरनाथ सेवा समिति से कृष्ण कुमार गर्ग, श्याम भंडारा संघ से संतलाल, गुरूद्वारा गुरू गोविंद सिंह से प्रकाश सिंह तथा धनराज सामाजिक अनुसंधान एवं विकास फाउडेशन से अनिरुद्ध सर्राफ आदि उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!